सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Tue:22Sep 2020; 08:33:00 PM
अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहजीपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक सडक हादसे मे एक महिला की मौत हो गयी।
मृतक महिला यशोदा देवी के भाई शिव कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बहन यशोदा देवी उम्र करीब 62 वर्ष अपने पति वरदान सिंह के साथ रौनाही फैजाबाद से गौडाडाँण जनपद प्रतापगढ बाइक से जा रही थी|
शिव कुमार ने बताया कि अमेठी जिले के सहजीपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ब्रेकर को पार करते समय यशोदा देवी बाइक से गिर गयी जिसके चलते पिछे से आ रही ट्रक का चक्का उनके सर को शरीर अलग करता हुआ निकल गया जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गयी घटना के बाद ट्रक लेकर ड्राइबर फरार हो गया।
सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है|
Post a Comment