दिनेश चौरसिया को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय संयोजक बनाये जाने पर पार्टीजनों ने किया जोरदार स्वागत
सुलतानपुर।भारतीय जनता पार्टी मिशन-2022 को लेकर हर मोर्चे और हर क्षेत्र में अपनी तैयारी डटकर कर रहीं है।रविवार को भाजपा प्रदेश व क्षेत्रीय नेतृत्व ने काशी क्षेत्र के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय संयोजक की घोषणा की है। प्रवक्ता विजय सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के तीन बार सभासद रहे दिनेश चौरसिया को पार्टी नेतृत्व ने स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र का क्षेत्रीय संयोजक नियुक्त किया है।
सोमवार को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक दिनेश चौरसिया का स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार बरनवाल सहित पार्टीजनों ने जोरदार स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा काशी क्षेत्र के 16 जिलों में नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करना उनका लक्ष्य होगा।उन्होंने कहा हम जैसे कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी सौंप कर भाजपा ने दूसरे कार्यकर्ताओं का भी गौरव बढ़ाया है।श्री चौरसिया ने कहा पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको बख़ूबी निभाने का प्रयास करूंगा।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,संजय सिंह त्रिलोकचंदी व आनन्द द्विवेदी, जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,डा. रामजी गुप्ता,उपमा शर्मा,संतोंष दूबे, मनोज चतुर्वेदी,राम चरित्र पांडे, रामेन्द्र प्रताप सिंह,विनोद कुमार पांडेय, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, फूलचन्द्र अग्रहरि, राज कुमार सोनी, नगर महामंत्री प्रवीण मिश्रा व रवि श्रीवास्तव,उत्कर्ष
मोदनवाल, राकेश जायसवाल, सौरभ पाण्डेय, डा.सुजीत सिंह,गांधी सिंह सभासद अरूण सिंह, आत्मजीत सिंह टीटू ,शंकर दयाल अग्रहरि,मनीष जायसवाल,मंगरू प्रजापति,मनीष सिंह, राम नारायण जायसवाल, बद्री पांडे आदि ने दिनेश चौरसिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
Post a Comment