June 2019



लखनऊ: राजधानी मे सेबी के रीजनल सेमिनार में सेबी और एमसीएक्स के सयुंक्त सेमिनार का आयोजन हुआ।जिसमें आये हुए मुख्य अतिथि श्री नवीन सक्सेना सर (सेबी, रीजनल मैनेजर UP) ,एमसीएक्स के UP हेड श्री सुनील मिश्रा सर के साथ अनी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के एम डी श्री अजित गुप्ता सर ने दीप प्रज्वलित करके सेमिनार का उद्घाटन कल प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल रणबीर में किया गया।

         उक्त प्रोग्राम में आये हुए मुख्य अतिथि श्री नवीन सक्सेना जी (सेबी- रीजनल मैनेजर UP) ने सेबी के नियमो के बारे मे और एमसीएक्स के UP हेड श्री सुनील मिश्रा जी ने मेंथा के व्यापार के बारेमे जानकारी आये हुए सभी निवेशकों को दी।
       साथ मे अनी सिक्योरिटीज के एम डी श्री अजीत गुप्ता सर ने सेबी के नियनो और एमसीएक्स में सुरक्षित व्यापार करके कैसे लाभ मिल सकता है उसकी भी महत्वपूर्ण जानकारी दी, और साथ मे आये हुए   मुख्य अतिथियों के साथ - साथ आये हुए सभी अपनी टीम का आभार भी व्यक्त किया।



सुल्तानपुर : आज दिनांक 19.6.2019 को दिनांक 12•6•2019 को नवनिर्वाचित सदस्यो के तत्वाधान मे एसोसिऐशन बोरिग टेक्नीशिएन लघु सिंचाई विभाग जनपद सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का सपथ ग्राहण समारोह जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री अमरदेव सिंह यादव अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग ने नवीन कार्यकारिणी के सदस्यो को बधाई एवम शुभकामनाये दिया ।

मुख्य आगंतुक प्रांतीय कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष श्री हौसला प्रसाद मिश्र वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार सिंह प्रीतम महामंत्री श्री आनंद प्रताप सिंह प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह जनपद अयोध्या के महामंत्री श्री अवधेश प्रताप मिश्र जनपद बाराबंकी के अध्यक्ष श्री सुमंत सिंह जनपद लखनऊ के अध्यक्ष श्री बाल कृष्ण यादव जनपद प्रयागराज के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार पाल वह ज्योति तिवारी जनपद बहराइच जय मंत्री श्री अरुण कुमार शुक्ला के साथ-साथ जनपद सुल्तानपुर की सुश्री श्यामलता सिंह श्रीमती ज्ञान कुमारी श्री सूर्य सेन रवि श्री गोरख प्रसाद यादव श्री राम कुमार मौर्य के साथ जनपद इकाई के अनेक घटक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

सभा का संचालन श्री श्याम यादव अवर अभियंता लघु सिंचाई ने किया । सुल्तानपुर में शपथ ग्रहण समारोह में निम्न पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया ।अध्यक्ष श्री रामसेवक सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जयकुमार सिंह, मंत्री राजेश प्रताप श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष श्री मेवालाल,संपरीक्षक श्री अमित कुमार,चेयरमैन मोहम्मद उमर अली।

इस भव्य समारोह का समापन शाम 5:00 बजे मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग सुल्तानपुर द्वारा किया गया ।



ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget