प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 19 Jun 2020; 07:17:00 AM
भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। शाम 5 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस बैठक में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी की इस बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट भी आ गई है। जिससे पता चला है कि आम आदमी पार्टी को मीटिंग का न्योता नहीं दिया गया है।
सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं मिलने से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गुस्से में आ गए हैं। आप नेता व सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि केंद्र में एक अजीब अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है। पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है, 4 सांसद हैं। लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर भाजपा को AAP की राय नहीं चाहिए।
Post a Comment