प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, डेस्क; दिल्ली
दिल्ली: सूत्रों ने बताया है कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद 10 भारतीय सैनिकों को छोड़े जाने के बाद ही चीन पीएलए के कर्नल को छोड़ा गया था. इस हिंसक झड़प के बाद सीमा पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारतीय सेना ने चीनी सेना के कर्नल रैंक के अधिकारी को बंधक बना लिया था. सूत्रों ने बताया कि 10 भारतीय सैनिकों को छोड़े जाने के बाद ही चीनी सेना यानी पीएलए (PLA) के कर्नल को छोड़ा गया था. बता दें कि इस संबंध में केंद्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने भी दावा किया था कि चीन ने ही हमारे सैनिक नहीं लौटाए, भारत ने भी चीन के कई सैनिकों को वापस किया है. हालांकि, इस बाबत सेना की ओर से आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.
Post a Comment