भगवान केदारनाथ धाम के कपाट सोमवार सुबह 5 बजे खुल गए। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के चलते भक्त सिर्फ ऑनलाइन ही दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को अपने घर में रहकर ही पूजा-अर्चना करने की अपील की है।
आपको बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को तड़के 4
बजकर 15 बजे खुलेंगे। इससे पहले गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई और यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई को खोले जा चुके हैं। कोरोना
के कारण किसी भी धाम में श्रद्धालुओं को
आने की अनुमति नहीं है।
कोरोना महामारी
के चलते चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित की जा चुकी है। हालांकि, नित्य कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ नियम से पूजा-अर्चना चलती रहेगी। सभी धामों में
पूजा पाठ से जुड़े लोगों 25 लोगों को अंदर जाने की
अनुमति रहेगी। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा।
Post a Comment