सुलतानपुर: शुक्रवार को बल्दीराय व दोस्तपुर ब्लाक परिसर में 76 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ सभी ने सात फेरे लेकर • दांपत्य जीवन की शुरुआत की। वहीं, जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने फूल बरसाकर उनके सुखमय जीवन की कामना की। थामा ।आपको बताते चले कि सर्वेश मिश्र प्र. ब्लाक प्रमुख करौंदीकला के ब्लाक से सर्वाधिक युगल जोड़ो की संख्या रही मौजूद ।
सामूहिक ब्लाक विवाह दोस्तपुर: मुख्यमंत्री योजना के तहत परिसर में 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और जीवन भर साथ निभाने का वचन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सदर भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,सर्वेश मिश्र प्र. ब्लाक प्रमुख करौंदीकला और बीडीओ आशीष कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। ब्लाक प्रांगण में आयोजित समारोह में अखंडनगर के दो, आठ, करौंदीकला नौ, कादीपुर दोस्तपुर से के छह जोड़े विवाह बंधन में बंध गए। पं. सूर्यभान, भगवती प्रसाद व जितेंद्र मिश्र ने एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार कर विवाह संपन्न कराया प्रभारी एडीओ समाज कल्याण विजय वर्मा ने बताया आर्थिक सहायता के रूप में 35 हजार की धनराशि वधू के खाते में भेजी जाएगी। एडीओ पंचायत सुग्रीव वर्मा, ईश नारायण, राघवेंद्र प्रताप मिश्रा, रोहित सिंह, राहुल यादव, मुदित आदि लोगों की उपस्थिति रही ।
Post a Comment