सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल
अधिकारी/विशेष सचिव, चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य विभाग, उ0प्र0 श्री
प्रांजल यादव द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिला
चिकित्सालय में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता व विद्युत व्यवस्था, पीकू वार्ड, साफ-सफाई,
कोविड-19 गाइड लाइन, दवाओं की
उपलब्धता, वैक्सीनेशन
आदि का जायजा लिया।
तदोपरान्त जिला महिला चिकित्सालय में एम0सी0एच0 विंग में
संचालित पीकू वार्ड का निरीक्षण किया तथा सभी उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया
गया। अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डॉ0 बी0के0 सोनकर से मानव संसाधन तथा दवाओं की
उपलब्धता के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि एम0सी0एच0
विंग में जनमानस को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में यदि किसी उपकरण, मानव संसाधन, इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने की
आवश्यकता हो, तो गैप
एनालिसिस कराकर मॉग पत्र उपलब्ध करायें। एम0सी0एच0 विंग में जनसाधारण को दी जा रही
कोविड-19 वैक्सीनेशन स्थल पर व्यवस्था व दवाओं की उपलब्धता का भी निरीक्षण
किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0
त्रिपाठी, जिला विकास
अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा,
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए0एन0 राय सहित आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment