यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ CJM कोर्ट में सोमवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद अतीत में कई राजनेताओं के खिलाफ याचिका दायर करने वाली तमन्ना हाशमी ने दाखिल किया है। इसमें यूपी के CM योगी के अब्बा जान संबोधन पर एक समुदाय विशेष को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 21 सितंबर की तारीख सुनिश्चित की है।
बिहार के अहियापुर थाना के
भीखनपुर गांव की समाजसेवी तमन्ना
हाशमी नें CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ
धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है। उनके अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह का कहना है 295, 295A, 296, 511 IPC के तहत यह परिवाद दर्ज कराया गया है, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है, तय अदालती
प्रक्रिया के अनुरूप इस याचिका पर सुनवाई की जा सकती है।
दरअसल, CM योगी ने रविवार को यूपी के कुशीनगर में एक कार्यक्रम में
कथित तौर पर कहा था कि 2017 में उनके सत्ता
में आने के बाद ही उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रभावी हो सकी,
क्योंकि इससे पहले गरीबों के राशन का इस्तेमाल 'अब्बा जान कहने वाले' करते थे। अब्बाजान शब्द का इस्तेमाल मुसलमानों द्वारा अपने
पिता को संबोधित करने के लिए किया जाता है।
Post a Comment