प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 22 Jun 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र ने अवगत कराया है कि भारत अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं में छात्रों के आधार नम्बर का अथेटीकेशन होने के पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन किये जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने जनपद के समस्त शैक्षित संस्थानों के प्रधानाचार्यों, छात्रों एवं उनके अभिभावकों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक छात्र अपना आधार कार्ड बनवा लें तथा अपने आधार नम्बर को बैंक खातों से लिंक करायें। हाईस्कूल अंक पत्र/प्रमाण-पत्र में अंकित नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि और लिंग के अनुसार ही आधार कार्ड अपडेट करायें।
( सिर्फ़ हेडिंग के अलावा इस ख़बर को प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया की टीम नें संपादित नहीं किया है। जिला सूचना कार्यालय की सूचना को सीधे प्रकाशित किया गया है।)
Post a Comment