प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 24 Jun 2020; 06:35:00 PM
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, उ0नि0 शस्त्राजीत प्रसाद, का0 अजय यादव, कां0 कौशर खान की संयुक्त टीम नें धारा 302- 307 समेत कई धाराओं में वांछित अभियुक्त जाकिर हुसैन (जक्की) को हसनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से एक SBBL गन 12 बोर लाईसेंसी, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस और एक बोलेरों वाहन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया। यह गिरफ्तारी कुड़वार पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी के रूप में मानी जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ इसी अभियान के अंतर्गत उ0नि0 जितेन्द्र सिंह, का0 रंजन कुमार, का0 दिनेश कुमार व कां0 प्रदीप कुमार की संयुक्त टीम नें अभियुक्त फुरकान अहमद पुत्र शकील अहमद उर्फ मसद्दू (उम्र 20 वर्ष) निवासी फिरोजपुर कला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को फिरोजपुर कला चौराहा के पास से गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के कब्जे से 550 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर जेल भेज दिया गया।
Post a Comment