August 2020

.                            ।। 🕉 ।।
                   🚩🌞 सुप्रभातम् 🌞🚩
                     📜 आज का पंचांग 📜





  • कलियुगाब्द........................5122
  • विक्रम संवत्.......................2077
  • शक संवत्..........................1942
  • रवि.............................दक्षिणायन
  • मास...............................भाद्रपद
  • पक्ष..................................शुक्ल
  • तिथी.............................त्रयोदशी
  • प्रातः 08.50 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी
  • सूर्योदय...........प्रातः 06.09.48 पर
  • सूर्यास्त...........संध्या 06.44.37 पर
  • सूर्य राशि.............................सिंह
  • चन्द्र राशि...........................मकर
  • गुरु राशि..............................धनु
  • नक्षत्र...............................श्रवण
  • दोप 02.57 पर्यंत पश्चात धनिष्ठा
  • योग................................शोभन
  • दोप 01.21 पर्यंत पश्चात अतिगंड
  • करण..............................तैतिल
  • प्रातः 08.50 पर्यंत पश्चात गरज
  • ऋतु..................................वर्षा
  • दिन..............................सोमवार
  • 🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
  • 31 अगस्त सन 2020 ईस्वी ।
  • ⚜ अभिजीत मुहूर्त :-
  • प्रातः 12.01 से 12.51 तक ।
  • 👁‍🗨 राहुकाल :-
  • प्रात: 07.46 से 09.19 तक ।
  • 🌞  दिशाशूल :-
  • पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें । 
                  ⚜ आज का राशिफल :-

🐏 राशि फलादेश मेष :-(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

मित्रों की सहायता कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें। कम प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। कष्ट, भय, चिंता तथा तनाव का वातावरण बन सकता है। कुसगंति से हानि होगी।

🐂 राशि फलादेश वृष :-(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आय बनी रहेगी। भाइयों का सहयोग मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। आज के काम कल पर नहीं टालें। दुष्टजनों से सावधान रहें, हानि पहुंचा सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। कहीं से बुरी खबर मिल सकती है। विवेक का प्रयोग करें। लाभ होगा।

👫🏻 राशि फलादेश मिथुन :-(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। जल्दबाजी में कोई भी लेन-देन न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। फालतू खर्च होगा। सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।

🦀 राशि फलादेश कर्क :-(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। चिंता तथा तनाव में वृद्धि होगी। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। समय नेष्ट है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जीवनसाथी के स्वास्‍थ्य पर खर्च होगा। नकारात्मकता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।

🦁 राशि फलादेश सिंह :-(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

मित्रों का सहयोग मिलेगा। नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। शत्रु शांत रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा।

🙎🏻‍♀️ राशि फलादेश कन्या :-(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यशैली में परिवर्तन करना पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। संतान पक्ष से स्वास्थ्‍य तथा अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड मनोनुकूल लाभ देंगे।

⚖ राशि फलादेश तुला :-(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। सुख के साधनों की प्राप्ति हो सकती है। धन प्राप्ति सुगम होगी।

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। युवक व युवती विशेष सावधानी बरतें। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। प्रेम-प्रसंग में हड़बड़ी न करें। विवाद हो सकता है। नकारात्मकता रहेगी। आय में निश्चितता रहेगी।

🏹 राशि फलादेश धनु :-(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

धनहानि किसी भी तरह हो सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। कानूनी बाधा संभव है। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। लाभ में वृद्धि होगी।

🐊 राशि फलादेश मकर :-(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

सुख के साधनों पर व्यय होगा। स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। प्रॉपर्टी के काम बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में सुख-शांति रहेंगे। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे अपमान हो। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें।

🏺 राशि फलादेश कुंभ :-(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। मित्र व संबंधियों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। आंखों को रोग व चोट से बचाएं। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। मनोरंजक यात्रा की आयोजना हो सकती है। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। जोखिम न लें।

🐋 राशि फलादेश मीन :-(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। अपेक्षित कार्यों में विलंब होने से खिन्नता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। कष्ट, भय, चिंता तथा तनाव का वातावरण बन सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। भागदौड़ रहेगी। जोखिम न लें।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय 🚩🚩

मुकेश मिश्रा, चंडीगढ़ |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 30 Aug 2020; 08:10:00 PM
चंडीगढ़: कल सेक्टर 25 में सिलेंडर फटने से आग लगने के कारण 10 से 12 झोपड़ी में आग लग गई और जिसके कारण बहुत भारी नुकसान हो गया। पक्ष -विपक्ष  राजनेता एवं चंड़ीगढ़ प्रशासन में अभी तक मानवता देखने को नहीं मिली। आग ने उन लोगो का सब कुछ जला कर खाक कर दिया। प्रशासन की तरफ से अभी तक उनको कोई मदद नहीं मिली । इस बात से वहाँ के लोगो मे काफी रोष दिखा ।
चंड़ीगढ़ की कुछ समाज सेविका संस्थाओ ने आगे आकर इन लोगो की मदद की है।

जीवन ज्योति वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ज्योति हंस वहां पहुंची उनको राशन बांटा आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया। ज्योति हंस ने प्रशासन से मांग की है कि सेक्टर 25 में आगजनी से प्रभावित लोगों को उचित आर्थिक सहायता का प्रबंध किया जाए। जीवन ज्योति वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष ज्योति हंस जी के साथ कविता बागड़ी ,चंदा गौतम ,दीपा ,अंजू बुशरा ,अंसारी मौजूद रही ।

अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 30 Aug 2020; 08:02:00 PM
सुलतानपुर: प्रयागराज से अयोध्या की तरफ जा रही ट्रक में पीछे से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार DCM नें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ट्रक सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गयी। दूसरी तरफ डीसीएम चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची 108 व 112 टीम की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहाँ उसका इलाज चल रहा है ।

घटना कूरेभार थाना के गुप्तारगंज के समीप की है। शनिवार की रात करीब एक बजे प्रयागराज से अयोध्या की तरफ भूसा लेकर ट्रक संख्या यूपी 36 टी 2629 जा रही थी । वह जैसे ही गुप्तारगंज के समीप पहुँची ही थी । तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम संख्या एमएफ 04 एफडी 3132 ने पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ट्रक सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गयी । 

दूसरी तरफ डीसीएम चालक दीपक कुमार यादव पुत्र कैलाश नाथ निवासी व थाना मड़ियांव जिला जौनपुर गम्भीर से घायल हो गया । ग्रामिणो की सूचना पर पहुँची 108 एम्बुलेंस व 112 पुलिस टीम ने ग्रामिणो की मदद से घायल डीसीएम चालक को काफी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकलवाकर इलाज के लिए कूरेभार अस्पताल भेजा । जहाँ डॉक्टर ने घायल चालक को गम्भीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहाँ चालक का इलाज चल रहा है।

अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 30 Aug 2020; 07:55:00 PM
सुलतानपुर: कूरेभार के एक गांव में एक घर से दो अर्थी निकलने से पूरे गांव में मातम सा छा गया है। एक वर्षीय पुत्री की तबियत खराब होने पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत पुत्री को लेकर घर जा रहे पिता की रास्ते मे तबियत खराब हो गयी। परिजन पिता को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे तो उनकी भी मौत हो चुकी थी ।

जिले के थाना क्षेत्र कूरेभार के मुसहर नचना ग्राम सभा के कटाटा गाँव में बीते शुक्रवार की रात गांव के रहने वाले राज कुमार कोरी की एक वर्षीय पुत्री निशी की अचानक तबियत खराब हो गई। परिजन आनन फानन में पुत्री का इलाज कराने के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य ले गये। जहां डाक्टरों ने निशी को मृत घोषित कर दिया।

मासूम बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही पिता राज कुमार पर मानो पहाड़ टूट पड़ा हो। रोते बिलखते परिजन मृत पुत्री का शव लेकर घर जा रहे थे। तभी रास्ते में पिता राज कुमार (30) वर्ष की पुत्री की मौत से सदमे में आने से तबियत खराब हो गई। परिजन राज कुमार को लेकर कूरेभार अस्पताल पहुँचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने राज कुमार को मृत घोषित कर दिया।

एक तरफ पुत्री की मौत से परिजनो में कोहराम मचा था। वही पिता की मौत की खबर मिलते ही ग्रामिणो में मातम छा: गया। पति की मौत से सहमी पत्नी सुनीता की रो रोकर सिर्फ एक आवाज निकलती सुनाई दे रही थी कि ईश्वर क्या कसूर था मेरा, जो पहले पुत्री फिर पति को मुझसे छीन लिया।

एस०के० तिवारी, l शिक्षा जगत |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 30 Aug 2020; 12:32:00 PM
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाले एमबीए डिजिटल बिजनेस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। प्रवेश के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी, ऑफिशियल वेबसाइट, iiitl.ac.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2020 है। विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर विवरणिका  डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने डिजिटल बिजनेस में देश का पहला एमबीए प्रोग्राम लॉन्च किया है। यदि स्टूडेंट्स एक वर्ष के बाद पाठ्यक्रम छोड़ भी देते हैं, तब भी वे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के हकदार होंगे।

इस कार्यक्रम को उद्योग और कामकाजी पेशेवरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जो अपने प्रबंधन और विपणन कौशल को अपग्रेड करना चाहते हैं। यह कार्यक्रम उन युवा उद्यमियों को भी एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा जो अपना स्टार्ट-अप बनाने की इच्छा रखते हैं।

1. किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।

2. किसी भी विषय के साथ स्नातक में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए।

3. 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए।

बता दें कि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी आवेदकों को 5 प्रतिशत अंक (समकक्ष सीजीपीआई) की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह है चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन पर्सनल इंटरव्यू के बारे में सूचित किया जाएगा। पर्सनल इंटरव्यू के दो सप्ताह के भीतर इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे।

ये होगा आवेदन शुल्क 
सामान्य श्रेणी / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवार के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।

सेमरी बाजार सुल्तानपुर:
सीएचसी जयसिंहपुर पर 50 लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया ।
      डॉ दिग्विजय सिंह नोडल ऑफिसर कोविड-19 के अनुसार आज शनिवार को सीएससी पर 50 लोगों का टेस्ट किया गया। जिसमें सब के सब नेगेटिव पाए गए ।डॉक्टर दिग्विजय सिंह ने बताया कि कोविड 19 पाजिटिव मरीजों के घर घर जयसिंहपुर सीएचसी की  स्वास्थ्य टीम द्वारा होम आइसोलेशन  में रखे गए लोगों ऑक्सीजन व बुखार का टेस्ट किया गया ।और जानकारी लिया गया कि कोई  लक्षण है या नहीं ।साथ में महमूदपुर सेमरी के मरीज का होम आइसोलेशन  पूरा होने पर मरीज को होम कोरंटाइन किया गया ।तथा सभी मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सफाई रखने,  साबुन से हाथ धोने जैसी सावधानियों की जानकारी दी गई।





🕉श्री गणेशाय नमः🕉  
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻रविवार, ३० अगस्त २०२०🌻


  • सूर्योदय: 🌄 ०५:५२
  • सूर्यास्त: 🌅 ०६: ३०मि
  • चन्द्रोदय: 🌝 १७:११
  • चन्द्रास्त: 🌜२७:४८
  • अयन 🌕 दक्षिणायने (उत्तरगोलीय)
  • ऋतु: ❄️ शरद
  • शक सम्वत: 👉 १९४२ (शर्वरी)
  • विक्रम सम्वत: 👉 २०७७ (प्रमादी)
  • मास 👉 भाद्रपद
  • पक्ष 👉 शुक्ल
  • तिथि: 👉 द्वादशी (०८:२१ तक)
  • नक्षत्र: 👉 उत्तराषाढा (१३:५२ तक)
  • योग: 👉 सौभाग्य (१३:५९ तक)
  • प्रथम करण: 👉 बालव (०८:२१ तक)
  • द्वितीय करण: 👉 कौलव (२०:३२ तक)

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️

  • ॥ गोचर ग्रहा: ॥ 
  • 🌖🌗🌖🌗
  • सूर्य   🌟 सिंह 
  • चंद्र    🌟 मकर
  • मंगल 🌟 मेष (उदित, पूर्व)
  • बुध   🌟 सिंह (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
  • गुरु   🌟 धनु (उदित, पश्चिम, वक्री)
  • शुक्र  🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)
  • शनि  🌟 मकर (उदय, पूर्व, वक्री)
  • राहु   🌟 मिथुन
  • केतु   🌟 धनु

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

  • शुभाशुभ मुहूर्त विचार
  • ⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
  • 〰〰〰〰〰〰〰
  • अभिजित मुहूर्त: 👉 ११:५२ से १२:४२
  • अमृत काल: 👉 ०७:१५ से ०८:५४, २८:०९ से २९:५०
  • होमाहुति: 👉 शनि (१३:५२ तक)
  • अग्निवास: 👉 पाताल (०८:२१ से पृथ्वी)
  • दिशा शूल: 👉 पश्चिम 
  • नक्षत्र शूल: 👉 ❌❌❌
  • चन्द्र वास: 👉 दक्षिण 
  • दुर्मुहूर्त: 👉 १६:५६ से १७:४७
  • राहुकाल: 👉 १७:०२ से १८:३८
  • राहु काल वास: 👉 उत्तर 
  • यमगण्ड: 👉 १२:१७ से १३:५२
  • 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
  • ☄चौघड़िया विचार☄
  • 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
  • ॥ दिन का चौघड़िया ॥ 
  • १ - उद्वेग      २ - चर
  • ३ - लाभ      ४ - अमृत
  • ५ - काल      ६ - शुभ
  • ७ - रोग        ८ - उद्वेग
  • ॥रात्रि का चौघड़िया॥ 
  • १ - शुभ       २ - अमृत
  • ३ - चर        ४ - रोग
  • ५ - काल     ६ - लाभ
  • ७ - उद्वेग     ८ - शुभ
  • नोट-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
  • 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
  • शुभ यात्रा दिशा
  • 🚌🚈🚗⛵🛫
  • दक्षिण-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)
  • 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
  • तिथि विशेष
  • 🗓📆🗓📆
  • 〰️〰️〰️〰️
  • रवि प्रदोष व्रत आदि।
  • 〰️〰️〰️〰️〰️〰️


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)


  • आज आपके समस्त कार्य निर्बाधित रूप से चलते रहेंगे। कार्य व्यवसाय से आर्थिक लाभ भी रुक रुक कर होने से धन संबंधित परेशानियां कुछ हद तक सुलझेंगी। दोपहर के बाद किसी गुप्त चिंता के कारण मन व्याकुल रहेगा लेकिन जल्द ही इस समस्या से भी छुटकारा पा लेंगे। नौकरी पेशा महिलाये आज कार्य क्षेत्र पर किसी बात से नाराज रहेंगी लेकिन घर को सुंदर बनाने में सहयोग करेंगी शारीरिक दर्द के कारण थोड़ी असहजता भी रहेगी फिर भी घरेलू कार्य समय पर पूर्ण कर सकेंगी। आस-पड़ोसियों से सम्बन्धो में सुधार आएगा। संताने मनमानी करेंगी जिससे क्रोध आएगा। उधार के व्यवहार में आज कमी आने से राहत मिलेगी। घर के बुजुर्ग लाभ दिलाएंगे।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)


  • आज का दिन काफी उठा पटक वाला रहेगा फिर भी आध्यात्मिकता में रुचि मानसिक रूप से विचलित नही होने देगी। आज व्यावसायिक योजनाओं में अचानक बदलाव करना पड़ेगा। दिन के आरंभ में कार्यो की गति धीमी रहेगी समय पर वादा पूरा ना करने से व्यावसायिक संबंध खराब हो सकते है। नौकरी वाले आज कार्यो के प्रति नीरसत दिखाएंगे जिससे नौकरी पर खतरा हों सकता है। किसी भी कार्य को लेकर ठोस निर्णय नही ले पाएंगे परन्तु जिस भी कार्य में निवेश करेंगे उसमे विलंभ से ही सही सफल अवश्य होंगे धन लाभ भी आवश्यकता अनुसार हों ही जायेगा लेकिन संध्या पश्चात धन संबंधित कार्य उलझ सकते है। परिजन आपके टरकाने वाले व्यवहार से दुखी रहेंगे।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)


  • आज के दिन आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसके आरम्भ में अवश्य कुछ ना कुछ विघ्न अथवा देरी होगी। फिर भी आज व्यवहारिकता के बल पर अपना काम निकाल ही लेंगे। स्वभाव में थोड़ी तल्खी अवश्य रहेगी जिससे आस पास के लोग गलत फहमी में पड़ेंगे। आज किसी का रूखा व्यवहार आपके अहम को ठेस पहुंचा सकता है। कार्य करते हुए भी मन कहीं अन्य जगह भटकने के कारण गलती होगी। आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा आय व्यय समान रहने पर बचत नही कर सकेंगे। आज घर की महिलाये आर्थिक रूप से मदद करेंगी जिसे चुकाना लगभग असंभव रहेगा। सेहत संबंधित शिकायत रहेगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)


  • आज दिन का आरंभिक भाग धन लाभ कराएगा व्यापार में कही से आकस्मिक धन मिलने से प्रसन्नता रहेगी। परिजन भी लाभ दिलाने में सहयोगी बनेंगे अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य मध्यान से पहले कर लें इसके बाद स्थिति प्रतिकूल हो जाएगी। आप जो चाहेंगे उसका उल्टा ही होगा परिजनों खास कर स्त्री अथवा भाई-बंधुओ से किसी वजह से कलह होने की संभावना है। व्यवसाय में भी आपकी मेहनत का लाभ कोई अन्य ही ले जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर उटपटांग बयानबाजी से बचना होगा मान भंग के प्रसंग बनेंगे। घर मे महिलाये उग्र माहौल बना सकती है।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)


  • आपका आज का दिन थोड़ा उठापटक वाला रहेगा। प्रातः काल के समय किसी के मनमाने रवैये के कारण परेशान रह सकते है। परन्तु आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहेगा। व्यवसाय में कई दिनों से रुके पैसे वापस मिलने से शान्ति मिलेगी। शेयर आदी में निवेश आज ना करें उधार भी ना लें नाही किसी को दें। घर एवं बाहर के लोग भी आपकी बौद्धिक क्षमता की प्रशंशा करेंगे। लेकिन घर का वातावरण किसी गलतफहमी के कारण खराब होने की संभावना है आवश्यकता पड़ने पर ही किसी की बातों का जवाब दें अन्यथा मौन बनाये रखें व्यर्थ कलह से बचेंगे। महिलाये शुभ समाचार मिलने से प्रसन्न होंगी परन्तु किसी अन्य कारण से मानसिक उद्देग बनेगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)


  • आज का दिन भी आपकी आशाओ पर खरा उतरेगा आज आप प्रत्येक कार्य को ज्यादा चौकन्ने होकर करेंगे फिर भी अगर आप किसी कार्य मे असफल होते है तो इसका कारण किसी अन्य व्यक्ति की कमी ही रहेगी। कार्य के साथ ही आज मनोरंजन भी करते रहने से स्वय के साथ ही सहकर्मियों को भी प्रसन्न रखेंगे पर्यटन की योजना अंत समय पर निरस्त हो सकती है जिससे कुछ समय के लिए मन खिन्न रहेगा। धन लाभ के लिए परिश्रम थोड़ा ज्यादा करना पड़ेगा लेकिन सफलता अवश्य मिलेगी। पारिवारिक वातावरण लगभग शांत ही रहेगा बुजुर्गो का सहयोग एव आशीर्वाद गृहशांति में उपयोगी बनेगा।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)


  • आज भी दिन के आरंभ में आपको प्रतिकूल वातावरण का सामना करना पड़ेगा। घर मे व्यर्थ की बातों पर बहस हो सकती है जिससे परिजनों के प्रति मन खराब होगा। कार्य क्षेत्र पर भी आरम्भ में मंदी रहने से निराश रहेंगे। सेहत भी खराब रहने से कार्य मे उत्साह नही रहेगा। मध्यान से स्थिति में सुधार आने लगेगा आपका विरोध करने वाले सांत्वना दिखाएंगे। व्यवसाय में मेहनत का फल मिलने लगेगा। फिर भी आज दिन भर किसी के साथ बहस में ना उतरे हानि ही होगी। संध्या का समय व्यवसायियों को खुशखबरी देगा। 


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)


  • दिन का पूर्वार्ध आपकी आशाओ के अनुरूप ही रहेगा रुपये पैसे के प्रति विशेष गंभीर रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी पुराने अनुबंद से धन लाभ होगा नए अनुबंद मिलने की संभावना भी है लेकिन इसमें व्यवधान भी आएंगे। मध्यान बाद प्रत्येक कार्य मे उलझने पड़ने से विलम्ब होगा। ज्यादा कमाने के चक्कर में अनैतिक कार्य भी करेंगे जिससे हाथ आया धन भी नष्ट हो सकता है प्रलोभनों से बचें आज संध्या तक आपको पर्याप्त धन मिल जाएगा। व्यावसायिक अथवा अन्य कारणों से यात्रा हो सकती है। घरेलू माहौल सामान्य रहेगा महिलाओ की सलाह महत्त्वपूर्ण कार्यो में असरदार रहेगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

  • आज दिन के आरंभिक भाग में उदासीनता छाई रहेगी। किसी भी कार्य के प्रति उत्साह नही रहेगा परिजन भी दैनिक कार्यो के लिए एक दूसरे का मुंह ताकते रहेंगे। घर एवं कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था पसरेगी। दोपहर के बाद स्थिति सुधरने लगेगी कार्य व्यवसाय में लाभ के सौदे मिलने से धन संबंधित उलझनों का समाधान होने से अन्य रुके कार्य भी गति पकड़ेंगे। नये कार्य का आरंभ भी कर सकते है निकट भविष्य में लाभ देगा। जोखिम वाले कार्य भी जल्द ही लाभ देने वाले रहेंगे। परिवार का वातावरण भी मुराद पूरी होने से प्रसन्न बनेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

  • आज धन की प्राप्ति जितनी सुगम रहेगी खर्च भी उतनीं ही जल्दी हो जाएगा। मितव्ययता बरतने पर भी खर्चो पर नियंत्रण नही रहेगा आकस्मिक खर्च आर्थिक उलझन बनाएंगे। व्यवसाय में विस्तार की योजना बनाएंगे परन्तु आज निवेश ना करें धन फंसने की संभावना अधिक है। नौकरी वाले जातक कार्यो की अधिकता से परेशान रहेंगे। आर्थिक लाभ दिन भर होता रहेगा अगर खर्च पर नियंत्रण रख सके तो यह धन आने वाले समय मे अतिउपयोगी सिद्ध होगा। घर के बुजुर्ग अथवा अधिकारी वर्ग से उचित मार्ग दर्शन मिलेगा फिर भी स्वभाव में जल्दबाजी के कारण इसका लाभ कम ही उठा पाएंगे। महिलाये आज अधिक उपयोगी सिद्ध होंगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)


  • आज के दिन आपकी वाणी का तीखा पैन व्यर्थ के झड़े मोल लेगा। मन भी काम की बातों को छोड़ इधर-उधर ज्यादा भटकेगा।आज के दिन प्रत्येक कार्यो में सावधान रहने की आवश्यकता है। धन के पीछे भागने की प्रवृति पर आज लगाम लगाकर रखे अन्यथा धन के साथ-साथ मान हानि भी होगी। दोपहर से पहले के भाग में पुराने कार्य पूर्ण होने से थोड़ा बहुत धन मिलने से दैनिक खर्च निकल जाएंगे। इसके बाद का समय प्रतिकूल बनता जाएगा। कार्य व्यवसाय में प्रतिस्पर्धी हर प्रकार से आपके कार्यो में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे। परिजनों से भी मामूली बात पर झगड़ा होगा। वाणी एवं व्यवहार से संयम बरतें। सेहत में गिरावट आने से दवाओं का सहारा लेना पड़ेगा।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)


  • आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। प्रातः काल किसी योजना के पूर्ण होने से धन आगम होगा। आज दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी कार्य भी समय से पूर्ण होंगे लेकिन यात्रा का मन बनने से आवश्यक कार्य मे बदलाव करना पड़ेगा। आर्थिक रूप से दिन शुभ रहेगा परन्तु हाथ खुला होने से ज्यादा देर टिकेगा नही। उधारी के व्यवहार ज्यादा ना बढ़ाएं अन्यथा उलझने बढ़ेंगी। सामाजिक सम्बन्ध आज दिखावा मात्र ही रहेंगे। परिवार में सुख शान्ति की अनुभूति होगी लेकिन महिला वर्ग का स्वभाव अचानक बदल सकता है सतर्क रहें। गृहस्थ में शान्ती बनाये रखने के लिए परिजनों की आवश्यकता पूर्ति करनी पड़ेगी। धार्मिक कार्यो में भी खर्च करेंगे। रक्त-पित्त विकार हो सकता है।


प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 29 Aug 2020; 09:00:00 PM

सुलतानपुर: जनपद के विकास के लिये अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं पर कार्य करना सुनिश्चित करें-डीएम।
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज विकास सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा Mission thousand की समीक्षा करते हुए इस योजना से सम्बन्धित 10 कन्पोनेन्ट पर भी चर्चा की गयी। उन्होंने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत मजदूरों 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित कराये  जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि उ0प्र0 शासन की मंशानुरूप अपने-अपने विभाग की योजनाओं पर कार्य करना सुनिश्चित करें।

सुलतानपुर: कोरोना संक्रमण/रोकथाम के लिये डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक। 
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 09 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में डीएम द्वारा कान्टैक्ट ट्रैसिंग, होम आईसोलेशन, सैम्पलिंग वा आर0आर0टी0 के सम्बन्ध में गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने बैठक में कान्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाये जाने, होम आईसोलेशन में लोगों से पूछ-ताछ कर सूचना तैयार किये जाने व सैम्पलिंग बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा के दौरान आर0आर0टी0 को आई0टी0जी0 द्वारा कोविड-19 के केस की सूचना दी जाय, ताकि ए0एन0एम0 के साथ भ्रमण कर उन्हें होम आईसोलेशन, एल-1, एल-2, एल-3 में इलाज के लिये भेजे जायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि  सभी टीमों की प्रगति नियमित रूप से समीक्षा करते रहें।

सुलतानपुर: प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह 31 अगस्त को आएंगे। 
मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ शिशु कल्याण विभाग, जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह का जनपद में आगमन 31 अगस्त को पूर्वान्ह 11ः30 बजे होगा।  प्रभारी मंत्री गोमती हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर प्रा0लि0 (ब्लड सेन्टर) गोमती नगर ईस्ट अयोध्या रोड सुलतानपुर का उद्द्घाटन करेंगे। उसके बाद दोपहर 1 बजे स्थानीय निरीक्षण भवन (पी0डब्ल्यू0डी0) गेस्ट हाउस में कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्साधीक्षक, सुलतानपुर के साथ करेंगे।  

सुलतानपुर: तेज बारिश में दीवार गिरने से एक की मृत्यु, दो घायल।
ADM उमाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि जनपद मे 28 अगस्तं (शुक्रवार) की रात्रि 10ः30 बजे ग्राम मामपुर परगना चांदा तहसील लम्भुआ में रामकुमार उर्फ सिकन्दर सुत दशरथ के मकान की कच्ची दीवाल तेज हवा व भारी वर्षा के कारण गिर गयी, जिसके नीचे दब जाने से रामकुमार की 02 वर्षीय पुत्री शिवांगी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो  गयी है। शीला पत्नी रामकुमार आयु 32 वर्ष, शिवम पुत्र रामकुमार आयु 04 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं, जिनका इलाज स्थानीय जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को तत्काल नियमानुसार अनुग्रह धनराशि दिये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिया गया है। 

सुलतानपुर: भारी बारिश में कमजोर दीवारों के पास न रहे- सी० इंदुमती 

जिलाधिकारी सी० इंदुमती द्वारा ग्राम मामपुर परगना चांदा तहसील लम्भुआ में रामकुमार उर्फ सिकन्दर सुत दशरथ के मकान की कच्ची दीवाल तेज हवा व भारी वर्षा के कारण गिरने की घटना के मद्देनजर समस्त जनपदवासियों से यह अपील की है कि भारी बारिश के समय जर्जर दीवाल के समीप न रहें, सुरक्षित स्थान पर ही रहें, जिससे आम जनमानस की रक्षा हो सके। 

सुलतानपुर: इनामिया हत्यारोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर। 

दोस्तपुर थानाक्षेत्र के अलहदादपुर गांव में हुई आबकारी सिपाही सुनील यादव के हत्या के आरोपी लवकुश मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा ने लगातार पुलिस की दबिश से डरकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।  आपको बता दें इसके ऊपर 25000 का इनाम भी पुलिस द्वारा घोषित किया गया था। 

सुलतानपुर: मोतिगरपुर पुलिस ने 18 ताॅजियादारो के विरुद्ध की कार्यवाही। 

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र की बेलहरी चौकी अंतर्गत चौधरी का पुरवा में 18 ताजियादारो के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। 

सुलतानपुर: चांदा थानाक्षेत्र में गोली चलने की घटना संदिग्ध।  
आज थाना चाँदा अन्तर्गत ग्राम-गोपीनाथपुर में दो पक्षो में जानवर चराने को लेकर विवाद हुआ। घटना की जांच में पहले गोली मारने की बात सामने आयी। जिसमें जंगली पुत्र हड़ताली उम्र-38 वर्ष के कंधे पर चोट लगी। जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर द्वारा बताया गया कि पीड़ित की स्थिति सामान्य है और पीड़ित के कंधे पर लगी चोट पर बर्निंग व ब्लैकनिंग नहीं है जो सम्भवतः फायर इन्जरी प्रतीत नही हो रही है। जिससे गोली की घटना का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। फ़िलहाल घटना में आरोपी मोनू सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।


सुलतानपुर: बल्दीराय पुलिस ने अवैध शराब और अवैध स्मैक के साथ पकड़ा। 
थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा हौसला प्रसाद पुत्र राम लखन निवासी ग्राम- कनकपुर, थाना-बल्दीराय, जनपद-सुल्तानपुर को 15 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। एवं मोहम्मद कफील पुत्र मोहम्मद खलील निवासी-भटपुरवा, थाना-बल्दीराय, जनपद-सुलतानपुर को 12 ग्राम अवैध स्मैक के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

सुलतानपुर: साप्ताहिक लॉकडाउन के उल्लंघन पर 29 पर हुई कार्यवाही। 


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में लाकडाउन उल्लंघन के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा कुल 29 व्यक्तियों के विरुद्ध लाकडाउन उल्लंघन की कार्यवाही की गयी।

सुलतानपुर: शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 53 लोगों पर कार्यवाही। 


शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली देहात से 08,थाना-जयसिंहपुर से 04,थाना-गोशाईंगज से 04,थाना-बल्दीराय से 12,थाना-हलियापुर से 01,थाना-अखण्डनगर से 13,थाना-मोतिगरपुर से 09,थाना-दोस्तपुर से 02  कुल 53 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Sat, 29 Aug 2020; 07:59:00 PM
11 people tested positive for coronavirus in UP, says state Health Minister  JP Singh
सुलतानपुर: मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ शिशु कल्याण विभाग, जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह का जनपद में आगमन 31 अगस्त को पूर्वान्ह 11ः30 बजे होगा।  प्रभारी मंत्री गोमती हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर प्रा0लि0 (ब्लड सेन्टर) गोमती नगर ईस्ट अयोध्या रोड सुलतानपुर का उद्द्घाटन करेंगे। उसके बाद दोपहर 1 बजे स्थानीय निरीक्षण भवन (पी0डब्ल्यू0डी0) गेस्ट हाउस में कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्साधीक्षक, सुलतानपुर के साथ करेंगे।  

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Sat, 29 Aug 2020; 07:52:00 PM

सुलतानपुर: आज थाना चाँदा अन्तर्गत ग्राम-गोपीनाथपुर में दो पक्षो में जानवर चराने को लेकर विवाद हुआ। घटना की जांच में पहले गोली मारने की बात सामने आयी। जिसमें जंगली पुत्र हड़ताली उम्र-38 वर्ष के कंधे पर चोट लगी। जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर द्वारा बताया गया कि पीड़ित की स्थिति सामान्य है और पीड़ित के कंधे पर लगी चोट पर बर्निंग व ब्लैकनिंग नहीं है जो सम्भवतः फायर इन्जरी प्रतीत नही हो रही है। जिससे गोली की घटना का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। विशेषज्ञों की राय ली जा रही है।
फ़िलहाल घटना में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी मोनू सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

एस०के० तिवारी, खेल समाचार |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 29 Aug 2020; 12:45:00 PM
देश हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाता है. यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी और प्रतिभाशाली एथलीटों के लिए परिवारों और कोच की सराहना भी की है.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा, "भारत सरकार खेल को लोकप्रिय बनाने और भारत में खेल प्रतिभाओं को समर्थन देने के लिए कई प्रयास कर रही है. मैं सभी से खेल और फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं. ऐसा करने के कई फायदे हैं. हर कोई खुश और स्वस्थ हो सकता है!"

पीएम ने आगे कहा, "आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हैं, जिनकी हॉकी स्टिक का जादू कभी नहीं भुलाया जा सकता. आज हमारे प्रतिभाशाली एथलीटों की सफलता के लिए परिवारों, कोचों और सहयोगी कर्मचारियों द्वारा दिए गए उत्कृष्ट समर्थन की सराहना करने का भी दिन है. राष्ट्रीय खेल दिवस उन सभी खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने विभिन्न खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हमारे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है."

मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है. उनका जन्म 29 अगस्त 1905 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में एक राजपूत परिवार में हुआ था. उन्हें हॉकी के सबसे महान खिलाड़ी के तौर पर याद किया जाता है. उनको हॉकी का जादूगर कहने के पीछे का कारण उनका मैदान पर प्रदर्शन है. उन्होंने साल 1928, 1932 और 1936 में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते

इस खिलाड़ी की कामयाबी का किस्सा यहीं नहीं खत्म होता. ध्यानचंद ने अपने करियर में 400 से अधिक गोल किए. भारत सरकार ने ध्यानचंद को 1956 में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया. इसलिए उनके जन्मदिन यानी 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
---साभार

एस०के० तिवारी, खेल समाचार |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 29 Aug 2020; 12:55:00 PM
अनुभवी एथलेटिक्स कोच पुरुषोत्तम राय का शुक्रवार को बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. शनिवार को उन्हें राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह वर्चुअल में द्रोणाचार्य पुरस्कार आजीवन से सम्मानित किया जाना था. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया AFI के शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'उन्होंने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए पूर्वाभ्यास में भाग लिया, लेकिन बाद में दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया.'

79 साल के पुरुषोत्तम राय 2001 में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के कोच के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. राय ने वंदना राव, अश्विनी नाचप्पा, प्रमिला अयप्पा, रोजा कुट्टी, एमके आशा, बी शायला, मुरली कुट्टन जैसे शीर्ष एथलीटों को कोचिंग दी थी. 1974 में नेताजी इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से डिप्लोमा हासिल करने के बाद राय ने अपना कोचिंग करियर शुरू किया था

राय ने 1987 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, 1988 एशियन ट्रैक एंड फील्ड चैम्पियनशिप और 1999 SAF गेम्स के लिए भारतीय टीम को भी कोचिंग दी. वह सर्विसेस, युवा सशक्तीकरण और खेल विभाग (DYES) और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) से कोच के तौर पर जुड़े रहे.

एस०के० तिवारी, खेल समाचार |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 29 Aug 2020; 12:35:00 PM
चेन्नै सुपर किंग्‍स  ने एक ट्वीट में कहा कि सुरेश रैना 'निजी कारणों से' भारत लौट आए हैं। वह इस साल आईपीएल में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे।

कोरोना वायरस के बीच होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लिए एक और बुरी खबर है। चेन्नै सुपर किंग्‍स  के धाकड़ बल्‍लेबाज सुरेश रैना 'निजी कारणों से' वापस लौट आए हैं। रैना के लौटने के पीछे की असल वजह क्‍या है, इसका पता अबतक नहीं चल पाया है। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए टीमें संयुक्‍त अरब अमीरात  पहुंच चुकी हैं। दुबई पहुंचने के बाद CSK मेंबर्स का कोविड-19 टेस्ट किया गया था जिनमें से कुछ के सैंपल्‍स पॉजिटिव आए हैं। नतीजतन, सीएसके को अब एक और सप्ताह के लिए क्वारंटीन में रहना होगा।

'CSK के लिए बड़ा झटका'
दिग्‍गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा है कि रैना का लौटना चेन्नै के लिए बड़ा झटका है। उन्‍होंने एक ट्वीट में कहा, "सुरेश रैना के लिए दिल दुखता है। मैं नहीं जानता कि उन्‍हें किस वजह से लौटना पड़ा लेकिन हाल ही में उनसे बात करने की वजह से मैं जानता हूं कि वह कितने मन से अच्‍छा परफॉरम करना चाहते थे। यह चेन्नै सुपर किंग्‍स के लिए बड़ा झटका है। उनके पास रिकवर करने के लिए रिसोर्सेज हैं लेकिन रैना और CSK एक-दूसरे से गुथे हुए हैं।"

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 11:40:00 PM
यूरिया के उपयोग को कम करने का 'संकल्प' लें किसान - farmers take resolve to  reduce the use of urea
सुलतानपुर: यूरिया की किल्लत को लेकर जूझ रहे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद तेज हो गई है। शुक्रवार को जिले में 2,665 एमटी की यूरिया की खेप पहुंच गई। कृषि विभाग इसे सहकारी समितियों, फ्रेेंचाइजी और एग्री जंक्शन पर भेजवाने की तैयारी में युद्धस्तर पर लगा हुआ  है। कुछ समितियों पर तो शुक्रवार को यूरिया का वितरण शुरू हो गया, जबकि कई समितियों पर स्टॉक के अभाव में ताले लटकते नजर आये। 
शुक्रवार को कुड़वार, भड़रा व अझुुई में यूरिया का वितरण किया गया। यहां पर खाद लेने के लिए किसान सुबह से ही पहुंच गए थे। कूरेभार ब्लॉक की साधन सहकारी समिति कटका खानपुर में स्टॉक के अभाव में ताला लटकता नजर आया। बल्दीराय ब्लॉक की साधन सहकारी समिति तिरहुत, हलियापुर, रैंचा, कांपा समेत आठ समितियों पर स्टॉक नहीं होने के कारण किसानों को खाद की प्राप्ति नहीं हो पाई। कमबेश लगभग यही हाल जिले के अन्य समितियों पर भी रहा। 
जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार वर्मा ने बताया कि किसानों को आधार कार्ड के जरिए ई-पॉस मशीन से यूरिया दी जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी जरूरत के अनुरूप ही खाद लें।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 09:00:00 PM

सुलतानपुर: चीनीमिल कर रही गन्ना-किसानों का पूरा भुगतान। 
जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पेराई सत्र 2019-20 में आपूर्ति किये गये 11381 गन्ना कृषकों के शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य रूपया 2705.42 लाख रुपये का भुगतान किसान सहकारी चीनी मिल लि. सुलतानपुर द्वारा राज्य सरकार की सहायता से करा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन कृषकों का गन्ना मूल्य उनके खाते में न पहुंच पाये उन कृषको से अनुरोध है कि अपना बैंक खाता संख्या, पासबुक या अन्य त्रुटियों के लिए चीनी मिल से सम्पर्क कर भुगतान सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही अवश्य करा लें। 

सुलतानपुर: बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के नहीं चल सकेंगे माल वाहन। 
ARTO माला बाजपेयी ने जनपदवासियों को को सूचित किया है कि शासन द्वारा रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट की आड़ में फर्जीवाड़ा रोकने के लिये वर्ष 2019 से पूर्व व्यवसायिक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे वाहन स्वामियों को प्लेट लगवाने के लिये तीन माह का समय देते हुए कहा कि इस प्लेट के बिना वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नही किया जायेगा।
सुलतानपुर: घर बैठे योजना की जानकारी ले सकेंगी गर्भवती महिलाएं-CMO
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिये राज्य सरकार की ओर से हेल्प लाइन नम्बर 7998799804 जारी किया गया है। इस नम्बर पर जिले की कोई भी गर्भवती महिला घर बैठे योजना के बारे में जानकारी ले सकती है। इस  नम्बर पर फोन करने से गर्भ के दौरान कैसे खान-पान और इलाज करायें। इस बारे में भी जानकारी मिलेगी। साथ ही पंजीकरण की प्रक्रिया जान सकती है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिये राज्य सरकार प्रयास कर रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को कोई भी परेशानी न हो, इसके लिये समय-समय पर आशा व ए0एन0एम0 के माध्यम से योजना का प्रचार किया जा रहा है। 

सुलतानपुर: किसान खेतों में पराली न जलाएं, वरना होगा जुर्माना-उप निदेशक कृषि
उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही ने बताया कि धान की कटाई-बुवाई के मध्य बहुत कम समय 20-30 दिन ही उपलब्ध होता है, जिसमें कृषकों को गेहूँ की बुवाई की जल्दी होती है तथा खेत की तैयारी में कम समय लगे एवं शीघ्र ही गेंहूँ की बुवाई हो जाय। इस उद्देश्य से कृषकों द्वारा अवशेष जलाने के दुष्परिणामों से भिग्य होते हुए भी फसल अवशेष जला देते हैं, जिसकी रोकथाम करना पर्यावरण के अपरिहार्य है। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष जलाने के उपरान्त वातावरण प्रदूषित हो जाता है, जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है विगत कुछ वर्षों में मजदूरों की कमी तथा विशेषकर धान एवं गेहूँ की कटाई एवं मड़ाई हो जाने के कारण अधिकांश क्षेत्रों में कृषकों द्वारा फसल अवशेष को जलाये जा रहे हैं, जिसके कारण वातावरण प्रदूषित होने के साथ-साथ मिट्टी के पोषक तत्वों की अत्यधिक क्षति होती है। फसल अवशेष जलाने पर 2 एकड़ से कम पर रूपये 2500/- 02-05 एकड़ पर रूपये 5000/- एवं  05 एकड़ से अधिक पर रूपये 15000/- का जुर्माना निर्धारित है।

सुलतानपुर: SP नें जनता की समस्याओं को सुना, कोतवाली नगर क्षेत्र में किया भ्रमण।
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना द्वारा लगातार पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में जनता की समस्याओ को सुनकर उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया जा रहा है। आज भी SP नें लोगों की समस्याओं को सुना और संबधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था /शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संदिग्ध वाहनो/ व्यक्तियों के विरुद्ध संघन चेकिंग अभियान चलाया गया । 

सुलतानपुर: कूरेभार पुलिस ने चार पर की गैंगेस्टर की कार्यवाही। 
कूरेभार पुलिस द्वारा लियाकत पुत्र मियादीन नि0 पाण्डेय का पुरवा मौजा खारा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर, पप्पू उर्फ विन्द्राशंकर पुत्र शेरबहादुर सिंह नि0 धारु शाह का पुरवा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर, बब्लू पुत्र मिही लाल नि0 रामनगर थाना कूरेभार सुलतानपुर और कक्कू उर्फ रोशन लाल  पुत्र शीतलू हरजन नि0 रामनगर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट में कार्यवाही की गयी। 

सुलतानपुर: अखण्डनगर पुलिस ने गंभीर मारपीट के आरोपी को भेजा जेल। 
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा गंभीर मारपीट एवं जान से मरने की धमकी के मामले में वांछित विनोद मौर्या पुत्र रामजगत मौर्या निवासी-नगरी,थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया। 

सुलतानपुर: बेहोशी की दवा मिलाकर मिठाई खिलाने के आरोपी को दोस्तपुर पुलिस ने पकड़ा। 
दोस्तपुर थाना अंतर्गत कटघरापट्टी निवासिनी एक महिला ने अपने गाँव के ही निवासी रुस्तम पुत्र आसीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रुस्तम ने जन्मदिन कि मिठाई बताकर उसके घर के 6 सदस्यों को विषैली मिठाई खिला दी जिससे परिवारीजन बेहोश हो गए। इस मामले में दोस्तपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मो0रुस्तम पुत्र मो० यासीम निवासी-कटघरा पट्टी,थाना-दोस्तपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


सुलतानपुर: शांति-भंग के 14 आरोपियों पर पुलिसिया कार्यवाही। 
जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 01,थाना-गोशाईंगज से 01,थाना-कूरेभार से 05,थाना-करौंदीकला से 01,थाना-कादीपुर से 06 कुल 14 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

सुलतानपुर: एक ही गांव के पांच लोगों को बेच दी चार ट्रक यूरिया !
संवाददाता- अमित पांडेय, सेमरी 
यूरिया खाद के लिए जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। किसान यूरिया पाने को दर-दर भटक रहे हैं। वहीं विकासखंड जयसिंहपुर की तीन सहकारी समितियों ने एक ही गांव के पांच लोगों के नाम से 1610 बोरी यूरिया खारिज करके फर्जीवाड़ा किया। सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की बिक्री के लिए पॉश मशीन से निकली हुई पर्ची से ही किसानों को खाद दिए जाने का निर्देश जारी है। फिर समिति के अधिकारियों ने नियम को ताक पर रख दिया। साधन सहकारी समिति बिरसिंहपुर, भीखूपुर व महमूदपुर सेमरी के प्रभारियों द्वारा घालमेल करते हुए 1610 बोरी यूरिया खाद एक ही गांव के पांच लोगों के नाम से बिक्री कर दी गई, जो की समिति के किसान नहीं है।

अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 08:40:00 PM
सेमरी बाजार सुल्तानपुर:
यूरिया खाद की फर्जी तरीके से किए गए बिक्री की जांच को दबाने में जुटी सहकारिता विभाग।
          यूरिया खाद के  लिए जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है वहीं विकासखंड जयसिंहपुर की तीन  सहकारी समितियों ने एक ही गांव के 5  लोगों के नाम से 1610 बोरी यूरिया खारिज करके फर्जीवाड़े का कीर्तिमान हासिल किया है ।
बताते चलें कि सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की बिक्री के लिए पास मशीन से निकली हुई पर्ची से ही किसानों को खाद दिऐ जाने का निर्देश जारी है ।फिर भी निरंकुश निर्भय,निघर्घट व  लापरवाह विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से साधन सहकारी समिति बिरसिंहपुर, भीखूपुर व महमूदपुर सेमरी के प्रभारियों ने 1610 बोरी यूरिया खाद एक ही गांव के 5 लोगों  के नाम से बिक्री कर दिया।जो किसी भी समिति क्षेत्र के न तो किसान  हैं और न ही  खतौनी धारक ही हैं।

       फर्जीवाड़े की जानकारी तब प्राप्त हुई जब निदेशक कृषि भवन उत्तर प्रदेश लखनऊ ने 6 अगस्त को पत्र जारी कर जनपद सुल्तानपुर को सूची उपलब्ध कराई। सूची के आधार पर फर्जीवाड़े की जांच जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी एवं एसडीएम जयसिंहपुर को सौंपी।जिस पर सहकारिता विभाग लीपापोती करने के लिए सभी प्रभारियों से यह लिखवाकर लिया है कि पास मशीन के न चलने के कारण ऐसा किया गया है। यह विभाग के भीतर फैले भ्रष्टाचार को बचाने व छुपाने की गहरी साजिश है।

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 05:52:00 PM

सुलतानपुर: जिले में परिवहन विभाग ने समाप्त हो चुके 32385 वाहनों का पंजीयन निलम्बित कर दिया है। निर्धारित समय सीमा 15 वर्ष  के बाद भी पंजीयन नवीनीकरण न कराने के कारण यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि दो साल पहले ही इन वाहनों का दोबारा पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया था। अब जनवरी 2021 में पंजीयन को निरस्त कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि केन्द्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्रालय की तरफ से प्रत्येक वाहन की अवधि 15 साल निर्धारित है। प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने दो साल पहले वर्ष 2018 में 15 साल पूरा करने वाले वाहनों का दोबारा पंजीयन कराने का आदेश दिया था। परन्तु वाहनों का दोबारा पंजीयन नहीं हो सका। 
वाहन पंजीयन सीरीज यूएसवाई, यूआईआई, यूजीके,यूपीएफ, यूपी-44, यूपी-44ए, यूपी-44बी, यूपी-44सी, यूपी-44डी, यूपी-44ई, यूपी-44 एफ, यूपी-44 एच, यूपी-44जे तक के वाहनों का पंजीयन निलंबित कर एआरटीओ माला बाजपेई ने शासन को 32385 वाहनों की रिपोर्ट प्रेषित की। 

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 04:39:00 PM

सुलतानपुर: दोस्तपुर थाना अंतर्गत कटघरापट्टी निवासिनी एक महिला ने अपने गाँव के ही निवासी रुस्तम पुत्र यासीम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रुस्तम ने जन्मदिन कि मिठाई बताकर उसके घर के 6 सदस्यों को विषैली मिठाई खिला दी जिससे परिवारीजन बेहोश हो गए।
इस मामले में दोस्तपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मो0रुस्तम पुत्र मो० यासीम निवासी-कटघरा पट्टी,थाना-दोस्तपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 03:38:00 PM

सुलतानपुर: ARTO माला बाजपेयी ने जनपदवासियों को को सूचित किया है कि शासन द्वारा रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट की आड़ में फर्जीवाड़ा रोकने के लिये वर्ष 2019 से पूर्व व्यवसायिक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे वाहन स्वामियों को प्लेट लगवाने के लिये तीन माह का समय देते हुए कहा कि इस प्लेट के बिना वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नही किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि विभिन्न टोल प्लाजा से गुजरने वाले कुछ व्यवसायिक वाहनों की नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर स्पष्ट या मिटा हुआ होता है या गलत लिखा होता है। कुछ वाहनों के ऐसे भी नम्बर लिखे मिले, जो किसी बाइक या ई-रिक्शा के नाम पर पंजीकृत पाये गये। ऐसे में ओवरलोड वाहन कार्यवाही से साफ बच रहे हैं। नम्बर प्लेट के फर्जीवाड़े को रोकने के लिये सभी माल वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नम्बर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। 
उन्होंने नंबर प्लेट के बारे में बताया कि इस प्लेट पर चिप लगी होती है, जिसमें वाहन सम्बन्धी सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होती है। शासन का मानना है इससे नम्बर प्लेट के फर्जीवाड़े पर रोक लग सकेगी। शासन ने ऐसे वाहन स्वामियों को सम्बन्धित वाहन निर्माता के डीलर के माध्यम से तीन माह तक प्लेट लगवाने का समय दिया है। शासन ने स्पष्ट किया है कि 15.10.2020 के पश्चात वाहन पर हाईसिक्योरिटी प्लेट नहीं लगी पायी, तो वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जायेगा। 

एस०के० तिवारी, मनोरंजन |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 02:35:00 PM

बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ आक्रामक हैं और इस मुद्दे पर लगातार अपनी बातें रख रही हैं. हालांकि, इन सबसे अलग कंगना नए फिल्म प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है. कहा जा रहा है कि कंगना अपनी आने वाली फिल्म में आसमान की ऊंचाईयों को छूते हुए दिखेंगी, वो भी एक लड़ाकू विमान में.

हाल ही में आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया में अपना डेब्यू करने वाली कंगना ने शुक्रवार 28 अगस्त को अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ की नई झलक दिखाई. कंगना इस फिल्म में भारतीय वायु सेना की पायलट के तौर पर दिखेंगी.

‘तेजस’ की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होगी. कंगना ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह वायु सेना के पायलट की वर्दी में दिख रही हैं और उनके पीछे इंडियन एयर फोर्स का फाइटर प्लेन तेजस खड़ा है.

इस पोस्टर के साथ कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा,  तेजस दिसंबर में उड़ान भरेगा. भारतीय वायु सेना के जांबाज पायलटों को समर्पित इस शानदार कहानी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं. जय हिंद.”

यह फिल्म मशहूर प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला के RSVP प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है और सर्वेश मेवाड़ा फिल्म का निर्देशन करेंगे. लगभग 15 साल के अबतक के अपने करियर में कंगना बेहद अलग-अलग किरदारों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन ये पहला मौका होगा, जब वह सुरक्षा बलों की वर्दी में दिखाई देंगी.

फिल्म का नाम और पोस्टर से इतना तो साफ है कि यह फिल्म न सिर्फ वायु सेना के जांबाज पायलटों की कहानी है, बल्कि भारत के इकलौते स्वदेशी एडवांस्ड लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट  तेजस की भी कहानी है, जिसके जरिए इस स्वदेशी एयरक्राफ्ट को प्रचार मिलेगा.
---साभार





🐏मेष - पॉजिटिव - आज आपने किसी से भी कुछ शेयर किए बिना अपनी दिनचर्या संबंधी कुछ योजनाएं बनाई हैं जिसमें आप सफल रहेंगे। परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम भी बनेगा। घर के बड़े बुजुर्गों के प्रति आपका सेवा भाव उन्हें आत्मिक खुशी प्रदान करेगा।

नेगेटिव - किसी नकारात्मक प्रवृत्ति के मित्र के साथ संपर्क में रहना आपकी मानहानि का कारण बन सकता है। संतान की गतिविधियों तथा क्रियाकलापों पर नजर रखना अति आवश्यक है। प्रॉपर्टी से संबंधित किसी भी कार्य को आज स्थगित रखें।

व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। कर्मचारियों की वजह से कुछ मानसिक तनाव रहेगा। परंतु आप अपने पराक्रम द्वारा स्थितियों को संभाल भी लेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए यह समय उत्तम है। कुछ विशेष उपलब्धियां प्राप्त होंगी।

लव- जीवनसाथी व परिवार के साथ मनोरंजन तथा आमोद-प्रमोद में समय व्यतीत होगा। तथा पारिवारिक वातावरण खुशहाल बना रहेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। फिर भी क्रोध करने से बचें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3

🐂वृष - पॉजिटिव- आप इस समय पर निवेश संबंधी जो नीतियां बना रहे हैं उनमेें कुछ गलतियां होने की आशंका लग रही है। उन पर पुनः विचार करें या आज स्थगित ही रखें। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से संबंधित कार्य करने के लिए समय उत्तम है। अध्यात्म और धर्म-कर्म के प्रति भी रुचि रहेगी।

नेगेटिव- मन में बिना किसी कारण के कुछ अशांति जैसा महसूस करेंगे। कुछ समय प्रकृति के साथ और मेडिटेशन में व्यतीत करना उचित रहेगा। युवा वर्ग को अपने कैरियर से संबंधित कार्यों में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

व्यवसाय- प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसाय के लिए लाभदायक स्थितियां बनी हुई हैं। कोई महत्वपूर्ण डील हो सकती है। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में नुकसान होने की संभावना है आज इन्हें टाल ही दें। नौकरी पेशा व्यक्ति काम की अधिकता की वजह से परेशान रहेंगे।

लव- जीवन साथी कार्यभार की अधिकता की वजह से परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। आपका घर-परिवार के प्रति पूर्ण सहयोग उन्हें सुकून और खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- मुंह में छाले या किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8

👫मिथुन - पॉजिटिव- कुछ समय से आप अपना ध्यान अपने व्यक्तित्व व पर्सनैलिटी को निखारने में लगा रहे हैं। जिसमें आपको काफी हद तक सफलता भी मिली है। कुछ बाहरी संपर्क सूत्रों के साथ मिलने-जुलने के बाद आपकी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं भी बनी हैं जो कि सफल रहेंगी।

नेगेटिव- अपने ऊपर समय व्यतीत करने के साथ-साथ परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। क्योंकि भाइयों से भी किसी प्रकार का मतभेद होने की आशंका लग रही है। घर परिवर्तन की अगर योजना बन रही है तो उस पर गंभीरता से विचार करें, समय उत्तम है।

व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार के स्थान या कार्य प्रणाली में परिवर्तन की आवश्यकता है। ऐसा करना आपके लिए उचित भी रहेगा। अपनी कार्य क्षमता को बनाकर रखना अति आवश्यक है, क्योंकि आलस की वजह से कुछ काम रुक सकते हैं।

लव- जीवन साथी का परिवार की देखभाल करने व सामंजस्य बनाकर रखने में पूरा समर्पण रहेगा। परंतु विवाहेत्तर संबंधों का दुष्प्रभाव परिवार पर पड़ सकता है।

स्वास्थ्य- रक्त संबंधी कोई इंफेक्शन होने की आशंका है। साथ ही वाहन का भी सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8

🦀कर्क - पॉजिटिव- किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की उत्तम संभावनाएं हैं। इसलिए पूरी तरह एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान लगाएं। आपका अधिकारपूर्ण भाषा का प्रयोग दूसरों को प्रभावित करेगा।

नेगेटिव- कभी-कभी बहुत अधिक जल्दबाजी व उत्तेजना की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। किसी नजदीकी रिश्तेदार से मनमुटाव होने की आशंका भी बन रही है। सुख सुविधा संबंधी कार्यों में अधिक खर्चा होगा।

व्यवसाय- किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात आपके व्यवसाय में सहायक साबित होगी। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने उचित कार्य की वजह से सम्मान भी प्राप्त होगा।

लव- अत्यधिक व्यस्तता के कारण पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे। जिसका असर परिवार पर भी पड़ सकता है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कफ प्रवृत्ति के लोग बदलते वातावरण में सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3

🐅 सिंह पॉजिटिव- आप अपने आत्मविश्वास व वाकपटुता से नकारात्मक परिस्थितियों पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान व वर्चस्व बना रहेगा। साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर आप किसी भी कार्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें।

नेगेटिव- कभी-कभी आपकी विचलित मनःस्थिति आपको निर्णय लेने में कुछ परेशान कर सकती है। परंतु आप तुरंत ही उस पर काबू पा लेंगे। बच्चों पर बहुत अधिक अनुशासन रखना उन्हें परेशान कर सकता है। इसलिए उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखें, तो उचित रहेगा।

व्यवसाय- व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। लाभ संबंधी नई संभावनाएं मिलेंगी और आपको मेहनत के अनुरूप फल भी उचित ही मिलेंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर दबदबा बना रहेगा।
लव- जीवन साथी के साथ कुछ तकरार की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। क्रोध की अपेक्षा सहज तरीके से मामले को सुलझाएं तो अच्छा है।

स्वास्थ्य- तनाव की वजह से गैस, बदहजमी जैसी परेशानी भी उत्पन्न होगी। व्यायाम और मेडिटेशन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9

🙎‍♀️कन्या: पाजिटिव- अगर कोई नया घर या प्रॉपर्टी लेने की योजना बना रहे हैं तो आपका निर्णय बहुत ही उचित है। पूरी एकाग्रता से इस पर काम करें। कुछ सरकारी रिटायर्ड व्यक्तियों से आपको सहयोग व उचित सलाह प्राप्त होगी। इन बातों पर अवश्य ध्यान दें।

नेगेटिव- किसी मित्र या नजदीकी रिश्तेदार की वजह से आपको पैसे की हानि हो सकती हैं। बेहतर होगा कि धन संबंधी कोई उधारी वाला लेनदेन ना करें। विद्यार्थी सोचने-समझने में बहुत अधिक समय लगाने से हाथ में आई उपलब्धियां खो सकते हैं।

व्यवसाय- मनोरंजन तथा सौंदर्य प्रसाधन संबंधी व्यवसाय में उन्नति होगी। कारोबारी स्त्रियां विशेषतया अपने व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित रखें। लाभदायक परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं। नौकरी में भी स्त्रियों का वर्चस्व रहेगा।

लव- पति-पत्नी के आपसी संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। घर का माहौल भी अनुशासित और मर्यादित रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पेट से संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत होने से अपने खान-पान को संयमित रखें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 6

⚖️ तुला - पॉजिटिव- आजकल आपकी सकारात्मक सोच, जैसे कि भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास करना, आपके लिए शुभदाई रहेगा। क्योंकि कर्म करने से भाग्य को अपने आप बल मिलेगा। परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर धार्मिक आयोजन में भी जाने का अवसर प्राप्त होगा।

नेगेटिव- घर में किसी छोटी सी बात को लेकर बहुत बड़ा मुद्दा बन सकता है। जिसकी वजह बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप होना है। कभी-कभी आपका मनमौजी स्वभाव भी दूसरों के लिए दिक्कतें उत्पन्न कर सकता है।

व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग, मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी व्यवसाय आज फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। अपने महत्वपूर्ण संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी ऑफिस से संबंधित कोई यात्रा करनी पड़ सकती है।

लव- पति-पत्नी के बीच अहम को लेकर टकराव हो सकता है। साथ ही विवाहेत्तर संबंध भी परेशानी का कारण बनेंगे।

स्वास्थ्य- कोई पुरानी बीमारी दोबारा से ऊभर सकती है, इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण रूप से सचेत रहें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5

 🦂वृश्चिक - पॉजिटिव- राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा तथा आप एक विशेष मुकाम हासिल करेंगे। आर्थिक स्थिति में अप्रत्याशित लाभ होने से प्रसन्नता रहेगी। घर में कुछ रखरखाव और परिवर्तन संबंधी योजनाएं भी बन सकती हैं।

नेगेटिव- परंतु ध्यान रखें कि आपका गुस्सा और दूसरों पर बहुत अधिक अधिकार पूर्ण व्यवहार रखना आपको अपने नजदीकी लोगों से दूर कर सकता है। बच्चों का अपने करियर को लेकर कार्य ना बनने की वजह से कुछ तनाव रहेगा।
व्यवसाय- शिक्षा संस्थान व बच्चों से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही है। परंतु मेहनत की अधिकता रहेगी। सरकारी सेवारत व्यक्ति अपने टारगेट को पाने में कामयाब रहेंगे।

लव- पति-पत्नी अपने संबंधों में खटास ना आने दें। प्रेम प्रसंगों में पारिवारिक स्वीकृति मिलने से जल्द ही विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे।

स्वास्थ्य- एक्सीडेंट या चोट लगने की स्थिति बन रही है। बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 2

🏹धनु - पॉजिटिव- आपके आदर्शवादी विचार तथा सामाजिक गलत गतिविधियों पर आपका हस्तक्षेप करना दूसरों के लिए एक मिसाल बनता है तथा आपको सम्मानित स्थिति भी प्रदान करता है। कोई रुका हुआ पैसा टुकड़ों में मिलेगा। परंतु इससे आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर हो जाएगी।

नेगेटिव- ध्यान रखेें कि पिता या पिता समान व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार की अपमानित स्थिति उत्पन्न ना हो। कभी-कभी किसी विषय पर ही गहराई से जानने की इच्छा आपको अपने विशेष लक्ष्य से भटका सकती है।

व्यवसाय- व्यवसाय में आज भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में है। अनायास ही आपके काम बनते जाएंगे। परंतु जल्दबाजी ना करके धैर्य पूर्वक कार्यों को संपन्न करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी कोई प्रमोशन या लाभदायक ट्रांसफर मिलने के योग बन रहे हैं।

लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। अचानक ही किसी विपरीत लिंगी मित्र के मिलने से पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। यूरिन इनफेक्शन जैसी दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1

🐊मकर - पॉजिटिव- आपका बहुत सोच-समझकर निर्णय लेना और कोशिश करके अधिकतर काम स्वयं ही निपटाना आपका विशेष गुण बन रहा है। आपके स्वभाव में आया हुआ सकारात्मक परिवर्तन अध्यात्म व ईश्वरीय शक्ति से जोड़ रहा है। आप अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखते हुए अपनी आंतरिक उपलब्धियों को भी हासिल करने का भी प्रयास कर रहे हैं।

नेगेटिव- परंतु ज्यादा आत्म केंद्रित होने से इसका नकारात्मक असर आपके व्यक्तिगत जीवन तथा परिवार पर भी पड़ेगा। घर में किसी प्रकार की तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अपने सामाजिक क्रियाकलापों पर भी अवश्य ध्यान दें।

व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा तथा कुछ विशेष परिवर्तन करने की भी आवश्यकता है। कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें, किसी प्रकार की फूट पड़ सकती है।

लव- जीवन साथी के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। तथा घर परिवार की जरूरतों पर ध्यान देना आवश्यक है।
स्वास्थ्य- यूं स्वास्थ्य उत्तम रहेगा फिर भी मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्क रहें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5

🍯कुंभ - पॉजिटिव- आज का ग्रह गोचर आपके लिए उचित समय का निर्माण कर रहा है, इसका भरपूर उपयोग करना आपकी क्षमता पर निर्भर करता है। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद आपके लिए धनदायक उम्मीदें बरकरार रखेगी तथा अधिकतर समय बाहर की गतिविधियों में व्यतीत होगा।

नेगेटिव- भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई से भटककर व्यर्थ की बातों में अधिक लगेगा, जिसकी वजह से उनके अध्ययन में नुकसान हो सकता है। गैरकानूनी कामों में ना उलझें।
व्यवसाय- मशीनरी व ऑयल आदि से संबंधित व्यवसाय में भरपूर मुनाफा होने के योग बन रहे हैं, परंतु हर काम में पेपर संबंधी कार्यों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। आपको अचानक से कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है।
लव- अत्यधिक व्यस्तता के कारण आप परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। इसकी वजह से बच्चे कुछ लापरवाह हो सकते हैं।
स्वास्थ्य- छाती से संबंधित परेशानी जैसे नजला, जुकाम से अपने आप को बचाकर रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6

🐟मीन - पॉजिटिव- अपनी सूझबूझ व बुद्धिमता द्वारा अपने कार्यों को संपन्न करेंगे। हर कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करना आपको सफलता देगा। घर में मित्रों का आगमन होगा। सभी सदस्य आपसी मेलजोल का लुत्फ उठाएंगे। रोजमर्रा की उबाऊ दिनचर्या से भी राहत मिलेगी।

नेगेटिव- ध्यान रखिए कि बच्चों का अपनी पढ़ाई से ध्यान बिल्कुल हट रहा है। मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई पर भी एकाग्रता रखना आवश्यक है। अपने गुस्से पर भी काबू रखकर आराम से परिस्थितियों को हैंडल करें।

व्यवसाय- खानपान से संबंधित व्यवसाय में धीरे-धीरे सुधार आएगा। अपने काम की क्वालिटी पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों पर काम के बोझ की अधिकता रहेगी। ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।

स्वास्थ्य- गला खराब व बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9


ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget