2019


सुल्तानपुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का परियोजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास भ्रमण कार्यक्रम मे शामिल होने वायु मार्ग से सुल्तानपुर पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरे ।इसके पश्चात सड़क मार्ग से अफीम कोठी स्थित भाजपा बूथ अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचे।
इसके उपरांत सड़क मार्ग से ही वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडे बजरंगी के घर  पहुंचे जहाँ पर सैकड़ो समर्थको संग वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडे बजरंगी ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत कर अपने निज निवास पर ले गए जहाँ शिष्टाचार भेट और जलपान के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने काफिले के साथ नगर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे जहाँ पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास का कार्य कर रही है प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है।उप मुख्यमंत्री केशव ने सुल्तानपुर को विकास की सौगात देते हुए 115.76 करोड़ की लागत वाली 35 परियोजनाओं का तोहफा दिया और कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन तथा आयुष्मान भारत आदि योजना से पात्र लाभार्थियों को लाभांवित भी किया।

उपमुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण परियोजनाये 

 विधान सभा कादीपुर के अन्तर्गत 05 परियोजनाओं में हिन्दुआबाद किमी0-03 से मुझना सम्पर्क मार्ग, इसी प्रकार अलीपुर हाजीपुर मार्ग किमी0-07 से कटैया, हलियापुर बेलवाई मार्ग किमी0-81 से हरिजन बस्ती, अन्दारायपुर सम्पर्क मार्ग किमी0-01 से पंडितपुरवा, ए0पी0 रोड किमी0-36 से चमरौटी साउथ, सुलतानपुर के अन्तर्गत 06 परियोजनाओं में इलाहाबाद-फैजाबाद किमी0-80 से अहिमाने कृषि भवन के सामने, रैमनपुर सम्पर्क मार्ग, कटका मायंग मार्ग किमी0-01 से पूरेचैपाई, इलाहाबाद-फैजाबाद किमी0-96 से परसन का पुरवा, कटका मायंग मार्ग किमी0-01 से सूबेदार का पुरवा, तकिया सम्पर्क मार्ग तथा बुद्धिमिश्र का पुरवा सम्पर्क मार्ग। सदर के अन्तर्गत 03 परियोजनाओं में अलमापुर, अहिरौटी तथा किशुनागरपुर सम्पर्क मार्ग। इसौली के अन्तर्गत 07 परियोजनाओं में पूरेलक्ष्मीनारायन, खाऊपुर, लादी का पुरवा, बड़ा पतुरसा, अक्षरपुर, तुलसीपुर तथा भीखमपुर सम्पर्क मार्ग। विधान सभा लम्भुआ के अन्तर्गत 02 परियोजनाओं में केशवपुर सम्पर्क मार्ग तथा कोथरा राजाउमरी तातोमुरैनी हाजीगंज मार्ग का चौड़ीकरण तथा विकास खण्ड कादीपुर के अन्तर्गत कादीपुर-धोपाप घाट लम्भुआ मार्ग के गोमती नदी पर सेतु का निर्माण।
         इसके अतिरिक्त विधान सभा सुलतानपुर के अन्तर्गत 04 तथा लम्भुआ के अन्तर्गत 06 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। सुलतानपुर के अन्तर्गत 04 परियोजनाओं में अफीम कोठी मार्ग का चौड़ीकरण, अमहट चैराहे से बस अड्डा तक चौड़ीकरण, गोलाघाट से आजाद पार्क होते हुए पयागीपुर तक (04 लेन हेतु) चौड़ीकरण, दूबेपुर ब्लाक मुख्यालय को 02 लेन में जोड़ने के लिये चौड़ीकरण का कार्य। लम्भुआ के अन्तर्गत भरखरे से अलीपुर मार्ग के क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण  ।


सुल्तानपुर। जिले के अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश एक कर्मचारियों ने घोटाले के विरोध में किया 18 नवंबर 19 नवंबर तक किया कार्य बहिष्कार  कर्मचारियों की मानें तो जीपीएफसीपीएफ के भुगतान का उत्तरदउत्तरदायित्व सरकार ले और उसका गजट नोटिफिकेशन जारी करें और घोटाले से संबंधित दोषी आईएएस अधिकारियों को बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार करें जीपीएफ सीपीएफ में निवेश के संबंध में सरकार स्वैत पत्र जारी करें और विधुत विधुत कर्मियो का जीपीएफ सीपीएफ का महेनत का पैसा उन्हे वापस दिलाया जाए नहीं आने वाले समय मे कार्य बहिष्कार नही जनआंदोलन होगा इस धरने मे कार्यबहिष्कार मे उपस्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल सुल्तानपुर धीरज सिन्हा  यादवेंद्र यादव  गौरव तिवारी  अर्जुन राम  घनश्याम सिंह , जमुना प्रसाद  वशिष्ठ कुमार,  पवन गुप्ता  मनोज कुमार सिंह  अनीश,  राजेश प्रजापति, अनुपम श्रीवास्तव  लोकनाथ पांडेय अरुणेंद्र पांडे  मोहम्मद असलम  आदि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति  उत्तर प्रदेश के सदस्य घोटाले के विरोध में 18 एवं 19 नवंबर 2019 तक 48 घंटे के लिए कार्य संपूर्ण बहिष्कार में बैठे  अब देखना है कार्य बहिष्कार के चलते होने वाली आम समस्याओं में सरकार एवं प्रशासन की तरफ से आम जनता के लिए क्या व्यवस्थाएं की जाति है।


आयोध्या फैसला:जावेद अख्तर ने मस्जिद को मिली 5 एकड़ की जगह में हॉस्पिटल बनाने की सलाह दी है. जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ये बहुत अच्छा होगा अगर 5 एकड़ मिली जगह पर चेरिटेबल हॉस्पिटल बना दिया जाएगा और इसे सभी समुदाय के लोगों का  समर्थन भी मिलेगा.



It would be really nice if those who get the 5 acres as compensation decide to make a big charitable hospital on that land sponsored and supported by the people all the communities .

7,856 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

सालों से चले आ रहे अयोध्या विवाद पर शनिवार यानी 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जगह रामलला को दे दी है. वहीं इसके बदले मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ दूसरी जगह देने के लिए कहा है. अब इस मामले पर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है.
गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने मस्जिद को मिली 5 एकड़ की जगह में हॉस्पिटल बनाने की सलाह दी है. जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ये बहुत अच्छा होगा अगर 5 एकड़ मिली जगह पर चेरिटेबल हॉस्पिटल बना दिया जाएगा और इसे सभी समुदाय के लोगों का समर्थन भी मिलेगा.



सुल्तानपुर:  गनपत सहाय पीजी कॉलेज के प्रबंधक विभिन्न  संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निर्वहन कर चुके डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी को वियतनाम में इकोनॉमिक अचीवर्स काउंसिल द्वारा भारत गौरव आवार्ड से सम्मानित किया गया ।

आपको बताते चले कि यह आवार्ड शनिवार को वियतनाम में आयोजित एक कार्यक्रम में इकोनॉमिक अचीवर्स काउंसिल द्वारा 'ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने' के लिए गोल्ड मेडल और भारत गौरव आवार्ड से सम्मानित किया गया ।


बजरंग दल के पूर्व काशी प्रान्त सयोजक डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय "बजरंगी" 1991 में जीटीआई कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात भी इंजीनियरिंग जैसे महत्वपूर्ण एवम आर्थिक लाभ से परिपूर्ण में कैरियर न बनाकर सामाजिक,धार्मिक एवं राजनैतिक रूप से पूरी तरह से अपनी सेवा समाज को देने लगे।  इसके पूर्व में अमेरिका के सेंट्रल यूनिवर्सिटी से मानद उपाधि और मास्को के  रूस से वर्ड एनआरआई सम्मान से नवाजे जा चुके हैं डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय "बजरंगी"।


उक्त जानकारी ओम प्रकाश पाण्डेय "बजरंगी" के छोटे पुत्र भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष आशीष पाण्डेय ने टेलीफोनिक वार्ता में दी।




तीस साल पहले इसी दिन 9 नवम्बर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेताओं ने 'शिलान्यास' समारोह किया और बाबरी के बगल में एक प्रस्तावित भव्य मंदिर की नींव रखी। 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मस्जिद 9 नवंबर, 1989 को विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने के लिए वीएचपी और आरएसएस के एक दशक के अभियान की परिणति का संकेत मिलता है, जहां मुगल सम्राट बाबर द्वारा निर्मित बाबरी मस्जिद एक बार लंबा खड़ा था। 

1992 में, मंदिर बनाने के लिए एक बोली लगाने में स्वयंसेवकों के स्कोर से मस्जिद को तोड़ दिया गया, इस कदम ने देश भर में सांप्रदायिक दंगों के बड़े पैमाने पर उन्मादी हो गए। यह महत्व रखता है क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आदेश का उच्चारण करने के लिए निर्धारित किया गया है, जिसने पार्टियों - रामलला विराजमान, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़ा - के बीच साइट को तोड़ दिया।

 अयोध्या में 2.77 एकड़ भूमि पर कानूनी विवाद, जो वर्षों से था, दोनों धार्मिक और राजनीतिक लड़ाई में बदल गया, ब्रिटिश काल में वापस आ गया। हिंदू दलों का दृढ़ विश्वास था कि यह स्थल भगवान राम की जन्मस्थली है और बाबरी मस्जिद के केंद्रीय गुंबद के नीचे एक मंदिर है। दूसरी ओर, मुसलमानों ने दावों को गिनाया और कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि होने का एक मात्र विश्वास उनके न्यायिक व्यक्तित्व को नहीं प्रदान करता है। 

पार्टियों ने विभिन्न भूमि दस्तावेजों, इतिहासकारों, पुरातात्विक सर्वेक्षणों को कंटेंट को प्रमाणित करने के लिए संदर्भित किया। 1989 में, दीवानी न्यायालय में इसके विरुद्ध दायर चार मुकदमों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरित  कर दिया गया। इसके बाद, उच्च न्यायालय ने स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। 2003 में, सुप्रीम कोर्ट ने साइट पर किसी भी धार्मिक गतिविधि पर रोक लगा दी थी। 

c&p(एएनआई)




सुलतानपुरसुलतानपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है जिसका अनुपालन शक्ति से कराया जाएगा।समस्त  जिला वासियों से अनुरोध है कि ग्रुप या समूह में कोई कार्य न करें 2 या 3 से अधिक संख्या में एक स्थान पर एकत्रित न हो।
सोशल मीडिया पर कोई धार्मिक कमेंट ना करें ना ही अफवाह फैलाए और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें। यदि आपकी नजर में कोई ऐसा करता पाया जाए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

 क्या है धारा-144 

सीआरपीसी के तहत आने वाली धारा-144 शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगाई जाती है. इस धारा को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट यानी जिलाधिकारी एक नोटिफिकेशन जारी करता है. और जिस जगह भी यह धारा लगाई जाती है, वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. इस धारा को लागू किए जाने के बाद उस स्थान पर हथियारों के लाने ले जाने पर भी रोक लगा दी जाती है.

 क्या है सजा का प्रावधान 

धारा-144 का उल्लंघन करने वाले या इस धारा का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. उस व्यक्ति की गिरफ्तारी धारा-107 या फिर धारा-151 के तहत की जा सकती है. इस धारा का उल्लंघन करने वाले या पालन नहीं करने के आरोपी को एक साल कैद की सजा भी हो सकती है. वैसे यह एक जमानती अपराध है, इसमें जमानत हो जाती है.

क्या है दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी)

दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 (Code of Criminal Procedure, 1973) भारत में आपराधिक कानून के क्रियान्यवन के लिये मुख्य कानून है. यह सन् 1973 में पारित हुआ था. इसे देश में 1 अप्रैल 1974 को लागू किया गया. दंड प्रक्रिया संहिता का संक्षिप्त नाम 'सीआरपीसी' है. जब कोई अपराध किया जाता है, तो सदैव दो प्रक्रियाएं होती हैं, जिन्हें पुलिस अपराध की जांच करने में अपनाती है. एक प्रक्रिया पीड़ित के संबंध में और दूसरी आरोपी के संबंध में होती है. सीआरपीसी में इन प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है.


सुल्तानपुर:  शनिवार को सुबह लगभग 10:00 बजे नगर कोतवाली के करीब नीम के पेड़ पर एक युवक ने चढ़कर तहलका मचा दिया चौंकाने वाली बात तो वो युवक फोन से किसी से बात तो कर रहा लेकिन नीचे खड़े लोगों की बातों का कोई जवाब नहीं दे रहा था। ज्यादा देर होता देख बगल कोतवाली की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच गई और उसे समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन युवक न ही किसी से कोई बात कर रहा है और न ही किसी के बात सुनने का का ही प्रयास कर रहा था। इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में तमाशबीन खड़े लोग उसे देख रहे थे। 

पुलिस की कड़ी मस्कत से घण्टो बाद खुदखुशी करने के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक उतरा नीचे,युवक को पुलिस शकुशल लाई कोतवाली नगर, कोतवाली नगर के बगल नीम के पेड़ पर खुदखुशी करने को चढ़ा था युवक।

31 अक्टूबर 2019


लखनऊ : इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) -2019 के तहत, 31 अक्टूबर 2019 को केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ (वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद) में एक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 500 से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि डॉ वी पी कंबोज, पूर्व निदेशक, सीडीआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ ने कहा, विज्ञान ने बेहतर जीवन स्तर के लिए समाज को नई दिशाएँ दी हैं और वैज्ञानिक हस्तक्षेपों के कारण ही आज हमारा जीवन इतना आसान हो चुका है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सोमदेव भारद्वाज ने कहा कि नवाचार और विज्ञान को समाज से जोड़ने की नितांत आवश्यकता है और इस तरह के आयोजनों से शोधकर्ताओं, आविष्कारकों और आम आदमी को एक साथ आने का एक अनूठा मंच मिल रहा है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सफल जीवन की तुलना में सार्थक जीवन अधिक महत्वपूर्ण है, इसलिए आने वाली पीढ़ी को अपने करियर की योजना इस तरह से बनानी चाहिए ताकि वे समाज के लिए अधिक प्रासंगिक हो सकें।
सीएसआईआर-सीडीआरआई वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभागियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर लोकप्रिय व्याख्यान दिए गए। डॉ अनिल गायकवाड़ ने "स्वस्थ जीवन शैली और चयापचय संबंधी विकारों" के बारे में बात की, डॉ पीएन यादव ने युवा आबादी में मनोदशा संबंधी विकारों पर चर्चा की और डॉ दिब्येंदु बनर्जी ने "जीन और कैंसर" के बारे में जानकारी दी और कैंसर के कारणों और परिणामों पर चर्चा की और साथ ही बताया कि खुद को कैसे इस जानलेवा बीमारी से बचाएं।
इस अवसर पर स्थानीय जमीनी स्तर के अन्वेषक व शोधकर्ताओं को, जिन्होंने इनोवेशन एवं विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करके समाज में इसे लोकप्रिय बनाते हुए राज्य और राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बनाई है उन्हें नवप्रवर्तक, विज्ञान शिक्षक, विज्ञान पत्रकार, सरकारी/ गैर सरकारी संगठन के रूप में सम्मानित किया गया। जिसमें राधेश्याम पाण्डेय को नवप्रवर्तक व सुशील द्विवेदी को विज्ञान शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही छात्रों ने वाद-विवाद, चित्रकला और विज्ञान मॉडल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

26अक्टूबर2019







सुल्तानपुर/कादीपुर: के विजेथुआ महावीरन धाम पर 51 हजार दीपोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शंकर शुक्ला शामिल होने पहुंचे। इस दौरान आरती और भजन का भी आयोजन किया गया। विदित हो अयोध्या में पांच लाख दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसी कड़ी में सुल्तानपुर के सूरापुर स्थित बिजेथुआ महावीरन धाम में 51 हजार दीपोत्सव का आयोजन किया गया।जहां देर शाम मकरी कुंड में 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए ये आयोजन भाजपा के प्रदेश महामंत्री सर्वेश मिश्रा (पूर्वांचल प्रकोष्ठ हरियाणा)के नेतृत्व में किया गया।


कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवकांत मिश्रा ने आगंतुक विशिष्ट अतिथि एवम मुख्य अतिथियो का परिचय कराया। कार्यक्रम की सुरुआत अंजीनी लला हनुमानजी जी के पुष्पार्जन एवं द्विपार्जन से हुआ।
वही इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शंकर शुक्ला शामिल होने पहुंचे। जहां राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शंकर शुक्ला का माल्यार्पण कर उन्हें साल, स्मृति चिन्ह, और बजरंग बली हनुमान जी का गदा आयोजक सर्वेश मिश्रा द्वारा भेंट किया गया जिसके बाद काशी के ज्योतिषाचार्य आचार्य विनय शास्त्री एवम उनके शिष्यों के द्वारा काशी के गंगा आरती के तर्ज पर आरती की गई।

कार्यक्रम की तैयारी की झलक
 अपने उदबोधन में विशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने बताया कि अयोध्य वह स्थान है जहां कालिनेमि का वध किया गया था।कालिनेमि का उल्लेख रामचरित मानस के लंका कांड में है।लक्ष्मण जब मेघनाथ द्वारा मारे गए शक्तिबाण से मूर्च्छित हो जाते हैं तो हनुमानजी सुषेन वैद्य की सलाह पर धौलागिरी की ओर संजीवनी बूटी लाने के लिए प्रस्थान करते हैं। रावण द्वारा भेजा गया मुनि वेशधारी कालिनेमि राक्षस हनुमानजी का मार्ग अवरुद्ध करता है। कालिनेमि रचित सरोवर आश्रम को देख हनुमानजी की जल पीने की इच्छा हुई। हनुमानजी के सरोवर में प्रवेश करते ही अभिशापित अप्सरा मकरी के रूप में, ने उनका पैर पकड़ लिया। मकड़ी ने कालिनेमि का रहस्य बताते हुए हनुमानजी से कहा,  मुनि न होई यह निशिचर घोरा। मानहुं सत्य बचन कपि मोरा।।’  ऐसा कहकर मकड़ी लुप्त हो गई। और हनुमान जी मायावी राछस कालनेमि का वध कर संजीवनी बूटी लाने चले गए।यही कालिनेमि रचित सरोवर बिजेथुआ महाबीरन के रूप में प्रसिद्ध हुआ।
उन्होंने यह भी बताया कि जब हम लोग छोटे छोटे थे तो अपनी माता जी के साथ मानता पूरा करने के लिये यहाँ आते थे।विशिष्ट अतिथि प्रेम शुक्ला द्वारा बीच बीच मे अवधी भाषा का प्रयोग करना अये हुये हजारों भक्त जनों का मन मोह लिया।
हनुमान जी का दर्शन करते भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला

       इनसेट 
क्या कहते है आयोजक सर्वेश मिश्रा?
कार्यक्रम के आयोजन के सापेक्ष मिडिया से बातचीत में आयोजक BMS ग्रुप के चेयरमैन,भाजपा के प्रदेश महामंत्री(पूर्वांचल प्रकोष्ठ हरियाणा) सर्वेश मिश्रा ने बताय कि जिस तरह पुत्र के पराक्रम से पिता आनंदित होता है, शिष्य से पराभूत होने में गुरु गौरव का अनुभव करते हैं, उसी तरह भक्त की महिमा वृद्धि में प्रभु प्रसन्नता का अनुभव करते हैं।रामचरित मानस का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि हनुमान जी माता सीता जी की शोध करके जब वापस आए तब श्री राम कहते हैं- 'हनुमान! तेरे मुझ पर अगणित उपकार हैं, इसके लिए मेरे एक-एक प्राण निकालकर दूँगा तो भी कम होगा क्योंकि तेरा प्रेम मेरे लिए पंचप्राणों से भी अधिक है, इसलिए मैं तुझे सिर्फ आलिंगन ही देता हूँ-  'एकैकस्योपकारस्य प्राणान्‌ दास्यामि ते कपे।'  राम कहते हैं कि हनुमान ने ऐसा दुष्कर कार्य किया है कि लोग जिसे स्वप्न में भी नहीं कर सकते।ऐसे में परम् भक्त अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता हनुमानजी के जन्मोत्सव के बीना अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम जी के आगमन का द्वीपोत्सव अधूरा है, इसीलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

वहीं इस आयोजन में कादीपुर विधायक राजेश गौतम, सदर विधायक प्रतिनिधि रूपेश सिंह, जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, पूर्व जिला अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्रा, वरिष्ठ सर्जन समाजसेवी डॉ ए के सिंह,संजय सिंह त्रिलोकचंदी, संदीप अग्रहरी,डॉक्टर अरुण कुमार सिंह,जीवन द्वीप राय,राजीव तिवारी, शिवकांत मिश्रा,सुनील श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, शेषमणि मौर्य, शुभम सिंह,विनोद पांडेय, समेत हजारों की संख्या में संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
इस पूरे कार्यक्रम में जहाँ हजारों की संख्या में हनुमानजी के भक्तों का जमावड़ा लगा था वही कादीपुर के कोतवाल द्वार बहुत ही सूझ बूझ से पूरे व्यवस्था को संभाला गया जिससे कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा।



दीपावली:पर्व को मनाने से संबंधित वैसे तो अनेकों कथाएं मिलती हैं। जिनमें सबसे ज्यादा प्रचलित है भगवान राम की इस दिन घर वापसी होना। दिवाली के दिन राम दरबार के साथ माता लक्ष्मी और गणेश जी की भी पूजा की जाती है।

 दीपों का त्योहार दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। जो इस बार 27 अक्टूबर को है। इस पर्व को मनाने से संबंधित वैसे तो अनेकों कथाएं मिलती हैं। जिनमें सबसे ज्यादा प्रचलित है भगवान राम की इस दिन घर वापसी होना। दिवाली के दिन राम दरबार के साथ माता लक्ष्मी और गणेश जी की भी पूजा की जाती है। दिवाली पूजन प्रदोषकाल में किया जाता है

           दिवाली पूजन मुहूर्त
दिवाली लक्ष्मी पूजा रविवार, अक्टूबर 27, 2019 पर
पूजा मुहूर्त – 06:43 पी एम से 08:15 पी एम

आवधि – 01 घण्टा 32 मिनट्सप्रदोष काल – 05:41 पी एम से 08:15 पी एम
वृषभ काल – 06:43 पी एम से 08:39 पी एम
अमावस्या तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 27, 2019 को 12:23 पी एम बजे
अमावस्या तिथि समाप्त – अक्टूबर 28, 2019 को 09:08 ए एम बजे
पूजन में सर्वप्रथम स्वस्तिवाचन, कलशपूजन, संकल्प लेकर श्रीगणेश, महालक्ष्मी, ऋद्धि-सिद्धि, इन्द्र, वरूण, कुबेरभण्डारी, शक्तियों सहित  ब्रह्मा, विष्णु, महेश, कुलदेवता, स्थानदेवता, सूर्यादि समस्त ग्रह नक्षत्र की पूजा अर्चना करें। लक्ष्मी तथा कुबेर के मंत्रों का यथा शक्ति जप करेें। पूजा के पश्चात् लक्ष्मी जी की आरती, मंत्र पुष्पांजली तथा क्षमा प्रार्थना करें। बड़़ों का आशीर्वाद लें। छोटों को भेंट-उपहार दें।




सुल्तानपुर: नगर के कादीपुर तहसील मे स्थित पौराणिक स्थल विजेथुआ महावीरन मे दीपावली की पूर्व संध्या यानी 26 अक्टूबर को सायं 3:00 बजे से येतिहासिक हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जाना है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मे अंजनी लला की आरती 51 हजार द्वीपो से काशी के तर्ज पर गंगा आरती के साथ-साथ भव्य भजन संध्या का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
BMS ग्रुप के डायरेक्टर और भा•ज•पा के प्रदेश महामंत्री (पूर्वान्चल प्रकोष्ट हरियाणा) और कर्यक्रम के आयोजक सर्वेश मिश्रा ने टेलीभोनिक वार्ता मे बताया की कार्यक्रम मे होने वाली हजारो की संख्या के लिए सारी तैयारी युद्ध स्तर पर है।

आइये जानते है विजेथुआ महावीरन के बारे मे

 सुल्तानपु: सुल्तानपुर में एक ऐसी जगह है जहां की मान्यता है कि इसी स्थान पर हनुमान जी ने राक्षस कालनेमि का वध किया था। यह जगह आज एक सिद्ध पीठ के रूप में मशहूर है। इस प्रसिद्ध मंदिर के बारे में ये भी मान्यता है कि यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। यहां वो तालाब भी है जहां हनुमान जी ने कालनेमि के वध से पहले स्नान किया था। यहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। जिले की कादीपुर तहसील में विजेथुवा महावीरन नाम से हनुमान जी का मंदिर रामभक्ति और वीरता का प्रतीक है। पुराणों में उल्लेख है कि इसी स्थान पर हनुमान जी ने कालनेमि राक्षस का वध किया था।
  जमीन में धंसा मूर्ति का एक पैर
मंदिर प्रागण मे स्थित हनुमान जी की प्रतिमा

मंदिर में स्थित हनुमान जी की मूर्ती इस मंदिर की प्राचीनता का प्रमाण है। मूर्ति का एक पैर जमीन में धंसा हुआ है, जिसकी वजह से मूर्ति थोड़ी तिरछी है।
पुरातत्व विभाग ने मूर्ति की प्राचीनता जांचने और पुजारियों ने मूर्ति को सीधा करने के लिए उसकी खुदाई शुरू कराई। लेकिन 100 फिट से अधिक खुदाई कराने के बाद भी मूर्ति के पैर का दूसरा सिरा नही मिला। जिसके बाद इस मंदिर को चमत्कारी माना जाने लगा।

  कालनेमि ने यहीं रोका था हनुमानजी का रास्ता

रामायण में इस स्थान का जिक्र है कि जब श्रीराम और रावण के बीच चल रहे युद्ध में लक्ष्मण जी को बाण लगा और वो मूर्छित हो गए तो वैद्यराज सुषेण के कहने पर हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने के लिए हिमालय की तरफ चले।
हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने में असफल हो जाएं इसके लिए रावण ने अपने एक मायावी राक्षस कालनेमि को भेजा, ताकि वो रास्ते में ही हनुमान जी का वध कर दे।
कालनेमि मायावी था और उसने एक साधु का वेश धारण कर रास्ते में राम-राम का जाप करना शुरू कर दिया। थके-हारे हनुमान जी राम-राम धुन सुन कर वहीं रुक गए।।

यहां हनुमान जी ने किया था पोखर मे स्नान
                प्रागण मे स्थित पोखर मकडी कुड
रामायण के अनुसार साधू के वेश में कालनेमि ने हनुमान जी से उनके आश्रम में रुक कर आराम करने का आग्रह किया। हनुमान जी उसकी बात में आ गए और उसके आश्रम में चले गए।उसने हनुमान जी से आग्रह किया कि वह पहले स्नान कर लें उसके बाद भोजन की व्यवस्था की जाए। हनुमान जी स्नान के लिए तालाब में गए ।

यहां हनुमान जी ने किया था कालनेमि का वध...

 जब हनुमान जी इस मकरी कुंड में स्नान कर रहे थे तो कहते हैं कि कालनेमि मगरमच्छ का रूप धारण कर इस कुंड में घुस आया और हनुमान जी को खा जाना चाहा।
हनुमान जी से उसका भीषण युद्ध हुआ और हनुमान जी ने इसी कुंड में उसका वध कर दिया। कालनेमि के वध के बाद हनुमान जी सीधे संजीवनी लेने हिमालय की ओर चले गये ।

आज भी मौजूद है पोखर मकडी कुड



जिस तालाब में हनुमान जी ने स्नान किया था वो आज भी मौजूद है। आज इस तालाब का नाम मकरी कुंड है। लोग मंदिर में दर्शन करने के पूर्व इस कुंड में स्नान करते हैं।बताया जाता है कि इस कुंड में स्नान करने से लोगों के पाप कम हो जाते हैं।

शोभा यात्रा का दृश्य
सुल्तानपुर: रविवार 6अक्टूबर2019
विश्वहिंदू परिषद के बैनर तले रविवार को रमलीला मैदान विद्यालय से दुर्गा वाहिनी की शाेभा यात्रा निकाली गई।   शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो जैसे ठठेरी बाजार, सब्जी मंडी,बसस्टैण्ड,पंचमौखी चौराहा शाहगंजचौराहे का परिभ्रण कर वापस विद्यालय पहुंची । शोभायात्रा का नगर के लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान दुर्गा वाहिनी की सदस्यों ने शस्त्र पूजन दुर्गा चालिसा का पाठ किया।

आदि शक्ति मा दुर्गा का पूजन करती दुर्गा वाहिनी की मातृ शक्ति
कार्यक्रम का प्रारम्भ आदि शक्ति मा दुर्गा जी के पूजन एवम् दुर्गा चालिसा पाठ से प्रारम्भ हुआ। इस मौके पर जिला संयोजिका प्रीती उपाध्याय ने बताया कि दुर्गा वाहिनी की स्थापना 1984 में हुई था। यह विश्व हिंदू परिषद का एक विंग है। इसके माध्यम से हिंदू बहनों को एकत्रित किया जाता है।  सभी बहनें और माताएं मां दुर्गा का रूप होती हैं। किसी भी कार्य को करने से पहले मां का आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए। इस यात्रा से लोगों को यह संदेश दिया गया है कि महिलाएं भी आज पुरूषों की अपेक्षा कहीं आगे है। दुर्गा का दूसरा रूप माताएं होती है। नवरात्र के अवसर पर नौ दिनों का अखंड पाठ किया जाता है और नवमी के दिन 11 महिलाओं को मां दुर्गा समझ कर पांव धोकर प्रसाद दिया जाता है और आशीर्वाद लिया जाता है। 


  शोभा यात्रा का स्वागत करते प्रान्तीय सुरक्षा प्रमुख
कार्यक्रम की इस मधुरिम बेला मे शुभनारायन वीएचपी प्रान्त अध्यक्ष काशी प्रान्त, एडवोकेट नागेन्द्र सिह वीएचपी जिला अध्यक्ष, उमाकान्त वीएचपी विभाग संगठन मंन्त्री,आन्नद प्रकाश शुक्ला वीएचपी प्रान्त सुरक्षा प्रमुख,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका प्रीती उपाध्याय संजय तिवारी, सौरभ पाण्डेय 'मुनी',सुशील सिह ,रमेश दूबे, गोपाल,डा शिव जी,अनुराग उपाध्याय,प्राशान्त गौरव,नरेन्द्र जायसवाल,राजेश्वर सिह समेत सैकडो की संख्या मे मातृ शक्ति समेत हिन्दू जनमानस उपस्थित रहा । उक्त जानकारी विहीप मीडिया प्रभारी शुभम तिवारी ने दी।



                 
                            फाइल फोटो

सुल्तानपुर-अतिवृष्टि से प्रभावित कुडवार ग्राम सभा के पूरे दयाराम( टाणा तिवारी )के अन्तर्गत ओम प्रकाश तिवारी के पशुशाला और भुसैला पर लगातार हो रही बारिष के कारण नीम का विशालकाय वृक्ष गिर गया,जिसके कारण पशुशाला और भुसैला पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया।
भुसैले मे रखा पशुओ का भूसा चारा ,चारा मशीन क्षतिग्रस्त हो गई।घटना के समय पशुओ के बाहर रहने के कारण पशु पूरी तरह सुरक्षित है।पशुशाला और भुसैला के मलबे मे तब्दील हो जाने के कारण पशु भीषण बर्षा के बीच खुले आसमान मे रहने को मजबूर है।अतिवृष्टि के कारण गांव  के कच्चे  मकान गिरने की कगार पर हैं, फसलें भी जलमग्न हो गयी हैं।










कलश स्थापना की तिथि: 29 सितंबर 2019
शुभ मुहूर्त: सुबह 06 बजकर 16 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक 
कुल अवधि: 1 घंटा 24 मिनट



नवरात्रि त्योहार का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. ये त्योहार देश के कोने-कोने में मनाया जाता है. इस पर्व में पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दौरान लोग 9 दिनों तक उपवास भी रखते हैं. नवरात्रि में नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन ही कलश स्थापना की जाती है. आइए जानते हैं कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और इससे जुड़े कुछ नियम.

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होगी और इसी दिन कलश की स्थापना की जाएगी. मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए कलश की स्थापना हमेशा उचित मुहूर्त में ही करनी चाहिए. इस बार नवरात्रि पर कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 16 मिनट से लेकर 7 बजकर 40 मिनट तक है. इसके अलावा, आप दिन में भी कलश स्थापना कर सकते हैं. इसके लिए शुभ मुहूर्त दिन के 11 बजकर 48 मिनट से लेकर 12 बजकर 35 मिनट तक है.



नवरात्रि में ऐसे करें कलश स्थापना

नवरात्रि में नौ दिनों तक देवी मां की आराधना करने से मां अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना की जाती है. घट स्थापना का मतलब है कलश की स्थापना करना.

कलश स्थापना करते समय नदी की रेत का उपयोग करें. इस रेत में जौ भी डालें. इसके बाद कलश में गंगाजल, लौंग, इलायची, पान, सुपारी, रोली, कलावा, चंदन, अक्षत, हल्दी, द्रव्य, पुष्पादि डालें. फिर 'ॐ भूम्यै नमः' कहते हुए कलश को सात अनाजों के साथ रेत के ऊपर स्थापित करें. कलश की जगह पर नौ दिन तक अखंड दीप जलते रहना चाहिए.

कलश स्थापना से जुड़े खास नियम


  • -कलश स्थापना हमेशा शुभ मुहूर्त में करें

  • -कलश स्थापना करने के लिए पूजन स्थल से अलग एक पाटे पर लाल व सफेद कपड़ा बिछाएं. इस पर अक्षत से अष्टदल बनाकर इस पर जल से भरा कलश स्थापित करें.

  • कलश का मुंह खुला ना रखें, उसे किसी चीज से ढक देना चाहिए. कलश को किसी ढक्कन से ढका है, तो उसे चावलों से भर दें और उसके बीचों-बीच एक नारियल भी रखें ।

  • अगर कलश की स्थापना कर रहे हैं, तो दोनों समय मंत्रों का जाप करें, चालीसा या सप्तशती का पाठ करना चाहिए.

  • पूजा करने के बाद मां को दोनों समय भोग लगाएं, सबसे सरल और उत्तम भोग हैं लौंग और बताशा।

  • मां के लिए लाल फूल सर्वोत्तम होता है, पर मां को आक, मदार, दूब और तुलसी बिल्कुल ना चढ़ाएं.

  • नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिन तक अपना खान-पान और आहार सात्विक रखें.


मां दुर्गा के नौ स्वरूप नौ ग्रहों के प्रतीक हैं

आपको बता दें कि नवरात्रि में मां के जिन नौ रूपों की उपासना और आराधना की जाती है वास्तव में वह नौ ग्रहों की पूजा है। आइए जानते हैं कैसे:
मां स्कंदमाता: यह देवी मां का पांचवां स्वरूप हैं। देवी स्कंदमाता बुध ग्रह को नियंत्रित करती हैं। इनकी आस्था से बुध ग्रह के बुरे प्रभाव से पार पाया जा सकता है।
मां कात्यायनी: देवी मां का छठा स्वरूप है ये। देवी कात्यायनी का ये स्वरूप बृहस्पति ग्रह का प्रतीक है। देवी की पूजा से बृहस्पति ग्रह को शांत किया जा सकता है।
मां कालरात्रि: देवी कालरात्रि मां दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं और ये शनि ग्रह को नियंत्रित करती हैं।
मां महागौरी: ये मां अम्बे का आठवां स्वरूप है। देवी महागौरी राहु ग्रह को नियंत्रित करती हैं। इसलिए जिन राहु की महादशा हो वे इन देवी को अवश्य प्रसन्न करें।
मां सिद्धिदात्री: देवी के नौवें अवतार का नाम है देवी सिद्धिदात्री। ये केतु ग्रह को नियंत्रित करती हैं।




सुलतानपुर। जिले के पुराने एवं प्रतिष्ठित गनपत सहाय महाविद्यालय के सीताकुण्ड स्थित महिला विभाग के सभागार में ‘धारा 370 का जम्मू और कश्मीर पर आर्थिक एवं सामाजिक प्रभाव’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के अध्यक्ष आत्माराम मुरारका एवं प्रबन्धक व भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता के0 एन0 आई0 पी0 एस0 एस0 सुलतानपुर के वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ0 जयशंकर शुक्ल ने कहा कि धारा 370 हटने के आर्थिक प्रभाव के निवेश में वृद्धि होगी जिससे रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। जिससे लोगों में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। मुख्य अतिथि प्रबन्धक ओम प्रकाश पाण्डेय ने धारा 370 हटाने का प्रस्ताव वर्तमान सरकार द्वारा उठाया गया एक साहसिक कदम बताया।

अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष आत्माराम मुरारका ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन  में धारा 370 हट जाने से वहां के आम जनमानस का लाभ होना बताया। कार्यक्रम को सौरभ पाण्डेय, डाॅ0 निशा दूबे, डाॅ0 योगेश शुक्ला, डाॅ0 वसीम ने भी सम्बोधित किया।  प्राचार्य डाॅ0 अरूण कुमार मिश्र ने कहा किम आज पिछली परिस्थितियों पर विचार करने की जरूरत नहीं है। हमे अपने कश्मीरी भाइयों बहनों का स्वागत करना चाहिए। संगोष्ठी में छात्र छात्राओं ने भी अपने विचारों को साझा किया। जसमें मुख्य रूप से भानु प्रताप विश्वकर्मा, दृश्या सिंह, निष्ठा, दिवाकर शर्मा, रोशनी यादव, आकांक्षा पाण्डेय, खुशी श्रीवास्तव, अनुपम यादव, काजल मिश्र, अंजली साहू, योगेन्द्र दूबे, यक्षेेश तिवारी, अंकित यादव, इत्यादि छात्र छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये।


संगोष्ठी का संचालन डाॅ0 विष्णु अग्रहरि ने किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से डा0 निशा दूबे, डा0 योगेश, डा0वसीम खान, डाॅ0 महेन्द्र, डाॅ0 वी0के0तिवारी, डाॅ0 एसपी मिश्र, सौरभ पाण्डेय 'मुनी',आशीष पाण्डेय 'शनी', डा0 एनके शर्मा, डा0 सीताराम सिंह, डा0जेएन मिश्र, डा. वीके सिंह, डा0 मनोज, डा0नसरीन, डा0शक्ति सिंह, डा0 अजय मिश्र, डा0 नीलम तिवारी, डा0 जितेन्द्र त्रिपाठी, डा0विनय मिश्र, डा0 संतोष मिश्र, डा0उर्मिला मिश्र, डा0 दीपा सिंह सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अन्त में विभागध्यक्ष डा0 पवन कुमार पाण्डेय ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।





सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय  नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत आयोजित संपर्क अभियान में सूबे के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्य मंत्री सुरेश पासी शहर पहुंचे थे। उन्होंने जिले के प्रबुद्ध वर्ग , समाजसेवियो पत्रकारों व प्रख्यात कवि शायर अजमल सुलतानपुरी से मुलाकात की।

मंत्री सुरेश पासी ने 98 वर्षीय प्रख्यात कवि शायर अजमल सुल्तानपुरी के आवास खैराबाद पहुंच कर धारा 370 एवं 35 ए के बारे में विस्तार से बताया। उनके साथ जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, संयोजक विजय मिश्र, प्रदीप शुक्ला, विजय सिंह रघुवंशी एवं अंकुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान राज्य मंत्री श्री पासी ने राष्ट्रीय एकता को पूरी दुनिया में पहुंचाने वाले राष्ट्रीय कवि व शायर अजमल सुलतानपुरी को अनुच्छेद 370 एवं 35 ए समाप्त करने के बाद होने वाले फायदे से संबंधित दो किताबे "एक देश एक संविधान" एवं  धारा 370 एवं 35 ए जम्मू कश्मीर पुनर्गठन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश  उनको भेट की। इस दौरान अजमल सुलतानपुरी ने अपनी कविता "मुसलमाँ और हिन्दू की शान, कहा है मेरा हिंदुस्तान, मैं उसको ढूढ रहा हूँ। मेरे बचपन का हिंदुस्तान न बांग्लादेश न पाकिस्तान, वो पूरा पूरा हिंदुस्तान, मै उसको ढूँढ रहा हूं।

संपर्क अभियान के जिला संयोजक एवं सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय मिश्र के संयोजन में आयोजित संपर्क अभियान में मंत्री सुरेश पासी ने स्वच्छता के क्षेत्र में मिसाल कायम करने वाले गोमती मित्र मंडल के संचालक मदन सिंह एवं  रिटायर्ड सूबेदार जानकी प्रसाद यादव से लंभुआ उनके गांव पहुंच कर संपर्क किया और उनको धारा 370 से संबंधित किताबें सौंपी।इस दौरान सूबे के राज्य मंत्री सुरेश पासी ने बिजेथुआ महावीरन जाकर श्री हनुमान जी के दर्शन किये।



सुल्तानपुर:  अनियंत्रित मैजिक की टक्कर में बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई,अलीगंज चौकी क्षेत्र के रहने वाले इरफान(65) व उनके पुत्र रिजवान (30) अपने घर से क्लीनिक रामपुर के लिए सुबह करीब 10.30 बजे मोटर सायकिल से जा रहे थे तभी सामने से आ रही मैजिक गाड़ी ने ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल ।


मामला अलीगंज के चंदौकी गांव के रहने वाले रिजवान अपने दो पुत्रों इरफ़ान और गुफरान को लेकर बाइक से जा रहे थे लखनऊ वाराणसी हाईवे पर धम्मौर थानाक्षेत्र के पास इनकी बाइक को एक मैजिक की टक्कर से हो गई।
आनन फानन सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन रस्ते में ही पिता रिजवान ने दम तोड़ दिया जबकि इरफ़ान की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वही सबसे छोटे पुत्र गुफरान का इलाज चल रहा है। पिता पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है फ़िलहाल दोनों मृतकों को शव को जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है और पुलिस को सूचना दे दी गई है।

 

विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के पास 2022 के बाद नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) एक्रिडिटेशन नहीं होने पर मान्यता समाप्त हो जाएगी। सरकार ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को नैक एक्रिडिटेशन से जोड़ने के लिए 167 संस्थानों को मेंटर इंस्टीट्यूशन के लिए भी चयनित कर लिया है। केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार के मकसद से सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को नैक एक्रिडिटेशन अनिवार्य किया है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) लाख कोशिशों के बाद भी सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को नैक एक्रिडिटेशन से नहीं जोड़ सका है। 350 से अधिक विश्वविद्यालय व कॉलेज अभी भी नैक एक्रिडिटेशन से नहीं जुड़ेे हैं। यूजीसी ने चयनित 167 मेंटर इंस्टीट्यूशन संस्थानों की सूची सभी विश्वविद्यालयों से सांझा कर दी है। इसका मकसद मेंटर इंस्टीट्यूशन अपने अधीनस्थ संस्थानों को केयर टेकर की तर्ज पर आगे बढ़ने में सहयोग कर सकें। इसमें हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के संस्थान भी मेंटर संस्थान की सूची में शामिल हैं।

यह है नैक एक्रिडिटेशन का फायदा

नैक एक्रिडिटेशन होने से उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता की भी परख हो जाती है। क्योंकि नैक टीम जांच के दौरान गुणवत्ता के साथ छात्र-शिक्षक अनुपात के तहत शिक्षक, योग्य शिक्षक, रिसर्च समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेती है। नैक एक्रिडिटेशन अनिवार्य के चलते विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्थान गुणवत्ता बढ़ाने पर फोकस करेंगे। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी नैक एक्रिडिटेशन की परख होती है।

तीन सालों में नैक एक्रिडिटेशन

तीन सालों के भीतर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को नैक एक्रिडिटेशन से जोड़ने के लिए 167 मेेंटर संस्थान भी चयनित किए गए हैं। इनका काम संस्थानों को जागरूक  करने के साथ नैक एक्रिडिटेशन में सहयोग करना रहेगा।
-प्रो. डीपी सिंह, चेयरमैन, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग


राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दावा किया गया कि 1934 से 1949 के बीच विवादित स्थल पर नियमित रूप से नमाज पढ़ी जाती थी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कोई सुबूत नहीं है, जिससे साबित हो कि उस दौरान वहां नमाज नहीं पढ़ी जाती थी।

मुस्लिम पक्ष की ओर से पेश वरिष्ठ वकील जफरयाब जिलानी ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष उस दौरान वहां नियमित नमाज पढ़ी जाने की बात कई। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि जुमे (शुक्रवार) को अधिक लोग नमाज पढ़ने आते थे, जबकि बाकी दिन वहां कम लोग आते थे।

जिलानी ने कहा कि 1942 में निर्मोही अखाड़े ने जो सूट दायर की थी, उसमें भी विवादित स्थल को मस्जिद बताया गया है। यह नहीं कहा जा सकता कि वहां मस्जिद नहीं थी। 1885 में भी एक याचिका में कहा गया था कि विवादित जमीन के पश्चिमी हिस्से में मस्जिद थी। अभी इसे भीतरी आंगन कहा जाता है।

5 जून, 1934 को बाबरी मस्जिद के ट्रस्टी ने मस्जिद में हुए नुकसान को लेकर आवेदन दिया था। लोक निर्माण विभाग ने मस्जिद की मरम्मत कराई थी। 1934 दंगे में मस्जिद को नुकसान पहुंचाया गया था और मरम्मत के बाद उस जगह पर फिर से अल्लाह लिखा गया था।

गवाह का दावा, 1949 में पढ़ी आखिरी बार नमाज

जिलानी ने कहा कि गवाह मोहम्मद हाशिम ने बयान दिया था कि उन्होंने 22 दिसंबर, 1949 को आखिरी बार नमाज पढ़ी थी। कई और गवाहों के बयान हैं जिन्होंने कहा था कि वर्ष 1934 से 1949 के बीच वहां नमाज पढ़ी जाती थी। नमाज और अजान के लिए इमाम की नियुक्ति होती थी। उन्हें वेतन दिया जाता था। उन्हें दिए जाने वाले वेतन संबंधी कागजात भी मौजूद हैं।

जब आस्था है कि वहां जन्मस्थान है, तो स्वीकार करना होगा : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब आस्था या विश्वास है कि वहां राम जन्मस्थान है, तो उसे स्वीकार करना होगा। हम इस पर सवाल नहीं कर सकते। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन से कहा कि आखिर देवता या जन्मस्थान को क्यों नहीं ‘न्यायिक व्यक्ति’ माना जाना चाहिए?

धवन ने कहा कि इसका क्या प्रमाण है कि हिंदू अनंत काल से उस जगह को भगवान राम का जन्म स्थल मान रहे हैं। स्कंद पुराण और कुछ विदेशी यात्रियों के यात्रा वृत्तांत के आधार पर उसे जन्मस्थान नहीं ठहराया जा सकता। इस पर पीठ के सदस्य जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने धवन से पूछा कि आखिर ऐसी क्या चीजें हैं, जिनके आधार पर देवता या जन्मस्थान को न्यायिक व्यक्ति नहीं माना जाना चाहिए।



सुलतानपुर - भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा। विश्व हिंदू परिषद के नेता आशीष श्रीवास्तव ने दर्ज कराया नगर कोतवाली में एफआईआर, फेसबुक पर भगवान श्रीकृष्ण के कार्यों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला। जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह बोले, विहिप कर रहा आरोपी की गिरफ्तारी की मांग। सख्त कार्रवाई नहीं होने पर विश्व हिंदू परिषद करेगा प्रदर्शन। आरोपी महेश कुमार बताया जा रहा भीम आर्मी का नेता।
एक तरफ जहा यह मामला पूरे सोशल मीडिया मे गूज रहा है वही इससे पूरे हिन्दू जन मानस मे आक्रोष है । लोगो के बीच मे बस यही चर्चा का विषय बना हुआ है । विहिप के नेताओ ने कहा कि इस तरह की किसी भी प्रकार की टिप्पडी हमारी धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचा रही है जोकि हर गिज बर्दाश्त नही ।उक्त जानकारी विहिप मीडिया प्रभारी शुभम तिवारी ने दी।



ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget