September 2021

दिल्ली: AHTU अपराध शाखा ने ACP एस. के. गुलिया के निर्देशन में लापता महिला को किया बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार झज्जर, हरियाणा की निवासी एक महिला जिसकी उम्र 30 वर्ष है, जो 17 जून से लापता थी। बताया गया कि वह अपनी 6 और 4 साल की दो बेटियों को छोड़कर बाजार से दवा लेने गई थी।

एचसी गोपाल और सीटी विजय को इंस्पेक्टर अमलेश्वर राय की देखरेख में और श्री के सभी पर्यवेक्षण में प्रतिनियुक्त किया गया था। एस.के.गुलिया की टीम ने खोज में प्रासंगिक विवरण एकत्र किया। जुड़े व्यक्तियों की जांच में कोई सुराग नहीं लगा। पीड़िता के मोबाइल फोन की सीडीआर प्राप्त कर ली गई थी लेकिन संबंधित अवधि के दौरान कोई गतिविधि नहीं हुई थी।

पीड़िता की बेटियों की जांच के दौरान यह सामने आया कि पीड़िता ने उनसे 4 और 5 जुलाई, 2021 को बात की थी, लेकिन उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल की सीडीआर उनके पक्ष में नहीं थी। इस मामले में आगे की जांच करने पर यह स्थापित हुआ कि ये कॉल इंटरनेट के माध्यम से उत्पन्न हुए थे। टीम ऑपरेशन टीम ने इस पर काम किया और कॉल के प्रासंगिक समय के दौरान मोबाइल नंबरों का और विवरण प्राप्त किया।

इस प्रकार पाए गए मोबाइल नंबरों की जांच की गई और अंत में एक मोबाइल नंबर को शून्य कर दिया गया। इसकी लोकेशन गुजरात के सूरत में पाई गई थी। मालिक नें एक कारखाने में काम करते पाए गए मनीष झा से संपर्क किया गया, जिन्होंने पीड़ित की पहचान के साथ-साथ ठिकाने के बारे में अपनी अनभिज्ञता व्यक्त की।

निराश, लेकिन निडर, टीम ने उसके परिवार के सदस्यों से स्थानीय पूछताछ की। उनकी 7 और 8 साल की दो बेटियों ने पीड़िता का फोटो देखकर पहचान लिया कि फोटो उनकी लेडी टीचर की है। मनीष के कहने पर पीड़िता को उसके पिता और पति की उपस्थिति में सपना नगर, अंबोली सूरत के एक अपार्टमेंट से बरामद किया गया था।

पीड़ित की प्रोफाइल उसने कहा है कि कुछ पारिवारिक विवाद के कारण, उसने कहीं और रहने का फैसला किया और अपनी दो बेटियों को उनके पिता के साथ छोड़ दिया और पहले रेवाड़ी चली गई जहाँ से वह जयपुर के लिए एक बस में सवार हुई और उसके बाद नौकरी के अवसरों के कारण मुंबई के लिए एक वोल्वो बस भी ली। खुद को ट्रेस होने से छिपाने के लिए आदर्श स्थान के रूप में।

हालाँकि, जब बस सूरत के औद्योगिक क्षेत्र के पास पहुँची, तो उसने उस औद्योगिक केंद्र में नौकरी के अच्छे अवसरों को महसूस किया। इसके अलावा, चूंकि उनके पिता एक पूर्व सैनिक थे, वे उनकी एक पोस्टिंग के दौरान वहां रहे थे। पिछले परिवेश से परिचित होने के कारण वह वहां सहज महसूस करती थी। शुरुआत के लिए, उसने प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को ट्यूशन देना शुरू कर दिया और साथ ही एक छोटा सा ब्यूटी पार्लर चलाकर अपनी जरूरतों को पूरा किया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।

दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने शेल्टर में बंद दो लड़कियों को बरामद किया है। दोनों लड़कियों को पुणे, महाराष्ट्र से बरामद किया गया। दरअसल, बिगत 19 मार्च को 13 लड़कियों को जीबी रोड, कमला मार्केट से छुड़ाया गया और इन लड़कियों को CWC मयूर विहार के आदेश के अनुसार क्रिटिकल केयर सेंटर में रखा गया था। 

मिली जानकारी के अनुसार बीते 3 मई को दोपहर करीब 2:30 बजे क्रिटिकल केयर सेंटर से 10 लड़कियां फरार हो गईं। तदनुसार, दिनांक 24 मई को मामला प्राथमिकी संख्या 205/21 धारा 363 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था।


सूचना, टीम और संचालन इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में एएचटीयू/क्राइम ब्रांच, सेक्टर- 16 रोहिणी, दिल्ली की टीम जिसमें डब्ल्यू/एसआई वीणा, डब्ल्यू/सीटी शामिल हैं। स्वीटी नंबर २७९९/एनडब्ल्यू और कांस्टेबल प्रवीण १४४७/अपराध और श्री के सभी पर्यवेक्षण।

ACP एस.के.गुलिया ने शिकायतकर्ता और क्रिटिकल केयर सेंटर के कर्मचारियों से लड़कियों के प्रासंगिक विवरण और तस्वीरें और अन्य इनपुट एकत्र किए हैं। इन लड़कियों के ठिकाने का पता लगाने के लिए मुखबिरों को भी तैनात किया गया था। केयर सेंटर के कर्मचारियों के साथ मिलकर काम कर रही टीम को एक मोबाइल नंबर मिला, जिससे इन लड़कियों के ठिकाने का पता लगाने की उम्मीद जगी।


26 सितंबर की की रात शुकरवार पेठ, पीएस फ्रेश खाना पुणे, महाराष्ट्र से 20 वर्ष की आयु की लापता लड़की नेपाल में से एक को बरामद किया गया। डायमंड बिल्डिंग, शुकरवार पेठ, पीएस फराश खाना, पुणे, महाराष्ट्र से एक अन्य लड़की भी बरामद हुई है, जिसका नाम नेपाल निवासी और 25 साल की भी है।

दोनों इमारतें जहां से वसूली प्रभावित हुई है, रेड लाइट एरिया में हैं। दोनों लड़कियों को दिल्ली लाया गया और चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। उनका बयान धारा 164 सीआरपीसी के तहत दर्ज किया गया है और अब निर्मल छाया में दर्ज किया गया है।

इस मामले में पूछताछ के दौरान पता चला कि इन लड़कियों को 19 मार्च को जी.बी रोड, कमला मार्केट से बरामद किया गया था और सीडब्ल्यूसी, मयूर विहार, दिल्ली के आदेश के अनुसार क्रिटिकल केयर सेंटर, सेक्टर-19, द्वारका, दिल्ली में रखा गया था. वे 3 मई को क्रिटिकल केयर सेंटर के बाथरूम की खिड़की तोड़कर भागने में सफल रही।


बरामद महिलाओं के समुचित पुनर्वास की जांच के लिए महिला एवं बाल विभाग को पत्र लिखा जा रहा है:- 
मोनिका भारद्वाज
आईपीएस उप. पुलिस आयुक्त, अपराध शाखा दिल्ली।

सुलतानपुर: DM रवीश गुप्ता के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज-3.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा की अध्यक्षता में ‘‘नुक्कड नाटक‘‘ का आयोजन लोहरामऊ रोड नवीपुर में सम्पन्न हुआ, जिसमें घरेलू हिंसा कार्य स्थल पर महिलाओं का लैगिंग उत्पीड़न, नशे में मार-पीट, छेड़कानी, बलात्कार, यौन हमला, यौन शोषण, यौन दुर्व्यवहार, एसिड अटैक, साइबर क्राईम, मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न तथा शोषण, तस्करी, बाल विवाह, भेद-भाव, बाल श्रम आदि विषयों के साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, यातायात सुरक्षा, आत्म सुरक्षा के गुण एवं टोल फ्री नम्बर-181, 1090, 112, 1098, 1076 के बारे में ‘‘नुक्कड़ नाटक‘‘ के माध्यम से जिला संस्था सुलतानपुर स्काउट गाइड की टीम महेन्द्र वर्मा, आदर्श शुक्ला, मन्दीप दूबे, मनीषा वर्मा, गौरी सिंह, अकांक्षा श्रीवास्तव, निलाम्बर पाण्डेय, गौरव कुमार, आनन्द पाण्डेय, कबिता यादव आदि के द्वारा जन सामान्य को जागरूक किया गया। 
                
इस अवसर पर जिला गाइड कैप्टन ज्योति सिंह, जिला संगठन कमिशनर गाइड कान्ती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ मालती सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका श्रद्धा सिंह, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, महिला शक्ति केन्द्र, संदीप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संजय तिवारी, वन स्टाफ सेन्टर आदि जन सामान्य उपस्थित रहे। 


सुलतानपुर: DM रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।              
          
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
        
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी सहित जनता दर्शन में आये आम जन  उपस्थित रहे।  
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


सुलतानपुर: विनोवापुरी स्थित "निषाद भवन" में निषाद विकास संघ के पदाधिकारियों की जिलाध्यक्ष संतराम निषाद के नेतृत्व में मीटिंग की गई। उक्त अवसर पर निषाद विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मछुवा समाज को जागृत कर राजनीतिक भागीदार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष "सन ऑफ मल्लाह" मुकेश साहनी आगामी अक्टूबर माह से दर्जनों सम्मेलन करेंगे और उक्त सभी कार्यक्रमों को अभूतपूर्व बनाने के लिए निषाद विकास संघ से जुड़े सभी लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यूपी के सभी जनपदों में संघ की मीटिंग की जाएगी।

         

प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल कुमार निषाद ने कहा कि अपने समाज को सही दिशा देना प्रत्येक सभ्य व्यक्ति का सामाजिक कर्तव्य है। 

         

मण्डल अध्यक्ष मातादीन निषाद ने कहा कि किसी भी वर्ग की उन्नति बुद्धिजीवियों की सक्रियता व एकजुटता पर निर्भर करती है मछुवा समाज के हित-उन्नति के लिए समाज के बुद्धिजीवियों की सक्रियता व सहयोग आवश्यक है। 

         

जिलाध्यक्ष संतराम निषाद ने बताया कि निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी का आगामी 10 अक्टूबर को जिले के विकास खण्ड मोतिगरपुर में आगमन होगा, आज की मीटिंग में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

       

उक्त अवसर पर मण्डल प्रधान महासचिव प्रधानाचार्य हृदय राम निषाद, जिला उपाध्यक्ष सभाजीत निषाद, जिला उपाध्यक्ष डॉ. विनोद निषाद, जिला कोषाध्यक्ष शिक्षक राकेश कुमार निषाद, जिला महासचिव रणजीत निषाद, जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार निषाद, जिला सचिव राकेश निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष अंशू निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद निषाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य बलराम निषाद, सुजीत निषाद, अमृतलाल निषाद, जय प्रकाश निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 


कुछ नकली किसान बिना कृषि कानून पढ़े विदेशी ताकतों से हाथ मिलाकर भारत को कर रहे बदनाम। 


पीएम मोदी व योगी भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कर रहें काम।

देश का किसान मजबूत और समृद्धिशाली हो इसीलिए बना नया कृषि कानून।

सुलतानपुर।पीएम मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए काम कर रहें है। देश का किसान मजबूत और समृद्धिशाली हो इसीलिए नया कृषि कानून बनाया गया है।यह बाते भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा ने सुपर मार्केट स्थित बीजेपी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं। 


भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गोविन्द तिवारी टाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री विश्वकर्मा ने कहा कृषि कानून को गांव-गांव पहुँचाने के लिए 26 सितम्बर को कार्यकर्ता एवं किसान कल्याण सम्मेलन का आयोजन लखनऊ में होने जा रहा है। उन्होंने कहा कुछ नकली किसान जिन्होंने कृषि कानून पढ़ा भी नही है विदेशी ताकतों से हाथ मिलाकर भारत को बदनाम करना चाहते है।मोदी व योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी हो दलालों से मुक्ति मिले इसीलिए कृषि कानून लाए हैं।उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस व सपा की सरकार ने किसानों को तबाह व समाप्त करने का काम किया।इनके समय गांवो में एक सप्ताह दिन और एक सप्ताह रात में बिजली आती थी।भाजपा सरकार में गांव में 18 घंटे विद्युत सप्लाई दी जा रही है और किसानों के ट्यूबवेल आदि के लिए अलग फीडर बनाया जा रहा है।आने वाले समय में पूरे यूपी को 24 घंटे बिज़ली मिलेंगी।गांव में हर घर टोटी के नल से शुरू पानी पहुँचाने की योजना लागू हो चुकी है।नये कृषि कानून में सरकार ने किसान को बंधन मुक्त करते हुए देश में कही भी अनाज को बेचने का अधिकार दिया है।एमएसपी पूर्व की भांति लागू रहेंगी।किसान की विभिन्न फसलों आलू, प्याज व दलहन आदि को आवश्यक वस्तु अधिनियम से मुक्त किया गया है।श्री विस्वकर्मा ने कहा देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की सोच जमींदार व रियाया की रहीं है।भाजपा किसान को अन्नदाता के रूप में उसकी चौतरफा मदद कर रही हैं। किसान आन्दोलन आम किसानों ने फ्लाप कर दिया है।शहर व हाईवें के किनारे बसे गांवों को सीधे सड़कों से जोड़ा जा रहा है।सरकार ने 20 हजार गांवो को सीधे हाईवे से चौड़ी व 40 साल की गारंटी वाली सड़कों से जोड़ने जा रही है।उक्त जानकारी देते हुए विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 26 सितम्बर को किसान कल्याण सम्मेलन में जिले से 1000 किसानों को ले जाने का लक्ष्य रखा है।प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय महामंत्री मोहित सिंह, विजय सिंह रघुवंशी,महामंत्री विनोद सिंह व मनोज गोस्वामी, मनीष सिंह, रुपेश शुक्ला , राजेंद्र टांडा,मीडिया संयोजक अरूण द्विवेदी, लालेंद्र सिंह, रामजन्म यादव, जिला कोषाध्यक्ष उषा शुक्ला, प्रदीप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे


सुलतानपुर: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील कादीपुर सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुरूप टोकेन सिस्टम का प्रयोग कर एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से किये जाने का निर्देश दिया गया।

 

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण के समय दोनों पक्षों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कराकर रिपोर्ट सम्बन्धित एसडीएम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 

जिलाधिकारी द्वारा भूमि विवाद, पुलिस आदि के प्रकरण पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मौके पर निरीक्षण कर विवाद का निपटारा कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग के प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करना सुनिश्चत करें।

 

जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस कादीपुर में डीएम के समक्ष कुल 256 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें सर्वाधिक राजस्व 137, पुलिस 43, विकास 49 तथा अन्य विभागों के कुल 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर 5 प्रार्थना पत्रों/जन शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिया।

 

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण के समय दोनों पक्षों का बयान लिया जाय, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराकर निस्तारण आख्या के साथ उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने शेष 251 प्रार्थना पत्रों/शिकायतों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषण करने का निर्देश उप जिलाधिकारी कादीपुर को निर्देशित किया।

 


यूपी के लखनऊ में आयोजित 45वें जीएसटी बैठक में पेट्रोल-डीजल पर राहत के फैसले की उम्मीद जताई जा रही थी। बैठक के फैसलों से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में राहत की सारी उम्मीदें फिलहाल खत्म हो गई है। लगभग सभी राज्यों की सहमति से ये अहम निर्णय लंबे समय के लिए ठंडे बस्ते में चला गया है। काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसमें लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने काउंसिल की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जीएसटी काउंसिल ने महसूस किया कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का ये सही वक्त नहीं है।

 

दरअसल, जीएसटी सिस्टम में अगर कोई भी बदलाव करना हो तो उसमें पैनल के तीन-चौथाई से अप्रूवल की जरूरत होती है। इसमें सभी राज्यों और क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। इस प्रस्ताव में से कुछ ने फ्यूल को जीएसटी में शामिल करने का विरोध किया है।


वहीं केंद्र के लिए भी पेट्रो राजस्व में कटौती वहन करना मुश्किल है। यानी पेट्रोल डीजल की कीमत में बड़ी राहत की संभावना नहीं है। शनिवार को नई दिल्ली में पेट्रोल की खुदरा कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर थी। इसमें 32.90 रुपया केंद्र के खजाने में जाता है जबकि दिल्ली सरकार 23.35 रुपये प्रति लीटर वसूल रही है।


राज्यों के अलावा केंद्र के खजाने में भी पेट्रो उत्पादों से खूब कमाई होती है। वर्ष 2020-21 में 3,71,726 करोड़ रुपये, 2019-20 में 2,33,057 करोड़ रुपये, 2018-19 में 2,14,369 करोड़ रुपये का उत्पाद शुल्क सिर्फ पेट्रोल व डीजल से वसूला गया था। केंद्र सरकार की तरफ से अभी पेट्रोल पर 1.40 रुपये का अतिरिक्त कस्टम डयूटी, 11 रुपये विशेष कस्टम ड्यूटी, 2.50 रुपये की एक अन्य ड्यूटी तथा 18 रुपये की अतिरिक्त कस्टम ड्यूटी लगाई जाती है।


यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ CJM कोर्ट में सोमवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद अतीत में कई राजनेताओं के खिलाफ याचिका दायर करने वाली तमन्ना हाशमी ने  दाखिल किया है। इसमें यूपी के CM योगी के अब्बा जान संबोधन पर एक समुदाय विशेष को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 21 सितंबर की तारीख सुनिश्चित की है।

 

बिहार के अहियापुर थाना के भीखनपुर गांव की समाजसेवी तमन्ना हाशमी नें CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधि धाराओं के तहत मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है। उनके अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह का कहना है 295, 295A, 296, 511 IPC के तहत यह परिवाद दर्ज कराया गया है, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है, तय अदालती प्रक्रिया के अनुरूप इस याचिका पर सुनवाई की जा सकती है। 

 

दरअसल, CM योगी ने रविवार को यूपी के कुशीनगर में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर कहा था कि 2017 में उनके सत्ता में आने के बाद ही उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रभावी हो सकी, क्योंकि इससे पहले गरीबों के राशन का इस्तेमाल 'अब्बा जान कहने वाले' करते थे। अब्बाजान शब्द का इस्तेमाल मुसलमानों द्वारा अपने पिता को संबोधित करने के लिए किया जाता है।


सुलतानपुर: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने जिले के सर्व साधारण को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा  शून्य से 05 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनको कान से सुनाई नही देता उन बच्चों में आॅपरेशन के माध्यम से उच्च तकनीक की सुनने की मशीन, जिसकी कीमत रू0 6.00 लाख है को निःशुल्क लगवाने हेतु तथा शून्य से 24 वर्ष तक के पोलियों से ग्रसित बच्चें/युवक जिनके घुटनों का आॅपरेशन कर पेैर सीधा किया जाना हो, को पोलियों करैक्टिव सर्जरी (शल्य चिकित्सा योजना) के अन्तर्गत निःशुल्क चिकित्सा कराये जाने हेतु इच्छुक दिव्यंागजन अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 30.09.2021 तक अनिवार्य रूप से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय, कक्ष सं0 21, विकास भवन, सुलतानपुर में सम्पर्क कर करवाना सुनिश्चित करें। 


सुलतानपुर: वाटर लेबल मापन मशीन बनाने वाले शिवम वर्मा पुत्र रमेश कुमार वर्मा, निवासी - ग्राम व पोस्ट भाॅई, विकास खण्ड दूबेपुर, जनपद सुलतानपुर को इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा सोमवार को अपने-अपने कार्यालय में किया सम्मानित।

                 

मधुसूदन विद्यालय इण्टर कालेज, सुलतानपुर के 12वीं के छात्र शिवम ने बैट्री द्वारा संचालित वाटर लेबल मशीन बनाकर जल संरक्षण की दिशा में अभिनव प्रयास किया। उन्होंने बताया कि यह मशीन घर में लगी पानी की टंकी के वाटर लेबल को समय-समय पर दर्शाता रहेगा। इनके इस प्रयास को इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड में शामिल किया गया है। इनके इसी डिवाइस के लिये 15 मार्च, 2018 को पूर्व जिलाधिकारी संगीता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।  

 


मेष राशि- ( ARIES )

( जन्माक्षर - चु,चे, चो, ला,ली, लु,ले,लो,आ)

 

यद्यपि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के साथ को पसंद कर सकते हैं, आज आप स्वयं के स्वप्न संसार में हो सकते हैं। आप अकेलेपन की भी तलाश कर सकते हैं और स्वयं से खुश रह सकते हैं।आपकी इच्छाओं में आपके सहकर्मी, आपके दोस्त या अन्य पारिवारिक सदस्यों का हस्तक्षेप न होने दें। संभावना बनती है कि आपके विचार या कल्पनाओं को वे पसंद नही करेंगे परंतु आपको जो सही लगे वो करना चाहिये। आपके सपने एवं इच्छाएं आपकी है जिसे आपको पूरा करना होगा।

 

 वृषभ राशि- ( TAURUS )

( जन्माक्षर - ई,,,,वा,वी,वु,वे,वो)

 

आज आपमें सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। इससे आप आशावादी रहेंगे एवं संसाधनो तथा उनके उपयोग में आपका विश्वास बना रहेगा। आप अपनी भावनाएं स्पष्ट रुप से व्यक्त कर पाएंगे।आज घर पर या काम पर आपसे की गयी मांगो को लेकर थकावट महसूस कर सकते हैं। आपको कुछ समय इससे बाहर निकलकर सोचना होगा और काम के लिये योजना बनानी होगी। जैसे की आप जानते है, आप मुश्किल तरीके से काम करते हैं।

 

मिथुन राशि-( GEMINI )

( जन्माक्षर -का,की,कु,,,,,के,को,हा)

 

आपका आविष्कारक तथा रचनात्मक दिमाग आपको कुछ नया खोजने में मदद करेगा। आपकी रचनात्मक खोज आपको प्रशंसा तथा पहचान दिलायेगी। आपके पति या पत्नी, बच्चों या निजी जिंदगी के बारें में कोई कुछ गलत बाते करने पर आपको दृढ़ रहना होगा। आपके निजी जीवन में किसी का अनावश्यक हस्तक्षेप नही होना चाहिये।

 

कर्क राशि-( CANCER )

( जन्माक्षर ही,हू,हे,हो,डा,डी डू,डे,डो,)

 

भावनात्मक रुप से आपका कठिन समय चल रहा है तथा आपके हृदय के घाव भरने में थोड़ा और समय लगेगा। परंतु आपके अपने लोगों से आपको करुणा एवं सहानुभूति प्राप्त होगी। जल्द ही यह समय भी निकल जाएगा।आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। सहजता से क्षुब्ध भी हो जायेंगे।

 

सिंह राशि-( LEO )

( जन्माक्षर -मा,मी,मू,में,मो,टा,टी,टू,टे,)

 

आप सामान्य तौर पर चुस्त और प्रबल हैं। परंतु पिछले कुछ दिनो सें आपके व्यस्तता के कारण हो रही थकावट आपको सुस्त कर देगी। पर्याप्त आराम करें जिससे आप ठीक हो जाएंगे। आज रात आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाने हेतू समय निकाल पाएंगे। आप अच्छे संगीत का आनंद लेंगे जिससे आपको मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

 

कन्या राशि-( VIRGO )

( जन्माक्षर - टो,पा,पी,पू,,,,पे,पो,)

 

आपमें करुणा एवं सहानुभूति होने के कारण लोग आपके पास सारे राज खोल देते है। आज आप किसी अंतर्मुखी व्यक्ति को उसकी समस्याओं के बारे में बोलने हेतू सहायता करेंगे। आप उनकी समस्याएं सुलझानें में भी सक्षम हो सकते है।आप एक असफल परियोजना पर समय बर्बाद कर हारा हुआ महसूस कर सकते हैं। समय एवं ऊर्जा का अपव्यय न करें एवं आपको तरोताज़ा करने वाले किसी परियोजना पर काम करें।

 

तुला राशि-( LIBRA )

( जन्माक्षर - रा,री,रु,रे,रो,ता,ती,तू,ते,)

 

 आप बुरे सपने तथा भ्रमो से पुरी तरह से घिरे हुये है। केवल आपकी इच्छाशक्ती आपके जिंदगी को बर्बाद करने वाले इन नकारत्मक विचारो से आपको मुक्ती दिला सकती है । इस लिये आप बुरे सपनो में नही उलझें। आज आपको अपने पसंदीदा शौक तथा रुचि को आगे बढ़ाने के लिये वक्त मिलेगा। यह आपको तरोताज़ा और स्फूर्तिदायक बनायेगा। साथ ही आपका मानसिक संतुलन बना रहेगा क्योकिं सिर्फ काम और कोई मनोरंजन न होने से आप नीरस बन जाते है ।

 

 वृश्चिक राशि-( SCORPIO )

( जन्माक्षर - तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू,)

 

आपके इरादो से संबंधित पुस्तकों का संदर्भ लें। यह पुस्तकें आपको यशस्वी योजनायें बनाने में मार्गदर्शन करेगी।काम पर ,लोगो पें दबाव न डालें। इससे आपके बारे में लोग बुरा सोचेंगे। धोखाधड़ी से सतर्क रहे। पुरुष विशेष ध्यान रखे।

 

धनु राशि-( SAGITTARIUS )

( जन्माक्षर - ये,यो,भा,भी,भू,,,,भे,)

आपमें करुणा एवं सहानुभूति होने के कारण लोग आपके पास सारे राज खोल देते है। आज आप किसी अंतर्मुखी व्यक्ति को उसकी समस्याओं के बारे में बोलने हेतू सहायता करेंगे। आप उनकी समस्याएं सुलझानें में भी सक्षम हो सकते है।आप एक असफल परियोजना पर समय बर्बाद कर हारा हुआ महसूस कर सकते हैं। समय एवं ऊर्जा का अपव्यय न करें एवं आपको तरोताज़ा करने वाले किसी परियोजना पर काम करें।

 

मकर राशि-( CAPRICORN )

( जन्माक्षर - भो,जा,जी,खी, खू,खे, खो,गा,गी,)

 

आप बुरे सपने तथा भ्रमो से पुरी तरह से घिरे हुये है। केवल आपकी इच्छाशक्ती आपके जिंदगी को बर्बाद करने वाले इन नकारत्मक विचारो से आपको मुक्ती दिला सकती है । इस लिये आप बुरे सपनो में नही उलझें। आज आपको अपने पसंदीदा शौक तथा रुचि को आगे बढ़ाने के लिये वक्त मिलेगा। यह आपको तरोताज़ा और स्फूर्तिदायक बनायेगा। साथ ही आपका मानसिक संतुलन बना रहेगा क्योकिं सिर्फ काम और कोई मनोरंजन न होने से आप नीरस बन जाते है।

 

कुम्भ राशि-( AQUARIUS )

( जन्माक्षर - गु,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा,)

 

अपनी भावनाओं और मनोभावों को उस व्यक्ति के सामने स्पष्ट और खुले रूप से व्यक्त करें जिससे आप आकर्षित हैं। अस्वीकृति से भयभीत न हों। आज आप अपने निकट के किसी व्यक्ति कि गलती को माफ करने का हक अपने पास रखते हैं। इससे आप उनके और निकट हो जाएँगे।

 

मीन राशि-( PISCES )

( जन्माक्षर - दी, दू,,,,दे,दो,चा,फ,ची)

 

आपकी विश्लेषण एवं नयी कल्पनाये अमल में लाने की क्षमता आपको काफी मदद करेगी। आप अपनी परियोजनायें समय से पूर्व खत्म करने में कामयाब होंगे।आपने खुद के लिये या दुसरों के भले के लिये जो भी प्रयास किये होंगे उसका फल आपको मिलेगा। आपने जो तय किया होगा उसे करने में आप कामयाब होंगे।


दिनांक: 14 सितंबर 2021

शालिवाहन शके -1943

संवत्सर - प्लव

अयन - दक्षिणायन

ऋतु - शरद

मास - भाद्रपद

पक्ष - शुक्ल

सुर्योदय - 06.03 नागपुर

सुर्यास्त - 18.16 नागपुर

तिथी - अष्टमी ( 13.09 तक बादमें नवमी )

वार - मंगलवार

नक्षत्र - ज्येष्ठा ( 07.04 तक बादमें मुल )

योग - आयुष्यमान ( 27.22 तक बादमें सौभाग्य )

करण - बव ( 13.09 तक बादमें बालव )

 

दिन विशेष

 

सभी कार्यों के लिए मध्यम दिन है.

 

आज़ का ग्रह गोचर

 

1  चंद्र  - वृश्चिक ( 07.04 तक बादमें धनु )

2  सुर्य  -  सिंह

3  मंगल - कन्या

4  बुध - कन्या

5  गुरू - कुंभ

6  शुक्र - तुला

7  शनि - मकर

8  राहु - वृषभ

9  केतु - वृश्चिक

10 हर्षल - मेष

11 नेपच्यून - कुंभ

12 प्ल्युटो - धनु

 

विशेष

इस दिन शीवसहस्ञार स्तोत्र एव रुनमोचक स्तोत्र का पठन एवं पुजन करे.  और" ॐ अं अंगरकाय  नमः अथवा

ॐ धरणीगर्भ संभूतं विद्युत्कांति समप्रभम्।

कुमारं शक्तिहस्तं च मंगलं प्रणमाम्यहम्॥

 इस मंत्र का कम से कम 108 बार जप करे.

पाणीमे जायफल चुरण डालकर स्नान करे. गणेशजी को गुड का भोग लगावे. सत्पात्री व्यक्तिको  मसुर दान करे. घरसे बाहर निकलते समय गुड खाकर बाहर  निकलने पर ग्रहोकी अनुकूलता रहेगी.

आज के दिन नारीयल एवं उनके पदार्थ न खाएं॰

आज के दिन लाल वस्त्र धारण करे.

 

विशेष मुहुर्त

 

लाभ मुहूर्त--  सुबह 11.00 से 12.15 तक. 

अमृत मुहूर्त-- दोपहर 12.15 से दोपहर 01.45 तक.

राहु काल - 15.00 से 16.30 तक.

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget