अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 11:40:00 PM
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 11:40:00 PM
सुलतानपुर: यूरिया की किल्लत को लेकर जूझ रहे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद तेज हो गई है। शुक्रवार को जिले में 2,665 एमटी की यूरिया की खेप पहुंच गई। कृषि विभाग इसे सहकारी समितियों, फ्रेेंचाइजी और एग्री जंक्शन पर भेजवाने की तैयारी में युद्धस्तर पर लगा हुआ है। कुछ समितियों पर तो शुक्रवार को यूरिया का वितरण शुरू हो गया, जबकि कई समितियों पर स्टॉक के अभाव में ताले लटकते नजर आये।
शुक्रवार को कुड़वार, भड़रा व अझुुई में यूरिया का वितरण किया गया। यहां पर खाद लेने के लिए किसान सुबह से ही पहुंच गए थे। कूरेभार ब्लॉक की साधन सहकारी समिति कटका खानपुर में स्टॉक के अभाव में ताला लटकता नजर आया। बल्दीराय ब्लॉक की साधन सहकारी समिति तिरहुत, हलियापुर, रैंचा, कांपा समेत आठ समितियों पर स्टॉक नहीं होने के कारण किसानों को खाद की प्राप्ति नहीं हो पाई। कमबेश लगभग यही हाल जिले के अन्य समितियों पर भी रहा।
जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार वर्मा ने बताया कि किसानों को आधार कार्ड के जरिए ई-पॉस मशीन से यूरिया दी जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी जरूरत के अनुरूप ही खाद लें।
Post a Comment