दुर्गापूजा का डीजे अजान के दौरान न बंद करने को लेकर यूपी के सुलतानपुर में एक समुदाय के लोगों ने हिंदुओं पर पथराव कर दिया. घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पथराव की सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए, और मामले को शांत कराया. पुलिस हंगामा व पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. क्षेत्र में बिगड़े हालातों को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. DM रवीश गुप्ता एवं SP सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुंचे हैं.
मामला बल्दीराय थाना के इब्राहिमपुर गांव का है. यहां सोमवार की शाम को दुर्गापूजा का डीजे बज रहा था, बताया जा रहा है की इसी समय अजान शुरू हुई और डीजे बंद करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीजे का विरोध किया. हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के लोगों पर जमकर पथराव किया. जिससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हिंदू समुदाय के महिला और पुरुषों का कहना है कि एक समुदाय के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में भी पथराव किया. घर में घुसकर मारपीट की.
पुलिस फोर्स और आलाधिकारियों ने संभाली कमान
पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंचे. दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिती सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया. वहीं पुलिस अधिकारियों की तरफ से उपद्रवियों पर कार्यवाही की बात कही जा रही है।