September 2020

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Mon, 28 Sep 2020; 03:18PM
अमेठी: DM अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज जिला कारागार रायबरेली का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

जनपद अमेठी में जिला कारागार न होने के कारण तहसील तिलोई के थाना जायस, फुरसतगंज, मोहनगंज व शिवरतनगंज के अपराधियों को रायबरेली जेल भेजा जाता है जिसको लेकर आज डीएम व एसपी ने जिला कारागार रायबरेली का निरीक्षण किया।

आपको बता दें कि जिला कारागार रायबरेली में जनपद अमेठी के 170 अपराधी बंद हैं, जिनमें से 15 अपराधी दोष सिद्ध हैं व 155 अपराधी न्यायालय में विचाराधीन है।

इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला बैरक, कारागार चिकित्सालय व अन्य बन्दियों की बैरकों का निरीक्षण किया गया।

चिकित्सालय में भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं उनके समुचित उपचार हेतु डॉक्टरों को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बैरकों में कैदियों के सामानों एवं बिस्तरों की सघन तलाशी ली गयी।

डीएम ने बैरकों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जेल के अन्दर किसी भी तरह के प्रतिबन्धित सामाग्री को अन्दर कदापि न जाने दिया जाये।

जिला कारागार में जिलाधिकारी ने जनपद अमेठी के कैदियों से बात-चीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली,बन्दियों द्वारा परिवार वालों से मुलाकात करने की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने कैदियों को अवगत कराया कि शासन के निर्देश पर कोविड-19 के दृष्टिगत मुलाकात बंद है इसके लिए उन्होंने फोन के माध्यम से बंदियों के घरवालों से बात कराने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए।

जिलाधिकारी ने जिला कारागार में रसोई घर का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई से भोजन बनाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन समस्त बैरकों में बन्दियों की सघन तलाशी करायी जाये यदि किसी बन्दी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तुयें बरामद हो तो तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने कहा कि बन्दियों के भोजन गुणवत्ता की भी समय पर जांच कराते रहे तथा शौचालय एवं नालियों आदि की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Sun:27Sep 2020; 08:53:00 PM


अमेठी: जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में पिछले 4 दिन पहले गायब हुई 50 वर्षीय अधेड़ महिला का शव सुल्तानपुर-रायबरेली हाइवे के HAL पॉवर के गेट के निकट किनारे झाड़ियों के पीछे गड्ढे में पड़ा मिला।

लाश से बुरी तरह सड़ने की बदबू आने के बाद उधर से गुजरने वाले राहगीरों ने जब देखा तब वहां पर महिला का शव पड़ा हुआ था। तत्काल मुंशीगंज कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जिसपर मौके पर मुंशीगंज प्रभारी मिथिलेश सिंह व पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की लाश को काफी मस्कत के बाद बाहर निकलवाया गया।

महिला की लाश की शिनाख्त सुशीला मिश्रा निवासी सेमरा थाना मुंशीगंज के रूप में लाश के पास से मिले कागजातों से हो चुकी थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सेमरा की रहने वाली 50 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय दीनानाथ मिश्र पति के गुजरने के बाद अपने बच्चों को लेकर मुंशीगंज कस्बे में किराए पर रहती थी।

जिनके दो बेटे और एक बेटी जिसमें बड़ी बेटी की शादी हो गई है । किंतु बेटों की शादी अभी नहीं हुई, किसी तरह से दूसरों के घर में काम करके वह अपनी जीविका चला रही थी। इसी बीच उसका काम छूट जाने के बाद वह सुल्तानपुर में काम करने के लिए जा रही थी।

मुंशीगंज से वह प्रतिदिन अप-डाउन करती थी। तभी 23 सितंबर को सुल्तानपुर से काम करने के उपरांत अपने घर मुंशीगंज जाने के लिए निकली। घर वालों को फोन भी किया लेकिन वह घर नहीं पहुंची। सुशीला देवी के बच्चे हैरान और परेशान हुए अंत में थक हार कर सुल्तानपुर कोतवाली नगर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।

जिस पर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस के द्वारा सुशीला देवी को ढूंढने की कोशिश चल ही रही थी कि परिजनों ने मुंशीगंज थाने में भी गुमशुदगी की सूचना दी लेकिन यहां से भी उनको किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई।

आज 27 सितंबर की सुबह के लगभग 8:00बजे के करीब मुंशीगंज थाने से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे के बगल झाड़ियों के पीछे छोटे से पानी भरे गड्ढे में सुशीला की लाश देखी गई।

जैसे ही राहगीरों ने लाश को देखा आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी विधिक कार्यवाही में तो जुट गई वहीं पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि यदि पुलिस समय पर चेत लेती तो सुशीला देवी की जान बचाई जा सकती थी।

लाश से पूरी तरह सड़ने की बदबू आ रही थी। परिजनों ने  पुलिस की लापरवाही बरतने का आरोप लगाया । ऐसे में सुल्तानपुर पुलिस और मुंशीगंज पुलिस दोनों के ऊपर सवाल खड़े होते हैं कि आखिर इन 4 दिनों तक पुलिस क्या करती रही।

मृतका के बेटे का साफ तौर पर कहना है कि कॉल डिटेल के आधार पर सुल्तानपुर जिलाअधिकारी की गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति से मेरी मां की सबसे ज्यादा बात हुई थी। वही कटघरे के घेरे में है ।पुलिस ने उसको बुलाकर पूछताछ कर छोड़ दिया अगर ढंग से पूछती तो शायद सब पता चल जाता।

सुलतानपुर: साप्ताहिक श्रमदान गोमती मित्रों का अटल कार्यक्रम है। जिसका मकसद धाम को स्वच्छ सुंदर रखना एवं सायंकालीन आदि गंगा मां गोमती की आरती में आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधाओं से बचाना है।

मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की विगत सप्ताह से सीता कुंड धाम के साथ-साथ कटावां स्थित बाबा तपेश्वरी घाट पर भी गोमती मित्रों द्वारा स्वच्छता श्रमदान ब्रिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में धर्मेंद्र,करमचंद,हरिश्चंद्र,ज्वाला प्रसाद,महेश प्रताप,कृष्ण राम,राम रतन,जटाशंकर,छोटेलाल आदि की उपस्थिति में आयोजित किया जाता है।

सीता कुंड धाम का श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन,अजय प्रताप सिंह,संत कुमार,राम क्विंचल मौर्य,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक,राजेंद्र शर्मा,राजेंद्र सोनी,मुन्ना सोनी,ओमप्रकाश कसौधन,सुनील कसौधन,रामेंद्र सिंह राणा,विपिन सोनी,प्रिंस सिंह,दाऊजी,सतीश,जयनाथ,विशाल,अर्जुन,अभय,वासु, आमोद आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सुलतानपुर: जिले में अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना धम्मौर पुलिस द्वारा NDPS ACT से सम्बन्धित अभियुक्त बाबूलाल सरोज पुत्र इश्वरी प्रसाद नि0 कटैया उँचगांव थाना धम्मौर के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक अवैध के साथ पड़वापुर नहर पुलिया चौकी अलीगंज से गिरफ्तार किया गया  
वहीं अखण्डनगर पुलिस नें आर्म्स एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम रामपुर थाना शाहगंज जिला जौनपुर  को 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कूरेभार पुलिस द्वारा मझवारा पेट्रोल पम्प 6 लेन पुल के पास से एक नफर अभियुक्त प्रदीप कुमार निषाद पुत्र सूर्यबक्श निषाद नि0 ग्राम मायंग मल्हौटी थाना कूरेभार इसके साथ ही
कूरेभार पुलिस नें गुप्तारगंज चौराहे के पास से एक नफर अभियुक्त मुन्ना उर्फ जावेद पुत्र सुग्रीव अहमद उर्फ गप्पे नि0 ग्राम धर्मदासपुर दहलवा थाना कूरेभार उक्त दोनों अभियुक्तों को अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज एल-1 कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान इलाज करा रहे कोविड-19 पाजिटिव व्यक्तियों से स्वयं जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने एल-1 कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कोविड-19 पाजिटिव व्यक्तियों से उनके खान-पान, उपचार तथा साफ-सफाई आदि की जानकारी ली। उन्होंने संतोष व्यक्त किया तथा डॉ0 ओ0पी0 पाठक के नेतृत्व में अच्छा कार्य किया गया है।

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कूरेभार से 03, थाना चांदा से 04, थाना धम्मौर से 01, थाना जयसिंहपुर से 03, थाना करौदीकलां से 01, थाना दोस्तपुर से 01, थाना लम्भुआ से 06  कुल 19 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सुलतानपुर: धंमौर थानाक्षेत्र में कच्चा मकान गिरने से दंपत्ति की मौत

धम्मौर थाना क्षेत्र के कुहारन का पुरवा में राम तीरथ (45) और उनकी पत्नी गुड्डन जो अपने घर के अंदर लेटे हुए थे। रात्रि में कच्ची दीवार गिर जाने के कारण दोनों लोगों की दीवार के नीचे दब जाने के कारण मृत्यु हो गई।
अम्बेडकरनगर: बीती रात जिले में कई थानाध्यक्ष के तबादले किए गए

जिले के कई थानाध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किये गए  हैं। राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष आरएल पटेल को थानाध्यक्ष सम्मनपुर बनाया गया। सम्मनपुर रहे दयाशंकर गैर जनपद रिलीव किए गए। बेवाना थानाध्यक्ष रहे श्रीनिवास पांडेय को बसखारी का चार्ज मिला।बसखारी थानाध्यक्ष रहे पीएन तिवारी राजेसुल्तानपुर भेजे गए।बेवाना थानाध्यक्ष की कमान जितेंद्र सिंह सौंपी गई।
सुलतानपुर: एन एच 56 पर खड़ी ट्रक से डीसीएम टकराई, 2 घायल

सुबह भोर में एन एच 56 पर एक दुर्घटना हो गयी है। बताया जा रहा है कि खड़ी ट्रक से एक डीसीएम टकरा गयी। जिससे इस हादसे में डीसीएम सवार दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया। घटना कुड़वार थानाक्षेत्र के रवनिया पूरब की बतायी जा रही है।
सुलतानपुर: जिले में 22 नये कोरोना मरीज मिले, अब तक 3128 संक्रमित
 
जिले में 22 नये कोरोना मरीज मिले हैं। लखनऊ लैब टेस्ट से 0, एंटीजन किट टेस्ट से 15, और ट्रूनेट टेस्ट से 0, लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पोर्टल में भी 7 नए कोरोना केस अंकित हुए हैं। जिले में अब तक 3128 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 49 लोगों की कोरोना मौत से हो चुकी है।

बिहार चुनाव से पहले BJP ने संगठन में किए बदलाव

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सगंठन में बड़े बदलाव किए हैं। बीजेपी द्वारा किए गए संगठनात्मक बदलावों के तहत राम माधव, मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडे को महामंत्री पद से हटा दिया गया है। इन नेताओं की जगह दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरेंदश्वरी, सी टी रवि और तरुण चुग को पार्टी ने नए महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।

'माल है क्या' वाली चैट को दीपिका ने किया कबूल 

दीपिका पादुकोण ने बड़ा कबूलनामा किया है। उन्होंने एनसीबी के सामने मान लिया है कि जिस वॉट्सएप चैट को लेकर विवाद है, उस चैट का वे भी एक हिस्सा हैं। दीपिका का ये कबूलनामा काफी अहम माना जा रहा है। उसी चैट में वे करिश्मा से ड्रग्स के सिलसिले में बात करती हैं। ऐसे में उनका अब इस बात को कबूल करना उन्हें मुश्किलों में डाल सकता है।

कॉन्फ्रेंसिंग से लंदन के कोर्ट में अनिल अंबानी का बयान

कर्ज के बोझ तले दबे रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार को लंदन कोर्ट में कहा कि वह सादा जीवन जीते हैं। केवल एक कार में चलते हैं और गहने बेचकर वकीलों की फीस चुका रहे हैं। चीन के तीन सरकारी बैंकों से लोन लेने के मामले में अनिल अंबानी पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लंदन की हाईकोर्ट में पेश हुए थे।

35 हजार करोड़ का दूसरा राहत पैकेज लाएगी सरकार

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से चरमरा चुकी अर्थव्यवस्था को दूसरा बूस्टर डोज देने की तैयारी की जा रही है। सरकार एक बड़ा स्टियुमलस पैकज दे सकती है। इससे पहले सरकार 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दे चुकी है लेकिन यह अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में नाकाम रहा। अब सरकार 35 हजार करोड़ रुपये के एक और प्रोत्साहन पैकेज देने के बारे में सोच रही है। सरकार इसका ऐलान फेस्टिवल सीजन से पहले कर सकती है।

RBI ने किया बड़ा बदलाव, नियमों का पालन जरूरी

अगले साल की शुरुआत से चेक से पेमेंट करने के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे में लोगों को 50 हजार रुपये से अधिक के भुगतान पर इन नियमों का पालन करना होगा। हालांकि ये पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा। केंद्रीय बैंक ने चेक भुगतान में होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए ये कदम उठाया है।

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, भारत में कोरोना के मामले 59 लाख के पार पहुंच गए हैं।  देश में 85,362 नए कोरोना के मामलों के साथ  24 घंटे में 85,362 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 24 घंटे में 1089 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में 24 घंटे में कुल 13,41,535 टेस्ट हुए हैं।
हाथरस में दलित लड़की को पीटने को लेकर BSP सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है। आरोप है कि दलित लड़की से गैंगरेप किया गया है। मायावती नें ट्वीट कर कहा यह घटना अति-शर्मनाक और अति-निन्दनीय, बहन-बेटियां अब यहां सुरक्षित नहीं हैं। मायावती का कहना सरकार को इस ओर जरूर ध्यान देने की जरूरत है।  
यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4412 नए कोविड केस मिले हैं। इसके साथ ही 24 घंटे में 69 मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी,। सूबे में अबतक मरने वालों की संख्या 5517 हुई। यूपी में कुल मरीजों की संख्या 382835 पर पहुंच गई है।
JEE एडवांस की परीक्षा आज यानी रविवार को हो रही है। यूपी के लखनऊ में कुल 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है। JEE एडवांस की परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक जबकि दूसरी ढाई से साढ़े पांच बजे के बीच होगी। 
मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदी- किसानों के जीवन में आये कई बदलाव। किसानों को बिचौलियों से मिली मुक्ति, नए कृषि कानूनों से बदलेगी किसानों की जिंदगी। PM नें दो गज की दूरी बनाने पर फिर दिया जोर। लोगों से कोरोना गाइडलाइंस के पालन करने की अपील भी की।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat: 26Sep 2020; 08:40:00 PM
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज L2 कोविड हास्पिटल गौरीगंज में तथा कल रात्रि 08 सीएमओ कार्यालय में प्रभारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, प्रभारी सर्विलांस, प्रभारी सैम्पलिंग, प्रभारी स्टोर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी  सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में चल रही समस्त कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रतिदिन जांच हेतु भेजे जाने वाले सैंपल के संबंध में जानकारी ली तथा सर्विलांस टीम की सक्रियता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लक्षण युक्त सैंपल जांच हेतु भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों का सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कान्टैक्ट ट्रेसिंग सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से सम्पादित की जाये, कान्टैक्ट ट्रेसिंग के समय मरीज की बैकग्राउण्ड हिस्ट्री, भ्रमण विवरण की जानकारी अवश्यक की जाये कि वह कहां-कहा गया, किसके सम्पर्क में रहा, कान्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य विशेष ध्यान देकर सुनिश्चत किया जाये। पाजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की जांच अवश्य किया जाये तथा कोविड टेस्टिंग कार्य में वृद्धि की जाये। कोविड अस्पताल में मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन, नाश्ता की व्यवस्था एवं अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाये। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को विशेष ध्यान देकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये एवं मरीजों से फीडबैक अवश्य प्राप्त किया जाये। कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक भोजन देने के साथ-साथ उनका देखभाल भी बेहतर ढंग से किया जाये ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न होने पाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं L1/L2 हास्पिटल में एडमिट मरीजों को फोन कर डॉक्टरों द्वारा नियमित चेकअप, दवाइयां, खाना व उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।

लखनऊ: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामले के अभ्यर्थी लखनऊ में करेंगे धरना-प्रदर्शन। OBC, SC के अभ्यर्थी SCERT कार्यालय में आज करेंगे धरना प्रदर्शन, 31661 पदों पर भर्ती का करेंगे विरोध

यूपी: चाइल्ड पोर्नोग्राफी की सामग्री को बेचने का मामला में सामग्री को सोशल मीडिया पर बेचने वाला गिरफ्तार हो गया है। CBI ने सोनभद्र के अनपरा में छापेमापी कर नीरज यादव को हिरासत में लिया है।

यूपी: लखनऊ में चलती कार में भीषण आग लग गयी। कार सवार ने बमुश्किल अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। मटियारी चौराहे के पास लगी आग, चिनहट थाना इलाके का मामला बताया जा रहा है।

महोबा: यूपी पुलिस का एक और कारनामे का पर्दाफाश।  व्यापारी इंद्रकात त्रिपाठी के मर्डर को सुसाइड बताने का प्रयास का आरोप। एसपी पाटीदार को बचाने के लिए रिपोर्ट लीक, गलत तथ्यों के आधार पर सुसाईड बताने की कोशिश, एकतरफा जांच से एसआईटी खुद कटधघरे में।

प्रयागराज: इविवि की प्रवेश परीक्षाएं आज से शुरू होंगी, देशभर के 11 शहरों के 77 केंद्रों पर परीक्षा, 2 पालियों में होगी प्रवेश परीक्षा, दोनों पालियों में 35654 परीक्षार्थी होंगे शामिल, बीएससी और बीकॉम के लिए प्रवेश परीक्षा, ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों तरह से होगी परीक्षा.

देवरिया: BSP ने उप चुनाव में उतारा अपना प्रत्याशी, अभय नाथ त्रिपाठी प्रत्याशी घोषित, सदर विधान सभा सीट से प्रत्याशी, 2017 में आम चुनाव लड़ चुके है, BJP विधायक के निधन के बाद होना है चुनाव, सदर विधान सभा सीट से होगा चुनाव.

पीलीभीत: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई, विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा, हाथ-पैर बांधकर जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, पूरनपुर क्षेत्र के जटपुरा गांव का मामला.

हरदोई: कोटेदार को युवक ने दी मारपीट की धमकी, दुकान के अभिलेख फाड़ने का भी आरोप, अरवल थाना इलाके के फदुल्लापुर का मामला, पीड़ित ने युवक के खिलाफ दी थाने में तहरीर.

अयोध्या: नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, फर्जी दारोगा ने युवती से किया दुष्कर्म, सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म, मवई क्षेत्र में ले जाकर किया दुष्कर्म, इनायतनगर के रनापुर गांव का मामला.


सुलतानपुर: रायबरेली हाइवे पर आपको जगह- जगह सड़क किनारे खड़े भारी वाहन दिखाई देंगे। अकारीपुर से लेकर छरैली तक सड़क किनारे दोनों तरफ भारी वाहन का खड़ा होना, वाहन हादसे की मुख्य वजह कई बार बन जाता है। इस तरह के हादसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग को स्पीड से चलने योग्य बनाने का लाभ तो सभी को मिल रहा है, लेकिन जान का जोखिम भी बढ़ गया है। हाइवे पर चलने वाले वाहन चालक की लापरवाही से दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं।

आए दिन होने वाले सड़क हादसे होने से लोगों की जान गवांने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। पीछे से आने वाले तेज रफ्तार वाहन खड़े वाहन में टकरा जा रहे हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकीं हैं, लेकिन लापरवाह वाहन चालकों पर आज तक लगाम नहीं लग पायी हैं।

कई बार ट्रकों या अन्य लोडिंग वाहनों में उनकी क्षमता से अधिक माल भरा होता है। मुख्यता लोहे के सरिए, गार्डर आदि जो लोडिंग की लंबाई में न आते हुए पीछे निकलते हुए रहते हैं। इस तरह के वाहन भी हादसों का कारण बनते हैं।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Fri: 25Sep 2020; 07:15:00 PM
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने जिला कारागार सुलतानपुर का संयुक्त रूप से आज किया औचिक निरीक्षण । जनपद अमेठी में जिला कारागार न होने के कारण जनपद के अपराधियों को सुलतानपुर जेल भेजा जाता है जिसको लेकर आज डीएम व एसपी ने जिला कारागार सुल्तानपुर का निरीक्षण किया। 

इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरकों में कैदियों के सामानों एवं बिस्तरों की सघन तलाशी ली गयी। डीएम ने बैरकों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जेल के अन्दर किसी भी तरह के प्रतिबन्धित सामाग्री को अन्दर कदापि न जाने दिया जाये।

जिला कारागार में जिलाधिकारी ने जनपद अमेठी के कैदियों से बात-चीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जिला कारागार में रसोई घर का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई से भोजन बनाये जाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन समस्त बैरकों में बन्दियों की सघन तलाशी करायी जाये यदि किसी बन्दी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तुयें बरामद हो तो तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि बन्दियों के भोजन गुणवत्ता की भी समय पर जांच कराते रहे तथा शौचालय एवं नालियों आदि की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया है,वह 65 वर्ष के थे। सुरेश अंगड़ी को इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सरपंच रहे भाजपा नेता की बुधवार को आतंकवादियों द्वारा गोली मारने से मौत हो गई। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि बडगाम में खाग के ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष, भूपिंदर सिंह आतंकवादियों द्वारा मारे गए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का पांचवां मुकाबला बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
संसद का मानसून सत्र समय से पहले खत्म हो गया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते ये फैसला किया गया है। 14 सितंबर से शुरू हुआ सत्र 1 अक्टूबर तक सत्र चलना था।

सुलतानपुर: कृषकों को नकद मूल्य पर विक्रय हेतु आलू बीज की दर निर्धारित की गयी। जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने आलू उत्पादक कृषकों से अनुरोध किया है कि जिन्हें आलू बीज की आवश्यकता है वह एक प्रार्थना पत्र, खतौनी संलग्न कर कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी सुलतानपुर के यहाँ उपलब्ध करायें। जिले में आलू बीज प्राप्त होने की तिथि का रोस्टर प्राप्त होने पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित कर दिया जायेगा।

सुलतानपुर: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान जन सामान्य की सुनी समस्याएं

सुलतानपुर: शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन के दौरान आये हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करें।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बाल विवाह, चाइल्ड लाइन, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति एवं जनपद में आज्ञात नवजात शिशु, बाल श्रम उन्मूलन को रोकने एवं बाल विवाह की रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा की
सुलतानपुर: जिले में कृषकों को नकद मूल्य पर विक्रय हेतु आलू बीज की दर निर्धारित

सुलतानपुर: कृषकों को नकद मूल्य पर विक्रय हेतु आलू बीज की दर निर्धारित की गयी। जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने आलू उत्पादक कृषकों से अनुरोध किया है कि जिन्हें आलू बीज की आवश्यकता है वह एक प्रार्थना पत्र, खतौनी संलग्न कर कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी सुलतानपुर के यहाँ उपलब्ध करायें। जिले में आलू बीज प्राप्त होने की तिथि का रोस्टर प्राप्त होने पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित कर दिया जायेगा।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र-1 का औचक निरीक्षण

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र-1 का औचक निरीक्षण किया। केन्द्र के वैज्ञानिकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार परक प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान प्रशिक्षण को समय से पहले पूर्ण करने तथा वर्तमान में स्वास्थ्य एवं पोषण मिशन में प्रशिक्षण व वर्कशाप की प्रगति के विषय में जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी।
सुलतानपुर: जिलेभर में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में कुल 21 की गिरफ्तारी

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 03,थाना-कुड़वार से 07,थाना-जयसिंहपुर से 03,थाना-बल्दीराय से 04,थाना-कादीपुर से 04 कुल 21 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

सुलतानपुर: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान जन सामान्य की सुनी समस्याएं
सुलतानपुर: जिलाधिकारी द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र-1 का औचक निरीक्षणसुलतानपुर: जिलेभर में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में कुल 21 की गिरफ्तारी
सुलतानपुर: जिले में कृषकों को नकद मूल्य पर विक्रय हेतु आलू बीज की दर निर्धारित

सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बाल विवाह, चाइल्ड लाइन, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति एवं जनपद में आज्ञात नवजात शिशु, बाल श्रम उन्मूलन को रोकने एवं बाल विवाह की रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा की

जिलाधिकारी द्वारा बाल यौन शोषण पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा समीक्षा बैठक में आये हुए सभी सदस्यों को निर्देशित किया  कि नाबालिक बच्चों के साथ हो रहे शोषण के सम्बन्ध में तत्काल पुलिस को सूचित करें।

सुलतानपुर: हवा का काम है चलना, दिए का काम है प्रकाश फैलाना, वो अपना काम करती है और मैं अपना काम करता हूं, उक्त लाइनों को चरितार्थ कर स्व राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अखिलेश सिंह पर्वत पिछले 10 वर्षों से निरंतर समाज सेवा कर रहे हैं।

कोरोना काल की शुरुआत से 'कोई भूखा न सोये' नामक मुहिम चला रखा है। इस मुहिम को पिछले 198 दिनों से जनपद के कोने-कोने में सामाजिक कार्य किया जा रहा है। इस मुहिम में अब तक 1000 से ज्यादा युवा जुड़ चुके हैं। 

जिले के चर्चित समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और बताते हैं यह क्रम जीवन के अंतिम क्षणों तक जारी रहेगा। समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत बताते हैं कि आने वाले दिनों में स्व राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन का विस्तार किया जाएगा जिसमें सामाजिक कार्य से जुड़े युवाओं को शामिल किया जाएगा।

जब से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई है, तब से टीम बनाकर खाद्य सामग्री वितरण के साथ ही जागरूकता फैलाने का काम भी कर रहें हैं।

जनसेवा के 198 दिनों से स्वर्गीय राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन नामक संस्था के माध्यम से जिले के अलग-अलग गांवों में अत्यंत गरीब 1210 परिवारों को राशन,28500 मास्क,1555 सैनिटाइजर,1010 परिवारों को सब्जी की किट, 8540 से ज्यादा साबुन,565 परिवारों को चाय किट और 1000 प्रवासियो को जलपान वितरण किया जा चुका है।

अखिलेश का कहना है कि यह क्रम कोरोनाकाल तक चलता रहेगा।आपको बताते चलें समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत के द्वारा बनाई गई टीम के सदस्यों द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों और मनरेगा मजदूरों को जलपान वितरित किया जा रहा है। समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत अब तक 26 बार हरदान करने के साथ 885 से ज्यादा जरूरतमंदों को अपने टीम के माध्यम से ब्लड की व्यवस्था करवा चुके हैं।
सादर साभार---

सुधांशु पांडे-अमेठी |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed:23Sep 2020; 08:50:00 PM
अमेठी: आज के मौसम ने दिखाया बदलाव तेज हवाओं के साथ बरसात तो हुई ही साथ ही साथ आकाशिय बिजली ने बरपाया कहर अलग अलग जगहों पर गई दो लोगों की जान  परिवार मे मचा कोहराम।

पहली घटना गौरीगंज के बेनीपुर गांव की है जहां पर दोपहर दो बजे बाद तेज वर्षा के बीच आकाशीय बिजली गिरने से बाग मे बकरी चराने गये गांव़ वासियों मे एक महिला लक्ना देवी पत्नी रामराज उम्र 48 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वही चपेट मे एक वृद्ध महिला, पुरूष व बच्चों समेत 8 लोग घायल होकर अचेत हो गये।

सभी घायलों का जिला अस्पताल मे चल रहा है ईलाज ।उप जिलाधिकारी गौरीगंज के आदेश पर लेखपाल के साथ तहसीलदार घनश्याम भारती ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सरकार द्वारा सहियोग मिलने का दिया अस्वासन।

दूसरी घटना मुसाफिरखाना के पलिया चंदापुर गाँव के पास नदी के किनारे मछली पकड़ने गये वसीम खान पुत्र गौस मोहम्मद उम्र 30 वर्ष की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गयी।

सूचना पर पहुंचे मुसाफिरखाना पुलिस इंस्पेक्टर अंगद सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए सूचना पर शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

सुधांशु पांडे-अमेठी|
PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed:23Sep 2020; 06:00:00 PM
अमेठी:  जिलाधिकारी अरूण कुमार के निर्देशन मे देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) के साथ की समीक्षा बैठक ।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया।

बैठक में कई ब्लाकों में संस्थागत प्रसव की खराब प्रगति को लेकर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव प्राइवेट अस्पतालों में न कराया जाये बल्कि सरकारी अस्पतालों में इनका प्रसव कराया जायें।

उन्होने कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने हेतु आशा, एनम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री गर्भवती महिलाओं को प्रेरित करें और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में उनको जानकारी उपलब्ध कराये।

इस सम्बन्ध में जिन आशा, एनम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही हो उनके खिलाफ चेतावनी जारी की जाये। उन्होने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिये प्रसव पूर्व टीकाकरण, खून की जांच, रक्तचाप तथा गर्भ के दौरान बरती जाने वाले सावधानियों एवं खान-पान आदि से सम्बन्धित आवश्यक जानकारियों पर आधारित सूचना अंकित की जाये।

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि जननी सुरक्षा योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें एवं प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विश्वसनीयता को बढ़ाया जाये। नवजात शिशु टीकाकरण किसी भी चिकित्साधिकारी के क्षेत्र में कम हुआ तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये।

उन्होने सी0एम0ओ0 को यह भी निर्देश दिये कि आशा, एनम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक संयुक्त रूप से आयोजित करें। घर-घर सर्वे के आधार पर बच्चों की सूची तैयार करें इस सूची के आधार पर नवजात शिशुओं का टीकाकरण कराये।

उन्होने कहा कि जिन आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से नही किया जाता हो उनका भुगतान समय सीमा के अन्तर्गत ही कर दिया जाये। उन्होंने सभी चिकित्सकों को उनके तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक मरीजों से शालीनता से पेश आएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीएससी/पीएससी व जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के बैठने के लिए कुर्सी, शौचालय, पीने हेतु पानी, सफाई, बिजली व पंखा आदि सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमओ को दिए।

जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया के बचाव हेतु निरंतर छिड़काव व फागिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एम श्रीवास्तव सहित सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एमओआईसी मौजूद रहे।

कुडवार- ग्रामीण बैंक कुड़वार की एक कर्मचारी कोरोना पाज़िटिव निकली है। कारोना  पॉजिटिव कर्मचारी स्वेता यादव 4 दिन पहले हल्की तबीयत खराब होने पर वह अपने घर कानपुर चली गई थी।

वहां पर जांच कराने पर स्वेता का टेस्ट कोरोना पाज़िटिव आया। जिसकी सूचना स्वेता ने शाखा प्रबंधक को फोन के माध्यम से दी। जब इस मामले पर मीडिया ने जब शाखा प्रबंधक से बात करने की कोशिश की तो शाखा प्रबंधक बात करने से कतरा रहे हैं।

अब सवाल यह भी उठता है आखिर क्यों बैंक मैनेजर मीडिया से बात करने में कतरा रहे हैं? सवाल यह भी उठता है शाखा प्रबंधक मामले को दबाना चाह रहे हैं।अगर यह मामला दब जाता है तो बैंक में आने जाने वाले ग्राहकों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ होगा और संक्रमण भी फैल सकता है।

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण बैंक कुड़वार में मंगलवार को बभी लंबी लाइने लगी रही। यहां तक की बिना सोशल डिस्टेंस के लोगों का आना जाना होता रहा।

आखिर कब पड़ेगी शासन और प्रशासन की नजर ग्रामीण बैंक कुड़वार पर?

सुलतानपुर: बल्दीराय थानाक्षेत्र में कल जमीनी विवाद में पत्रकार प्रदीप सिंह की पुत्री को कुछ लोगों ने जिंदा जला दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी ।

घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा बताया गया कि वादिनी अर्चना देवी पत्नी प्रदीप सिंह निवासी- टड़रसा,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-286/20 धारा-302/34भा0द0वि0 बनाम 04 अभियुक्त पंजीकृत कर नामजद 03 नफर अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सुलतानपुर: DM रवीश गुप्ता ने मंगलवार को परिषदीय इंग्लिश मीडियम माडल प्राथमिक विद्यालय कस्बा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाचोपीरन का औचक निरीक्षण किया। 

उन्होंने निरीक्षण में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यों की ग्राउण्ड लेबल पर समीक्षा की। उन्होंने बच्चों के खाते में भेजी जा रही कन्वर्जेन कास्ट, पुस्तक वितरण तथा यूनीफार्म वितरण की समीक्षा की। 

साथ ही साथ जिलाधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति व शिक्षकों द्वारा चलायी जा रही ऑनलाइन क्लासेज, शिक्षकों द्वारा कक्षावार बनाये गये व्हाट्सएप्प ग्रुप में बच्चों को दिये जा रहे होमवर्क व शिक्षकों द्वारा होमवर्क चेक भी किया जा रहा है, जिसका जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर प्रसन्नता व्यक्त की। 

इंग्लिश मीडियम माडल प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबिता सिंह द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 255 बच्चों के सापेक्ष 240 बच्चों के खाते में एमडीएम की कन्वर्जेन कास्ट स्थानान्तरित कर दी गयी है और विद्यालय में सभी शिक्षक मौके पर उपस्थित पाये गये। 
 
इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाचोपीरन का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें महत्वपूर्ण बिन्दु विद्यालय में अध्यापक व अनुदेशक उपस्थित पाये गये।

जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि ऑनलाइन पठन/पाठन पर विशेष जोर दिया जाय। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई, शौंचालय व रसोई घर की स्थिति का भी जायजा लिया।

सुलतानपुर: शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में निर्धारित समय के अनुसार पूर्वान्ह  से जनता दर्शन के दौरान आये हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका ससमय निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवेदन पत्र भिजवाया ।

उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आये से फरियादियों से अपील की कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते रहें व मास्क  अवश्य पहनें तथा अपने घरों में साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन पर नियमित रूप ध्यान रखें।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए प्रत्येक व्यक्तियों का कोरोना वायरस  टेस्ट कराने के उपरांत उनकी  समस्याओं को सुना।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Tue:22Sep 2020; 08:33:00 PM
अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहजीपुर रेलवे  क्रासिंग के पास एक सडक हादसे मे एक महिला की मौत हो गयी।

मृतक महिला यशोदा देवी के भाई शिव कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बहन यशोदा देवी उम्र करीब 62 वर्ष अपने पति वरदान सिंह के साथ रौनाही फैजाबाद से गौडाडाँण जनपद प्रतापगढ बाइक से जा रही थी|

शिव कुमार ने बताया कि अमेठी जिले के सहजीपुर रेलवे  क्रासिंग के पास बने  ब्रेकर को पार करते समय यशोदा देवी बाइक से गिर गयी जिसके चलते पिछे से आ रही  ट्रक का चक्का उनके सर को शरीर अलग करता हुआ निकल गया जिससे उनकी घटना  स्थल पर मौत हो गयी  घटना के बाद ट्रक लेकर  ड्राइबर फरार हो गया।

सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है|

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Tue:22Sep 2020; 08:25:00 PM
अमेठी: पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में जनपद के समस्त थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबन्दी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए, साथ-साथ कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित एवं सतर्क रहते हुए अपनी-अपनी ड्यूटियों का निर्वहन करने हेतु निर्देश दिए गए।

गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक  दयाराम सरोज, क्षेत्राधिकारी अमेठी  मनोज कुमार यादव, मुसाफिरखाना  संतोष कुमार सिंह, गौरीगंज अर्पित कपूर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन आदि  मौजूद रहे|

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in

Last Updated: Tue, 22 Sep 2020; 07:25:00 PM


सुलतानपुर: एक तरफ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा जिले में अपराध को कम करने और पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं और स्वयं सड़कों पर उतर रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ थानाध्यक्ष दोस्तपुर राघवेंद्र प्रताप रावत भी अपराधियों के साथ पूरी सख्ती से पेश आ रहे हैं, उनके द्वारा अपराध करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है। 

विभिन्न मामलों में आज दोस्तपुर पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की, सभी मामले जमीनी विवाद से जुड़े हुए हैं, पहला मामला बेलवारे गांव का है जिसमें चार लोगों गयाप्रसाद s/o वंशीधर पाण्डेय, सत्यम सिंह s/o नन्दलाल सिंह, पंकज सिंह s/o देवीप्रसाद सिंह एवं सतीष पाण्डेय s/o रामप्रसाद पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया। दूसरा मामला खालिसपुर डींगुर का है जिसमे रंजीत उर्फ टुनटुन s/o सुरेश को गिरफ्तार किया गया। और तीसरा मामला लोकनाथपुर का है जिसमें मन्द्रपाल s/o स्व0 राम बहाल, चन्द्रपाल s/o स्व0 राम बहाल एवं राजेश s/o इन्द्रपाल को गिरफ्तार किया गया।

इन कार्यवाहियों में उ0नि0 दीपनरायन यादव, उ0नि0 आदित्य कुमार यादव, उ0नि0 सुरेन्द्र यादव, हे0का0 आशिक अली, का0 आनन्द कुमार शामिल रहें। 

वहीँ दूसरी तरफ अवैध खनन के रोक थाम व धरपकड़ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष दोस्तपुर आर0पी0 रावत के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा एक जे0सी0वी0 एवं चार ट्रैक्टर को ट्राली समेत सीज किया गया जबकि चालक अपनी गाड़ी घटना स्थल पर छोड़कर भागने मे सफल हो गये। 

इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक आर0पी0 रावत, उ0नि0 सुरेन्द्र यादव, हे0का0 आशिक अली, का0 ओम प्रकाश, का0 सूरज सिंह, का0 यासिर अंसारी, का0 शिवा शामिल रहे। 

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Mon:21Sep 2020; 09:58:00 PM
अमेठी: पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह सोमवार को अचानक स्टेट बैंक की गौरीगंज शाखा के अंदर पहुंच गए। उन्होंने खुद बाहर व एटीएम के आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को सतर्कता से ड्यूटी करने व कोरोना महामारी से बचाव हेतु नियमों का अनुपालन करने को निर्देशित किया।

बैंक प्रबंधक से सीसीटीवी कैमरा,सायरन व सुरक्षागार्ड आदि के बारे में जानकारी ली तथा बैंक मे आने वाले आम लोगों से  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में बताया।

सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Mon:21Sep 2020; 09:32 PM
अमेठी: पुलिस अधीक्षक आज स्वयं ही लोगों को जागरूक करते आये नज़र। उनके द्वारा 'सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा' अभियान के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु बैनर, पोस्टर व मुनादी के माध्यम से बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, समय-समय पर अपने हाथ को साबुन से धोते रहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने तथा तेज बुखार, सर्दी जुकाम व खांसी आने पर अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच कराने, 'घर पर रहें सुरक्षित रहें'आदि के संबन्ध में जागरूक किया जा रहा है ।
जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। सोमवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह खुद सड़क पर उतरे और लोगों को जागरूक किए तथा जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क वितरित कराया।

सुलतानपुर: अखिल भारतीय गायत्री परिवार टीम द्वारा जिले के कुड़वार ब्लाक के भण्ड़रा परशुरामपुर ग्रामसभा के पूरे राम दयाल दूबे का पुरवा में पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ अभियान चलाया गया।

मौके पर उपस्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुधाकर सिंह ने कहा कि मैं और हमारी गायत्री परिवार की टीम द्वारा निरंतर कई प्रकार से लोगों की सेवा करते चला आ रहा है। वहां उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि आप अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं, और कहा पौध रोपण ही बड़ा कार्य नहीं है उसकी देखभाल करते रहना भी हमारी जिम्मेदारी है।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० सुधाकर सिंह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रर्यावरण संरक्षण अभियान चला कर वृक्षारोपण किए जाने के संबंध में जब हमारी टीम नें लोगों की राय जानना चाहा कि लोगों ने डॉ सुधाकर सिंह द्वारा चलाए जा रही इस मुहिम की सराहना की।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget