केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चक्रवाती तूफान तौकते से निपटने के लिए तैयारियों का आकलन करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश दमन- दीव और दादर- नगर हवेली के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने कहा कि पूर्वी
मध्य अरब सागर के ऊपर तौकते के अगले 24 घंटों में और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान
को देखते हुए NDRF ने संबंधित राज्यों में 79 टीमों को तैनात कराया है और 22 अतिरिक्त टीमों को भी तैयार रखा गया है.
जानकारी मिली है की इस तूफान के 17 मई की शाम को गुजरात तट पर और 18 मई की सुबह के आसपास पोरबंदर और महुवा को पार करने की बहुत संभावना है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस चक्रवाती तूफान तौकते के मद्देनजर गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, दमन और दीव, गुजरात के भाजपा सांसदों, विधायकों और राज्य पदाधिकारियों से बात की.
Post a Comment