May 2021

 


इजरायल में सबसे लंबे समय तक PM रहने वाले बेंजामिन नेतन्याहू की कुर्सी खतरे में है। दरअसल, हाल ही में गाजा पट्टी में इस्लामिक चरमपंथी समूह हमास के साथ सैन्य संघर्ष के बाद इजरायल में विपक्ष की गतिविधियों में तेजी आई है।

 

उनके विरोधी अब इसकी कवायद में जोर-शोर से लगे हुए हैं। उनके विरोधियों का पूरा जोर नेतन्‍याहू को पद से हटकार सत्‍ता पर बैठना है जिसके लिए विरोधियों की नजरें दक्षिणपंथी नेता नफ्ताली बेनेट पर लगी हुई हैं। विपक्षी नेता याइर लैपिड को इस काम में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को उन्‍होंने हुए बेंजामिन नेतन्‍याहू को पद से हटाने और नए गठबंधन के साथ सरकार बनाने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि इस ऐलान से देश में PM बेंजामिन नेतन्याहू की सत्ता खत्म हो सकती है।

 

71 वर्षीय PM नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, घूसखोरी और विश्वास के उल्लंघन जैसे आरोपों का सामना कर रहे हैं। हालांकि, वह इन आरोपों से हमेशा इनकार करते रहे हैं लेकिन इन आरोपों के बाद इजरायल की राजनीति में उथल-पुथल जरूर देखने को मिली है। बीते दो साल में ही इजरायल में चार चुनाव हुए हैं और सारे ही अनिर्णायक रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर कोरोना महामारी मैनेजमेंट में असफल रहने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी नें कहा है कि ये दूसरी वेव प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी है, प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी वेव है। अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता गया तो मई 2024 में हिन्दुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावरकर की इस पावन जयंती पे कहा कि आजादी की लड़ाई के सबसे महान सेनानी और राष्ट्रभक्त वीर सावरकर को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन

पीएम मोदी श्रद्धांजलि देते हुए। 


केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सावरकर की जयंती के इस मौके पर उन्हें ढेर सारी श्रद्धांजलि और इसनेह दिया। 

वही प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'महान समाज सुधारक, प्रखर वक्ता, स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक विनायक दामोदार सावरकर जी की इस पावन जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, औपनिवेशिक क्षमताओं के खिलाफ उनकी बहादुरी, मेहनत एवं त्याग हम सभी को सदा प्रेरित और शक्ति देता रहेगा.' 

कौन थे ? विनायक दामोदर सावरकर

विनायक दामोदर सावरकर। 

28 मई 1883 को विनायक दामोदर सावरकर क्रांतिकारी का जन्म हुआ। वो लेखक होने के साथ साथ, वकील और हिंदुत्व की विचारधारा के बड़े समर्थक थ।  स्वतंत्रता की लड़ाई और अनेक आंदोलनों  के दौरान अंग्रेजों के द्वारा विनायक दामोदर सावरकर को कालापानी की सजा दी गयी। विनायक दामोदर सावरकर का निधन 1966 में 26 फरवरी को हुआ था. 

सावरकर आज भी  देश की राजनीति से अनभिज्ञ नहीं हैं. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी  सावरकर को एक महत्वपूर्ण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताती है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से यही आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने अंग्रेजों से बहुत बार माफी मांगते हुए सजा कम करने का आवेदन करा था। 


प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया से जुड़ने के लिए सब्सक्राइब करें।  और ऐसी ख़बरों से अपडेट पाने ले किये अभी लाइक और सब्सक्राइब करे।  नीचे दी हुई लिंक को क्लिक करके। 




 


सुलतानपुर: जिले में कोविड-19 के दृष्टिगत गरीबों व जरूरतमंद व्यक्तियों तत्काल राहत पहुँचाने हेतु राशन कार्ड धारकों को 03 माह का राशन दिया जा रहा है। जिलाधिकारी नें कहा है कि जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें अभियान चलाकर बनवाया जायेगा। उन्होंने ये भी कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जनपद में अपात्रता के लिए नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में मानक निर्धारित किए गए हैं। इन मानकों में आने वाले लोगों को राशन कार्ड का समर्पण करना होगा।

जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना एक मार्च 2016 से लागू है, जिसके बाद राज्य व केन्द्र सरकार के अधीन नौकरी प्राप्त किए जाने से, मुद्रा लोन योजना के तहत स्वरोजगार के अवसर से व सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित रोजगार मेलों आदि से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित परिवारों में कई लोग लाभान्वित हो चुके होंगे। जिलाधिकारी नें ऐसे परिवार से वर्तमान समय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्धारित अपात्रता समर्पण के लिए अपील किया है।


भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून पर बंगाल की खाड़ी में आए दो चक्रवातों ताउते और यास से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और उसके तय समय से एक दिन पहले 31 मई को ही केरल पहुंचने की संभावना है।

देश में मानसून के आगमन को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई को केरल तट से टकराने की संभावना है।

केरल के कई इलाकों में लगातार हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश हो रही है कई इलाकों में इस सप्ताह की शुरुआत से लगातार हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश हो रही है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में 30 मई तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगली सूचना तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।



इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिंदी सहित सभी दूसरी भारतीय भाषाओं में भी होगी। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने फिलहाल नए शैक्षणिक सत्र से हिंदी सहित आठ भारतीय भाषाओं में इसे पढ़ाने की मंजूरी दे दी है। आने वाले दिनों में एआइसीटीई की योजना करीब 11 भारतीय भाषाओं में इसे पढ़ाने की है। इस बीच हिंदी के साथ इसे जिन अन्य सात भारतीय भाषाओं में पढ़ाने की मंजूरी दी गई है, उनमें मराठी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी स्‍थानीय भाषा पर जोर
एआइसीटीई ने यह पहल उस समय की है, जब जर्मनी, रूस, फ्रांस, जापान और चीन सहित दुनिया के दर्जनों देशों में पूरी शिक्षा ही स्थानीय भाषाओं में दी जा रही है। हाल ही में देश में आई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी स्थानीय भारतीय भाषाओं में पढ़ाई पर जोर दिया है।


भगोड़े हीरा कारोबारी PNB घोटाला मामले के आरोपी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिशों में लगे भारत को झटका लगा है। मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर डोमिनिकाई कोर्ट ने रोक लगा दी है, क्योंकि चोकसी के वकील ने वहां बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है और कहा है कि उसे कानूनी अधिकारों से वंचित कर दिया गया था और उसे शुरू में अपने वकीलों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस मामले में आज फिर से सुनवाई होगी। आपको बता दें कि मेहुल चोकसी डोमिनिका पुलिस की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

भारत में मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि उनके मुवक्किल को जॉली हार्बर से कई लोगों ने उठाया था, जहां उनके अचानक लापता होने के बाद उनकी कार मिली थी और फिर उन्हें डोमिनिका ले जाया गया।

चोकसी के डोमिनिका में पकड़े जाने के बाद एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने कहा कि उन्होंने डोमिनिका को मेहुल चोकसी को सीधे भारत को सौंपने के लिए कहा है। हालांकि, उऩ्होंने कहा कि आखिरकार, यह डोमिनिका सरकार का संप्रभु निर्णय है कि वे किस देश में मेहुल चोकसी को वापस भेजते हैं, जब तक कि कोर्ट अपना फैसला न दे दे।

  •  भाजपा नेता का कथित ऑडियो वायरल करना पड़ा महंगा ।
  • भाजपा नेता ने फर्जी आडियो बताते हुए वायरल करने वालों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा ।
  • विरोधियों द्वारा छवि धूमिल करने की साजिश का लगाया आरोप।


सुल्तानपुर :- सोमवार को देर शाम एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ । उसके साथ लगे कैप्शन में काशी क्षेत्र के दिग्गज नेता पंडित रामचंद्र मिश्रा का ऑडियो बताते हुए जिला पंचायत के चुनाव में वार्ड संख्या 29 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी के अतिरिक्त निर्दल प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने की बात कही गई ।

ऑडियो वायरल होते ही जिले के राजनीतिक महकमे में हड़कंप मच गया । भाजपा नेता के शुभचिंतकों ने जब उन्हें इस ऑडियो से वाले प्रकरण से अवगत कराया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । अपने खिलाफ हो रही बड़ी साजिश को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने नगर कोतवाली में उक्त वायरल मैसेज को बनाकर फॉरवर्ड करने वाले दो मोबाइल नंबरों को आधार बनाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी । उनकी तहरीर पर नगर कोतवाली में धारा 505 /2 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ऑडियो वायरल करने वाले नंबरों से संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई । वायरल ऑडियो के बाबत अपना पक्ष रखते हुए भाजपा के दिग्गज नेता पंडित राम चंद्र मिश्रा ने पत्रकारों को दूरभाष पर बताया यह ऑडियो मेरा नहीं है बल्कि कूट रचित है । यह मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश का हिस्सा है । मुझे बदनाम करने के लिए अनर्गल आरोप लगाए गए हैं । मेरे राजनीतिक विरोधियों द्वारा किया गया कृत्य समझ में आ रहा है । नगर कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस मामले का सच उजागर करेगी । वह क्षेत्र में समर्थकों से भाजपा की मजबूती के लिए संगठन व भाजपा की विचारधारा वाले प्रत्याशियों को जिताने के लिए हमेशा ही कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हैं । इस त्रिस्तरीय चुनाव में इसौली क्षेत्र में भाजपा की विचारधारा के समर्थक सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने जीत दर्ज कराई है । बताते चलें पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा नेता पंडित रामचंद्र मिश्रा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाते रहे । उनके द्वारा बंगाल में किए गए कार्यों की संगठन ने खूब प्रशंसा की है । उनके बढ़ते हुए कद से घबराए हुए कुछ लोगों ने संदेहास्पद ऑडियो को वायरल करवाया है ।

 www.prakashnewsofindia.in

Last Updated: 24 May 2021, 06:35 PM

सुल्तानपुर: जिले की उत्तरी सीमा पर स्थित मंजुसा(मझुई) नदी के किनारे नगर पंचायत दोस्तपुर में सूबे के माननीय स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर कस्बे के घंटाघर के सामने कोविड19 गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करते हुए पूर्व प्रधान चंडीप्रकाश उपाध्याय, प्रकाश न्यूज़ जिला संवाददाता अंकुर पाठक, नवनिर्वाचित प्रधान प्रदीप मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय सोनी, विक्रांत त्रिपाठी(सोनू), संजय तिवारी एवं सफर अली आदि द्वारा भव्य स्वागत करते हुए माननीय मंत्री महोदय एवं जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ0 आर0 ए0 वर्मा जी को साफा पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।

अचानक बीच सड़क पर हुए स्वागत से अभीभूत होकर कैबिनेट मंत्री जी द्वारा कड़ी धूप में भी स्वागत के लिये उपस्थित सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

कड़ी धूप में बीच सड़क पर माननीय मंत्री जी का अपने लोगों के बीच वाहन के काफिले से उतरकर आना लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

 


नई दिल्ली - संपूर्ण भारत में कृषि छात्रों ,किसानों व कृषि वैज्ञानिकों के लिए कार्य कर रहे संगठन राष्ट्रीय कृषि छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भाष्कर दूबे को चुना गया। वर्ष 2021 के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के दौरान लगातार कई दिनों से चल रहे केंद्रीय बैठक में नाम की घोषणा नहीं हो पा रहा था। केंद्रीय कार्यकारिणी का बैठक का आयोजन हुआ एवं चुनाव के लिए घोषणा किया गया जिसमें सर्वसम्मति से भाष्कर दूबे को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। भाष्कर दूबे इलाहाबाद कृषि विश्वविद्यालय नैनी में (सब्जी विज्ञान)  उद्यान विज्ञान विभाग में शोध के छात्र एवं उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। भाष्कर दूबे ने राष्ट्रीय कृषि छात्र संघ को उत्तर प्रदेश में मजबूत किया सशक्त किया एवं लाखों कृषि छात्रों को जोड़ा इनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के कृषि छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ जिससे आज उत्तर प्रदेश का हर कृषि छात्र अपने आप को कृषि छात्र होने का गर्व एवं सम्मानजनक महसूस कर रहा है। इसके पूर्व कृषि छात्र नेता भाष्कर दूबे अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के नेशनल डिप्टी चेयरमैन भी रह चुके हैं वर्तमान में उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर कृषि विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, कृषि वैज्ञानिक व सभी प्रदेशों के कई कृषि छात्र संघ अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्षों ने भाष्कर दूबे को फोन के माध्यम से बधाई संदेश भी दिया और कहा हम सभी आशा करते हैं कि आप के नेतृत्व में संपूर्ण भारत में कृषि छात्रों एवं किसानों का हर क्षेत्र में विकास व कृषि छात्र मजबूत एवं सशक्त होंगे।

 


भगवान केदारनाथ धाम के कपाट सोमवार सुबह 5 बजे खुल गए। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के चलते भक्त सिर्फ ऑनलाइन ही दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को अपने घर में रहकर ही पूजा-अर्चना करने की अपील की है।

आपको बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को तड़के 4 बजकर 15 बजे खुलेंगे। इससे पहले गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई और यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई को खोले जा चुके हैं। कोरोना के कारण किसी भी धाम में श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं है।

कोरोना महामारी के चलते चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित की जा चुकी है। हालांकि, नित्य कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ नियम से पूजा-अर्चना चलती रहेगी। सभी धामों में पूजा पाठ से जुड़े लोगों 25 लोगों को अंदर जाने की अनुमति रहेगी। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
 ने रविवार को चक्रवाती तूफान तौकते से निपटने के लिए तैयारियों का आकलन करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश दमन- दीव और दादर- नगर हवेली के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.

 

दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने कहा कि पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर तौकते के अगले 24 घंटों में और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए NDRF ने संबंधित राज्यों में 79 टीमों को तैनात कराया है और 22 अतिरिक्त टीमों को भी तैयार रखा गया है.

जानकारी मिली है की इस तूफान के 17 मई की शाम को गुजरात तट पर और 18 मई की सुबह के आसपास पोरबंदर और महुवा को पार करने की बहुत संभावना है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस चक्रवाती तूफान तौकते के मद्देनजर गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, दमन और दीव, गुजरात के भाजपा सांसदों, विधायकों और राज्य पदाधिकारियों से बात की.


  • टूटती सांसों को जिंदगी दे रहे जिले के युवा व समाजसेवी
  • कई बार हाथ लगती है असफलता,फिर भी करते है हम प्रयास-निशांत

सुल्तानपुर।कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग जहां शारीरिक तौर पर परेशान हो रहे हैं।वहीं मानसिक तौर पर भी लोग संतुलन खो दे रहे हैं। ऐसे मौकों पर सावधानी की जररूत है।जाने अनजाने में लोग कोरोना के खौफ से अप्रिय कदम तक उठा ले रहे हैं।कोरोना की दूसरी लहर में दवा, इलाज और सांस के लिए संघर्ष कर रहे मरीजों की मदद के लिए जिले के युवा व समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है।तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर सुल्तानपुर कोविड लीडस् व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जरूरतमंदों को न केवल रेमडेसिविर इंजेक्शन,अस्पतालों में बेड बल्कि ऑक्सीजन भी मुहैया कराने के प्रयास में लगी हैं।इस ग्रुप में अलग-अलग जगहों से छात्र-छात्राएं जुड़े हैं।वह जरूरतमंद की तलाश करते हैं और उनके बारे में जानकारी ग्रुप में साझा करते हैं।


इनसेट:-तैयार की ट्विटर व व्हाट्सएप पर एक्टिव लोगो की टीम

जिले के युवाओ व कुछ प्रबुद्ध लोगो ने इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर जरूरतमंदों की गुहार जैसे ही इस ग्रुप पर साझा करते है वैसे सभी अपने अपने हिसाब मदद के लिए प्रयास करने में जुट जाते है।संबंधित अधिकारी से संपर्क करते है। कई बार असफलता भी हाथ लगती है, लेकिन हौसले नहीं टूटते ग्रुप के संचालक अभिषेक सिंह व निशांत द्विवेदी कहते है कि हमारी टीम केवल प्रयास करती है। अफसरों और दानदाताओं से सीधा संवाद कर मरीजों के बारे में सही सूचना देती है और मदद के लिए प्रयास करती है।अंकुरण फाउंडेशन के सदस्य व जनसेवा की मिसाल अभिषेक का कहना है कि अभी तक अधिकांश लोगों की मदद हो गयी है।वही इस मुहिम की शुरूआत करने वाले निशांत द्विवेदी का कहना है हम केवल अकेले ही नही प्रयास करते है बल्कि इस ग्रुप के एक एक सदस्य का प्रयास सराहनीय है।

तकनीकी के सहारे सुल्तानपुर से असम में हुई मदद

कोविड लीडस् ग्रुप में सूचना मिली कि असम के गुवाहाटी जिले में प्लाज्मा की जरूरत है तो केएनआई पीएसएस से एमबीए कर रहे छात्र

सुशांत द्विवेदी ने ट्विटर पर मदद की गुहार की तो डीजीपी असम व भारत की उड़नपरी हिमा दास ने ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए मदद दिलाई वही कुल्दीप शुक्ला ने दिल्ली में जरूरतमंद को प्लाज्मा दिलाने का कार्य किया।इस मुहिम में अभिषेक तिवारी,स्वास्तिक श्रीवास्तव का योगदान बड़ा है।

इनसेट:-ग्रुप में प्रबुद्ध जनों के साथ युवाओ की लंबी टीम

इस मुहिम डॉ डीएस मिश्र, व डॉ आस्था त्रिपाठी जो कि पूर्व सीएमओ डॉ सीबीएन त्रिपाठी की सुपुत्री है। डॉ अमित कौशिक महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।इनके अलावा दिन रात एक कर मदद के लिए ग्रुप में केएनआईपीएसएस एमबीए फैकल्टी के शिक्षक रीतू बरनवाल, माधवेन्द्र प्रताप सिंह,इंद्र जीत कौर, व एयू फैमिली के संस्थापक अंकित द्विवेदी,घर सुल्तानपुर के सदस्य शिवाकांत पांडेय,अभय सिंह,जय प्रकाश मिश्र,डॉ पंकज त्रिपाठी,पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव,सुभांशु रघुवंशी,अभिषेक शुक्ला सिंगर, कुलदीप तिवारी जो तिलोई और गौरीगंज व लखनऊ में भी बेड दिलवा चुके है।वही फार्मासिस्ट का डिप्लोमा ले चुके मयंक द्विवेदी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मदद कर रहे है।कृष्णा विश्वकर्मा,उत्कर्ष शुक्ला लवकुश गुप्ता व पत्रकार अंजनी तिवारी,शुभम तिवारी अश्विनी मिश्रा,प्रतीक मिश्र,विपुल शर्मा,आशुतोष त्रिपाठी,शिवम मिश्र,विवेक सिंह ,प्रभु मिश्रा,सचिन पांडेय,सुमित पांडे,आकांक्षा सिंह,सुधांशु सिंह,जीतू तिवारी,उत्कर्ष द्विवेदी,सौम्य पांडेय,निखिल,आलोक मिश्र,पीयूष सिंह,हर्षित सिंह,उत्कर्ष मिश्र,आदि सैकड़ो युवा पूरी लगन से सेवाभाव कर रहे है।

www.prakashnewsofindia.in

Last Updated: 6 May 2021, 08:05 PM

अंकुर पाठक, सुलतानपुर 

सुल्तानपुर: दोस्तपुर थाना परिसर में आज शाम उपजिलाधिकारी कादीपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में आगामी ईद के त्यौहार एवं कोरोना को लेकर धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गईं। इनमें समुदाय के लोगों से घरों पर रहने, कहीं पर भीड़ नहीं लगाने के साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गई।

बैठक के पश्चात उपजिलाधिकारी कादीपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर, थानाध्यक्ष दोस्तपुर एवं अन्य पुलिस बल के साथ पूरे कस्बे में पैदल गश्त करते हुए लाउडहेलर के द्वारा लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने, अनावश्यक बाहर न घूमने, मास्क लगाने, घर में रहने, दुकान न खोलने, कोचिंग न चलाने की चेतावनी भी दी गयी। 

आपको को बता दें आज ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भी रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में आगामी ईद के त्यौहार को लेकर धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गईं। इनमें समुदाय के लोगों से घरों पर रहने, कहीं पर भीड़ नहीं लगाने के साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गई, वहीँ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी विडिओ संदेश जारी करते हुए कोरोना मानकों के अनुरूप ही ईद मनाने की अपील की है। 

            
  •  वार्ड 1- संजय यादव (भासपा),
  •  वार्ड 2- निर्मला निषाद (निषाद पार्टी), 
  • वार्ड 3- अभय सिंह (बीएसपी), 
  • वार्ड 4- नीलम यादव (बीएसपी),
  •  वार्ड 5- चंदन यादव (निर्दलीय), 
  • वार्ड 6- चांदनी किन्नर (निर्दलीय), 
  • वार्ड 7- इंद्रेश यादव (निर्दलीय),
  •  वार्ड 8- रणजीत यादव (निर्दलीय), 
  • वार्ड 9- मधु उपाध्याय (भाजपा),
  •  वार्ड 10- सुग्रीव (निर्दलीय),
  • वार्ड 11- सोनी सिंह (कांग्रेस),
  •  वार्ड 12- किरन यादव (सपा), 
  • वार्ड 13- पवन कुमार (निर्दलीय),
  • वार्ड 14- अजय कुमार नंदन चौबे (निर्दलीय),
  •  वार्ड 15-अनीता गौतम पत्नी संतोष (निर्दलीय), 
  • वार्ड 16- ओपी चौधरी (कांग्रेस),
  •  वार्ड 17- अनीता सूरज कुमार (आप),
  •  वार्ड 18- करिया (निर्दलीय),
  •  वार्ड 19- निकलेश सरोज(बीएसपी),
  •  वार्ड 20- उदराज वर्मा (निर्दलीय), 
  • वार्ड 21- अजय सिंह टुनटुन (निर्दलीय),
  •  वार्ड 22- ज्ञानमती (निर्दलीय),
  •  वार्ड 23- नंद किशोर कनौजिया (निर्दलीय),
  •  वार्ड 24- अर्चना सिंह (निर्दलीय), 
  • वार्ड 25- उषा सिंह (बीजेपी),
  •  वार्ड 26- नरेशचंद्र उपाध्याय (बीएसपी), 
  • वार्ड 27- बद्री प्रसाद यादव (बीजेपी), 
  • वार्ड 28- अर्चना तिवारी (निर्दलीय), 
  • वार्ड 29- ममता यादव (कांग्रेस),
  • वार्ड 30- निसार अहमद (एआईएमआईएम), 
  • वार्ड 31- उर्मिला यादव (सपा), 
  • वार्ड 32- जफर अहमद (एआईएमआईएम), 
  • वार्ड 33- कमलेश यादव (सपा),
  •  वार्ड 34- शहनाज बानो (निर्दलीय), 
  • वार्ड 35- प्रिया यादव (सपा),
  • वार्ड 36- मंजू यादव (सपा),
  •  वार्ड 37- मो0 आसिफ (आप), 
  • वार्ड 38- राजेश कुमार चौरसिया (बीएसपी),
  •  वार्ड 39- दिनेशकुमार यादव (निर्दलीय),
  •  वार्ड 40- साबिरा (निर्दलीय),
  •  वार्ड 41- अनीता सोनकर (निर्दलीय),
  •  वार्ड 42- केशा यादव (सपा), 
  • वार्ड 43- लाल बहादुर यादव (सपा),
  • वार्ड 44- माता प्रसाद (निषाद पार्टी), 
  • वार्ड 45- मंगेश यादव ( निषाद पार्टी)।

👉 नोट- सूची गणना केंद्रों से मिली सूचना के आधार पर है।

www.prakashnewsofindia.in

Last Updated: 5 May 2021, 01:35 PM

अंकुर पाठक, सुलतानपुर 


लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 10 मई तक बढ़ा दी है। यह लॉकडाउन 10 मई की सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। सरकार प्रत्येक दो दिन के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़ा रही है। हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी संख्या में वृद्धि हुई है। सूत्रों का कहना है कि लोगों में लॉकडाउन को लेकर दहशत न फैसले इसलिए सरकार लंबे समय के लिए लॉकडाउन की घोषणा नहीं कर रही है। इस दौरान यूपी के सभी जिलों में 'मिनी कर्फ्यू' जैसे हालात रहेंगे।

वीकेंड में लगे लॉकडाउन को बढ़ा रही सरकार 
इसके पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने छह मई की सुबह सात बजे तक आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया था। दरअसल, यूपी में वीकेंड लॉकडाउन गत शुक्रवार की रात आठ बजे से शुरू हुआ जो मंगलवार की सुबह सात बजे समाप्त होना था लेकिन इसे छह मई गुरुवार की सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया। अब इसे बढ़ाकर 10 मई की सुबह तक कर दिया गया है। 



सुल्तानपुर: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले,वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सर्वेश मिश्र ने करौंदीकला में अपना परचम लहराने में सफल रहे।

दर्जनों BDC एवम प्रधनो को जिताने में अहम भूमिका अदा करते हुए,भारतीय जनता पार्टी को अपने ब्लाक में महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करवाया ।

विजेथुआ महावीरन में कराते हैं हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम

आपको बताते चले कि बहुचर्चित पौराणिक स्थल विजेथुआ महावीरन में हर वर्ष 51  हजार दीपोत्सव के साथ हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाते हैं जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है।सर्वेश मिश्र मृदुभाषी एवम साफ-सुथरी छवि की वजह से युवाओ के प्रेरणादायक बने हैं।

 

सुल्तानपुर:जयसिंहपुर ब्लाक के वार्ड नं 14 से अजय कुमार चतुर्वेदी को समर्थन न देना एवम पार्टी से निष्काशन भाजपा को महंगा दिखा।

साफ-सुधरी छवि के लिये जाने जाते है, वार्ड नं 14 से विजयी प्रत्याशी अजय कुमार चतुर्वेदी 'नन्दन चौबे'।

वार्ड नम्बर 14 की जनता ने अजय कुमार चतुर्वेदी चुना एवम भाजपा समर्थन प्राप्त प्रत्याशी समेत अन्य को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया ।

सामान्य सीट पर पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार उतारना भी पड़ा महंगा।

आपको बताए चले कि वार्ड नम्बर 14 में जहां सामान्य सीट थी,वही सामान्य मतदाताओं की भी संख्या अधिक थी,लेकिन जिले के पार्टी मुखिया ने उसी सीट पर भाजपा से हरिशंकर वर्मा को समर्थन दे दिया,जो कि भाजपा के लिये काल साबित हुआ।

 ***********************************


**********************************

सुल्तानपुर: बसाऊं ग्राम सभा के निवासी एवं चौक स्थित हनुमानगढ़ी के पुजारी राजेश प्रधान चुने गए आपको बताते चलें कि शालीनता एवं सादगी के जीवंत उदाहरण पुजारी ने ग्राम सभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

समाज सेवा में निरंतर सक्रिय रहने वाले राजेश पुजारी हमेशा ग्राम वासियों के लिए संघर्ष करते चले आ रहे हैं सभी के शुभ दुख में हमेशा उपस्थित रहते हैं जिसका परिणाम है कि जनता ने उन्हें भारी मतों से विजई बनाया और ऐतिहासिक जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी के सुख दुख में सहभागिता एवं ग्राम सभा का संपूर्ण विकास ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget