सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Sun,13 Sep 2020; 05:55:00 PM
अमेठी: मुंशीगंज थानाध्यक्ष मिथिलेश सिंह आज कड़े तेवर में नज़र आये। शाम 5.30 से ही थाना प्रभारी के नेतृत्व मे परितोष स्थित सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मुंशीगंज थाना प्रभारी नें खुद भारी पुलिस बल के साथ दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर संदिग्ध घूमने वाले,बिना हेलमेट, बिना मॉस्क वालों पर कड़ी कार्यवाही की है। इस कार्यवाही मे 10 कोविड के व 05 E चालान भी काटे गए हैं
Post a Comment