June 2022

 


भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार संकल्पबद्ध : खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री

मंत्री ने पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के निधन पर उनके आवास पर जाकर अर्पित की श्रद्धांजलि


सुलतानपुर : भाजपा का बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है। भाजपा लीडर बेस्ड नहीं कैडर बेस्ड पार्टी है। यह बाते उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सीताकुंड सेक्टर के बूथ अध्यक्षों को सम्मानित करने के दौरान कही।उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं की कार्यशैली सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी होनी चाहिए। उन्होंने कहा मिशन 2024 में भी पार्टी का परचम फहराने में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का अहम रोल होगा। इस दौरान नगर कार्यकर्ताओं ने खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री के समक्ष पुलिस व जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया।वही अन्य कार्यकर्त्ताओं ने जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने में गुणवत्तापूर्ण व मानक के अनुसार काम ना करने तथा सरकारी राशन की दुकान में की जा रही घटतौली व सरकार के मानक के अनुसार समान ना किए जाने और अंगूठा लगवा लेने की शिकायत की।खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने दो टूक कहा भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार संकल्पबद्ध है।सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।उन्होंने कहा जनता व कार्यकर्ता हमारी ताकत, उनका सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है।इसके बाद खाद्य एवं रसद मंत्री ने पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के निधन पर सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व  उनके पुत्र रुपेश सिंह व परिजनों से भेंट मुलाकात भी की।इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आर.ए.वर्मा,शहर विधायक विनोद सिंह, जिला महामंत्री संदीप सिंह व पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी आदि मौजूद रहे।इसके पूर्व मंत्री के अमहट चौराहा पहुंचने पर जिला अध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।आज प्रमुख रूप से जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्या, सुनील वर्मा, आशीष सिंह रानू, भाजपा नेत्री बबिता तिवारी,रमेश शर्मा, रमेश सिंह टिन्नू , डॉ संतोष सिंह,दिनेश चौरसिया, वीरेन्द्र शर्मा, मोहित साहू, बूथ अध्यक्ष गण प्रदीप मिश्रा, रामअवध जयसवाल, सचिन अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

 

सुलतानपुर: ब्लाक करौंदीकला में प्राथमिक विद्यालय में विश्व योग दिवस मनाया गया। प्र. ब्लाक सर्वेश मिश्र के ने नेतृत्व में सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ प्राथमिक विद्यालय में विश्व योग दिवस के मौके पर योग किया।

प्र. प्रमुख सर्वेश मिश्र ने 08वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर समस्त करौंदीकला ब्लाक वासियों को बधाई देते हुए कहा योग केवल एक दिन कर लेना ही महत्वपूर्ण नही है, अपितु तन,मन की आरोग्यता सुनिश्चित करने व आध्यात्मिक चेतना की जागृति  के लिए हमे योग को अपने दैनिक दिनचर्या में समल्लित करना चाहिए ।



 


जौनपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रयाग में हुई बैठक में  कुछ प्रचारकों के दायित्व और कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है ।इसी क्रम में प्रभात काशी को जिला प्रचारक मछली शहर का दायित्व मिला । प्रभात काशी सुलतानपुर,काशी (bhu),प्रयाग समेत कई जगहों पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।

शाखा विस्तार पर विशेष जोर

कोरोना महामारी की रफ्तार कम होने के बाद आरएसएस ने शाखा विस्तार योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। कोविड 19 से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए सभी शाखाओं को सक्रिय बनाया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कम से कम कुटुंब शाखा अनिवार्य रूप से चले। आनलाइन भी लोग एक दूसरे से जुड़ें और सेवा कार्यों को बढ़ाने का प्रयास करें ।



 सुलतानपुर: शुक्रवार को बल्दीराय व दोस्तपुर ब्लाक परिसर में 76 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ सभी ने सात फेरे लेकर • दांपत्य जीवन की शुरुआत की। वहीं, जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने फूल बरसाकर उनके सुखमय जीवन की कामना की। थामा ।आपको बताते चले कि सर्वेश मिश्र प्र. ब्लाक प्रमुख करौंदीकला के ब्लाक से सर्वाधिक युगल जोड़ो की संख्या रही मौजूद ।


सामूहिक ब्लाक विवाह दोस्तपुर: मुख्यमंत्री योजना के तहत परिसर में 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और जीवन भर साथ निभाने का वचन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सदर भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,सर्वेश मिश्र प्र. ब्लाक प्रमुख करौंदीकला और बीडीओ आशीष कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। ब्लाक प्रांगण में आयोजित समारोह में अखंडनगर के दो, आठ, करौंदीकला नौ, कादीपुर दोस्तपुर से के छह जोड़े विवाह बंधन में बंध गए। पं. सूर्यभान, भगवती प्रसाद व जितेंद्र मिश्र ने एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार कर विवाह संपन्न कराया प्रभारी एडीओ समाज कल्याण विजय वर्मा ने बताया आर्थिक सहायता के रूप में 35 हजार की धनराशि वधू के खाते में भेजी जाएगी। एडीओ पंचायत सुग्रीव वर्मा, ईश नारायण, राघवेंद्र प्रताप मिश्रा, रोहित सिंह, राहुल यादव, मुदित आदि लोगों की उपस्थिति रही ।

दोस्तपुर में प्रमाणपत्र देते सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, दाएं से दूसरे साथ मे सर्वेश मिश्र प्र. ब्लाक प्रमुख करौंदीकला







 

सुलतानपुर: कूरेभार थाना क्षेत्र के शंकरगढ़ बाजार के व्यापारी रामजी गुप्ता पुत्र राम नारायण गुप्ता (28 वर्ष) बीती 14 जून को सुलतानपुर शहर से रात 9:00 बजे गायब हो गए। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अभी तक युवक का पता नहीं लगा सकी है जिसको लेकर परिजनों में रोष व्याप्त है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस अपना काम सही तरीके से नहीं कर रही है।बताया जा रहा है कि युवक शंकरगढ़ से अपनी निजी पिकअप जीप से सुलतानपुर शहर किराने का सामान लाने गया था, रात 9 बजे के लगभग युवक पिकअप ड्राइवर से सब्जी लाने की बात कहकर खोवामंडी से सब्जीमंडी के लिए निकला और गायब हो गया। युवक के परिजनों का ये भी कहना है कि अभी तक युवक का ना तो कोई सुराग लगा है ना ही फिरौती को लेकर किसी का फोन आया है। ऐसे में मामला रंजिश का लगता है, पुलिस को इस एंगल से जांच करनी चाहिए। वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले में पुलिस नजर बनाए हुए हैं जल्द से जल्द युवक की तलाश कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया

Last Updated: 09 June 2022, 10:15AM

सुल्तानपुर: नगर पंचायत दोस्तपुर के संस्थान पाठक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर सी0सी0सी0 के छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

कस्बा दोस्तपुर स्थित पाठक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर अप्रैल माह के परिणाम में सफल हुए सी0सी0सी0 के छात्रों को संस्थान के प्रबंधक अंकुर पाठक द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी, साथ ही वर्त्तमान में अध्यनरत छात्रों को निःशुल्क किट का वितरण किया गया। उनके द्वारा बताया गया संस्थान विगत पंद्रह वर्षों से क्षेत्र में कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु काम कर रहा है, क्षेत्रवासियों को रोजगारपरक शिक्षा दी जा रही है एवं सी0सी0सी० में संस्थान का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है।  इस मौके पर सभी सफल हुए छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जिनमें याशमीन, सोनाली, अन्वेषा, प्रिंस, रंजना, नीरज, अनुपम आदि उपस्थित रहे। 

सुलतानपुर: आज विश्व पर्यावरण दिवस है. इस मौके पर पूरे देश भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में यूपी के सुलतानपुर जिले में सड़क पर उतरकर सुबह से ही दर्जनों की संख्या में स्कूली छात्रों ने जागरुकता रैली निकाली. इस दौरान दर्जनों की संख्या में पर्यावरण प्रेमी छात्र नजर आए.

सुलतानपुर में पर्यावरण दिवस पर जागरुकता रैली

रैली के दौरान छात्रों नें जलवायु संरक्षण - बढ़ते प्रदूषण और हर व्यक्ति को पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को प्रदूषण से बचाने का संकल्प लिया. इन छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौतें हुईं हैं. ऐसे में हम सब को पेड़-पौधों को बचाने के लिए संकल्प लेना चाहिए. छात्रों ने एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन 'पाठशाला कोचिंग क्लासेज' व 'स्वयंसेवी समूह पर्जन्य' के बैनर तले किया. कार्यक्रम का शुभारंभ 'पाठशाला कोचिंग क्लासेज' दरियापुर से डाकखाना चौराहा से होते हुए कोतवाली गेट के सामने से वापस दरियापुर पाठशाला क्लासेज तक पहुंच कर संपन्न हुआ. कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने  एक- एक पेड़ को लेकर उससे ऑक्सीजन मास्क लगाकर ऑक्सीजन की कमी का संदेश दिया. कार्यक्रम में डॉ आयुष द्विवेदी,अमित पांडेय, सुधांशु तिवारी आलोक वर्मा ,ज्ञान शर्मा अनुज तिवारी आदित्य मिश्रा अक्षांश शर्मा ,शेशमनी  पर्जन्य समूह से अनुपम द्विवेदी जी व अन्य लोग मौजूद रहे

क्या है इस साल की थीम?

विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की मेजबानी स्वीडन करेगा. इस बार वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे 2022 की थीम 'केवल एक पृथ्वी' है. इस मुहिम का नारा है प्रकृति के साथ सद्भावना में रहना. 50 साल बाद एक बार फिर ‘केवल पृथ्वी’ का नारा जो कि 1972 के स्टॉकहोम सम्मेलन में सबसे पहले दिया गया था. उसे आज फिर अपनाया गया है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यह आज भी हम पर लागू होता है कि केवल पृथ्वी ही हमारा घर है और इसका कोई विकल्प हीं हैं. यह नारा पर्यावरण में वैश्विक स्तर पर परिवर्तनकारी नतीजों की पैरवी करता है.

विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास

विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा ह्यूमन एनवायरनमेंट पर स्टॉकहोम सम्मेलन में की गई थी, जिसमें 119 देशों में हिस्सा लिया था. सभी ने एक धरती के सिद्धांत को मान्‍यता देते हुए हस्‍ताक्षर किए. इसके बाद 5 जून को सभी देशों में ‘विश्‍व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाने लगा. भारत में 19 नवंबर 1986 से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ।



भारतीय संस्कृति भारतीय विचार पूरी दुनिया को पर्यावरण से बचाने एवं संरक्षण का कार्य आदि काल से कर रही है। विश्व मानव को आज पर्यावरण के ऊपर चिंता हो रही है जिसके सापेक्ष आज दिनांक 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते आ रहे है। इसके लिए आप सब को बहुत-बहुत बधाई उक्त विचार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, श्रीमती सुधा वर्मा समाज सेविका ने ग्राम कुसुम्भा में समाजिक संगठन नवनिर्माण युवा बिग्रेड के तत्वाधान में आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में व्यक्त किये श्रीमती सुधा वर्मा ने आगे कहा कि दुनिया के वनस्पतियों के संरक्षण में हमारा और हमारे भारतीय समाज का योगदान अतुलनीय है हमारे ऋषी मुनीयों ने आयुर्विज्ञान की खोज की थी जो दुनिया के स्वास्थ विधियों (स्वास्थ्य रक्षक चिकित्सा पद्धितियों) में से एक है।


हम भारतीय किसी न किसी त्यौहार पर औषधीय पेड़ की पूजा करते है शनिवार को पीपल के पेड़ को पूजा जाता है तथा सामान्यताः सभी भारतीय परिवारों में तुलसी की पूजा की जाती है एवं भारतीय महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए आवला एवं बरगद के पेड़ की पूजा करती है इससे साबित होता है हमारें यहाॅ पौधो/ वृक्षों को वही मान्यता प्राप्त है जो हमारे परिवार में एक सदस्य की मान्यता होती है।


इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवनिर्माण युवा बिग्रेड संगठन के अध्यक्ष रजनीश वर्मा ने कहा कि आजादी के बाद से जितनें भी वृक्षा रोपण हुए है उन सभी वृक्षों को संरक्षण एवं सर्वधन किया गया होता तो दुनिया का सबसे बड़ा जंगल आज भारत में होता तथा पेरिस जैसे (जलवायु परिवर्तन) को लेकर बैठक की आवश्यकता नहीं पड़ती।


कार्यक्रम के अंत में "पर्यावरण प्रेमी" विजय प्रताप सिंह जी ने मिशन हरियाली के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं एनवाईबी टीम को पौधा भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रति संत कुमार, आशीष वर्मा, विनायक, सलमान खान, अनमोल चौहान, मंदीप गौतम, अभय, विपिन सिंह, तेज प्रकाश, अरूण, एवं प्रशांत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


इसके पूर्व अम्बेडकर पार्क कुसुम्भा में चार दर्जन फलदार एवं छायादार वृक्षों को रोपित कर पर्यावरण दिवस मनाया गया।



सुल्तानपुर:

आज दिनांक 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन पाठशाला कोचिंग क्लासेज व स्वयंसेवी समूह पर्जन्य  द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ पाठशाला कोचिंग क्लासेज दरियापुर से डाकखाना चौराहा से होते हुए कोतवाली गेट के सामने से वापस दरियापुर पाठशाला क्लासेज तक पहुंच कर संपन्न हुआ,

कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने  एक एक पेड़ को लेकर उससे ऑक्सीजन मास्क लगाकर ऑक्सीजन की कमी का संदेश दिया । कार्यक्रम में डॉ आयुष द्विवेदी,अमित पांडेय, सुधांशु तिवारी आलोक वर्मा ,ज्ञान शर्मा अनुज तिवारी आदित्य मिश्रा अक्षांश शर्मा ,शेशमनी  पर्जन्य समूह से अनुपम द्विवेदी जी व अन्य लोग मौजूद रहे।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget