सुलतानपुर: जिले में सीताकुंड घाट पर गोमती मित्रों का सफाई अभियान जारी है। सीताकुंड घाट की सफाई के लिए पहचाने जाने वाले 'गोमती मित्र मंडली' का 'प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया' आभार व्यक्त करता है। उम्मीद है गोमती मित्र इसी तरह सीताकुंड घाट का ध्यान रखते रहेंगे।
गोमती मित्र के मीडिया प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार विगत दो सप्ताह से मां गोमती का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। स्थिर होने के बाद पिछले तीन दिनों से कम हुआ है और छोड़ गया है अपने पीछे तट पर जबरदस्त मिट्टी, कूड़ा,करकट, जिसे साफ करने के लिए गोमती मित्रों ने साप्ताहिक श्रमदान के दिन जबरदस्त मेहनत की।
कम से कम एक ट्राली मिट्टी तट से हटाई गई साथ ही कुंड का रास्ता भी जलस्तर बढ़ने से अवरुद्ध हो गया था इसलिए तीज के पूजन बाद की सामग्री भी लोगों ने तट पर ही छोड़ दी थी। उसे भी गोमती मित्रों ने पूरी तरीके से साफ किया,तट पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता से संबंधित संदेश देने का भी प्रयास किया गया।
श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन,संत कुमार,सुनील कसौंधन,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह,राम क्विंचल मौर्य,विजय,रामेंद्र सिंह राणा,दाऊजी, प्रिंस सिंह,अजय वर्मा,सौरभ,आदित्य,ऋषि,अनुज,वासु, प्रांजल आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
Post a Comment