सुलतानपुर: 'राधेश्याम पाण्डेय' के 'आविष्कार' को मिला भारतीय पेटेंट! क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी
सुलतानपुर: जिले के राधेश्याम पांडेय ने सुलतानपुर का मान बढ़ाया है! कुड़वार ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा सोहगौली के कामापुर गांव निवासी 'राधेश्याम पाण्डेय' ने मोटर साइकिल के साइड स्टैंड से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 2017 में एक स्मार्ट डिवाइस बनाया था।
इस डिवाइस को बाइक में लगाने के बाद साइड स्टैंड नीचे होते ही बाइक बंद हो जाती है, जिसके बाद साइड स्टैंड के ऊपर होने पर ही बाइक स्टार्ट होती है।
राधेश्याम ने 2018 में अपने आविष्कार को लेकर पेटेंट फाइल किया था, जिसे भारत सरकार ने विभिन्न प्रकार के परीक्षण के बाद आज यानी 29 अप्रैल को पेटेंट ग्रांट किया है। यह तकनीक अब भारत में उपयोग की जा रही है।
आपको बता दें की राधेश्याम पाण्डेय बचपन से ही करते रहे हैं, इन्होंने महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, किसान समस्या, सड़क दुर्घटना रोधी, यात्री असुविधाओं को दूर करने के लिए मल्टीपरपज सूटकेस इत्यादि अनेक आविष्कार किए हैं।
राधेश्याम पाण्डेय के पिता 'भुवनेश्वर प्रसाद पाण्डेय' क्षेत्र के ही बी. पी इंटर कालेज कुड़वार में प्रवक्ता हैं। राधेश्याम 'विज्ञान एवं अनुसंधान' के क्षेत्र में सेवारत हैं।
वहीं राधेश्याम पांडेय के आविष्कार को पेटेंट मिलने पर क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए खुशी जताई है।