सुधांशु पांडे-अमेठी |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Wed: 26Aug 2020; 10:07:00 PM
अमेठी: पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज/तिलोई अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्त कर्मराज वर्मा पुत्र मनीराम वर्मा और मातादीन रैदास पुत्र राम मनोहर को त्रिपुला तिराहा ग्राम बहादुरपुर के पास बाग से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त कर्मराज वर्मा के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर व चोरी के 02 अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन तथा अभियुक्त मातादीन के कब्जे से चोरी का 01 अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ तथा कब्जे से पास में खड़ी चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई।
Post a Comment