सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:sun:13Sep 2020; 04:44:00 PM
अमेठी: मोहनगंज चौराहे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने राहगीर मोहम्मद निजाम पुत्र रमजान निवासी मोहनगंज गांव को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राहगीर का पैर फैक्चर हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सीएचसी तिलोई पहुंचाया गया। इस मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए थी।
Post a Comment