सुधांशु पांडे-अमेठी |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun:20Sep 2020; 08:40:00 PM
अमेठी: पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तिलोई आनंद कुमार के नेतृत्व में वांछित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 विश्वनाथ यादव थाना मोहनगंज के निकट नेतृत्व में उ0नि0 बुद्धराज सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर पाक्सो एक्ट थाना मोहनगंज में वांछित अभियुक्त विजय कुमार पुत्र भगवानदीन नि0 भेलाई कला थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को समय करीब 09:15 बजे सुबह बस स्टैण्ड तिलोई से गिरफ्तार किया गया। थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment