प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 20 Aug 2020; 09:20:00 AM
सुलतानपुर: जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1700 को पार कर गया है। बुधवार को कोरोना के 87 नये मरीज मिले हैं। बुधवार देर रात्रि लखनऊ लैब टेस्ट में 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं एंटीजन से 63 और ट्रूनेट टेस्ट में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि UP कोविड पोर्टल पर 5 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1719 हो गया है। जबकि जिले में 28 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।
जिला प्रशासन के मुताबिक जिले में मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2174 व्यक्तियो मे से 2173 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 01 व्यक्ति शेष है | जिले में 127178 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे में 127178 व्यक्तियों की अवधि पूर्ण हो गयी है
जिले में कोरोना पॉजिटिव 03 क्षेत्र को हाट स्पाट तथा 167 पॉजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है। नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 5 सर्विलान्स टीम लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।
जिला प्रशासन के मुताबिक महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक इस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 618 एफ0आई0आर0 तथा 1577 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है।
Post a Comment