अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Thu, 27 Aug 2020; 04:31:00 PM
Last Updated: Thu, 27 Aug 2020; 04:31:00 PM
सुलतानपुर: जिले में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने और बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने आज दोपहर चार उपनिरीक्षको का कार्य क्षेत्र बदल कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसी क्रम में तबादले में उपनिरीक्षक दयाशंकर मिश्रा को करौंदीकलां से लम्भुआ, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव को लम्भुआ से करौंदीकलां, उपनिरीक्षक विकास गुप्ता को बल्दीराय से चौकी प्रभारी शंभूगंज और उपनिरीक्षक यादवेंद्र सोनकर को लाइन भेजा गया। इन सभी को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर रवाना होने का आदेश भी जारी किया गया है।
Post a Comment