सुलतानपुर: आम जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में सत्याग्रह प्रदर्शन किया है। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठ कर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए यह प्रदर्शन किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात थाना पुलिस पर सिविल न्यायालय के स्टे के बावजूद शह देकर जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाया गया है। वहीं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव मंजू बेन पटेल का कहना है कि इस मामले में न्याय मिलने के बाद ही यह सत्याग्रह खत्म किया जाएगा। मामला कोतवाली देहात के ज्ञानीपुर गांव का बताया जा रहा है।
Post a Comment