सुलतानपुर:राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुए मोतिगरपुर के राकेश प्रताप सिंह

अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 3 2020; 09:20:00 PM
मोतिगरपुर: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाध्यापक राकेश प्रताप सिंह का चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए हो गया है। राज्य शिक्षक पुरस्कार के चयन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। राकेश प्रताप सिंह ने राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है।

                  राकेश प्रताप सिंह मोतिगरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हमजाबाद में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। खेल में विशेष रुचि के चलते पिछले कई वर्षों से उन्हें जयसिंहपुर ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक का अतिरिक्त पद भी संभालना पड़ रहा है।

अपनी जी तोड़ मेहनत के बल पर ही वे जयसिंहपुर ब्लॉक को जिले की खेल प्रतियोगिता में निचले पायदान से पहले तो दूसरे स्थान पर लाने में सफल रहे और बाद में प्रथम स्थान दिलाने में सफल रहे।

दिसंबर 1995 में सहायक अध्यापक के पद पर चयनित होने के बाद से जयसिंहपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर, जून 1996 से प्राथमिक विद्यालय रामचंद्रपुर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सफल रहे। जुलाई 2013 से मोतिगरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हमजाबाद में प्रधानाध्यापक पद प्रोन्नति किया गया।

शानदार अनुशासन के साथ विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण, ड्रेस व एमडीएम की गुणवत्ता, भौतिक वातावरण, विद्यालय का उच्चीकरण व नवीनीकरण जन सहभागिता के आधार पर किया। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए शासन स्तर से सूची जारी होते ही उनके परिचित और संबंधियों ने उन्हें फोन पर बधाई देनी शुरू कर दी।

बीएसए संतोष कुमार सक्सेना, बीईओ मोतिगरपुर सुशील त्रिपाठी से लेकर विभागीय साथियों ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। राज्य शिक्षक पुरस्कार के तहत चयनित शिक्षक को 25 हजार की धनराशि के साथ दो साल का सेवा विस्तार, परिवहन व ट्रेन में आजीवन निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलता है।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget