अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Sat, 19 Sep 2020; 06:30:00 PM
सुलतानपुर: जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गड़ौली व मगनगंज में सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। पहला मामला गड़ौली गांव में हुआ। शनिवार की सुबह गांव से बाहर स्थित तालाब में बच्चे मछली पकड़ रहे थे तभी गरज-चमक के साथ बरसात शुरू हो गई। बरसात से बचने के लिए बच्चे थोड़ी दूर पर स्थित पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। तभी पेड़ पर बिजली गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से रमजान (8) पुत्र हाशिम की मौत हो गई और बबलू (8) पुत्र मोहम्मद तसव्वुर व अबू लैस (7) पुत्र मैनुद्दीन गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा हादसा मगनगंज गांव में हुआ। यहां भी सुबह बरसात के दौरान बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए।
Post a Comment