जौनपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रयाग में हुई बैठक में कुछ प्रचारकों के दायित्व और कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है ।इसी क्रम में प्रभात काशी को जिला प्रचारक मछली शहर का दायित्व मिला । प्रभात काशी सुलतानपुर,काशी (bhu),प्रयाग समेत कई जगहों पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
शाखा विस्तार पर विशेष जोर
कोरोना महामारी की रफ्तार कम होने के बाद आरएसएस ने शाखा विस्तार योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। कोविड 19 से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए सभी शाखाओं को सक्रिय बनाया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कम से कम कुटुंब शाखा अनिवार्य रूप से चले। आनलाइन भी लोग एक दूसरे से जुड़ें और सेवा कार्यों को बढ़ाने का प्रयास करें ।
Post a Comment