आशीष मिश्रा, सुलतानपुर
सुलतानपुर: कूरेभार थाना क्षेत्र के जज्जौर गांव का मामला है, जहां धान की रोपाई व पानी को लेकर दो पक्षों में जम कर मार पीट हुई। इस बाबत जब पीड़ित के घर वालो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गाँव के ही लोग मारने की नियत से आ धमके और जबरन भाला,फर्शा,बल्लम,हसिया लेकर मारने लगे। जिससे पीड़ित को गम्भीर चोटें आयी, जब हल्ला गुहार किया गया तो मौके पर गाँव वालो की मदद से जान बचा कर जिला अस्पताल पहुँचे। जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है। इस बाबत जब सी ओ श्यामल देव यादव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जज्जौर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मार पीट हो गई है। जिसमें अरविंद शुक्ला और प्रमोद शुक्ला को चोटें आई है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तहरीर प्राप्त होते ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और घटना स्थल पर शान्ति व्यव्स्था कायम है।
Post a Comment