प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
सुलतानपुर: एक ही रात में चोरों ने दो दुकान को बनाया निशाना,लाखो के माल किये पार
पवन मिश्र: पुलिस द्वारा मनबढ़ चोरों पर समुचित कार्यवाही न होने के चलते एक ही रात में खाद व फर्नीचर की दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। एक ही दुकान को चोरों ने दस दिन के भीतर दूसरी बार अपना निशाना बनाया।
करीब दो माह पहले मिश्रा फर्टिलाइजर की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए तीसरी चोरी की थी। जिसमे नकदी सहित जरूरी सामान चोर उठा ले गए।जिसका अभी तक खुलासा भी नही हुवा और फिर से लगातार चोरियां होना शुरू हो गई।
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार का है। बीते 18 जून की रात को शुक्ला खाद भंडार को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखो की चोरी को अंजाम दिया था। अभी तक उसका खुलासा भी नही हुवा की 10 दिन के अंदर 28 जून को फिर से चोरों ने अपना निशाना बना लिया।और कीमती सामान उठा ले गए।दो माह बीतने के बाद भी अभी तक खुलासा नही हुवा और बाजार में चोरी के वारदात की भरमार हो गई।
लगातार हो रही चोरियों से बाजारवासी सहमे हुए हैं।इस तरह हो रही चोरियों से पुलिस के ऊपर सवाल उठना लाजमी है।सही तरीके से पुलिसिया कार्यवाही न होने के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। और लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पीड़ित दुकानदारों ने कुड़वार थाने में लिखित शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित प्रदीप मिश्रा कहना है कि इसके पहले भी उनकी दुकान में दो बार चोरी हो चुकी थी अबकी बार तीसरी बार चोरी हुई थी जिसका अभी तक खुलासा भी नही हुवा। एक बार चोर टीवी व अन्य सामान ले गए थे। जिसे पुलिस ने चोरों के साथ बरामद भी किया था।पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर अन्य जगह की चोरियों का सामान बरामद किया था लेकिन पुलिस ने दो दिन बाद चोरों को थाने से ही बिना कोई कार्यवाही के छोड़ दिया था। जिससे चोरों के हौसले बुलन्द हैं और बार बार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविन्दपाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये सब चोर एक ही है। पकड़ने का प्रयाश चल रहा है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
सुलतानपुर: बल्दीराय में दबंगों ने राहगीर साधू को पीटा, सोशल मीडिया पर चल रही खबर
रामभवन प्रजापति: हलियापुर बेलवाई मार्ग पर बल्दीराय थाना क्षेत्र के बर्मा ढाबा के सामने हैहनाखुर्द गांव के पास पैदल जा रहे अयोध्या जनपद के निवासी की दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर लाठी डंडे सेकर दी पिटाई।
ख़बर पर प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया से बातचीत में थानाध्यक्ष बल्दीराय नें इसे पुरानी रंजिश का मामला बताया। बोले- मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
सुलतानपुर: बार बार लाइट ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान, उपकरण जलने का ख़तरा
सतेंद्र तिवारी: पयागीपुर ट्रांसपोर्ट नगर विद्युत सप्लाई केंद्र काशीराम फीडर से बार बार बिजली कटौती से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूबेपुर क्षेत्र के अमहट गोराबरिक, काशीराम कॉलोनी अकारीपुर, छरौली, पण्डित का पुरवा, पुरेनकछेद का पुरवा, डिहवा, हरिहरपुर, दूबेपुर गांव की जनता काफी परेशान हो रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि बार-बार बिजली ट्रिप हो रही है जिससे उपकरणों के जलने की संभावना है। हर घंटे बार बार बिजली कटौती की जा रही है। जिस के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मामले में जेई का का कहना है बारिश के चलते लाइन में फाल्ट आ रही है। जिसके कारण लाइट कट रही है। फीडर से लाइन नही काटी जा रही है।
सुलतानपुर: गोमती मित्रों का कोई नहीं है विकल्प, घनघोर बारिश भी तोड़ सकी न उनका संकल्प
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया: गोमती मित्रों ने रविवार 28 जून यानी आज अपना साप्ताहिक श्रमदान बारिश के बीच में भी जारी रखा और यह सिद्ध कर दिया की सीता कुंड धाम को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखने का उनका संकल्प अटल है और किसी भी तरीके की विपरीत परिस्थितियां उन्हें उससे नहीं डिगा सकती। प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान 9:00 बजे तक अनवरत चलता रहा और पूरे तट परिसर, निशप्रयोज्य सामग्री कुंड, सीता उपवन साफ सुथरा कर दिया। साथ ही सायंकालीन आरती के लिए सारी व्यवस्थाओं को पूरा किया गया। श्रमदान गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में राजेश पाठक,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,,दाऊ जी,सनी नारायण,अनुज, प्रताप, आदित्य, सोनू, अभय, बासू, संतोष सैनी, प्रकाश आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सुलतानपुर: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया: गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के अंगनाकोल में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार में से प्रदीप शुक्ला नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गयी है। राधे शुक्ला नामक दूसरे युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक प्रदीप और घायल राधे शुक्ला नगर क्षेत्र के बढ़ैयाबीर के निवासी बताए जा रहे हैं।
ये जरूरी ख़बरें भी पढ़ें----
Post a Comment