सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Tues:15 Sep 2020;12:18:00 AM
अमेठी: कोरोना वायरस के लेकर स्थागित चला आ रहा ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’’ आज से पुन: शुरू हो रहा हैl
जिलाधिकारी अरूण कुमार गौरीगंज तहसील मेंं जन सुनवाई करेगे जबकि अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) मुसाफिरखाना,अपरजिलाधिकारी (न्यायिक) तिलोई तहसील में एवं अमेठी तहसीलमेंउपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह फरियादियो का दर्द सुनेगेl
सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के दौरान अनावश्यक भीड़ एकत्रित होने से रोकने हेतु टोकन सिस्टम के आधार पर एक समय मेंअधिकतमसंख्या-15-20 फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस की कार्यवाही के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा, सुनवाई के समय 05 से अधिक फरियादी टेबल के पास एकत्र नही होगें।
Post a Comment