April 2024

सुलतानपुर: जिले के राधेश्याम पांडेय ने सुलतानपुर का मान बढ़ाया है! कुड़वार ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा सोहगौली के कामापुर गांव निवासी 'राधेश्याम पाण्डेय' ने मोटर साइकिल के साइड स्टैंड से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 2017 में एक स्मार्ट डिवाइस बनाया था।

इस डिवाइस को बाइक में लगाने के बाद साइड स्टैंड नीचे होते ही बाइक बंद हो जाती है, जिसके बाद साइड स्टैंड के ऊपर होने पर ही बाइक स्टार्ट होती है।

राधेश्याम ने 2018 में अपने आविष्कार को लेकर पेटेंट फाइल किया था, जिसे भारत सरकार ने विभिन्न प्रकार के परीक्षण के बाद आज यानी 29 अप्रैल को पेटेंट ग्रांट किया है। यह तकनीक अब भारत में उपयोग की जा रही है।
आपको बता दें की राधेश्याम पाण्डेय बचपन से ही करते रहे हैं, इन्होंने महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, किसान समस्या, सड़क दुर्घटना रोधी, यात्री असुविधाओं को दूर करने के लिए मल्टीपरपज सूटकेस इत्यादि अनेक आविष्कार किए हैं।

राधेश्याम पाण्डेय के पिता 'भुवनेश्वर प्रसाद पाण्डेय' क्षेत्र के ही बी. पी इंटर कालेज कुड़वार में प्रवक्ता हैं। राधेश्याम 'विज्ञान एवं अनुसंधान' के क्षेत्र में सेवारत हैं।

वहीं राधेश्याम पांडेय के आविष्कार को पेटेंट मिलने पर क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए खुशी जताई है।

 


अंबेडकरनगर: टांडा नगरपालिका के सभासद राकेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण करते हुए अपने  साथी कृष्ण कुमार पांडेय की अगुवाई में। राकेश गुप्ता, जो पूर्व विधायक स्वर्गीय हाजी पहलवान के सहयोगी रहे हैं, ने इस फैसले के साथ अपने नेतृत्व के नए दौर का आगाज किया।

राकेश गुप्ता का भाजपा में शामिल होना एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि वे  समाजवादी पार्टी (सपा) के सभासद थे। उनके इस कदम से भाजपा को अंबेडकरनगर की राजनीतिक गतिशीलता में और ताकत मिलेगी।

राकेश गुप्ता के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या भी हैं। उनके समर्थन से भाजपा को लोक सभा चुनावी  में फायदा हो सकता है।

इसके साथ ही, राकेश गुप्ता के भाजपा में शामिल होने से पूर्व समाजवादी पार्टी के बीच संघर्ष की दर कम हो सकती है, जिससे पार्टी को अधिक मजबूती मिल सकती है।

इस नए सदस्यता ग्रहण के साथ, भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक दायरे को और विस्तृत करने की योजना बनाई है। राकेश गुप्ता के योगदान से अंबेडकर नगर लोकसभा चुनाव में पार्टी को नई ऊर्जा और भाजपा कार्यकर्ताओं को मजबूती मिलेगी।

नोएडा: 'अवधेश कुमार' मैनेजर- 'नीड्स 24' सुपर मार्ट की तरफ़ सभी देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया

अंकुर पाठक


सुलतानपुर: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, सुल्तानपुर से एक बार भी मौजूदा सांसद मेनका गाँधी मैदान में हैं | इस बार टिकट मिलने के बाद मेनका गाँधी आज पहली बार दोस्तपुर पहुँची और जनसभा को संबोधित किया 

दोस्तपुर में आज सांसद मेनका गाँधी जब एक बार फिर से प्रत्याशी के रूप में दोस्तपुर पहुँची तो पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं जनता ने जोरदार स्वागत किया | कस्बे के छावनी तिराहा स्थित शिव मंदिर के सामने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दोस्तपुर प्रातेश सिंह "बंटी" की अगुवाई में एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ |  जनसभा में हजारों की संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, भीड़ में उपस्थित जनता ने मेनका गाँधी का फ़ेस बोर्ड लेकर सांसद को समर्थन दिया | भीड़ को संबोधित करते हुए श्रीमती गाँधी ने कहा कि सुल्तानपुर ने लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया था मैंने अपने कार्यकाल में उस भरोसे को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया है, जो भी मेरे पास अपनी किसी भी समस्या को लेकर आया मैंने बिना किसी भेदभाव के उसकी मदद किया, और वचन दिया अगले कार्यकाल में जो भी विकास के अन्य बचे काम हैं उनको पूरी रफ्तार दी जाएगी |

कार्यक्रम में भाजपा जिला जिलाध्‍यक्ष डा० आर० ए० वर्मा, राजेश गौतम विधायक कादीपुर, सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दोस्तपुर प्रातेश सिंह "बंटी", मण्डल दोस्तपुर अध्यक्ष आँसू सिंह, रवि पाठक, गौरव तिवारी, राम भारत तिवारी, शिवा पांडे, पंकज गुप्ता, मनीष अग्रहरि समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद दोस्तपुर राजेश तिवारी ने किया |

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget