एस०के० तिवारी, शिक्षा जगत |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 23 Aug 2020; 12:03:00 PM
देश भर के 47 टीचर्स को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय ने इन शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। सम्मानित किए गए टीचर्स की लिस्ट में दिल्ली के माउंट आबू स्कूल की ज्योति अरोड़ा, हरियाणा के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार लखरा, हिमाचल प्रदेश के एक लेक्चरर नरदेव सिंह, पंजाब के फरीदकोट से राजेंद्र कुमार और बेंगलुरु में केंद्रीय विद्यालय के चेंमलकर शनमुगम सहित अन्य टीचर्स क नाम फाइनल किए गए हैं।
मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने वर्ष 2020 के लिए पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का चयन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी 36 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों की चयन समितियों और 7 संगठन चयन समितियों द्वारा चुने गए 153 शिक्षकों की सूची की समीक्षा की थी। कमेटी ने सभी शॉर्टलिस्ट किए गए शिक्षकों के आवेदन और प्रस्तुतियों पर विचार किया और विस्तृत विचार-विमर्श के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा अनुमोदित नामों की सिफारिश की।
वहीं यह अवार्ड पाने वाली ज्योति अरोड़ा ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। अरोड़ा ने कहा कि उनका ध्यान शिक्षा के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों और सामुदायिक सेवा पर केंद्रित है।
साभार---
Post a Comment