सुल्तानपुर। जिले के अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश एक कर्मचारियों ने घोटाले के विरोध में किया 18 नवंबर 19 नवंबर तक किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों की मानें तो जीपीएफसीपीएफ के भुगतान का उत्तरदउत्तरदायित्व सरकार ले और उसका गजट नोटिफिकेशन जारी करें और घोटाले से संबंधित दोषी आईएएस अधिकारियों को बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार करें जीपीएफ सीपीएफ में निवेश के संबंध में सरकार स्वैत पत्र जारी करें और विधुत विधुत कर्मियो का जीपीएफ सीपीएफ का महेनत का पैसा उन्हे वापस दिलाया जाए नहीं आने वाले समय मे कार्य बहिष्कार नही जनआंदोलन होगा इस धरने मे कार्यबहिष्कार मे उपस्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल सुल्तानपुर धीरज सिन्हा यादवेंद्र यादव गौरव तिवारी अर्जुन राम घनश्याम सिंह , जमुना प्रसाद वशिष्ठ कुमार, पवन गुप्ता मनोज कुमार सिंह अनीश, राजेश प्रजापति, अनुपम श्रीवास्तव लोकनाथ पांडेय अरुणेंद्र पांडे मोहम्मद असलम आदि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के सदस्य घोटाले के विरोध में 18 एवं 19 नवंबर 2019 तक 48 घंटे के लिए कार्य संपूर्ण बहिष्कार में बैठे अब देखना है कार्य बहिष्कार के चलते होने वाली आम समस्याओं में सरकार एवं प्रशासन की तरफ से आम जनता के लिए क्या व्यवस्थाएं की जाति है।
विद्युत महकमे में प्राइवेट फंड जीपीएफ सीपीएफ के नाम पर हुए घोटाले के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश घोटाले के विरोध मे हुआ मजबूर ।
सुल्तानपुर। जिले के अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश एक कर्मचारियों ने घोटाले के विरोध में किया 18 नवंबर 19 नवंबर तक किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों की मानें तो जीपीएफसीपीएफ के भुगतान का उत्तरदउत्तरदायित्व सरकार ले और उसका गजट नोटिफिकेशन जारी करें और घोटाले से संबंधित दोषी आईएएस अधिकारियों को बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार करें जीपीएफ सीपीएफ में निवेश के संबंध में सरकार स्वैत पत्र जारी करें और विधुत विधुत कर्मियो का जीपीएफ सीपीएफ का महेनत का पैसा उन्हे वापस दिलाया जाए नहीं आने वाले समय मे कार्य बहिष्कार नही जनआंदोलन होगा इस धरने मे कार्यबहिष्कार मे उपस्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल सुल्तानपुर धीरज सिन्हा यादवेंद्र यादव गौरव तिवारी अर्जुन राम घनश्याम सिंह , जमुना प्रसाद वशिष्ठ कुमार, पवन गुप्ता मनोज कुमार सिंह अनीश, राजेश प्रजापति, अनुपम श्रीवास्तव लोकनाथ पांडेय अरुणेंद्र पांडे मोहम्मद असलम आदि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के सदस्य घोटाले के विरोध में 18 एवं 19 नवंबर 2019 तक 48 घंटे के लिए कार्य संपूर्ण बहिष्कार में बैठे अब देखना है कार्य बहिष्कार के चलते होने वाली आम समस्याओं में सरकार एवं प्रशासन की तरफ से आम जनता के लिए क्या व्यवस्थाएं की जाति है।
Post a Comment