सुलतानपुर: रायबरेली हाइवे पर आपको जगह- जगह सड़क किनारे खड़े भारी वाहन दिखाई देंगे। अकारीपुर से लेकर छरैली तक सड़क किनारे दोनों तरफ भारी वाहन का खड़ा होना, वाहन हादसे की मुख्य वजह कई बार बन जाता है। इस तरह के हादसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग को स्पीड से चलने योग्य बनाने का लाभ तो सभी को मिल रहा है, लेकिन जान का जोखिम भी बढ़ गया है। हाइवे पर चलने वाले वाहन चालक की लापरवाही से दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं।
आए दिन होने वाले सड़क हादसे होने से लोगों की जान गवांने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। पीछे से आने वाले तेज रफ्तार वाहन खड़े वाहन में टकरा जा रहे हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकीं हैं, लेकिन लापरवाह वाहन चालकों पर आज तक लगाम नहीं लग पायी हैं।
कई बार ट्रकों या अन्य लोडिंग वाहनों में उनकी क्षमता से अधिक माल भरा होता है। मुख्यता लोहे के सरिए, गार्डर आदि जो लोडिंग की लंबाई में न आते हुए पीछे निकलते हुए रहते हैं। इस तरह के वाहन भी हादसों का कारण बनते हैं।
Post a Comment