सुल्तानपुर: गनपत सहाय पीजी कॉलेज के प्रबंधक विभिन्न संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निर्वहन कर चुके डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी को वियतनाम में इकोनॉमिक अचीवर्स काउंसिल द्वारा भारत गौरव आवार्ड से सम्मानित किया गया ।
आपको बताते चले कि यह आवार्ड शनिवार को वियतनाम में आयोजित एक कार्यक्रम में इकोनॉमिक अचीवर्स काउंसिल द्वारा 'ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने' के लिए गोल्ड मेडल और भारत गौरव आवार्ड से सम्मानित किया गया ।
बजरंग दल के पूर्व काशी प्रान्त सयोजक डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय "बजरंगी" 1991 में जीटीआई कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात भी इंजीनियरिंग जैसे महत्वपूर्ण एवम आर्थिक लाभ से परिपूर्ण में कैरियर न बनाकर सामाजिक,धार्मिक एवं राजनैतिक रूप से पूरी तरह से अपनी सेवा समाज को देने लगे। इसके पूर्व में अमेरिका के सेंट्रल यूनिवर्सिटी से मानद उपाधि और मास्को के रूस से वर्ड एनआरआई सम्मान से नवाजे जा चुके हैं डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय "बजरंगी"।
Post a Comment