सुलतानपुर: जिले के महमूदपुर ग्राम सभा के खेल मैदान में प्रधान संतोष सिंह द्वारा आयोजित जन चौपाल में सम्मिलित हुई सांसद मेनका गांधी, सांसद कोटे में ग्राम सभा को लिया है गोद। कार्यक्रम के दौरान मेनका गांधी ने साधा सोनू सिंह और मोनू सिंह पर निशाना।
मयांग में भी चलती है अब सरकारी बस, कटका मयांग रोड पर बोली सांसद मेनका गांधी मां से मांगा जाता है धमकाया नहीं जाता मैं आपके प्रधान संतोष सिंह की तरह हूं धमकियों से डरती नहीं हूँ। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों का अभिवादन भी किया
इस दौरान क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति जिसमें कई ग्राम सभा के प्रधान जिसमें धर्मदासपुर प्रधान चंद्र प्रकाश मिश्रा उर्फ़ शंकर अमऊ जासरपुर ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि बबलू मिश्रा, रतापुर ग्राम प्रधान अंबुज तिवारी, विधायक प्रतिनिधि राजेश पांडे भी रहे मौजूद।
Post a Comment