प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 28 Jun 2020; 09:00:00 AM
सुलतानपुर : जिले का पूरा नगर क्षेत्र जल्द ही LED लाइट से जगमग हो जाएगा। खराब हुए पुराने मरकरी और सोडियम बल्ब की जगह पर LED अपना सफेद प्रकाश फैलाएग जिससे बिजली की बचत भी होगी और पूरे शहर में अच्छी रोशनी से लोगों को आवागमन में मदद भी मिलेगी।
जिले की नगर पालिका क्षेत्र में कुल 25 वार्ड हैं जिसके लिए कुल 4500 बल्ब की जरूरत है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ऊर्जा संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए मार्ग प्रकाश की नई नीति बनाई गई है।
शासन का निर्देश है कि बिजली बचाने के लिए सड़कों पर रोशनी LED बल्ब के जरिए की जाए। अब रोशनी के लिए पुराने बल्ब की जगह पर 120 वॉट के 5 साल की गारंटी वाली सरकारी आपूर्ति के बल्ब लगेंगें।
बल्ब लगाने की कार्ययोजना तीन चरणों में की जाएगी। पहले चरण में शहर के मुख्य मार्ग, दूसरे चरण में नगर पालिका क्षेत्र के 25 वाड्रों में आवाजाही के मुख्य मार्ग और अंतिम चरण में मुहल्लों की प्रमुख गलियों में बल्बों को लगाया जाएगा।
Post a Comment