सतेंद्र तिवारी, दूबेपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 30 Jun 2020; 09:20:00 PM
धम्मौर: कैरियर कोचिंग इंस्टीट्यूट धम्मौर की तरफ से क्षेत्र की बेटियों का उत्साह वर्धन के लिए 'पढ़े बेटियां,बढ़े बेटियां' की पहल पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड 2020 की परीक्षा में गणित में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली क्षेत्र की मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा प्राची मौर्या 96 अंक, सपना यादव व अंशिका यादव 94 अंक, महिमा जायसवाल 95 अंक सौम्या जायसवाल 89 अंक, पूर्णिमा सिंह 91अंक, स्वेच्छा सिंह 88 अंक, खुशी जायसवाल व संध्या तिवारी 82 अंक, प्राप्त करने वाली बेटीयों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
Post a Comment