सुलतानपुर: जिले में अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना धम्मौर पुलिस द्वारा NDPS ACT से सम्बन्धित अभियुक्त बाबूलाल सरोज पुत्र इश्वरी प्रसाद नि0 कटैया उँचगांव थाना धम्मौर के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक अवैध के साथ पड़वापुर नहर पुलिया चौकी अलीगंज से गिरफ्तार किया गया
वहीं अखण्डनगर पुलिस नें आर्म्स एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम रामपुर थाना शाहगंज जिला जौनपुर को 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कूरेभार पुलिस द्वारा मझवारा पेट्रोल पम्प 6 लेन पुल के पास से एक नफर अभियुक्त प्रदीप कुमार निषाद पुत्र सूर्यबक्श निषाद नि0 ग्राम मायंग मल्हौटी थाना कूरेभार इसके साथ ही
कूरेभार पुलिस नें गुप्तारगंज चौराहे के पास से एक नफर अभियुक्त मुन्ना उर्फ जावेद पुत्र सुग्रीव अहमद उर्फ गप्पे नि0 ग्राम धर्मदासपुर दहलवा थाना कूरेभार उक्त दोनों अभियुक्तों को अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Post a Comment