2022

सुलतानपुर: अनिल पांडेय (प्रधानाचार्य) स्वामी विवेकानन्द जूनियर हाईस्कूल मुडुवा, कुड़वार सुलतानपुर की तरफ से सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं...भगवान भास्कर सभी को यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें...

सुलतानपुर: नीलम पांडेय (सहायक प्रधानाचार्य) स्वामी विवेकानन्द जूनियर हाईस्कूल मुडुवा, कुड़वार सुलतानपुर की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं...भगवान भास्कर सभी को यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें...

सुलतानपुर: DM रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट संचालित पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन प्लांट की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित कर लें। 
          

तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में चल रहे उच्चीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता को परखा गया।
           

जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाय। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न आने पाये। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्य में प्रगति लाये जाने तथा कार्य को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
           

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

सुलतानपुर: बढ़ती ठंड एवं गलन को देखते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी रवीश गुप्ता के निर्देशन के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी/उपाध्यक्ष अंकुर कौशिक, चेयरमैन डॉ0 डी0एस0 मिश्रा इण्डियन रेड क्रास सोसायटी के दिशा निर्देश में जय प्रकाश शुक्ल सचिव के कुशल नेतृत्व में जनपद सुलतानपुर की रेड क्रास सोसायटी टीम के साथ रात्रि 12 बजे भ्रमण कर रेलवे स्टेशन मालगोदाम रोड बस स्टैंड पयागीपुर चौराहे पर असहायों एवं जरुरतमंदों में कंबल चद्दर टीशर्ट का वितरण किया गया।
       

कंबल चद्दर टीशर्ट वितरण के दौरान जय प्रकाश शुक्ल ने कहा कि रेडक्रास टीम लगातार ही रात्रि भ्रमण कर जरुरतमंदों एवं असहायों की मदद कर रही है, इस संस्था का एक ही मकसद है-पीड़ित मानवता की सेवा करना और दूसरों को इसके लिये प्रोत्साहित करना वास्तव में मानव कल्याण ही सबसे बड़ी सेवा है और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हम सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए।


इस ठंड में कंबल चद्दर टीशर्ट मिलते ही जरुरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे आज के दिन कड़ाके की ठंड और गलन हैं कई रिक्शा चालक कंबल चद्दर टीशर्ट पाकर बहुत खुश हुए, और सभी ने संस्था के लोगों को बहुत सराहना की और कहा कि आप सब इस ठंड रात में घूमकर जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं आप की संस्था बहुत बढ़िया कार्य करती है आज रात्रि भ्रमण का कार्यक्रम इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सुलतानपुर के आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ0 चंद्रभान सिंह, जिला महिला विंग कि सचिव सरस्वती मिश्रा तथा सहसचिव रूचि पाल, विवेक सिंह जगन्नाथ पान्डेय, विरेन्द्र तिवारी आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

हम खुद ही खुद को भूल गए,
अब खुद को ही हम याद करें।
आओ मिल फरियाद करें 
अब खुद को ही हम याद करें।
कुछ भूली भट्टकी यादें हैं 
जो सदा सामने रहती हैं
आंखों से अश्रु की धार बहती
ना जाने क्या वह कहती है
कब तक यादों के मोहजल की बुनियाद धरे
हम खुद ही खुद को भूल गए,
अब खुद को ही हम याद करें।
कुछ सपने थे,कुछ आशा थी
सब टूट गए मन में घोर निराशा थी
जीवन की इस गोधूलि में
सपनों की नई नीव धरे
हम खुद ही खुद को भूल गए,
अब खुद को ही हम याद करें।


वाराणसी : भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के तीसरे दिन प्रथम सत्र की अघ्यक्षता डा. संजय सिंह, निदेशक, भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, मऊ, सह-अध्यक्षता डा. प्रभाकर मोहन सिंह एवं संयोजन डा. राजेश कुमार द्वारा किया गया। इस सत्र में अघ्यक्ष ने अपने सम्बोधन में बताया कि देश में 15 मुख्य सस्य क्षेत्रों एवं 20 पारिस्थितिकी क्षेत्रों के लिए जनक बीज की मांग में बीज उद्योगों के नवाचार की आवश्यकता पर बल दिया। देश में संकर की मांग बढ़ रही है जो आय बढ़ाने में सहायक है। देश में 700 बीज कंपनियां काम कर रही है जिनके सामने मुख्य बाध्यताएँ संकर बीज का अधिक मूल्य, समय से उपलब्धता एवं गुणवत्ता का आश्वासन है। इसके अलावा मुख्य चुनौतियाँ जलवायु परिवर्तन एवं नकली बीज का व्यावसायीकरण है। देश से अफ्रीका एवं एशिया के देशों को बीज निर्यात के बहुत अवसर है, जिसका लाभ बीज उद्योग उढ़ा सकता है। प्रो. प्रदीप श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक, टीआईएफएसी, डीएसटी, न्यू दिल्ली ने बताया की कृषि में रूपांतरण की आवश्यकता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुमान के अनुसार 2050 में विश्व की जनसंख्या 9.7 बिलियन हो जाएगी जबकि कृषि योग्य भूमि 4 प्रतिशत बढ़ेगी जिससे कृषि योग्य भूमि पर दबाव बढ़ेगा। देश में 54.6 प्रतिशत लोग सीधे कृषि से जुड़ें है। जिनकी आय बढ़ाने में आर्टफिशल इन्टेलिजन्स जैसे सर्च इंजन, नेटफलिक्स, यूट्यूब, सेल्फ ड्रिवन वीइकल, ऑटो लैंग्वेज ट्रांसलेटर और फेसीयल रेकॉगनीशन बहुत सहायक हो सकता है। इस सत्र में कुल 5 व्याख्यान जैसे फूलगोभी के संकर बीज उत्पादन में कोशिकाद्रव्यी बंध्यता का उपयोग, कद्दू का बीज उत्पादन, खीरा का बीज अंकुरण बढ़ाने के लिए सूक्ष्म तत्वों का प्रयोग, मूली का उच्च ताप सहनशील संकर बीज उत्पादन एवं जल भराव सहनशीलता के लिए बैंगन रूट स्टॉक पर टमाटर के तने की ग्राफटींग एवं अधिक उत्पादन के लिए आलू के रूट स्टॉक पर टमाटर के तने की ग्राफटींग तकनीकी का प्रयोग। प्लेनरी सेशन की अघ्यक्षता डॉ बी एस धनखड़, सह अघ्यक्षता डॉ टी के बेहेरा एवं संयोजन डॉ प्रभाकर मोहन सिंह द्वारा किया गया। प्रभाकर मोहन सिंह द्वारा विभिन्न सत्रों की संस्तुतियों के बारे में विस्तार से बताया गया। संगोष्ठी के दौरान मंथन से निकली कुछ संस्तुतियाँ इस प्रकार रहीं – आई.ओ.टी.; ए.आई., ड्रोन तकनीकी आदि का प्रयोग करके क्लाइमेट स्मार्ट बागवानी विधियों का विकास, अधिक तापमान सहिष्णु किस्मों का विकास, दियारा क्षेत्रों हेतु तकनीकों का विकास, विकसित तकनीकों के प्रभाव का आकलन, राज्यवार /सब्जीवार मानचित्रों का विकास, परंपरागत सब्जी प्रजनन विधियों का नवीनतम तकनीकों के सामंजस्य में प्रयोग, एग्रो-इकोसिस्टम विश्लेषण आधारित समेकित पीड़क प्रबंधन, पौध आधारित पीड़कनाशियों का विकास एवं संवर्धन, तुड़ाई उपरांत प्रबंधन शृंखला का सुदृढ़ीकरण आदि। डॉ टी के बेहेरा ने इस गोष्ठी में आयोजित सत्रों की संस्तुतियों को सब्जियों से संबंधित सभी संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों को भेजने का अनुरोध किया, जिससे भविष्य में वैज्ञानिक अपने शोध में इसे शामिल कर सब्जियों के उत्पादन एवं गुणवत्ता में वृद्धि कर किसानों की आय दुगुना करने में सहायक हो सकते है। इस अवसर पर विभिन्न सत्रों के पोस्टर का पुरस्कार अघ्यक्ष डॉ धनखड़ के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एवं संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ राजेश कुमार द्वारा दिया गया।

 


वाराणसी: भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी  के दूसरे दिन प्रथम सत्र की अघ्यक्षता डा. प्रीतम कालिया,  सह-अध्यक्षता डा. एस. टिक्कू एवं संयोजन डा. राजेश कुमार द्वारा किया गया। इस सत्र में संस्थान के निदेशक डा. टी.के. बेहेरा ने अपने सम्बोधन में अखिल भारतीय सब्जी अनुसंधान परियोजना (सब्जी फसल) के 50 वर्षों की उपलब्धियाँ एवं भविष्य की योजनाओ के उपर प्रकाश डालते हुए बताया कि वैश्विक स्तर पर भारत देश में सब्जियों का क्षेत्रफल 15.8 प्रतिशत एवं उत्पादन 13 प्रतिशत है। देश भिण्डी में प्रथम, टमाटर, आलू, बैंगन, पत्तागोभी, फूलगोभी में द्वितीय स्थान पर है। इस परियोजना की स्थापना 17 जुलाई, 1971 को की गयी। इस परियोजना के तहत जननद्रव्य संग्रहण, किस्मों का मूल्यांकन एवं विविधता का अध्ययन (8 शस्य क्षेत्रों के लिये), सब्जी उत्पादन तकनीकी, फसल सुरक्षा तकनीकी एवं बीज उत्पादन तकनीकी का विकाश एवं मूल्यांकन किया जाता है। परियोजना में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के 11 संस्थान एवं 25 केन्द्रीय/राज्य कृषि विश्वविद्यालय केन्द्र है। परियोजना के पास 25785 जननद्रव्य उपलब्ध है जिनको समय-समय पर शोध कार्य हेतु छात्रों एवं वैज्ञानिकों को उपलब्ध कराया जाता हैं। अभी तक कुल 347 किस्में, 181 संकर, 59 प्रतिरोधी किस्में, 432 उत्पादन तकनीकी, 46 संरक्षित खेती तकनीकी, 150 बीज उत्पादन तकनीकी विकसित की गयी। संस्थान में जल भराव की प्रतिरोधी सब्जियों के विकास के लिए ग्राफ्टिंग तकनीकी द्वारा बैंगन के मूल वृंत्त पर टमाटर की शाखा का रोपण करके जलभराव प्रतिरोधी टमाटर विकसित की गयी है। टमाटर में सहारा देकर उत्पादन में वृद्धि कार्बनिक/जैविक खेती द्वारा रसायन मुक्त सब्जी उत्पादन सब्जी की फसलों में अन्र्तवर्तीय मसालें की खेती द्वारा कुल आय में वृद्धि एवं कीटों की प्रकोप में कमी का विकास किया गया। लौकी में बावर ट्रेनिंग करने पर उत्पादन 38 टन और बिना ट्रेनिंग के 24 टन प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुआ। जनक बीज का उत्पादन विगत वर्षों में माँग से अधिक किया गया जबकि अंतिम दो वर्ष लगभग बराबर था। अभी तक अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (सब्जी फसलें) द्वारा 947 शोध पत्र, 56 किताबें, 79 चैप्टर, 232 लेख, 101 बुलेटिन  का प्रकाशन किया गया है। भविष्य की योजनाओं में राज्यवार सब्जी नक्शा, स्थानीय/क्षेत्रीय समस्याएं, उत्पादकता में वृद्धि, गुणवत्तायुक्त बीज की सुनिश्चित उपलब्धता, गुण विशेष किस्मों का विकास, जलवायु अनुकूल किस्मों का विकास, राज्य सरकार को जनक बीज लेकर प्रमाणित बीज बनाने के लिए प्रोत्साहन, सब्जी उत्पादन में निजी क्षेत्रों की सहभागिता पर जोर दिया गया। आज दूसरे दिन कुल 04 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए जिसमें मुख्य रूप से परियोजना में निजी क्षेत्र की भागीदारी, टमाटर में जड़़ क्षेत्र का महत्व, फ्राशबीन में रोग नियत्रण, मिर्च में उन्नतशील किस्मों का विकास, भिण्डी में विषाणु रोग नियंत्रण, उच्च तापमान पर विषाणु रोग सहनशीलता, मिर्च में जैव विविधिता, खीरा में डाउनी मिल्ड्यू का नियंत्रण एवं लोबिया में उच्च ताप सहनशील किस्मों के विकास पर व्याख्यान दिया गया।


आज दिनांक 16 दिसंबर 2022 को विजय दिवस जिला अध्यक्ष रेवती रमण तिवारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में मनाया गया मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन विजय कुमार त्रिवेदी एवं संरक्षक कैप्टन सत्यनारायण तिवारी उपस्थित रहे सर्वप्रथम शहीदों को सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई समस्त पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्रभात फेरी बस अड्डा होते हुए चौक घंटाघर हेड पोस्ट ऑफिस के सामने से होते हुए सैनिक कार्यालय पर समापन के बाद बैठक की गई बैठक में नायब सूबेदार अर्जुन पांडे ने विजय दिवस के बारे में बताया कि यह 50 वां विजय दिवस मनाया जा रहा है आज के ही दिन पाकिस्तानी सेना ने जनरल नियाजी के नेतृत्व में 93000 सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण भारतीय सेना के सामने किया था आज का दिन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हिंदुस्तानी सेना के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में लिखा गया आज के ही दिन बांग्लादेश बना इस बैठक में मुख्य रूप से महासचिव धर्म देव सिंह कोषाध्यक्ष रमेश प्रताप सिंह सूबेदार मेजर अयोध्या प्रसाद वर्मा प्रदीप पांडे सूबेदार गौरी शंकर शर्मा सूबेदार मेजर श्याम बहादुर मिश्रा नायव सुवेदार देवनारायण जितेंद्र सिंह श्रीपत मिश्रा महेंद्र सिंह हवलदार जयप्रकाश एलन सिंह अमरजीत दुबे सुरेंद्र तिवारी आदि समस्त पूर्व सैनिक उपस्थित रहे अंत में विजय दिवस का जश्न पूरे शहर में पूर्व सैनिकों ने मनाया।

 




बीएचयू में चल रहे १०२वें दीक्षांत समारो में छात्रनेता चक्रपाणि ओझा को मिली डॉक्ट्रेट की उपाधी मिली 


चक्रपाणि ओझा का शोध संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में पंजीकृत है। चक्रपाणि ओझा ने कक्षा छः से शोध छात्र तक का सफर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से ही तय किया है। 


चक्रपाणि ओझा मृदुभाषी हैं , व्यवहारिक है , विश्वविद्यालय में सबके लिए सहज उपलब्ध रहते है। चक्रपाणि ओझा एक आदर्श छात्र नेता के रूप में बीएचयू में लोकप्रिय है।


अटल जैसी सशक्त विचारधारा और चन्द्रशेखर जैसी तेवर वाले चक्रपाणि ओझा छात्र राजनीति में सन 2013 से सक्रिय है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लंबे अरसे से जुड़े हुए है। इकाई मंत्री से लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के सफर में आपने तमाम वैचारिकी के बीच विश्वविद्यालय में राष्ट्रवाद की बीज बोकर उसे एक बड़ा पेड़ बनाया है। 


'राजनीति तेल से नही, तेवर से चलती है' कहने वाले चक्रपाणि ओझा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र हितों की तमाम लड़ाइयां लड़ चुके है। फीस वृद्धि आंदोलन, कुलपति के खिलाफ 2016 का आंदोलन , चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह के तानाशाह रवैये के खिलाफ उनके बर्खास्तगी तक कि एक लंबी लड़ाई और अभी हाल में ही फिरोज खान के नियुक्ति खिलाफ  उनके कई सफल आंदोलनों में से कुछ हैं।चक्रपाणि ओझा सदैव ही महामना के मूल्यों एवं आदर्शो के प्रति समर्पित रहें है।

 



प्रयागराज : प्रयागराज की सुप्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेनू बोनाल को देश की राजधानी दिल्ली में ट्रेड  मीडिया के द्वाराआयोजित अवार्ड वितरण कार्यक्रम में नेशनल हेल्थ आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया।

आप को बताते चले कि डॉक्टर बोनाल को त्वचा रोग के इलाज में महारथ हासिल है, उनके द्वारा सैकड़ों मरीजों का त्वचा से संबंधित असाध्य रोगों का भी इलाज किया जा चुका है।

डॉ रेनू बोनाल के इस अवार्ड से सम्मानित होने पर सभी क्षेत्रवासियों एवं चिकित्सको में खुशी का माहौल है ।

सुलतानपुर: अयोध्या- प्रयागराज रेलखंड पर कूरेभार रेलवे स्टेशन पर तैनात गेटमैन प्रदीप मिश्रा की लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि कर्मचारी की हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंका गया है। मृतक कूरेभार थाना क्षेत्र के सरैया मझौवा गांव का निवासी बताया जा रहा है। घटना का पता चलते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


दुर्गापूजा का डीजे अजान के दौरान न बंद करने को लेकर यूपी के सुलतानपुर में एक समुदाय के लोगों ने हिंदुओं पर पथराव कर दिया. घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पथराव की सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए, और मामले को शांत कराया. पुलिस हंगामा व पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. क्षेत्र में बिगड़े हालातों को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. DM रवीश गुप्ता एवं SP सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुंचे हैं.


मामला बल्दीराय थाना के इब्राहिमपुर गांव का है. यहां सोमवार की शाम को दुर्गापूजा का डीजे बज रहा था, बताया जा रहा है की इसी समय अजान शुरू हुई और डीजे बंद करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीजे का विरोध किया. हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के लोगों पर जमकर पथराव किया. जिससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हिंदू समुदाय के महिला और पुरुषों का कहना है कि एक समुदाय के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में भी पथराव किया. घर में घुसकर मारपीट की. 

पुलिस फोर्स और आलाधिकारियों ने संभाली कमान

पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंचे. दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिती सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया. वहीं पुलिस अधिकारियों की तरफ से उपद्रवियों पर कार्यवाही की बात कही जा रही है।

पत्रकार एसोसिएशन कुड़वार के सदस्यों ने कार्यकारिणी बैठक में लिया निर्णय

सुलतानपुर: कुड़वार पत्रकार एसोसिएशन इकाई की स्थानीय कुड़वार बाजार में बैठक में कार्यकारणी का गठन किया गया।जिसमें उपस्थित पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा को अध्यक्ष चुना गया वहीं नितीश तिवारी को महासचिव के रूप में चुना गया।

आपको बताते चलें कि स्थानीय स्तर पर खबरों को लेकर आए दिन विवाद की खबरें आती रहती हैं। कार्यकारिणी की बैठक में उदय प्रकाश मिश्रा व महासचिव नितीश तिवारी ने कहा कि हमारे पत्रकार साथियों के साथ उत्पीड़न होता है तो संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।


संगठन अपने पत्रकार साथियों की हर संभव मदद में अग्रिणी रहेगा।उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन के लिए उसकी रीढ़ उसकी कार्यकारिणी होती और बिना संगठन की मजबूती के हम मजबूत नहीं रह सकते हैं।ऐसे में संगठन की मजबूती पर बल देना होगा। वहीं बैठक में पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा बोले अपनी लेखनी को समाज हित में चलाना चाहिए कहा कि पत्रकारिता को मिशन के रूप में आगे बढ़ाते हुए अपनी लेखनी को समाज हित में चलाना चाहिए। 

पत्रकारों की समस्याओं के साथ संगठन को मजबूत बनाने पर बल देना चाहिए। बैठक में पत्रकार एसोसिएशन की इकाई का कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष के रूप में उदय प्रकाश मिश्रा, संरक्षक नितिन विश्वास, महासचिव नितिश तिवारी,उपाध्यक्ष गया बख्श दूबे,महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी,सचिव रविंद्र तिवारी,मीडिया प्रभारी शिव प्रकाश पांडेय, संगठन प्रभारी राकेश भारती,संगठन के सदस्य अंकित गुप्ता,विजय प्रकाश तिवारी,इन्द्र सेन दूबे,नफीस खान,प्रदीप सिंह,रमाशंकर चौरसिया, मोनू श्रीवास्तव,सादिक अली,धनंजय यादव, शुभम सिंह, दीपक पाण्डेय समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

सुलतानपुर: जिले के महमूदपुर ग्राम सभा के खेल मैदान में प्रधान संतोष सिंह द्वारा आयोजित जन चौपाल में सम्मिलित हुई सांसद मेनका गांधी, सांसद कोटे में ग्राम सभा को लिया है गोद। कार्यक्रम के दौरान मेनका गांधी ने साधा सोनू सिंह और मोनू सिंह पर निशाना।

मयांग में भी चलती है अब सरकारी बस, कटका मयांग रोड पर बोली सांसद मेनका गांधी मां से मांगा जाता है धमकाया नहीं जाता मैं आपके प्रधान संतोष सिंह की तरह हूं धमकियों से डरती नहीं हूँ। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों का अभिवादन भी किया

इस दौरान क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति जिसमें कई ग्राम सभा के प्रधान जिसमें धर्मदासपुर प्रधान चंद्र प्रकाश मिश्रा उर्फ़ शंकर अमऊ जासरपुर ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि बबलू मिश्रा, रतापुर ग्राम प्रधान अंबुज तिवारी, विधायक प्रतिनिधि राजेश पांडे भी रहे मौजूद।

पं. राजेंद्र कुमार तिवारी टांड़ा जिला उपाध्यक्ष भाजपा(कि. मो.) सुलतानपुर की तरफ से सभी जिलेवासियों, क्षेत्रवासियों एवं देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं. 


कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

कृष्णा जिसका नाम है
गोकुल जिसका धाम है
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


सुलतानपुर: मनीष शुक्ला, समाजसेवी, पूरे मचली शुक्ल धर्मदासपुर की तरफ से क्षेत्रवासियों जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं...

“प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे, प्यार में श्री कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम श्री कृष्ण होता हैं।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी  की बधाई।।


भगवान श्रीकृष्ण का धरती पर जन्म पूरी मानव जाति के लिए वरदान है। कहा जाता है कि द्वापर युग में कंस के अत्याचार बढ़ रहे थे, जिनका अंत करने और धर्म की स्थापना के लिए भगवाव विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने पृथ्वी लोक पर जन्म लिया। श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। हर साल इसी तिथि पर कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। जन्माष्टमी में रात 12 बजे बाल गोपाल जी का जन्म होता है। उन्हें स्नान कराकर सुंदर वस्त्र धारण कराए जाते हैं। नंद गोपाल का प्रिय भोग अर्पित कर प्रसाद वितरित किया जाता है। श्रद्धालु जन्माष्टमी में उपवास करते हैं और पूजा अर्चना के बाद भगवान से मनोकामना मांगते हैं। मान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा करने से भगवान की कृपा बरसती है और निसंतानों को कान्हा जैसे सुंदर, प्यारे और ज्ञानी संतान की प्राप्ति होती है। 





सुलतानपुर: कुड़वार थाना परिसर में नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत सीओ शिवम मिश्रा सहित पूरे स्टाफ द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी। इस शोभायात्रा में क्षेत्र के दर्जनों लोग शामिल हुए। शोभायात्रा निकलने से क्षेत्र में भक्ति का माहौल बन गया। शोभायात्रा में लोगों नें उत्साहित मन से हिस्सा लिया।



सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गुरूवार को नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा गोवंश आश्रय स्थल सौरमऊ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल संचालक मौके पर अनुपस्थित पाया गया तथा गोवंश आश्रय स्थल पर 02 कर्मचारी साफ-सफाई करते हुए पाये गये। गोवंश आश्रय स्थल पर कल एक बछड़े की मृत्यु हो गयी थी, किन्तु अभी तक उसको  दफनाया नहीं गया था। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द गहरा गडढ़ा खोदकर दफनाया जाय।    
       

जिलाधिकारी द्वारा गोवंशों के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में गोवंशों के भरण-पोषण के लिए हरे चारे का कोई प्रबन्ध नहीं था एवं भूंसा एक हफ्ते भर का बचा था। डीएम ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि गौशाला में संरक्षित गोवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं तथा गोवंशों का नियमित रूप से  स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार दिया जाए।

सुलतानपुर: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रजनीश किरन ने बताया कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों के आधार आथेन्टीकेशन कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। 
     

उन्होंने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जो दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) तथा कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे है अपना आधार आथेन्टीकेशन हेतु साइट https://sspy-up.gov.in पर कराना सुनिश्चित करें, जिससे शासन के निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दिव्यांग भरण पोषण अनुदान व कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से पेंशन की आगामी किश्त की प्रक्रिया आरम्भ कर लाभान्वित किया जा सके।

पं. राजेंद्र कुमार तिवारी टांड़ा जिला उपाध्यक्ष भाजपा(कि. मो.) सुलतानपुर की तरफ से सभी जिलेवासियों, क्षेत्रवासियों एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. 


स्वतंत्रता एक ऐसी चीज है जिसके लिए आपको लड़ना है। हमने इसे हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष किया है, तो आइए हम अपनी आजादी का जश्न मनाएं। इसे कभी भी जाने न दें और इसे हमेशा अपने दिल में रखें। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं- पं. राजेन्द्र कुमार तिवारी टांड़ा

सुलतानपुर: कुड़वार कस्बा के प्रज्ञा एकेडमी स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस दिवस मनाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह कार्यक्रम में शामिल हुई। देश भक्ति के गीत गाकर बच्चों नें मन मोहा। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी शामिल हुए।

सुलतानपुर: ग्राम पंचायत- नीरसहिया, ग्राम प्रधान- विमला देवी, ब्लॉक- कुड़वार की तरफ़ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई


देशवासियों, स्वतंत्रता एक ऐसी चीज है जिसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता; यह कई बहादुरों के संघर्ष का परिणाम है. आइए हम आज और हमेशा उनका सम्मान करें.
एक बार पुनः स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- विमला देवी

सुलतानपुर: ग्राम पंचायत- बहादुरपुर से ग्राम प्रधान- धीरज की तरफ से सभी देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है।

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित
+91 9198933870

सुलतानपुर: टीम डिजिटल: 14 अगस्त: आज विद्यालय के छात्रों तथा शिक्षकों ने भारत के विभाजन दिवस को अखंड भारत दिवस के रूप में मनायाआज से 75 वर्ष पूर्व इसी दिन देश को अप्राकृतिक रूप से बाँट कर तीन भाग कर दिए गए थेइस कार्य में तत्कालीन सत्तालोभी नेताओं ने अपनी महत्वाकांक्षा पूर्ति का साधन देखा|


शेष मणि मिश्रप्रधानाचार्य ने बताया की सन 1905 में अंग्रेज सरकार ने बंगाल प्रान्त को दो भागो में बाँटायह बंटवारा हिन्दू व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र को देखकर किया गया थापूर्वी बंगाल मुस्लिम बाहुल्य तथा पश्चिमी बंगाल हिन्दू बाहुल्य थाइस बँटवारे का विरोध प्रत्येक राष्ट्रवादी नागरिक ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक कियाहिन्दू व मुसलमान धार्मिक विरोधी नहींएक ही माँ के पुत्र की तरह हैयह अपने कार्यों तथा आन्दोलन से उन्होंने अनेको बार सिद्ध किया|

ओमप्रकाश तिवारी, पूरे बाबू मिश्र- मुडुवा, सुलतानपुर की तरफ से सभी देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं


अंग्रेज सरकार को बंगभंग कानून वापस लेना पड़ासंगठित जनता को विजय श्री मिलीपरन्तु अंग्रेजो ने इसे भुलाया नहींवह लगातार इस प्रयास में लगे रहे की कट्टरपंथी दकियानूस विचारो वाले नेताओं को खोजकर बढाया जाय तथा वे इसके लिए पूरा प्रयास करने लगेउसी के कुछ दिन बाद सन 1921 में तुर्की के खलीफा को पद से हटा दिया गयाइस घटना का भारत से कोई सम्बन्ध नहीं थापरन्तु यहाँ पर कट्टरपंथी शक्तियां तुर्की की इस घटना पर लगातार आन्दोलन करने लगेगाँधी जी ने इसे अपना समर्थन देकर कट्टरपंथियों का दिल जितने का असफल प्रयास कियापरंतु अंग्रेज तो शासक थेउन्होंने दूरी बढाने का भरपूर प्रयास कियाइसी बीच केरल का मोपला कांड केरल में हुआइसका भारत के सदभाव पर बुरा असर हुआअंततः जनता की भावनाओ का बिना ध्यान दिए मुस्लिम लीग तथा कांग्रेस दोनों राजनैतिक दलों ने देश विभाजन को अपनी स्वीकृत दे दीदोनों दल भारत माँ को बाँटकर सत्ता के मोहपाश में फँस गये|


अतः 14 अगस्त 1947 को रात में देश बँट गयाभारत माँ के आँचल पर लकीरे खींच दी गईइस त्रासदी की देश की जागरूक जनता विगत 75 वर्षो से इस दिन याद करती हैजागरूक जनता आज भी तत्कालीन 1947 वाले भारत को पुनः एक करने का संकल्प लेती हैआज भी हम सभी उस त्रासद दिन को याद करते हैंप्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को भारत को एक करने का संकल्प दिलाया|


दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनायेंगे,

गिलगित से गारो पर्वत तक आज़ादी पर्व मनाएंगे|

उस स्वर्ण दिवस के लिएउठो और अब कमर कसो बलिदान करो,

जो पाया उसमें खो न जायजो खोया उसको याद करें|

तत्पश्चात आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संपन्न होने वाले कार्यक्रमों का रिहर्शल शुरू हुआ|

 


सुलतानपुर: सपा यूथ जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल तिवारी के अथक प्रयास से कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन लगने का रास्ता साफ हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन लगने से अब मरीजों को जिला-अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्षेत्र की जनता को इस एक्सरे मशीन से बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। डिजिटल एक्सरे मशीन के कारण डॉक्टर बेहतर इलाज कर सकेंगे।



इसौली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी विधायक मोहम्मद ताहिर खान नें अपनी विधायक निधि से यह एक्सरे मशीन लगवाने की घोषणा की है, जिसकी लागत 12 लाख रुपये बताई जा रही है। विधायक ने सीडीओ को इस आशय का पत्र लिखकर वर्ल्ड क्लास कम्पनियों की जानकारी मांगी है।



आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन की मांग काफ़ी समय से की जा रही थी। एक्सरे मशीन न होने से क्षेत्र के लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कुड़वार स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा उपलब्ध होने से आस-पास के क्षेत्र के साथ-साथ दूर दराज तक के मरीज आएंगे।


वहीं मीडिया से बातचीत में सपा-यूथ जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल तिवारी नें कहा कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीटी स्कैन की मशीन उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयासरत है।

सुलतानपुर: उत्‍तर प्रदेश हिंदी संस्‍थान की ओर से वर्ष 2021 के सम्‍मानों/पुरस्‍कारों पर निर्णय लेने के लिए गठित पुरस्‍कार समिति की मंगलवार को हुई बैठक में विद्वानों के नामों का चयन किया गया। इसमें साहित्‍य भूषण सम्‍मान (ढाई लाख रुपये) के लिए सुल्तानपुर के विजय शंकर मिश्रा 'भाष्कर'   का चयन किया गया है। 

आपको बताते चले कि रामायण कालीन पौराणिक स्थल बिजेथुआ महावीरन के के परी क्षेत्र से आने वाले विजय शंकर मिश्रा 'भाष्कर' के नाम की घोषणा होने से पूरे क्षेत्र में हर्ष उल्लास का माहौल है। क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि पहुंचकर विजय शंकर मिश्रा 'भाष्कर' को बधाइयां दे रहे हैं।


नई दिल्ली - डॉ चौधरी का जन्म बेनई खुर्द, आगरा, उत्तर प्रदेश में एक किसान परिवार में हुआ प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही संपन्न हुई। बी एस सी, एम एस सी एवं पीएचडी की शिक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की, आज से लगभग 10 साल पहले लेखन का कार्य किया लेकिन कई बार असफल रहे लेकिन हिम्मत नहीं हारी लेखन का कार्य निरंतर जारी रखा और निरंतर प्रयास के बाद कुछ पुस्तकों ने प्रोफेसर चौधरी को प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में ख्याति प्रदान की और डॉ चौधरी को अपार सफलता प्राप्त हुई जिसमें प्रोफेसर चौधरी की प्रमुख एवं प्रख्यात पुस्तकें अनुवांशिकी के मूलभूत सिद्धांत, मौलिक अनुवांशिकी, मौलिक पादप प्रजनन, पादप प्रजनन के आधार, मौलिक जीव विज्ञान, हैंडबुक ऑफ़ जनरल एग्रीकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोकेमेस्ट्री, सामान्य कृषि भाग-1, सामान्य कृषि भाग-2, एवं फसल कार्यकी आदि है। डॉ चौधरी अब तक कृषि विषयों पर 30 पुस्तकें लिख चुके हैं। साल 2022 में नासो, नई दिल्ली के सर्वे के अनुसार चौधरी भारत में अनुवांशिकी विषय में सबसे अधिक पुस्तक लिखने वाले लेखक बन चुके हैं तथा पुस्तकों की गुणवत्ता विश्व स्तर पर काफी सराहनीय है। डॉ चौधरी की पुस्तकें भारत ही नहीं भारत के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों में छात्रों द्वारा काफी पसंद की जाती है और प्रोफ़ेसर चौधरी का लेखन का कार्य अभी भी निरंतर जारी है। डॉक्टर चौधरी लेखन के साथ-साथ गेहूं और सरसों के अनुसंधान में भी अत्यंत रुचि रखते हैं।

डॉ. अनिल कुमार चौधरी, आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग, कृषि विज्ञान महाविद्यालय, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में प्रोफेसर (सहा.) के पद पर कार्यरत हैं । डॉ अनिल राजा बलवंत सिंह कॉलेज बिचपुरी आगरा के पुरातन छात्र भी हैं । जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग में मास्टर और पीएचडी डिग्री धारक हैं इन्होंने अब तक आनुवंशिकी, पादप प्रजनन और अन्य कृषि विषयों से संबंधित विभिन्न शीर्षकों पर 25 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। प्रो चौधरी हिंदुस्तान एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी (HARWS), आगरा के महासचिव, याशी  रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली के उप सचिव और एग्री-मीट फाउंडेशन, भारत के प्रबंध निदेशक व राष्ट्रीय कृषि छात्र संघ के केन्द्रीय कमेटी में राष्ट्रीय सलाहकार सदस्य भी हैं। डॉक्टर चौधरी कई सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों द्वारा जैसे- भारतीय कृषि गौरव पुरस्कार, FISGBRD पुरस्कार, FYRF पुरस्कार, FHARWS पुरस्कार, FBMR पुरस्कार, अभिनव वैज्ञानिक पुरस्कार, युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ प्लांट ब्रीडर अवार्ड एवं कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है इन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर 24 से अधिक शोध पत्र और कई पेटेंट प्रकाशित किए हैं, 6 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और कार्यशालाओं का आयोजन भी करा चुके हैं। डॉ चौधरी हमेशा किसानों और कृषि छात्रों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं और विभिन्न विषयों पर विशेष व्याख्यान देकर डीडी किसान, डीडी नेशनल, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और ऑल इंडिया रेडियो चैनलों के माध्यम से भारतीय किसानों को मार्गदर्शन प्रदान करते रहते हैं। डॉक्टर साहब सरसों के अनुसंधान में विशेषज्ञ और अनुभवी हैं और सरसों और गेहूं की कई प्रजनन लाइनों/किस्मों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है।



सुलतानपुर: सुल्तानपुर के विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देश दिया।
 इसी क्रम में सराय गोकुल ग्राम सभा बरजी मौजा मे कटका मंडल उपाध्यक्ष के यहाँ पहुंच कर क्षेत्र वासियों की जन समस्याओं से मुक्त मुखातिब हुए।


सुल्तानपुर: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष रेवती रमण तिवारी की अगुवाई में सैनिकों का समूह नवागत पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनका स्वागत किया एवं विगत महीनों में सैनिकों के साथ हुई विभिन्न घटनाओं के संदर्भ में ज्ञापन दिया ।

इस मौके पर सूबेदार रामविलास तिवारी, नायक सूबेदार अमरजीत दुबे, हवलदार भगत सिंह ,शैलेंद्र कुमार पांडे ,अभय प्रताप द रामदेव प्रदीप,सूबेदार हेलो प्रसाद वर्मा, विजय सूबेदार राम प्रसाद मिश्र,आरपी पांडे आरपी सिंह, परिक्रमा सिंह समेत दर्जनों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे

 


भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार संकल्पबद्ध : खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री

मंत्री ने पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के निधन पर उनके आवास पर जाकर अर्पित की श्रद्धांजलि


सुलतानपुर : भाजपा का बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है। भाजपा लीडर बेस्ड नहीं कैडर बेस्ड पार्टी है। यह बाते उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सीताकुंड सेक्टर के बूथ अध्यक्षों को सम्मानित करने के दौरान कही।उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं की कार्यशैली सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी होनी चाहिए। उन्होंने कहा मिशन 2024 में भी पार्टी का परचम फहराने में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का अहम रोल होगा। इस दौरान नगर कार्यकर्ताओं ने खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री के समक्ष पुलिस व जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया।वही अन्य कार्यकर्त्ताओं ने जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने में गुणवत्तापूर्ण व मानक के अनुसार काम ना करने तथा सरकारी राशन की दुकान में की जा रही घटतौली व सरकार के मानक के अनुसार समान ना किए जाने और अंगूठा लगवा लेने की शिकायत की।खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने दो टूक कहा भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार संकल्पबद्ध है।सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।उन्होंने कहा जनता व कार्यकर्ता हमारी ताकत, उनका सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है।इसके बाद खाद्य एवं रसद मंत्री ने पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के निधन पर सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व  उनके पुत्र रुपेश सिंह व परिजनों से भेंट मुलाकात भी की।इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आर.ए.वर्मा,शहर विधायक विनोद सिंह, जिला महामंत्री संदीप सिंह व पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी आदि मौजूद रहे।इसके पूर्व मंत्री के अमहट चौराहा पहुंचने पर जिला अध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।आज प्रमुख रूप से जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्या, सुनील वर्मा, आशीष सिंह रानू, भाजपा नेत्री बबिता तिवारी,रमेश शर्मा, रमेश सिंह टिन्नू , डॉ संतोष सिंह,दिनेश चौरसिया, वीरेन्द्र शर्मा, मोहित साहू, बूथ अध्यक्ष गण प्रदीप मिश्रा, रामअवध जयसवाल, सचिन अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

 

सुलतानपुर: ब्लाक करौंदीकला में प्राथमिक विद्यालय में विश्व योग दिवस मनाया गया। प्र. ब्लाक सर्वेश मिश्र के ने नेतृत्व में सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ प्राथमिक विद्यालय में विश्व योग दिवस के मौके पर योग किया।

प्र. प्रमुख सर्वेश मिश्र ने 08वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर समस्त करौंदीकला ब्लाक वासियों को बधाई देते हुए कहा योग केवल एक दिन कर लेना ही महत्वपूर्ण नही है, अपितु तन,मन की आरोग्यता सुनिश्चित करने व आध्यात्मिक चेतना की जागृति  के लिए हमे योग को अपने दैनिक दिनचर्या में समल्लित करना चाहिए ।



 


जौनपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रयाग में हुई बैठक में  कुछ प्रचारकों के दायित्व और कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है ।इसी क्रम में प्रभात काशी को जिला प्रचारक मछली शहर का दायित्व मिला । प्रभात काशी सुलतानपुर,काशी (bhu),प्रयाग समेत कई जगहों पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।

शाखा विस्तार पर विशेष जोर

कोरोना महामारी की रफ्तार कम होने के बाद आरएसएस ने शाखा विस्तार योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। कोविड 19 से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए सभी शाखाओं को सक्रिय बनाया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कम से कम कुटुंब शाखा अनिवार्य रूप से चले। आनलाइन भी लोग एक दूसरे से जुड़ें और सेवा कार्यों को बढ़ाने का प्रयास करें ।



 सुलतानपुर: शुक्रवार को बल्दीराय व दोस्तपुर ब्लाक परिसर में 76 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ सभी ने सात फेरे लेकर • दांपत्य जीवन की शुरुआत की। वहीं, जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने फूल बरसाकर उनके सुखमय जीवन की कामना की। थामा ।आपको बताते चले कि सर्वेश मिश्र प्र. ब्लाक प्रमुख करौंदीकला के ब्लाक से सर्वाधिक युगल जोड़ो की संख्या रही मौजूद ।


सामूहिक ब्लाक विवाह दोस्तपुर: मुख्यमंत्री योजना के तहत परिसर में 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और जीवन भर साथ निभाने का वचन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सदर भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,सर्वेश मिश्र प्र. ब्लाक प्रमुख करौंदीकला और बीडीओ आशीष कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। ब्लाक प्रांगण में आयोजित समारोह में अखंडनगर के दो, आठ, करौंदीकला नौ, कादीपुर दोस्तपुर से के छह जोड़े विवाह बंधन में बंध गए। पं. सूर्यभान, भगवती प्रसाद व जितेंद्र मिश्र ने एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार कर विवाह संपन्न कराया प्रभारी एडीओ समाज कल्याण विजय वर्मा ने बताया आर्थिक सहायता के रूप में 35 हजार की धनराशि वधू के खाते में भेजी जाएगी। एडीओ पंचायत सुग्रीव वर्मा, ईश नारायण, राघवेंद्र प्रताप मिश्रा, रोहित सिंह, राहुल यादव, मुदित आदि लोगों की उपस्थिति रही ।

दोस्तपुर में प्रमाणपत्र देते सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, दाएं से दूसरे साथ मे सर्वेश मिश्र प्र. ब्लाक प्रमुख करौंदीकला







 

सुलतानपुर: कूरेभार थाना क्षेत्र के शंकरगढ़ बाजार के व्यापारी रामजी गुप्ता पुत्र राम नारायण गुप्ता (28 वर्ष) बीती 14 जून को सुलतानपुर शहर से रात 9:00 बजे गायब हो गए। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अभी तक युवक का पता नहीं लगा सकी है जिसको लेकर परिजनों में रोष व्याप्त है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस अपना काम सही तरीके से नहीं कर रही है।बताया जा रहा है कि युवक शंकरगढ़ से अपनी निजी पिकअप जीप से सुलतानपुर शहर किराने का सामान लाने गया था, रात 9 बजे के लगभग युवक पिकअप ड्राइवर से सब्जी लाने की बात कहकर खोवामंडी से सब्जीमंडी के लिए निकला और गायब हो गया। युवक के परिजनों का ये भी कहना है कि अभी तक युवक का ना तो कोई सुराग लगा है ना ही फिरौती को लेकर किसी का फोन आया है। ऐसे में मामला रंजिश का लगता है, पुलिस को इस एंगल से जांच करनी चाहिए। वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले में पुलिस नजर बनाए हुए हैं जल्द से जल्द युवक की तलाश कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया

Last Updated: 09 June 2022, 10:15AM

सुल्तानपुर: नगर पंचायत दोस्तपुर के संस्थान पाठक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर सी0सी0सी0 के छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

कस्बा दोस्तपुर स्थित पाठक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर अप्रैल माह के परिणाम में सफल हुए सी0सी0सी0 के छात्रों को संस्थान के प्रबंधक अंकुर पाठक द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी, साथ ही वर्त्तमान में अध्यनरत छात्रों को निःशुल्क किट का वितरण किया गया। उनके द्वारा बताया गया संस्थान विगत पंद्रह वर्षों से क्षेत्र में कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु काम कर रहा है, क्षेत्रवासियों को रोजगारपरक शिक्षा दी जा रही है एवं सी0सी0सी० में संस्थान का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है।  इस मौके पर सभी सफल हुए छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जिनमें याशमीन, सोनाली, अन्वेषा, प्रिंस, रंजना, नीरज, अनुपम आदि उपस्थित रहे। 

सुलतानपुर: आज विश्व पर्यावरण दिवस है. इस मौके पर पूरे देश भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में यूपी के सुलतानपुर जिले में सड़क पर उतरकर सुबह से ही दर्जनों की संख्या में स्कूली छात्रों ने जागरुकता रैली निकाली. इस दौरान दर्जनों की संख्या में पर्यावरण प्रेमी छात्र नजर आए.

सुलतानपुर में पर्यावरण दिवस पर जागरुकता रैली

रैली के दौरान छात्रों नें जलवायु संरक्षण - बढ़ते प्रदूषण और हर व्यक्ति को पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को प्रदूषण से बचाने का संकल्प लिया. इन छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौतें हुईं हैं. ऐसे में हम सब को पेड़-पौधों को बचाने के लिए संकल्प लेना चाहिए. छात्रों ने एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन 'पाठशाला कोचिंग क्लासेज' व 'स्वयंसेवी समूह पर्जन्य' के बैनर तले किया. कार्यक्रम का शुभारंभ 'पाठशाला कोचिंग क्लासेज' दरियापुर से डाकखाना चौराहा से होते हुए कोतवाली गेट के सामने से वापस दरियापुर पाठशाला क्लासेज तक पहुंच कर संपन्न हुआ. कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने  एक- एक पेड़ को लेकर उससे ऑक्सीजन मास्क लगाकर ऑक्सीजन की कमी का संदेश दिया. कार्यक्रम में डॉ आयुष द्विवेदी,अमित पांडेय, सुधांशु तिवारी आलोक वर्मा ,ज्ञान शर्मा अनुज तिवारी आदित्य मिश्रा अक्षांश शर्मा ,शेशमनी  पर्जन्य समूह से अनुपम द्विवेदी जी व अन्य लोग मौजूद रहे

क्या है इस साल की थीम?

विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की मेजबानी स्वीडन करेगा. इस बार वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे 2022 की थीम 'केवल एक पृथ्वी' है. इस मुहिम का नारा है प्रकृति के साथ सद्भावना में रहना. 50 साल बाद एक बार फिर ‘केवल पृथ्वी’ का नारा जो कि 1972 के स्टॉकहोम सम्मेलन में सबसे पहले दिया गया था. उसे आज फिर अपनाया गया है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यह आज भी हम पर लागू होता है कि केवल पृथ्वी ही हमारा घर है और इसका कोई विकल्प हीं हैं. यह नारा पर्यावरण में वैश्विक स्तर पर परिवर्तनकारी नतीजों की पैरवी करता है.

विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास

विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा ह्यूमन एनवायरनमेंट पर स्टॉकहोम सम्मेलन में की गई थी, जिसमें 119 देशों में हिस्सा लिया था. सभी ने एक धरती के सिद्धांत को मान्‍यता देते हुए हस्‍ताक्षर किए. इसके बाद 5 जून को सभी देशों में ‘विश्‍व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाने लगा. भारत में 19 नवंबर 1986 से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ।



भारतीय संस्कृति भारतीय विचार पूरी दुनिया को पर्यावरण से बचाने एवं संरक्षण का कार्य आदि काल से कर रही है। विश्व मानव को आज पर्यावरण के ऊपर चिंता हो रही है जिसके सापेक्ष आज दिनांक 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते आ रहे है। इसके लिए आप सब को बहुत-बहुत बधाई उक्त विचार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, श्रीमती सुधा वर्मा समाज सेविका ने ग्राम कुसुम्भा में समाजिक संगठन नवनिर्माण युवा बिग्रेड के तत्वाधान में आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में व्यक्त किये श्रीमती सुधा वर्मा ने आगे कहा कि दुनिया के वनस्पतियों के संरक्षण में हमारा और हमारे भारतीय समाज का योगदान अतुलनीय है हमारे ऋषी मुनीयों ने आयुर्विज्ञान की खोज की थी जो दुनिया के स्वास्थ विधियों (स्वास्थ्य रक्षक चिकित्सा पद्धितियों) में से एक है।


हम भारतीय किसी न किसी त्यौहार पर औषधीय पेड़ की पूजा करते है शनिवार को पीपल के पेड़ को पूजा जाता है तथा सामान्यताः सभी भारतीय परिवारों में तुलसी की पूजा की जाती है एवं भारतीय महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए आवला एवं बरगद के पेड़ की पूजा करती है इससे साबित होता है हमारें यहाॅ पौधो/ वृक्षों को वही मान्यता प्राप्त है जो हमारे परिवार में एक सदस्य की मान्यता होती है।


इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवनिर्माण युवा बिग्रेड संगठन के अध्यक्ष रजनीश वर्मा ने कहा कि आजादी के बाद से जितनें भी वृक्षा रोपण हुए है उन सभी वृक्षों को संरक्षण एवं सर्वधन किया गया होता तो दुनिया का सबसे बड़ा जंगल आज भारत में होता तथा पेरिस जैसे (जलवायु परिवर्तन) को लेकर बैठक की आवश्यकता नहीं पड़ती।


कार्यक्रम के अंत में "पर्यावरण प्रेमी" विजय प्रताप सिंह जी ने मिशन हरियाली के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं एनवाईबी टीम को पौधा भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रति संत कुमार, आशीष वर्मा, विनायक, सलमान खान, अनमोल चौहान, मंदीप गौतम, अभय, विपिन सिंह, तेज प्रकाश, अरूण, एवं प्रशांत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


इसके पूर्व अम्बेडकर पार्क कुसुम्भा में चार दर्जन फलदार एवं छायादार वृक्षों को रोपित कर पर्यावरण दिवस मनाया गया।



सुल्तानपुर:

आज दिनांक 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन पाठशाला कोचिंग क्लासेज व स्वयंसेवी समूह पर्जन्य  द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ पाठशाला कोचिंग क्लासेज दरियापुर से डाकखाना चौराहा से होते हुए कोतवाली गेट के सामने से वापस दरियापुर पाठशाला क्लासेज तक पहुंच कर संपन्न हुआ,

कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने  एक एक पेड़ को लेकर उससे ऑक्सीजन मास्क लगाकर ऑक्सीजन की कमी का संदेश दिया । कार्यक्रम में डॉ आयुष द्विवेदी,अमित पांडेय, सुधांशु तिवारी आलोक वर्मा ,ज्ञान शर्मा अनुज तिवारी आदित्य मिश्रा अक्षांश शर्मा ,शेशमनी  पर्जन्य समूह से अनुपम द्विवेदी जी व अन्य लोग मौजूद रहे।

 


 यूं तो वीर सावरकर को 5 फरवरी, 1948 को ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन दिल्ली नहीं लाया गया था। मुंबई की ही आर्थर रोड जेल में रखा गया था। 13 मई को नोटिस से एलान हुआ कि दिल्ली के लाल किले में महात्मा गांधी जी की हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा, जज होंगे कानपुर के डिस्ट्रिक्ट जज आत्मा चरण और पहली तारीख होगी 27 मई। अगले दिन सावरकर का जन्मदिन था।


लाल किले में इससे पहले दो बड़े मशहूर मुकदमे लड़े जा चुके थे, पहले मुकदमे में 1857 की क्रांति के बाद बहादुरशाह जफर को रंगून निर्वासित करने वाला फैसला यहीं हुआ था, दूसरा था आजाद हिंद फौज के अधिकारियों पर 1945 में हुआ मुकदमा।


सो आजादी के बाद ये पहला केस था। ये कोर्ट रूम 23 फुट चौड़ा और 100 फुट लंबा था। लाल किले के अंदर ब्रिटिश मिलिट्री के कैंप की दो मंजिला इमारत के टाप फ्लोर पर बने हाल को अदालत में बदल दिया गया था। ग्राउंड फ्लोर के हाल में केस के सारे कागजात को सुरक्षित रखा गया था और सुरक्षा में दिल्ली के बजाय बांबे पुलिस थी।


इस एलान से दो दिन पहले अचानक सावरकर को आर्थर रोड जेल से मुंबई के सीआइडी आफिस ले जाकर बाकी आरोपियों के साथ फोटो करवाया गया। सावरकर ने भांप लिया कि साजिश है, इस फोटो को सुबूत के तौर पर किसी पुरानी तारीख का बताकर कोर्ट में पेश कर सकते हैं, तो ना केवल उन्होंने मुंबई के चीफ मजिस्ट्रेट को लिखा बल्कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी, मुखर्जी ने सरदार पटेल से शिकायत की। उसके बाद सावकरकर को 25 मई को फ्लाइट से दिल्ली लाया गया।


लाल किले में ही उन्हें 12 फुट चौड़ी और इतनी ही लंबी बैरक में रखा गया। सुनवाई के पहले दिन अदालत में 200 कुर्सियां लगाई गई थीं, प्रेस और गणमान्य अतिथियों के बैठने की भी व्यवस्था की गई थी। यहां तक कि कानून मंत्री डा. भीमराव आंबेडकर भी पत्नी के साथ 28 जुलाई को कार्यवाही देखने आए थे।


पहले दिन सावरकर तीसरी लाइन में लकड़ी की बेंच पर बैठे थे। उनके वकील ने जज को उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया तो उनको पहली लाइन में एक बैक कुशन वाली कुर्सी उपलब्ध करवाई गई। सावरकर शर्ट, धोती, खुले कालर वाला कोट, काली टोपी और अपने खास किस्म का चश्मा पहनकर आए थे, जिसमें कान वाली कमानी नहीं होती।


सावरकर के वकील थे एलबी भोपटकर, दो सहयोगी भी थे, बाद में पटना के बैरिस्टर आफ ला पीआर दास को भी जोड़ा गया, जो खासतौर पर सरकारी गवाह बने बडग़े के काउंटर के लिए थे। यूं अलग अलग आरोपियों के अलग अलग वकील थे, जिनमें से परचुरे के वकील पीएल ईनामदार को तो एक दिन सावरकर ने अपनी बैरक मे भी बुलाकर तीन घंटे तक मुलाकात की, तारीफ की। सावरकर की बैरक के बारे में उन्होंने ही लिखा था, ईनामदार ने ही लिखा कि, 'सावरकर और गोडसे पास में बैठते थे, लेकिन एक दूसरे से बात नहीं करते थे। बाकी लोग आपस में मजाक करते रहते थे।'


सुबूतों की रिकार्डिंग 24 जून से शुरू हुई और छह नवंबर तक चलती रही। 149 लोगों की गवाहियां हुईं और सुबूतों को लेकर 720 पेज भर गए थे। 10 नवंबर को नाथूराम गोडसे का बयान दर्ज हुआ, लिखित बयान को नाथूराम ने पांच घंटे में पढ़ा, जबकि बीस तारीख को सावरकर ने अपना लिखित बयान पढ़ा, पूरे 57 पेज का था, जिसमें 23 बार दिल्ली का जिक्र था।


इसमें उस आरोप का भी जिक्र था कि पांच-छह अगस्त को गोडसे व आप्टे उन्हीं के साथ हिंदू कन्वेंशन में भाग लेने दिल्ली आए थे। सावरकर ने खुद पर लगे आरोपों का एक एक करके जवाब दिया और बताया कि कैसे कोई उनके घर 'सावरकर सदन' में आकर भी उनसे मिले जरूरी नहीं। क्योंकि उनके सचिव और एक पत्रकार भी नीचे के फ्लोर पर रहते हैं और वो खुद खराब स्वास्थ्य के चलते बेहद कम लोगों से मिलते हैं।


सावरकर ने बताया कि जिस अखबार 'अग्रणी' के लिए उन्होंने फंड दिया, उसके संपादक गोडसे व आप्टे के आग्रह पर कभी भी उसमें लिखा तक नहीं। पूरे ढाई घंटे तक वह धारा प्रवाह लाल किले में बनी उस इमारत में बोलते रहे। रोज हजारों की जनता उनके दर्शन के लिए लाल किले पहुंचती थी। गांधी हत्या का ये ट्रायल नौ महीने तक चला, फैसला अगले साल 10 फरवरी 1949 को सुनाया गया।


सावरकर के बरी होने के बाद हिंदू महासभा की योजना थी कि सावरकर को लेकर पूरी दिल्ली में बड़ी शोभायात्रा निकाली जाए, उनको चाहने वालों की एक बड़ी भीड़ लाल किले के बाहर इकट्ठा हो चुकी थी, लेकिन पंजाब पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट के तहत दिल्ली के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया कि सावरकर फौरन दिल्ली छोड़ दें और सावरकर के दिल्ली में प्रवेश पर तीन महीने के लिए बैन लगा दिया। सावरकर को चुपचाप सुरक्षा में मुंबई ले जाया गया, दिल्ली में रुकने नहीं दिया गया।


लेकिन मुकदमे की एक और दिलचस्प घटना मनोहर मालगांवकर की किताब 'द मैन हू किल्ड गांधी' में मिलती है। एक दिन सावरकर के वकील भोपटकर हिंदू महासभा के दिल्ली कार्यालय में केस के कागज पढ़ रहे थे कि अचानक एक फोन पर उन्हें बुलाया गया।


दूसरी तरफ बाबा साहेब आंबेडकर थे, उनसे कहा कि आज शाम मुझे मथुरा रोड के छठे मील के पत्थर पर मिलिए. भोपटकर हैरान थे, वहां पहुंचे थे बाबा साहेब अपनी कार में इंतजार कर रहे थे, अकेले, खुद ही ड्राइविंग सीट पर थे, उन्हें बैठाकर ले गए और आगे जाकर कुछ मिनट बाद कार रोकी, फिर उनसे कहा कि, 'तुम्हारे क्लाइंट के खिलाफ कोई रीयल चार्ज नहीं है, बेकार सुबूत बनाए गए हैं। केबिनेट में भी लोग इसके खिलाफ हैं, खुद सरदार पटेल भी। तुम ये केस जीतोगे'।))

 


किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज मैं कृषि विशेषज्ञ आकांक्षा सिंह प्रकाश न्यूज आफ इंडिया के माध्यम से जून माह में बोई जाने वाली फसलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी के साथ उनकी अधिक उत्पादन देने वाली उन्नत किस्मों से भी आपको अवगत करा रहे हैं ताकि आप अपने क्षेत्र के अनुकूल रहने वाली उन्नत किस्मों का चयन करके उत्पादन को बढ़ा सके। आशा करते हैं हमारे द्वारा दी जा रही जानकारी किसान भाइयों के लिए फायदेमंद साबित होगी। तो आइए जानते हैं जून माह में बोई जाने वाली प्रमुख फसलों के बारे में।किसानों को बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिए प्रत्येक माह के अनुसार फसलों की बुवाई और कृषि कार्य करने चाहिए। साथ ही फसल की बुवाई के लिए उन्नत किस्मों का चुनाव करना चाहिए आशा करते हैं हमारे द्वारा दी जा रही जानकारी किसान भाइयों के लिए फायदेमंद साबित होगी

धान की नर्सरी :

  • 01.यदि किसान भाई मई के अंतिम सप्ताह में धान की नर्सरी नहीं डाल पाते हैं तो वे जून के पहले पखवाड़े तक इस काम को पूरा कर सकते हैं.धान की मध्यम और देर से पकने वाली किस्में अच्छी मानी जाती हैं। इसमें धान की स्वर्ण, पंत-10, सरजू-52, नरेंद्र-359, जबकि टा.-3, पूसा बासमती-1, हरियाणा बासमती सुगंधित और पंत संकर धान-1 और नरेंद्र संकर धान-2 प्रमुख उन्नत संकर हैं। किस्में।
  • 02.धान की महीन किस्मों की प्रति हेक्टेयर बीज दर 30 किग्रा, मध्यम के लिए 35 किग्रा, मोटे धान हेतु 40 किग्रा तथा ऊसर भूमि के लिए 60 किग्रा पर्याप्त होता है, जबकि संकर किस्मों के लिए प्रति हेक्टेयर 20 किग्रा बीज की आवश्यकता होती है।
  • 03यदि नर्सरी में खैरा रोग दिखाई दे तो 10 वर्ग मीटर क्षेत्र में 20 ग्राम यूरिया, 5 ग्राम जिकं सल्फटे प्रति लीटर पानी में घोलकर छिडक़ाव करना चाहिए।

मक्का की बुवाई 25 जून तक पूरी कर लें :

  • 01.यदि सिंचाई की सुविधा हो तो इसकी बुवाई का कार्य 15 जून तक भी पूरा किया जा सकता है। यदि आप मक्का की बुवाई करना चाहते हैं तो इसकी बुवाई 25 जून तक पूरी कर लेनी चाहिए।
  • 02.मक्का की उन्नत किस्मों में शक्तिमान-1, एच.क्यू.पी.एम.-1, संकुल मक्का की तरुण, नवीन, कंचन, श्वेता तथा जौनपुरी सफेद व मेरठ पीली देशी प्रजातियां अच्छी मानी जाती हैं।

प्रथम सप्ताह में कर सकते हैं अरहर की बुवाई : जून के

अरहर की बुवाई जून माह के प्रथम सप्ताह में की जा सकती है। वहीं सिंचाई की सुविधा का अभाव होने पर इसकी बुवाई वर्षा प्रारंभ होने पर ही करनी चाहिए। .

  • 01.अरहर, प्रभात और यूपीएस-120 की उन्नत किस्मों में जल्दी पकने वाली किस्में हैं और बहार, नरेंद्र अरहर-1 और मालवीय अरहर-15 देर से पकने वाली किस्में हैं।
  • 02:अरहर की बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 12-15 किग्रा बीज पर्याप्त होता है। अरहर के बीजों को राइजोबियम कल्चर से उपचारित करने के बाद ही बोना चाहिए।

जून माह में करें इन सब्जियों की खेती :

भिंडी की बुवाई का भी ये उपयुक्त समय है। इसके अलावा लौकी, खीरा, चिकनी तोरी, आरा तोरी, करेला व टिंडा की बुवाई भी इस माह की जा सकती है। भिंडी की उन्नत किस्मों में परभनी क्रांति, आजाद भिंडी, अर्का अनामिका, वर्षा, उपहार, वी.आरओ.- 5, वी.आर.ओ.-6 व आई.आई.वी.आर.-10 भिंडी की अच्छी किस्में मानी जाती है। जून माह में आप बैंगन, मिर्च, अगेती फूलगोभी की पौध लगा सकते हैं।


ये कृषि कार्य : जून माह में करें

  • 01.पिछले माह बोई गई बैंगन, टमाटर व मिर्च की फसलों में सिंचाई व आवश्यकतानुसार निराई-गुड़ाई कार्य करें।
  • 02.गर्मी की जुताई व मेड़बंदी का काम बारिश से पहले पूरा कर लेना चाहिए, जिससे खेत बारिश का पानी सोख सके और खेत की मिट्टी बारिश में नहीं बह पाए।
  • 03.सूरजमुखी/उड़द/मूंग जायद में बोई गई सूरजमुखी व उड़द की कटाई मड़ाई का कार्य 20 जून तक आवश्यक रूप से पूरा कर लेना चाहिए।
  • 04.इसी के साथ ही मूंग की फलियों की तुड़ाई का कार्य भी समय समाप्त कर लें।

बागवानी कार्य : जून माह में किए जाने वाले

आप नया बाग लगा रहे हैं तो इसके रोपण के लिए प्रति गड्ढा 30-40 किग्रा सड़ी गोबर की खाद, एक किग्रा नीम की खली तथा गड्ढे से निकली मिट्टी को मिलाकर भरें। इस बात का ध्यान रखें कि गड्ढे को जमीन से 15-20 सेमी. ऊंचाई तक भरा जाना चाहिए।

  • 01.रजनीगंधा, देशी गुलाब एवं गेंदा के साथ उगे अनावश्यक पौधे जिन्हें खरपतवार कहते हैं उन्हें हटाने का कार्य करें ताकि सुगंधित पौधों का ठीक से विकास हो सके। इसके अलावा इन पौधों में आवश्यकतानुसार सिंचाई का कार्य भी करते रहें।
  • 02.मेंथा की दूसरी कटाई जून माह के अंत तक पूरी कर लेनी चाहिए। बता दें कि मेंथा को पुदीना भी कहा जाता है। इससे पिपरमेंट और तेल तैयार किया जाता है। इसका उपयोग दवाइयां, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट, पान मसाला संग कंफेक्शनरी उत्पादों में होता है।

 

आज दिनांक 27 मई 2022 जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद रेवती रमण तिवारी की अगुवाई में धनपतगंज ब्लॉक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में जितेंद्र कुमार सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा को महासचिव कुलदीप पांडे को कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह को ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया मुख्य रूप से उपस्थित सैनिकों में अध्यक्ष रेवती रमण तिवारी कृष्णदेव पांडे धर्मदेव सिंह जितेंद्र कुमार सिंह अजय कुमार शर्मा कुलदीप पांडे राजेंद्र सिंह अरुण कुमार पांडे रामप्रगत शर्मा वीर प्रताप सिंह अंजनी कुमार त्रिपाठी महेंद्र कुमार सिंह इत्यादि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे आए हुए पूर्व सैनिक का रजिस्ट्रेशन जिला महासचिव धर्म देव सिंह द्वारा किया गया ।जिला अध्यक्ष द्वारा पूर्व सैनिकों आने वाली समस्या के निदान के बारे में चर्चा किया गया और हर सैनिक के सुख दुख में भागीदारी करने के लिए समस्त पूर्व सैनिक मिलकर एकजुट होकर कार्य करने का वादा किया अंत में आए हुए सैनिकों का आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रगान के गायन के उपरान्त सभा का समापन किया गया । *जय हिंद वंदे मातरम*


 Department of Horticulture, Sam Higginbottom University of Agriculture,Technology and Sciences in collaboration with Department of Horticulture and Food Processing, Govt of Uttar Pradesh invites applications for 10 days training programme on Upgradation of knowledge, skill in value-addition of Horticultural crops.


Programme Objective


The training is aimed to impart knowledge to the students, research scholars and farmers on important aspects of Upgradation of knowledge, skill in value-addition and export management of Horticultural crops.

         Course outline

• Maturity indices, Maturity and ripening process, harvesting and post-harvest handling of horti crops.


• Pre and post-harvest treatment, pre-cooling, method of different storage, irradiation and vapour heat treatment.


• Various methods of packaging- packaging materials and transport, Packaging technology.


• Processing Technology of Fruits and Vegetables- Dehydrated and osmo dehydrated products , 


beverages( fermented and non-fermented), frozen products, minimally processed products.


• Good manufacturing practices, hazard analysis and critical control points and sanitary measures.


• Microbial quality assurance of processed products.


• Value addition of fruits processing industry waste.


• Preservatives, colours permitted and prohibited in India.


• Cold chain management for fresh fruits and vegetables


• Export Technology and Packaging of fresh horticultural produce 

• E-Marketing for Horticultural produce 

• Project report writing and economic feasibility estimations for setting up of a processing industry.

           Eligibility

  • Final Year student of B. Sc. Ag, Hort. and Home Science: M.Sc. and Ph.D. students of ICAR recognised State Agricultural Universities (SAUs) and UGC recognised Universities and farmers and Exporters are eligible to apply. The number of participants will be limited to 30.

Scanned copies of application forms may be sent to:
e-mail: atul.yadav@shiats.edu.in
Application form can be downloaded from:
www.shuats.edu.in


                Course Director 

                 Dr. Atul Yadav

Assistant Professor (Fruit Science)

Department of Horticulture, NAI, SHUATS. Mob No.: 9795973121

            Dr. Vijay Bahadur 

Head, Department of Horticulture

Naini Agricultural Institute

Department of Horticulture, NAI, SHUATS.

Sam Higginbottom University of Agriculture, Technology and Sciences, 

Prayagraj-211007


Registration Fee

Registration fee is to be paid by the candidates Rs. 1500 /-

Travel

No Travelling allowance will be provided by the organizers

Food and Accommodation

Food and accommodation for the participants will be arranged by Self.

Scanned copies of application forms may be sent to:

e-mail: atul.yadav@shiats.edu.in

Application form can be downloaded from:

www.shuats.edu.in


        Format of application form





ब्रेकिंग न्यूज़ :

मार पीट 308 , 325 और अन्य धाराओं के साथ कोर्ट में सरेंडर हुआ और जेल भेजे गए आरोपी अभियुक्त को मिली जमानत फौजदारी अधिवक्ता 

जयसिंहपुर:प्रकरण गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौली गावँ से जुड़ा हुआ है जहाँ पर पूर्व प्रधान राजमणि मिश्रा कल्लू और सुहा देवी BLO पत्नी अरुणाकर मिश्रा बीडीसी के स्कूल की बाउंड्री वाल को लेकर हुआ था विवाद अतुल मिश्र के  प्रार्थना पत्र थाना गोसाईगंज में मुकदमा दर्ज स्वीकार किया जाता है जिसमे पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज उक्त प्रकरण में आरोपी अभियुक्त के अधीवक्ता सत्येंद्र लक्ष्मी शुक्ला , शुभम द्विवेदी वैदहा ने आज न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र पर बहस की जिससे सन्तुष्ट होकर न्यायालय आरोपी अभियुक्त को जमानत प्रदान कर दी*

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget