प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
- मन की बात में पीएम मोदी ने कहा आपदाओं और चुनौतियों पर हमने हमेशा जीत हासिल की, देश इसी साल छुएगा नई ऊंचाइयां, उन्होंने यह भी कहा कि संकट चाहे जितना भी बड़ा हो, भारत ने मुश्किल समय में दुनिया की मदद की और दुनिया ने भी भारत की इस ‘‘विश्व बंधुत्व’’ की भावना को महसूस किया है.
- चीन विवाद पर अमित शाह ने राहुल को दिया जवाब गृह मंत्री ने कहा- जब देश के जवान सीमा पर संघर्ष कर रहे हैं, उस वक्त पाकिस्तान और चीन खुश हों, ऐसे बयान नहीं देना चाहिए, गृहमंत्री ने राहुल के ‘सरेंडर’ मोदी वाले ट्वीट पर कहा, ‘पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइए
- 'मन की बात' पर राहुल गांधी का तंज, पूछा- कब होगी राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा की बात? पिछले कई दिनों से राहुल गांधी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ गतिरोध और भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसैपठ के आरोपों पर सरकार से कड़े सवाल पूछ रहे हैं और प्रधानमंत्री से उनका जवाब मांग रहे हैं.
- यूपी बोर्ड रिजल्ट उत्तरप्रदेश के 134 विद्यालयों के नतीजे रहे जीरो, इन स्कूलों में 10वीं और 12वीं के सभी छात्र फेल, पिछले तीन सालों की तुलना में इस बार शून्य रिजल्ट देने वाले स्कूलों की संख्या में कमी हुई है।
- मध्यप्रदेश में 30 जून को मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। संभावित नामों को लेकर प्रदेश स्तर पर सहमति बन गई है। नए चेहरों में प्रेम सिंह पटेल, चेतन कश्यप, मोहन यादव और अरविंद भदौरिया के नाम हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुरानी टीम से गोपाल भार्गव, विजय शाह, गौरीशंकर बिसेन, यशोधरा राजे, राजेंद्र शुक्ला, रामपाल सिंह और भूपेंद्र सिंह ठाकुर को सूची में शामिल किया गया है।
- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 29 हजार 421 हो गई।पिछले 24 घंटे में देश में 19906 मरीज मिले और 410 लोगों की मौतें हो गईं।वहीं, अब तक देश में 16095 मौतें हो चुकी हैं। दुनिया में कोरोना के 1 करोड़ मरीज
- बीते सप्ताह बीएसई की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 92 हजार करोड़ रुपए का इजाफा, बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 439.54 अंक या 1.26 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।
Post a Comment