सुल्तानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया 115 करोड़ की ,योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास ।
सुल्तानपुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का परियोजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास भ्रमण कार्यक्रम मे शामिल होने वायु मार्ग से सुल्तानपुर पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरे ।इसके पश्चात सड़क मार्ग से अफीम कोठी स्थित भाजपा बूथ अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचे।
इसके उपरांत सड़क मार्ग से ही वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडे बजरंगी के घर पहुंचे जहाँ पर सैकड़ो समर्थको संग वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडे बजरंगी ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत कर अपने निज निवास पर ले गए जहाँ शिष्टाचार भेट और जलपान के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने काफिले के साथ नगर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे जहाँ पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास का कार्य कर रही है प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है।उप मुख्यमंत्री केशव ने सुल्तानपुर को विकास की सौगात देते हुए 115.76 करोड़ की लागत वाली 35 परियोजनाओं का तोहफा दिया और कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन तथा आयुष्मान भारत आदि योजना से पात्र लाभार्थियों को लाभांवित भी किया।
उपमुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण परियोजनाये
विधान सभा कादीपुर के अन्तर्गत 05 परियोजनाओं में हिन्दुआबाद किमी0-03 से मुझना सम्पर्क मार्ग, इसी प्रकार अलीपुर हाजीपुर मार्ग किमी0-07 से कटैया, हलियापुर बेलवाई मार्ग किमी0-81 से हरिजन बस्ती, अन्दारायपुर सम्पर्क मार्ग किमी0-01 से पंडितपुरवा, ए0पी0 रोड किमी0-36 से चमरौटी साउथ, सुलतानपुर के अन्तर्गत 06 परियोजनाओं में इलाहाबाद-फैजाबाद किमी0-80 से अहिमाने कृषि भवन के सामने, रैमनपुर सम्पर्क मार्ग, कटका मायंग मार्ग किमी0-01 से पूरेचैपाई, इलाहाबाद-फैजाबाद किमी0-96 से परसन का पुरवा, कटका मायंग मार्ग किमी0-01 से सूबेदार का पुरवा, तकिया सम्पर्क मार्ग तथा बुद्धिमिश्र का पुरवा सम्पर्क मार्ग। सदर के अन्तर्गत 03 परियोजनाओं में अलमापुर, अहिरौटी तथा किशुनागरपुर सम्पर्क मार्ग। इसौली के अन्तर्गत 07 परियोजनाओं में पूरेलक्ष्मीनारायन, खाऊपुर, लादी का पुरवा, बड़ा पतुरसा, अक्षरपुर, तुलसीपुर तथा भीखमपुर सम्पर्क मार्ग। विधान सभा लम्भुआ के अन्तर्गत 02 परियोजनाओं में केशवपुर सम्पर्क मार्ग तथा कोथरा राजाउमरी तातोमुरैनी हाजीगंज मार्ग का चौड़ीकरण तथा विकास खण्ड कादीपुर के अन्तर्गत कादीपुर-धोपाप घाट लम्भुआ मार्ग के गोमती नदी पर सेतु का निर्माण।
इसके अतिरिक्त विधान सभा सुलतानपुर के अन्तर्गत 04 तथा लम्भुआ के अन्तर्गत 06 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। सुलतानपुर के अन्तर्गत 04 परियोजनाओं में अफीम कोठी मार्ग का चौड़ीकरण, अमहट चैराहे से बस अड्डा तक चौड़ीकरण, गोलाघाट से आजाद पार्क होते हुए पयागीपुर तक (04 लेन हेतु) चौड़ीकरण, दूबेपुर ब्लाक मुख्यालय को 02 लेन में जोड़ने के लिये चौड़ीकरण का कार्य। लम्भुआ के अन्तर्गत भरखरे से अलीपुर मार्ग के क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण ।