सुलतानपुर: ब्लाक करौंदीकला में प्राथमिक विद्यालय में विश्व योग दिवस मनाया गया। प्र. ब्लाक सर्वेश मिश्र के ने नेतृत्व में सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ प्राथमिक विद्यालय में विश्व योग दिवस के मौके पर योग किया।
प्र. प्रमुख सर्वेश मिश्र ने 08वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर समस्त करौंदीकला ब्लाक वासियों को बधाई देते हुए कहा योग केवल एक दिन कर लेना ही महत्वपूर्ण नही है, अपितु तन,मन की आरोग्यता सुनिश्चित करने व आध्यात्मिक चेतना की जागृति के लिए हमे योग को अपने दैनिक दिनचर्या में समल्लित करना चाहिए ।
Post a Comment