May 2020

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 31 May 2020; 7:00:00 PM

सुलतानपुर: भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ आर0ए0 वर्मा ने नगर में निवास करने वाले भाजपा जिला पदाधिकारियों के साथ अपने कैंप कार्यालय गोमती अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात कार्यक्रम" को 11 बजे से सुना।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियों कार्यक्रम मन की बात के 65 वें संस्करण में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ अनलाॅक-1 के बारे में भी अपने मन की बातों को देशवासियों के साथ साझा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश वासियों द्वारा किये गये विभिन्न सेवा कार्यो, विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाने, वर्षा के पानी को बचाने, प्रवासी मजदूरों के रोजगार की दिशा में काम करने, भारत व विश्व समुदाय के लोगों का कोरोना लड़ाई में योग व आयुर्वेद के महत्व को समझने, आत्मनिर्भर भारत बनाने, मेक इन इंडिया, लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देने, आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर0ए0 वर्मा ने मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से मन की बात करते हुए एक- एक देश वासियों विशेषकर प्रवासी मजदूरों , गरीबों व किसानों के जीवन में खुशहाली व उनकी समृद्धि की चिंता की है।कोविद-19 के संकट में 2020 के आत्मनिर्भर भारत के बढ़ते अभियान में 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देश के गरीबों, मजदूरों , निराश्रितों, किसानों, मध्यमवर्ग व व्यापारी वर्ग की खुशहाली का आधार बनेगे। इससे हर वर्ग सशक्त होगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा।
जिला अध्यक्ष डॉ वर्मा ने कहा आयुष्मान भारत योजना गरीबों के गंभीर इलाज के लिए वरदान साबित हुई है। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कुछ दिन पहले आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गयी है। मतलब एक करोड़ गरीब व असहाय परिवारों की सेवा की गयी है। जिसमें से 80 प्रतिशत चिकित्सा उपचार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का किया गया है। पोर्टेबिलिटी सुविधा आयुष्मान भारत योजना की एक महत्वपूर्ण विशेषता है। इस सुविधा के कारण आयुष्मान भारत योजना का कार्डधारक देश मे किसी भी जगह चिकित्सा उपचार ले सकता है। 

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 65 संस्करण जिले के सभी मण्डलों व सेक्टर स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुना गया। जिला अध्यक्ष डॉ वर्मा के कैंप कार्यालय पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष पल्लवी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, आनन्द द्विवेदी, आलोक कुमार आर्या, जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी , धर्मेन्द्र कुमार, सुनील वर्मा, आशीष सिंह रानू, विजय सिंह रघुवंशी, नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, इन्द्रजीत वर्मा आदि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 31 May 2020; 09:15:00 PM

सुलतानपुर: जिले के समाजसेवी शिव कुमार सिंह और बल्दीराय थानाध्यक्ष कोरोना महामारी के बीच लोगों की सेवा में जी जान से लगे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह एवं उनके प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह की टीम द्वारा आज थाना बल्दीराय में कोरोना जैसे महामारी के लिए लोगों को जागरूक किया गया। अपने देश में पर्यावरण के प्रति नशा मुक्ति के लिए सरकार की मंशा के लिए संविधान के नियमों का पालन करने के लिए संकल्प दिलाया गया। थानाध्यक्ष बल्दीराय अखिलेश सिंह सहयोगी टीम आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से श्याम प्रीत, शुभम तिवारी, शुभम सिंह शुभम दुबे, मंजीत, राजित राम, दल बहादुर, रंजीत यादव, संजीव यादव, विकास यादव, बबलू सिंह, श्रीराम यादव, हंसराज यादव, मुश्फिक अहमद आदि मौजूद रहे।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 31 May 2020; 06:50:00 PM

सुलतानपुर: कोरोना महामारी से पूरा विश्व और देश त्रस्त है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या फ़िलहाल संतोषजनक है। प्रवासी मजदूरों को लेकर जिलाधिकारी सी0 इंदुमति0 के निर्देशन पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस की जांच हेतु कुल 1783 नमूने लिए गए। जिसमें से 1600 नमूनों की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुयी है और 183 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरोजों की कुल संख्या 86 है , जिसमें से 27 मरीज ठीक हो चुके हैं। 60 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 31 May 2020; 06:40:00 PM

सुलतानपुर: जिले में सभी टेलीकॉम कम्पनियों का बुरा हाल है। ख़ास तौर पर भारत संचार निगम लिमिटिड यानी BSNLजिले के लगभग सभी ब्लाकों में बुरी स्थिति में है। वहीं एयरटेल, वोडाफोन, जियो और आइडिया का नेटवर्क भी बहुत स्लो बना हुआ है। जिसको लेकर आम लोगों में नेटवर्क को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। आये दिन नेटवर्किंग व्यवस्था के इस तरह ठप होने से लोगों को काफ़ी परेशानी होती है। परंतु इन समस्याओं को ठीक करने के नाम पर हर बार लोगों को शून्य ही हाथ आता है। जिले के कई ब्लाकों में बिजली जाने के बाद जनरेटर चालू न करने की शिकायत कई बार आ चुकी है परंतु अधिकारियों के कान पर जूं कब रेंगेगी इसका किसी को पता नही है। आपको बता दें इसके पहले जिले की सांसद मेनका गांधी दूरसंचार मंत्री को समस्या से संबंधित पत्र भी लिख चुकी हैं पर अधिकारी तो जैसे कान में तेल डाल कर बैठे हों।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 31 May 2020; 02:07:00 PM

सुलतानपुर: BJP महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य बबिता अखिलेश तिवारी नें PM मोदी के मन की बात को सुना। मन की बात सुनने के बाद बबिता तिवारी नें लोगों में राशन किट वितरित किया। इस कोरोना महामारी से कैसे बचें इसकी भी जानकारी दी। उन्होनें कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में ज्यादा फोकस श्रमिकों को दिया। कैसे श्रमिकों की जीवनशैली ऊपर उठे इस पर प्रधानमंत्री ने जोर दिया। इसलिए हमें भी इस बात का ध्यान रखना है कि श्रमिक किसी भी तरह की समस्याओं से परेशान न हों। हमारा कर्तव्य है कि हम सभी श्रमिकों की यथा संभव मदद कर उनकी परेशानी का निवारण करें।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 31 May 2020; 01:35:00 PM

  • कोरोना के साथ जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. कोरोना काल के दौरान यह तीसरा मौका था जब पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया.
  • उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत मौजूदा स्थिति को लेकर की. उन्होंने कहा कि पिछली मन की बात के समय पैसेंजर ट्रेन, बसें, हवाई सेवा बंद थी। इस बार काफी कुछ खुल चुका है. ''तमाम सावधानियों के साथ, हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुआ है, यानी, अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है, खुल गया है. ऐसे में, हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि ''देश में सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है. हमारी जनसंख्या ज़्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा है, फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फ़ैल सका, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला. ''कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है. जो नुकसान हुआ है, उसका दु:ख हम सबको है. लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाएं हैं, वो निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्पशक्ति का ही परिणाम है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि 'देशवासियों की संकल्पशक्ति के साथ एक और शक्ति इस लड़ाई में हमारी सबसे बड़ी ताकत है और वो है- देशवासियों की सेवाशक्ति. ''हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया के साथी ये सब जो सेवा कर रहे हैं, उसकी चर्चा मैंने कई बार की है. मन की बात में भी मैंने उसका जिक्र किया है। सेवा में अपना सब कुछ समर्पित कर देने वाले लोगों की संख्या अनगिनत है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी इलाकों से महिला Self Help Group के परिश्रम की भी अनगिनत कहानियां इन दिनों हमारे सामने आ रही हैं. गांवों, कस्बों में, हमारी बहनें-बेटियां, हर दिन मास्क बना रही हैं। तमाम सामाजिक संस्थाएं भी इस काम में इनका सहयोग कर रही हैं.'' पीएम मोदी ने इस दौरान होने वाले इनोवेशन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि "एक और बात जो मेरे मन को छू गई, वो है संकट की इस घड़ी में innovation, गांवों से लेकर शहरों तक, छोटे व्यापारियों से लेकर startup तक, हमारी labs  कोरोना से लड़ाई में, नए-नए तरीके इज़ाद कर रहे हैं, नए innovation कर रहे हैं.' ''मैं सोशल मीडिया में कई तस्वीरें देख रहा था। कई दुकानदारों ने दो गज की दूरी के लिए, दुकान में बड़े pipeline लगा लिए हैं, जिसमें, एक छोर से वो ऊपर से सामान डालते हैं, और दूसरी छोर से  ग्राहक अपना सामान ले लेते हैं.''
  • उन्होंने कहा कि 'किसी भी परिस्थिति को बदलने के लिए इच्छाशक्ति के साथ ही बहुत कुछ इनोवेशन पर भी निर्भर करता है. हजारों साल की मानव जाति की यात्रा लगातार इनोवेशन से ही इतने आधुनिक दौर में पहुंची है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि ''हमारे देश में भी कोई वर्ग ऐसा नहीं है जो कठिनाई में न हो, परेशानी में न हो और इस संकट की सबसे बड़ी चोट अगर किसी पर पड़ी है तो वो हमारे गरीब, मजदूर, श्रमिक वर्ग पर पड़ी है.
  • उन्होंने कहा कि 'हमारे रेलवे के साथ दिन-रात लगे हुए हैं। केंद्र हो, राज्य हो, स्थानीय स्वराज की संस्थाएं हो- हर कोई दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. जिस प्रकार रेलवे के कर्मचारी आज जुटे हुए हैं, वे भी एक प्रकार से अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना वॉरियर्स ही हैं.'
  • पीएम मोदी ने कहा कि जो दृश्य आज हम देख रहे हैं, इससे देश को अतीत में जो कुछ हुआ, उसके अवलोकन और भविष्य के लिए सीखने का अवसर भी मिला है. आज  हमारे श्रमिकों की पीड़ा में, देश के पूर्वीं हिस्से की पीड़ा को देख सकते हैं.उस पूर्वी हिस्से का विकास बहुत आवश्यक है. कहीं श्रमिकों की skill mapping का काम हो रहा है, कहीं  startups इस काम में जुटे हैं, कहीं migration commission बनाने की बात हो रही है. साथ ही केंद्र सरकार ने अभी जो फैसले लिए हैं उससे गांवों में रोजगार, स्वरोजगार और लघु उद्योग से जुड़ी विशाल संभावनाएं खुली हैं. बहुत से लोगों ने ये बताया है कि उन्होंने, जो जो समान उनके इलाके में मिलते हैं, उनकी पूरी लिस्ट बना ली है। ये लोग अब लोकल प्रोडक्ट्स को ही खरीद रहे हैं और वोकल फॉर लोकल को प्रमोट करें.


प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 31 May 2020; 11:00:00 AM

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री 'मन की बात' में कल ऐलान किए गए अनलॉक-1 को लेकर बात कर रहे हैं। एक जून से शुरू हो रहे पांचवें लॉकडाउन के बीच कई रियायतें दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। वर्तमान समय में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है, जोकि 31 मई तक जारी रहेगा।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 31 May 2020; 10:45:00 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जी7 को पुराना बताते हुए जून में व्हाइट हाउस में होने वाले इसके शिखर सम्मेलन को टालने की घोषणा की और विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के इस समूह में भारत और कुछ अन्य देशों को शामिल करने की मांग की। ट्रम्प ने फ्लोरिडा से वाशिंगटन डीसी जाते हुए एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों को बताया कि वह इसे सितंबर तक स्थगित कर रहे हैं और इसमें भारत, रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया को शामिल किए जाने की योजना है।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जी7 के तौर पर यह दुनिया में जो चल रहा है उसका उचित तरीके से प्रतिनिधित्व करता है। यह देशों का बहुत पुराना समूह है। व्हाइट हाउस की सामरिक संचार की निदेशक एलिसा अलेक्जेंड्रा फराह ने कहा कि यह हमारे पारंपरिक सहयोगियों को एक साथ लाना है और चर्चा करनी है कि चीन के साथ भविष्य में कैसे निपटा जाए।
जी7 दुनिया की सबसे बड़ी और संपन्न अर्थव्यवस्थाओं वाले सात देशों का मंच है। इसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा शामिल हैं। इन देशों के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और मुद्रा के मुद्दों पर हर साल बैठक करते हैं।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 31 May 2020; 10:35:00 AM

सुलतानपुर: कोरोना महामारी के बीच जिले के लोगों को साईकिल चलाने के फ़ायदे बात रहे हैं। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 CBN त्रिपाठी के नेतृत्व में चिकित्सक व वरिष्ठ नागरिकों ने साइकिल जागरूकता अभियान चलाया है। जिले के प्रसिद्ध सर्जन डॉ ए0के0 सिंह ने लोगों को साइकिलिंग से फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने, शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने और राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण (ईंधन संरक्षण) का संदेश दिया है। वहीं जिले के CMO का कहना है कि साईकिलिंग फेफड़ों की बेहतरीन एक्सरसाइज के समान है। जिससे किसी न किसी रूप में सम्पूर्ण शरीर की कसरत हो जाती है।
साईकिल चलाते हुए जिले के चिकित्सक

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 31 May 2020; 08:35:00 AM

एक्टर मीलिंद सोमन ने चीनी उत्पादों के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू करते हुए खुद को शॉर्ट वीडियो सर्विस टिक टॉक से किनारा कर लिया है.
#बायकॉट चाइनीज प्रॉडक्ट
54 साल के मीलिंद ने #BoycottChineseProducts नाम से एक मुहिम शुरू की है. इसी मुहिम का हिस्सा बनते हुए कहा है कि भारत से पांच लाख करोड़ का बिजनेस चीनी कंपनियां सालाना करती हैं. इस पैसे का इस्तेमाल चीन अपनी सेना की ताकत बढ़ाने और भारतीय सैनिकों को मारने के लिए करता है. अब वक्त आ गया है कि हम अपने वॉलेट की ताकत चीनी कंपनियों को दिखाना शुरू कर दें.

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 30 May 2020; 11:10:00 PM

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण देशभर में पिछले दो महीने से भी अधिक समय से लागू लॉकडाउन को अब केवल कंटेनमेंट जोन तक सीमित कर इसकी अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है। एक से 30 जून तक के लॉकडाउन 5.0 में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में 8 जून से चरणबद्ध तरीके से कई रियायतें लागू होंगी। कंटेनमेंट जोन कहां होगा, इसका फैसला जिलाधिकारी करेंगे।  देश में लॉकडाउन खत्म करने का काम तीन चरणों में पूरा होगा। 8 जून से शुरू होने वाले पहले चरण को अनलॉक 1 नाम दिया गया है। अनलॉक 2 जुलाई से शुरू होगा, जबकि तीसरे चरण की तिथि अभी तय नहीं हुई है। देशभर में आठ जून से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। अभी तक ये शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 30 May 2020; 11:05:00 PM

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा नें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जनपद में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। लॉकडाउन में आने-जाने वाले व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी। लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की गयी कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 30 May 2020; 10:15:00 PM

चंडीगढ़: सेक्टर 25 डड्डमाजरा में मृत पशुओं के निराकरण के लिए प्रस्तावित प्लांट का जीवन ज्योति वेलफेयर सोसाइटी नें विरोध किया है। सोसाइटी की प्रदेशाध्यक्ष ज्योति हंस का कहना है कि यह प्लांट लगने से कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा हो जाएगा। जबकि इन्हीं समस्याओं की वजह से डड्डमाजरा और सेक्टर 25 के आसपास के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं, और कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त है। जिसमें कई लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है। इसलिए इस कार्य का विरोध करता है। ज्योति हंस का कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम के कार्यों से स्पष्ट होता है कि चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम चंडीगढ़ के आयुक्त के0के0 यादव लोगों को नर्क में धकेलना चाहते हैं। प्रदेशाध्यक्ष नें नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन से आग्रह किया है कि यह प्लांट यहां पर ना लगाया जाए। प्रदेशाध्यक्ष नें कहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम ने यदि हमारी बात नहीं मानी तो हम विरोध में उतरेंगे।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 30 May 2020; 08:15:00 PM

सुलतानपुर: जिले में बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच दोस्तपुर ब्लॉक भी अब वायरस से अछूता नही रह पाया है। अभी तक ब्लॉक में 1 भी कोरोना मरीज न मिलने से लोग थोड़ा निश्चिंत थे। लेकिन अब वायरस के क्षेत्र में कदम रखते ही, ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। फ़िलहाल एहतियात के तौर पर पुलिस नें क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए एक किलोमीटर एरिया को सील कर दिया है और सभी दुकानों को बंद करा दिया गया। प्रशासन नें संक्रमित व्यक्ति के घर और नगर पंचायत को सैनिटाइजर कराया है। कंटेन्मेंट जोन में सिर्फ़ आवश्यक चीजों को छोड़कर सभी तरह के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है। आपको बता दें दोस्तपुर के बभनईया पूरब गांव का मामला है। संक्रमित लक्ष्मीनारायण मिश्र सुत काशीराम मिश्र (82 वर्ष) को हृदय रोग की बीमारी थी। हालत खराब होने पर घर वाले इलाज के लिए उन्हें मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ले गए। इलाज से पूर्व जब लक्ष्मी नारायण मिश्र की कोरोना कोविड-19 की जांच की गई तो जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी। जिसके बाद जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। हालांकि पुलिस संक्रमित से मिलने- जुलने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

एस0 के0 उपाध्याय, कादीपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 30 May 2020; 07:20:00 PM

सुलतानपुर: कादीपुर क्षेत्र की कटसारी ग्राम पंचायत के प्रधान पर आरोप लगाते हुए क्षेत्र के लोगों नें प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ, उनके मुखिया जी का कोई अता- पता नही है। गांव के तमाम लोगों नें प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर ग्राम प्रधान के खिलाफ़ जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा दी जा रही किसी भी तरह की मदद उन तक नही पहुंच पा रही है, जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है। प्रधानमंत्री को लिखे शिकायती पत्र में दर्जनों ग्रामीणों नें अपने दस्तख़त करते हुए ग्राम प्रधान की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, न तो उन तक प्रधान पहुंचे और न ही सरकार की किसी योजना का लाभ। इस महामारी में भी ग्राम प्रधान का अपनी ग्रामसभा में न होनें से लोगों में काफ़ी नाराज़गी है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 29 May 2020; 07:30:00 AM

भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'भारत और चीन के बीच बड़ा विवाद चल रहा है, 1.4 बिलियन लोगों और बेहद ताकतवर मिलिट्री के बीच ये विवाद है. भारत खुश नहीं है और ये भी संभव है कि चीन भी खुश ना हो. मैंने पीएम मोदी से बात की थी, चीन के साथ जो भी चल रहा है, उस पर उनका मूड अच्छा नहीं है.'  भारत और चीन के बीच मध्यस्थता के सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'अगर उन्हें लगता है कि मेरे मध्यस्थता करने से उन्हें मदद मिलेगी तो मैं ऐसा करना चाहूंगा.' वहीं चीनी मीडिया का भी इस मुद्दे पर बयान सामने आया है. चीन के सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन और भारत को वर्तमान में सीमा पर जारी गतिरोध को हल करने के लिए अमेरिका की सहायता की जरूरत नहीं है.

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 28 May 2020; 05:40:00 PM

सुलतानपुर: प्रवासी कामगारों के वापस लौटने पर उन्हें क्वारंटाइन करने और उनकी निगरानी हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत निगरानी समिति का गठन किया गया है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री, चैकीदार एवं युवक मंगल दल के प्रतिनिधि होते हैं। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में वार्ड सभासद के नेतृत्व में मोहल्ला निगरानी समिति का गठन किया गया है। कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार प्रवासियों के आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी स्क्रीनिंग करायी जाती है। कोरोना के लक्षण पाये जाने पर 07 दिनों तक फैसेलिटी क्वारंटाइन में रखकर पुनः परीक्षण कराया जाता है और यदि 07 दिनों तक व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया जाता है, तो अगले 14 दिनों के लिये होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाता है, किन्तु बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को 21 दिन तक होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाता है।
  • प्रवासियों को क्वारंटाइन कर सुरक्षा प्रदान करने में ग्राम पंचायत/मोहल्ला निगरानी समितियों की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने ग्राम पंचायत निगरानी समिति तथा मोहल्ला निगरानी समितियों को सक्रिय करने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी निर्देशित किया है। साथ ही साथ जनपद वासियों से आह्नवान किया है कि आपदा की इस घड़ी में निगरानी समितियों का सहयोग कर राष्ट्र की सुरक्षा में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर गौरव प्राप्त करें।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 28 May 2020; 02:25:00 PM

चंडीगढ़: वार्ड नं 26 के पार्षद विनोद अग्रवाल एवं समस्त टीम ने मिलकर एरिया में हो रही समस्याओं की जानकारी ली और तुरंत उस पर अधिकारियों को बुला कर उन समस्यओं को ठीक करने का आदेश दिया। विनोद अग्रवाल जी ने आज इंदिरा कॉलोनी में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा किया और जहाँ जहाँ अंधेरा रहता था वहाँ पर नए खम्बे लगाने के निर्देश दिए। पार्कों की सफाई एवं रख रखाव ठीक से करने के निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर मुकेश मिश्रा राजपांडेय ,रामराज मौर्या ,रवि, सोनू लोहट, राजेश जैसवाल,गणेश दत्त पांडेय, निहाल एवं नवनीत शर्मा मौजूद रहे।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 28 May 2020; 10:40:00 AM

  • जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे हमले की एक और साजिश को नाकाम किया गया है. सेना ने पुलवामा के अयानगुंड इलाके में एक सैंट्रो कार में भारी मात्रा में विस्फोटकों को बरामद किया. इस कार में आईईडी का भी इस्तेमाल किया गया था.
  • सुरक्षाबलों ने कार को संदिग्ध हालत में पाया और इसकी जांच की तो भारी मात्रा में विस्फोटक मिले. मिली जानकारी के मुताबिक कार को उसकी जगह से हटाकर कहीं और ले जाना संभव नहीं था इसलिए सुरक्षाबलों ने उस कार को वहीं पर नियंत्रित विस्फोट के जरिए उड़ा दिया.
  • इस कार में इतने भारी मात्रा में विस्फोटक भरे हुए थे कि जब इसे उड़ाया गया तो आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा और बड़े धमाके की आवाज सुनी गई. सुरक्षाबलों ने इस सफेद रंग की सैंट्रो कार को संदिग्ध हालत में अयानगुंड इलाके में बरामद करने के बाद पाया कि इसे उस जगह से हटाकर कहीं और ले जाने की कोशिश करने पर रास्ते में ही विस्फोट हो सकता है तो उन्होंने उसी जगह पर इसे नियंत्रित विस्फोट के जरिए उड़ा दिया.
  • इससे पहले आसपाल के इलाके को खाली करा लिया गया क्योंकि गाड़ी में विस्फोटकों की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि इससे तबाही मच सकती थी.
  • माना जा रहा है कि पुलवामा में 2019 जैसी एक और आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए इस कार का इस्तेमाल किया जाना था लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता से इसे टाल दिया गया.

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 28 May 2020; 10:00:00 AM

देश में पिछले 24 घंटों में 6566 नए कोरोना मरीज मिले हैं और इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 158333 हो गई। स्वास्थ्य मंंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 3266 लोग रिकवर हुए हैं और इसके साथ कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या 67692 हो गई है। इस दौरान 194 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 4337 हो गई है। देश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 86110 हो गई है। सबसे अधिक कोरोना केस महाराष्ट्र (56948) में हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात जैसे राज्यों में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि एक तरफ रिकवरी रेट वृद्धि हो रही है तो मृत्यु दर में गिरावट आ रही है।

शुभम मिश्रा, दिल्ली |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 27 May 2020; 10:52:00 PM

  • भारत ने जबरदस्त कूटनीति का नमूना पेश करते हुए सीमा विवाद के मुद्दे पर चीन और नेपाल को एकसाथ कदम पीछे खींचने पर मजबूर कर दिया। लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच चीन ने जहां अचानक शांति का राग अलापना शुरू कर दिया है, तो नेपाल ने भी नक्शा विवाद मामले में विधेयक वापस ले लिया है। इससे विवादित नक्शे से जुड़ा विधेयक नेपाली संसद में पास नहीं हो पाया।

लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच चीन ने अब शांति का राग अलापा है। मंगलवार को सेना को तैयार रहने का निर्देश देने के बाद बुधवार को पहले चीनी विदेश मंत्री ने सीमा पर भारत के साथ सीमा पर स्थिति को स्थिर और नियंत्रण में बताया। वहीं, भारत में चीन के राजदूत ने मतभेदों को बातचीत के जरिए मिटाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चाइनीज ड्रैगन और भारतीय हाथी एक साथ नृत्य कर सकते हैं। चीनी राजदूत ने एक कार्यक्रम में कहा भारत-चीन शांति एकमात्र सही विकल्प है। उन्होंने मतभेद समाप्त करने के लिए तंत्र का हवाला देते हुए कहा मतभेद का असर संबंधों पर नहीं पड़ना चाहिए।
गौरतलब है कि 5 मई से ही पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव बना हुआ है। चीनी सैनिकों के भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण के बाद दोनों सेनाएं उस इलाके में डंटी हुई हैं। जानकारों का कहना है कि चीन के शांति संबंधी बयान को जमीन पर देखना होगा। जहां चीन सीमा संबंधी धारणा को बदलना चाहता है। भारत में चीन के राजदूत सन विडोंग ने कंफेडरेशन ऑफ यंग लीडर्स मीट को संबोधित करते हुए भारत और चीन के रिश्तों को प्रगाढ़ करने की जरूरत बताई।  उन्होंने कहा कि हमें कभी भी अपने मतभेदों को अपने रिश्तों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। हमें इन मतभेदों का समाधान बातचीत के जरिए करना चाहिए।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 27 May 2020; 10:40:00 PM

सुलतानपुर: नगर क्षेत्र के अन्तर्गत पयागीपुर से अमहट मार्ग पर संरक्षण एवं सुरक्षा की दृष्टि से कि0मी0 61/0-1 के मध्य समपार संख्या 35/B पर ओवरहालिंग का कार्य होना है। ओवरहालिंग का कार्य दिनांक 28.05.2020 से 29.05.2020 तक किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क यातायात सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अमहट पयागीपुर मार्ग पर पूर्णत: बाधित रहेगा। जिसके उपरान्त छोटे वाहन शहर के अन्दर से व बड़े वाहन शहर के फैजाबाद बाईपास से द्वरिकागंज होकर निकाले जाएंगे।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 27 May 2020; 10:20:00 PM 

सुलतानपुर: जिले के बहुचर्चित स्टार हॉस्पिटल के रुचि पाठक हत्या कांड में तकनीकी सहायक और आशा बहु को कोर्ट से झटका मिला है। आपको बता दें जिला अस्पताल से बहला-फुसलाकर दलालों द्वारा प्रसव पीड़ित महिला को गभड़िया स्थित स्टार नर्सिंग होम में ले जाया गया था। जहां पर आनन-फानन में वहां के स्टाफ द्वारा ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन के दौरान ही रूचि पाठक की मौत हो गई थी। जिसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है। शासकीय अधिवक्ता रामअचल मिश्रा के द्वारा अभियोजन पक्ष की तरफ से मामले की तार्किक बहस की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत नें तकनीकी सहायक खुर्शीद और आशा बहु राजकुमारी की जमानत खारिज कर दी है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 27 May 2020; 10:10:00 PM 

सुलतानपुर: जिले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और BJP नेता मोहित सिंह मामले को जिलाधिकारी नें संज्ञान में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक BJP नेता मोहित सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 बी0बी0 सिंह के मध्य आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल सम्बन्धी सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो का गम्भीरता से संज्ञान लिया गया है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 बी0बी0 सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांग गया है। आपको बता दें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और BJP नेता के बीच गाली गलौच का ऑडियो वायरस हुआ था जिस पर मामले को संज्ञान में लिया गया है। फ़िलहाल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मामले में अपना बचाव कैसे करेंगें ये देखने वाली बात होगी।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 27 May 2020; 09:55:00 PM 

सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी सुल्तानपुर द्वारा ओवर रेटिंग के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के लालडिग्गी के वार्ड नं0-05 स्थित बीयर की दुकान के अनुज्ञापी (विक्रेता) द्वारा 10 रू0 अधिक लेकर ओवर रेटिंग करते हुए पकड़ा गया है। जिस पर आवश्यक कार्यवाही कर 75,000 रू0 अर्थदंड आरोपित किया गया है। भविष्य के लिए जिले के सभी अनुज्ञापियों को चेतावनी भी दी गयी है कि अगर किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग पायी जाती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही जायेगी।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 27 May 2020; 09:50:00 PM 

सुलतानपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन अलर्ट पर है। जिलाधिकारी खुद जिले की निगरानी पर लगी हुई हैं। जिलाधिकारी ने मास्क नहीं लगाने पर दुकानों को बंद कराने की चेतावनी दी है। कलेक्ट्रेट से निकलते ही विकास भवन के पहले एक दुकान और GIC कॉलेज के बगल पर लगी भीड़ को देखते ही गाड़ी जिलाधिकारी गाड़ी से उतर गईं। दुकानदार को हिदायत देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तुम खुद नहीं सुधरोगे तो लोगों को कैसे जागरूक करोगे। उन्होंने कहा कि सब लोग मॉस्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, जो दुकानदार मास्क नहीं लगाएगा उसकी दुकान बंद करा दी जाएगी।

एस0 के0 उपाध्याय, कादीपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 27 May 2020; 03:55:00 PM 

सुलतानपुर(कादीपुर): क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोजापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार का पिछला टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में घायल 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। कादीपुर क्षेत्र के राईबीगो निवासी आदर्श सिंह, अखंडनगर थानाक्षेत्र के नगरी गांव निवासी प्रणव सिंह व उनुरखा गांव निवासी अंकुर तिवारी मंगलवार की दोपहर स्विफ्ट कार से राईबीगो गांव से कादीपुर बाजार की तरफ जा रहे थे। रास्ते में खोजापुर मोड़ के पास कार के पीछे के बायां टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गयी थी। मामले में तीनों लोगों की मौत हो गयी है। वहीं इसी बीच सुलतानपुर के CMS डॉ0 बी0बी0 सिंह और BJP नेता मोहित सिंह के बीच गाली- गलौच का ऑडियो वायरल होने से डॉ0 बी0बी0 सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं तो BJP नेता मोहित सिंह नें मामले की शिकायत CM योगी से करने की बात कही है। (हालांकि प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करता।)

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 27 May 2020; 10:20:00 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी लद्दाख के कुछ क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच मंगलवार को उच्चस्तरीय मीटिंग का सिलसिला चलता रहा। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल विपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बातचीत की। इस मीटिंग में बाह्य सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की सैन्य तैयारियों पर चर्चा की गई। सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। इस मीटिंग से पहले इन सभी शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ चार घंटे से ज्यादा देर तक मीटिंग की। उस मीटिंग में एनएसए डोभाल नहीं थे। उधर, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 26 May 2020; 08:05:00 PM

सुलतानपुर: गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव सोमवार की देर रात पर छत पर सो रहे दम्पत्ति की धारदार हथियार से हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामला प्रेमी द्वारा प्रेमिका के माता-पिता की हत्या का है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। आपको बता दें थाना क्षेत्र के ग्राम-सलारपुर मे कल रात्रि में प्रेम-प्रसंग में लड़की से मिलने आये लालमणि उर्फ लल्लू द्वारा लड़की के माँ-बाप की हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त लालमणि उर्फ लल्लू पुत्र तुलसीराम निवासी-कासमऊ,थाना- गोसाईगंज को आलाकत्ल के साथ 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण कर दिया गया है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 26 May 2020; 03:53:00 PM

आज से राजधानी लखनऊ में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खुल रहे हैं. हालांकि लखनऊ में स्थित समस्त मॉल पहले की तरह ही पूरी तरह बंद रहेंगे. आज से खुल रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए नियमों को बहुत सख्त रखा गया है. सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोले जा सकेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी किया था. आदेश के मुताबिक किसी भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सेंट्रल एयर कंडीशन सिस्टम नहीं चलेगा. कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पूर्व की भांति बंद रहेंगे. आपसी सहमति से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का 33 फीसद हिस्सा ही खोला जाएगा. जिन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट लगे हैं उनमें एक बार में 4 से अधिक व्यक्ति नहीं चढ़ेंगे.

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 26 May 2020; 11:59:00 AM

भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.45 लाख पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,45,380 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,167 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 60,491 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 41.60 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
9

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 26 May 2020; 11:48:00 PM

लद्दाख सीमा (LAC) के पास कई क्षेत्रों में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है. कहा जा रहा है कि साल 2017 के डोकलाम टकराव के बाद यह सबसे बड़ी सैन्य तनातनी का रूप ले सकती है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना पैंगोंग त्सो और गलवान घाटी में ज्यादा सर्तकता बरत रही है. इस विवादित इलाके में चीनी सेना ने अपने दो से ढाई हजार सैनिकों की तैनाती की है. हालांकि बताया जा रहा है कि 'क्षेत्र में भारतीय सेना चीन से कहीं ज्यादा बेहतर स्थिति में है.'

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 26 May 2020; 11:40:00 AM

सुलतानपुर: जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक युवक ने धारदार हथियार से प्रेमिका के माता-पिता की सोमवार रात गला रेतकर हत्या कर दी। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सलारपुर गांव में सोमवार रात करीब 12:30 बजे एक दंपति का शव उन्हीं की छत पर पाया गया। दोनों के गले पर धारदार चाकू के निशान थे। सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती की गई है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 26 May 2020; 06:52:00 AM

सुलतानपुर: कोरोना संकट के बीच जिले की प्रख्यात हस्तियों ने पर्यावरण को शुद्ध करने का बीणा उठाया है। इसी क्रम में जिले में 5 जून(पर्यावरण दिवस) से शहर के अंदर मोटर वाहनों को छोड़ साईकिल या पैदल चलने और ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक एवं प्रतिष्ठा प्राप्त शल्य चिकित्सक अरुण कुमार सिंह, डॉ ए0के0 सिंह, सेवा भारती के सचिव और प्रतिष्ठित होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ सुनील कुमार त्रिपाठी और पैथलॉजी संचालक राजीव त्रिपाठी जी ने साईकिल से चलने का संकल्प लिया है। इन सभी चिकित्सकों का कहना है कि पर्यावरण शुद्ध रहेगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे। लोगों को पर्यावरण शुद्ध करने के इस अभियान के लिए लगातार प्रेरित भी किया जा रहा है। सभी चिकित्सकों नें लोगों से ज्यादा से ज्यादा पैदल या साईकिल से चलकर पर्यावरण और कोरोना काल में सोशल डिस्टेनसिंग पालन करने की अपील की है।
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा की भावना को लेकर आगे बढ़ने वाला सेवा भारती का यह मंच हमे शुद्ध हवा और निरोगी काया देना चाहता है। हम सभी को इन पर्यावरण योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए।
चिकित्सकों नें चलाया साईकिल अभियान

रामभवन प्रजापति, बल्दीराय |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 25 May 2020; 10:00:00 PM

सुल्तानपुर : पुलिस कार्य में बाधा डालना व गाड़ी में तोड़फोड़ करना अराजक तत्वों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले चार अराजक तत्वों पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। जिनमें से चार आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के चक्र शिवपुर का है। जहां पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने की पुलिस धरपकड़ अभियान में निकली थी इसी दौरान पुलिस बल पर अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया, गाड़ी में तोड़फोड़ की। जिस पर पुलिस ने लाकडाउन उल्लंघन, जानलेवा हमला करने, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी संतोष, प्रदीप, दिलीप निवासी चकशिवपुर और विजय निवासी उचवा भवानीपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 25 May 2020; 10:02:00 PM 

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा पूरे जिले भर में चलाये जा रहे ऑपरेशन अंकुश के अंतर्गत थानाध्यक्ष कुड़वार अरविन्द पाण्डेय के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम की सक्रियता के चलते गोकशी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बाहिन तारा बगिया के पास अभियुक्त खतीब अहमद पुत्र अकील अहमद , मोकीम खान पुत्र मोईन खान, अतहर हुसैन पुत्र वाजिद अली निवासीगण गजेहड़ी थाना कुड़वार को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों के पास से दो अदद बांका, दो अदद चाकू, एक अदद सूजा, तराजू, बांट व एक अदद लकड़ी का ठीहा बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद किए गए उपकरणों के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए इन अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के गोकशों में हड़कंप मच गया है।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 25 May 2020; 10:10:00 PM

अंबेडकर कल्याण समिति सुल्तानपुर के तत्वाधान में प्रवासी मजदूरों को भोजन दान निशुल्क किया दिया जा रहा है। यह भोजन दान, प्रवासी मजदूरों के आने तक जारी रहेगा भोजन दान में फिजिकल डिस्टेंस, सरकार की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। समिति के द्वारा निशुल्क भोजन दान का आज छठवाँ दिन है ,आज कढ़ी चावल खिलाया गया। अभी तक लगभग 7000 से अधिक लोगों को पूड़ी सब्जी, तहरी, छोला चावल, वेज बिरयानी ,कढ़ी चावल एवं पानी का दान किया जा चुका है। इस भोजन दान कार्यक्रम में समिति सदस्यों के साथ समाज के लोगों द्वारा अनाज, सब्जी, तेल, मसाला का सहयोग जनसेवा के रूप में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी दिनरात तन मन धन से लगे हैं। इसमें डॉ राजेश गौतम सर्जन, डॉ राम आसरे, डॉ राधाबल्लभ, डा0 लालजी, डा0 आर0 के0 कनौजिया, रंजना (वरिष्ठ पत्रकार के0के0 तिवारी), सुरेंद्रमोहन शर्मा, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, डा0 सुरेश कुमार टीवी क्लीनिक, डॉ राजकरन, शिक्षक रमेश चंद्रा सुमेर भारती,वरिष्ठ कोषाधिकारी वरुण खरे, नंदलाल, एच0 आरप रंजन रेलवे यूनियन, उदयवीर, रमेश कुमार ,अनुराग भारती के साथ-साथ नेतृत्वकर्ता , सुरेश बौद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, रामखेलावन रजिस्टार कानूनगो एवं जय भीम बौद्ध सचिव आदि लोग शामिल रहे।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 25 May 2020; 10:02:00 PM

कोरोना संकट के बीच जिलाधिकारी सी0 इंदुमति नें एक बड़ा फैसला लिया है। कुड़वार ब्लॉक में मंदगति से चल रहे विकास कार्यों से जिलाधिकारी नाराज थी। जिलाधिकारी सी0 इंदुमति नें कुड़वार BDO ए0पी0 सिंह को पद से हटा दिया है। अब बल्दीराय BDO अंजलि सरोज को बल्दीराय के साथ ही कुड़वार ब्लाक की कमान भी सौपी गयी है। हालांकि BDO कुड़वार ए0पी0 सिंह मूलपद पर बने रहेंगे।

रामभवन प्रजापति, बल्दीराय |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 25 May 2020; 08:55:00 PM

बल्दीराय: ग्रामसभा सादुल्लापुर में मनरेगा योजना के अंतर्गत तालाब की खुदाई का काम चल रहा है। सादुल्लापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामबली प्रजापति ने मनरेगा मजदूरों को करोना वायरस एवं धूप से बचाव के लिए 75 गमछा का वितरण मजदूरों को किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामबली प्रजापति मनरेगा मजदूरों को गमछा साबुन वितरित करते हुए अपील किया कि आप लोग साबुन से बार-बार हाथ को धोएं तथा मुंह पर गमछा बांधकर तालाब की खुदाई करें जिससे वायरस ग्रामीण क्षेत्र में न फैलने पाए, ऐसा करना हम सभी लोगों का समाज के प्रति परम कर्तव्य है। इस मौके पर अमरनाथ तिवारी, रूप नारायण तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, शीतला, राम शंकर, दुर्गेश प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में मनरेगा मजदूर उपस्थित रहे।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 25 May 2020; 04:40:00 PM


  • सांसद मेनका संजय गांधी के सौजन्य से रेलवे स्टेशन परिसर में लगाए गये खान-पान स्टाल पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले यात्रियों को दसवें दिन भी मिल रहा भोजन व बच्चों को दूध

सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के सौजन्य से रेलवे स्टेशन पर दसवें दिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासियों के लिए भोजन, पानी व छोटे बच्चों को दूध उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिल्ली से बलिया जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को भोजन एवं छोटे बच्चों को दूध उपलब्ध कराया गया।
रघुवंशी ने कहा कि सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित खानपान स्टाल पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी भाइयों के लिए भोजन व बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहती है। आज पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, डॉक्टर के. सी. त्रिपाठी, इंद्रदेव मिश्रा, सभासद दिनेश चौरसिया, अरुण द्विवेदी, दिलीप मिश्रा, ब्रजेश वर्मा, भाजपा नेता व समाजसेवी बॉबी सिंह, मनोज श्रीवास्तव, पंकज दुबे, रईस खान, श्याम बहादुर पांडेय, बबिता अखिलेश तिवारी, शिवमूर्ति पांडेय, पवन निषाद आदि प्रवासियों की सेवा में लगे रहे।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 25 May 2020; 1:30:00 PM

आज से लू का रेड अलर्ट जारी हो चुका है। आसमान से धूप के रूप में आग बरस रही है। आज नौतपा की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग  के अनुसार अब झुलसा देने वाली गर्मी से सामना होने वाला है। कुछ उत्तरी राज्यों में लू का भी खतरा बताया गया है, जिसका मतलब साफ है कि अगले कुछ दिन सूर्य देव जमकर परीक्षा लेने वाले हैं। इन दिनों में पानी खूब पीना चाहिए। तेज गर्मी से बचने के लिए दही और दूध का उपयोग ज्यादा किया जाना चाहिए। साथ ही नारियल पानी और ठंडक देने वाली दूसरी चीजें भी खाई जा सकती हैं।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 25 May 2020; 08:00:00 AM

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत भी अब टॉप-10 में शामिल हो गया है, भारत ने केस संख्या में ईरान को पीछे छोड़ दिया है. उधर दुनिया भर में लगातार चौथे दिन रविवार को संक्रमण के करीब 1 लाख नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 54,94,400 से भी ज्यादा हो गए हैं. बीते 24 घंटे में दुनिया भर में संक्रमण से 2800 से ज्यादा मौतें भी हुईं हैं और कुल मौतों की संख्या बढ़कर अब 3,46,400 से ज्यादा हो गयी है. करीब 45 दिन बाद ऐसा हुआ है कि अमेरिका को किसी देश ने संक्रमण से हो रही दौनिक मौतों की संख्या में पीछे छोड़ दिया है. रविवार यानी कल ब्राजील में अमेरिका के मुकाबले ज्यादा मौतें दर्ज की गयी हैं.

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 25 May 2020; 07:45:00 AM 

सुलतानपुर: ईद-उल-फितर का चांद देश के विभिन्न हिस्सों में कल नजर आया था। इसी के साथ आज पूरे देश और जिले में ईद मनाई जा रही है। चांद दिखने के बाद लोगों ने भी एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए देश में लॉकडाउन लागू हैं और मस्जिदों समेत तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं। इसीलिए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घर पर ही ईद की नमाज अदा करने का आग्रह किया है। प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरुओं ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे ईद मनाते समय सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियम पर अमल के साथ-साथ लॉकडाउन नियमों का पालन करें। इसके अलावा जिलाधिकारी सी0 इंदुमति के आदेश को लेकर कल लाऊडहेलर के माध्यम से जिले के कई जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से सभी नियमों का पालन करते हुए ईद मनाने की अपील की गई।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 25 May 2020; 07:35:00 AM

पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बागडोगरा तथा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा हवाई अड्डों को छोड़कर आज से घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू हो गया है. दिल्ली एयरपोर्ट से आज सुबह 5 बजे पुणे के लिए फ्लाइट गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, त्रिपुरा में भी विमान सेवा 25 मई से शुरू नहीं हो पाएगी. इसकी वजह यह है कि अगरतला से ज्यादातर उड़ानें कोलकाता से कनेक्ट हैं. कोलकाता में एयरपोर्ट पर सेवाएं 27 मई तक उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में अगरतला से सभी उड़ानें रद्द रहेंगी. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. इसके कारण तब से ही उड़ानों का कॉमर्शियल परिचालन बंद थी.

मुकेश मिश्र, चंडीगढ़ |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 24 May 2020; 11:12:00 PM

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन ने चण्डीगढ़ के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। जिसमें नेशनल चीफ सेक्रेटरी रंजीत वर्मा, ने भी शिरकत की। अध्यक्ष अरबिंद दुबे ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस के डी एस पी दिलशेर सिंह चंदेल व आई टी पार्क थाना प्रभारी लखवीर सिंह को पगड़ी पहना कर और Appreciation Certificate देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि आई टी पार्क के थाना प्रभारी लखवीर सिंह लोकडाउन ने निरन्तर गरीबो की हेल्प करते रहे, जैसे खाना बताना, राशन वितरण करना, पैसे से सहायता आदि। प्रदेश सचिव दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि संगठन के अधिकारियों ने पुलिस कर्मचारियों को फूल दे कर सम्मानित किया और समस्त अधिकारियो ने ताली बजा कर उनका मनोबल बढ़ाया। चंड़ीगढ़ प्रदेश के प्रेस सचिव मुकेश मिश्रा एवं राज पांडेय ने बताया कि चंडीगढ़ के डी एस पी दिलेर सिंह चंदेल को बुके दे कर उनका स्वागत किया गया। और सोशल डिस्टनसिंग का पूरा पालन किया गया। इस मौके पर समस्त संगठन के अधिकारीगण, डिस्टिक 26 के महासचिव शक्ति श्रीवास्तव, संगठन सचिव गुरमीत छाबड़ा, वाईस प्रेजिडेंट संतोष गिरी, शिवानन्द मिश्रा, समाजसेवी महेंद्र दुबे, सचिव विनय सिहं, बबलू वर्मा आदि लोग मौजूद थे। National Chief Secretary ने Arvind Dubey और उनके द्वारा आयोजन किया था, उसकी सराहना की, ऐसे पदाधिकारी संगठन को आसमान की बुंलदियो पर पहुंचाते है, यह उन्होने आगे कहा।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 24 May 2020; 10:30:00 PM

सुलतानपुर: बढ़ते कोरोना कहर के बीच जिले की छात्राओं द्वारा समाजसेवा के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। कोई गरीबों को श्रमिकों को पानी पिला रहा है, कोई गांव में मास्क बांट रहा है तो कोई भूखों को भोजन करा रहा है। इसी क्रम में गनपत सहाय PG कॉलेज(NSS) की छात्रा "मनीषा" भी जरूरत मंदों की निरंतर मदद कर रही हैं। "बहन मनीषा" लागातर धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से भी ईश्वर से कोरोना को शीघ्र समाप्त करने की प्रार्थना भी कर रही हैं। आज छात्रा नें श्री राम चरित मानस पाठ का गायन करने साथ - साथ स्वनिर्मित मास्क वितरण किया। इसके बाद दूबेपुर ब्लॉक के अंतर्गत अपनें गांव उतुरी ग्राम पंचायत में दवा का छिड़काव करवा कर सैनिटाईज करवाया। जिसमें जिले के प्रीति प्रकाश, शत्रुघ्न सिंह, डॉ जितेन्द्र सिंह और रंजीत कनौजिया नें छात्रा का सहयोग किया।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 24 May 2020; 05:45:00 PM

सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में आज उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ल व मेडिकल टीम ने पुलिस फोर्स के साथ 03 नवीन कन्टेनमेण्ट जोन का निरीक्षण किया। जिसमें जिला क्षेत्र के पल्टू का पुरवा आदर्श नगर, निराला नगर और गौरव हास्पिटल सांई मन्दिर शामिल है। ये तीनों ऐसे स्थान हैं जिसको कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित किया गया है। उप जिलाधिकारी व सीओ सिटी एवं पूरी टीम ने उक्त तीनों मुहल्लों में भ्रमण कर मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित करने की अपील की।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 24 May 2020; 05:10:00 PM

चंडीगढ़: बढ़ते कोरोना संकट के बीच लोग अब बिना गाजे- बाजे के वैवाहिक बंधन में बंधने लगे हैं। इसी क्रम में मनी माजरा के इंदिरा कॉलोनी में एक बारात आज निकाली जो लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करती नजर आई , ना कोई बजा और न ही कोई गीत-संगीत, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए दूल्हा- दुल्हन एक दूसरे के हुए तो वहीं पंडित जी भी मास्क लगाकर मंत्र पढ़ते नज़र आए। जीवन ज्योति वेलफ़ेयर सोसाइटी की अध्यक्ष ज्योति हंस एवं सेक्टर 24 चौकी इंचार्ज शिव चरण ने इस शादी में भाग लेकर दूल्हा- दुल्हन को आशीर्वाद प्रदान किया एवं सभी को सोशल डिस्टेनसिंग एवं अन्य नियमों का भी उचित ध्यान रखने की अपील की। शादी में पधारे अन्य लोग भी मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए दुल्हा- दुल्हन के इस परिणय बंधन के गवाह बने। जीवन ज्योति वेलफ़ेयर सोसाइटी की अध्यक्ष ज्योति हंस ने कहा कि आगे भी इसी तरह सादगीपूर्ण शादी होनी चाहिए ताकि वर- वधू के परिजनों पर आर्थिक बोझ का दबाव कम हो सके।
सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए हुई शादी

रामभवन प्रजापति, बल्दीराय |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 24 May 2020; 04:50:00 PM

सुलतानपुर: बीती 20 मई को बल्दीराय थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस नें हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी पति घटना को अंजाम देने के पश्चात फ़रार हो गया था। मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी कहीं दूर भागने की फ़िराक में था लेकिन मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर उसे थाना क्षेत्र के भोलागंज तिराहे के पास से पकड़ लिया। आपको बता दें बीती 20 मई को बल्दीराय थाना क्षेत्र के गोस्वामी का पुरवा गांव के अजय विश्वकर्मा सुत ननकऊ विश्वकर्मा नें अपनी पति माया विश्वकर्मा की हसिया से गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश कर रही थी।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 24 May 2020; 03:05:00 PM

  • डॉ0 सुनील त्रिपाठी का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति अकेला साइकिल चलाकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचे तो पराए लोगों के संपर्क में आने का मसला नहीं रहेगा और शरीर की कसरत अलग से हो जाती है. जिनके पास साइकिल नहीं है, वे अधिक से अधिक पैदल चलकर अपने आप को और पर्यावरण को बचाने में सहयोग कर सकते हैं। सड़कों पर साइकिलों का महत्व बढ़ेगा तो पर्यावरण को बचाने में भी मदद मिलेगी।
सुलतानपुर: जब से कोरोना लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में सेवा दे रहे डॉ0 सुनील त्रिपाठी लोगों से साइकिल और पैदल चलने की अपील कर रहे हैं। डॉ सुनील त्रिपाठी और जिले के प्रतिष्ठित सर्जन डॉ0 AK सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस ने दुनिया भर में दहशत पैदा कर दी है. अब कुछ हफ्ते बीतने के बाद उहापोह का माहौल है. लोग सुरक्षित भी रहना चाहते हैं और घर से बाहर भी निकलना चाहते हैं. लॉकडाउन में धीरे- धीरे ढील दी जा रही है, माना जा रहा है कि लॉकडाउन के अगले चरण में दफ्तरों के खुलने से सड़कों पर कारों की और सार्वजनिक परिवहन में लोगों की भीड़ होनी शुरू हो जाएगी. बाहर निकलने के लिए सामाजिक दूरी और मुंह और नाक को मास्क से ढकने का नियम लागू रहेगा. ऐसे में बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन में डेढ़ मीटर की सामाजिक दूरी बनाना आसान नहीं होगा. ऐसे में डॉ0 त्रिपाठी नें लोगों से जिले में आने जाने के लिए यथासंभव पैदल या साईकिल का प्रयोग करने की अपील की है।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget