August 2024

फ़ोटो:साभार

अयोध्या: योगी सरकार अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का करवा रही है चौड़ीकरण, परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण की कार्य की गति धीमी, 2024 की 14 कोसी परिक्रमा के पहले चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण होना जिला प्रशासन के लिए चुनौती, अयोध्या धाम अयोध्या कैंट शहर में हजारों घर दुकान तोड़कर हो रहा है चौड़ीकरण का कार्य, 10 नवंबर 2024 को है 14 कोसी परिक्रमा,

परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य को लेकर डीएम चंद्र विजय सिंह का बयान, अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग एक महत्वपूर्ण कार्य, पीडब्ल्यूडी परिक्रमा मार्ग की चौड़ीकरण का कर रहा है कार्य, मेरे द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है, कार्य की प्रगति धीमी है, कार्य की प्रगति बढ़ाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कहा गया है, निर्धारित समय के पहले कार्य पूरा हो जाएगा, 14 कोसी पंचकोसी परिक्रमा शुरू होने के पहले यह काम करवाना है, जगह-जगह स्ट्रक्चर तोड़े जा रहे हैं, ठेकेदारों से भी कहा गया है गुणवत्ता के साथ कार्य की प्रगति में तेजी लाएं, परिक्रमा मार्ग के बीच में कुछ बाधाए आ रही थी जिसे एसडीएम स्तर से उसे समाप्त किया जा रहा है, टाइमलाइन के पहले ही परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

दिल्ली:  अखिल भारतीय संत सनातन सेवा समागम संस्थान के अध्यक्ष  डॉ. एल.एन. मालवीय ने PM जनधन योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई दी उन्होंने कहा कि आमजन को वित्तीय समावेशन से जोड़कर उन्हें सशक्तिकरण के मार्ग पर अग्रसर करने वाले राष्ट्रीय महाभियान 'प्रधानमंत्री जन-धन योजना' ने आज सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रारंभ हुई इस योजना के कारण देश के कोटि-कोटि वंचित जन बैंकिंग सेवा, ऋण और बीमा जैसी सुविधाओं से आच्छादित हुए हैं।

अंत्योदय के संकल्प, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को गति प्रदान करती इस योजना ने गरीब-कल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेश पहल है. यह गरीबों को आर्थिक मुख्यधारा में लाती है और हाशिए पर मौजूद समुदायों के विकास में अहम भूमिका निभाती है. वित्तीय समावेश के लिए राष्‍ट्रीय पहल पीएमजेडीवाई (PMJDY) के सफल क्रियान्वयन को एक दशक पूरा हो गया है.

उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विकास के साथ जनकल्याण के नित नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।

अंत्योदय के भाव से 10 वर्ष पहले आज के दिन प्रधानमंत्री जी द्वारा आरंभ की गई 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' ने करोड़ों परिवार जनों के जीवन में उजियारा किया है। 

अत्यंत हर्ष का विषय है कि गांव और गरीब के सशक्तिकरण के साथ रोजगार निर्माण में यह योजना मददगार साबित हुई है। 

इस योजना ने देश में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को गति देने में अहम योगदान दिया है। करोड़ों परिवार जनों की आकांक्षाओं की सिद्धि के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन एवं धन्यवाद।

प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया

अंकुर पाठक, सुल्तानपुर


सुल्तानपुर: जिला मुख्यालय के व्यस्ततम बाजार में आज लुटेरों ने दुस्सासहिक लूट की घटना को बेख़ौफ़ तरीके से अंजाम दिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। दिन के करीब साढ़े बारह बजे थे, सुल्तानपुर शहर के सोनारी मंडी में व्यापार रोज की तरह शुरू हो चुका था, ग्राहकों की चहलकदमी से बाजार में ठीक-ठाक भीड़ हो चुकी थी। शहर के चौक क्षेत्र में ठठेरीबाजार चौक निवासी भरत सोनी की सराफा की दुकान है। ऊपर उनका परिवार रहता है जबकि नीचे सराफा की दुकान है। रोजाना की तरह वह बुधवार सुबह अपनी दुकान पर पुत्र अतुल के साथ बैठे थे। इसी बीच दिनदहाड़े हथियार बंद नकाबपोश पांच बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में धावा बोल दिया। असलहे की नोक पर बदमाशों ने सराफा व्यापारी उसके पुत्र को बंधक बनाकर तिजोरी व काउंटर में रखा लाखों का आभूषण लूट लिया और लूटे गए आभूषण को बैग में भरकर बदमाश फरार हो गए। पूरी लूट की घटना और भरे बाजार लुटेरों का बेख़ौफ़ अंदाज़ में असला लहराते हुए भागना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। घटना की सूचना मिलते ही व्यापारियों एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी नगर शिवम् मिश्रा एवं कोतवाली नगर प्रभारी ए के द्विवेदी तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने भी मौके पर पड़ताल शुरू की। खोजी कुत्ता भी लगाया गया, SPने बताया कि घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें लगाई गयी हैं। दोपहर के करीब तीन बजे IGप्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वाड और पांच टीमें लगायी गयी हैं जल्द ही बदमाशों को पकड़कर सौ प्रतिशत रिकवरी की जायेगी, हमारे पास ठोस सबूत हाँथ लगे हैं उसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना की संवेदनशीलता एवं व्यापारियों के रोष को देखते हुए रात 9 बजे करीब एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश भी सुल्तानपुर कोतवाली पहुंचे और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। 

वहीँ घटना के बाद से व्यापारियों में कड़ा रोष है पूरी सराफा मंडी बंद हो गयी। गौरतलब है 11 माह पूर्व सितम्बर 2023 में भी शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के यहाँ भी लूट की घटना हुई थी जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया और पुलिस के हाँथ खाली हैं। 

घटना पर अखिलेश यादव ने कहा भाजपा राज "भ्रस्टाचार-अपराध" की जुगलबंदी बन कर रह गया वहीँ कांग्रेस ने कहा मुख्यमंत्री का दावा है अपराधी प्रदेश के बहार चले गए है, फिर ये अपराध कौन कर रहा है? फिलहाल दिन दहाड़े बीच बाजार हुई इस घटना ने जहाँ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये वही व्यापारियों को भी चिंता में भी डाल दिया है।

अयोध्या: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीरामलला का दरबार मध्य रात्रि में भी खुलेगा। रामलला के दर्शन अभी सुबह 6:30 बजे से रात दस बजे तक होते हैं। रात दस बजे की शयन आरती के बाद मंदिर का पट बंद किया जाता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मध्यरात्रि 12 बजे मनाया जाएगा इसलिए सोमवार को रामलला का दरबार मध्यरात्रि में भी खुलेगा। हालांकि इसमें भक्त शामिल नहीं हो पाएंगे। जन्माष्टमी पर रामलला के दरबार में विभिन्न अनुष्ठान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

दिल्ली: अखिल भारतीय संत सनातन सेवा समागम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी श्री लक्ष्मी नारायण मालवीय ने आज विश्व हिन्दू परिषद के  60 वें   स्थापना दिवस पर बोला कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता समाज के लोगों के साथ बैठकर हिंदुओं को संगठित करने, हिंदू संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने और हिंदुओं पर आए किसी भी तरह के संकट का विरोध करने के लिए कार्य करें.

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि सभी हिंदू सहोदर भाई हैं. कोई हिंदू उच्च नीच नहीं है, बल्कि सभी बराबर है. उन्होंने कहा है कि विश्व हिंदू परिषद का मंत्र हिंदुओं की रक्षा और समानता का मंत्र है. इसलिए स्थापना दिवस पर हिंदुओं को एकता के सूत्र में पिरोने और संगठित करने के लिए कार्य करेगा।

उन्होंने कहा है कि लोगों को संस्कारवान बनाना कठिन कार्य है. जबकि कुसंस्कार देना आसान है. लेकिन विश्व हिंदू परिषद लोगों को जोड़ने और संस्कारित करने की बात करता है. विश्व हिंदू परिषद कुसंस्कार का बढ़ावा देने वाले लोगों का भी विरोध कर्ता है।

आगे श्री मालवीय  ने कहा  कि वर्तमान समय को देखते हुए हिंदू जागरण व हिंदुओं को एकत्रित होना जरूरी है। उन्होंने राष्ट्र विरोधियों से सावधान रहने की अपील की।

 शुभम तिवारी

 बीएचयू शोधार्थी गिरीश चंद्र मिश्र की अगुवाई में सद्गुरु  रितेश्वर महाराज का स्वागत, शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने पाथेय  किया प्राप्त
वाराणसी: वाराणसी में नदेसर में स्थित होटल मैरेडियन ग्रैंड में सद्गुरु रितेश्वर महाराज का आगमन हुआ, जहां उनके विचारों से प्रेरणा लेते हुए बीएचयू शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने शोधार्थी गिरीश चंद्र मिश्र की अगुवाई में उनका पाथेय प्राप्त किया। इस अवसर पर सद्गुरु ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत की उन्नति और उत्थान का संपूर्ण दायित्व आज के विद्यार्थियों पर है। वर्तमान विद्यार्थी ही भविष्य में इस देश के नागरिक बनेंगे, और उनकी उन्नति राष्ट्र के उत्थान का आधार बनेगी।

सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन का निर्माण अत्यधिक सतर्कता और सावधानी से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने राष्ट्र, समाज, धर्म और संस्कृति का ध्यान रखना चाहिए, जिससे वे अपने राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकें। 

सद्गुरु ने यह भी कहा कि जो विद्यार्थी अपने जीवन का निर्माण राष्ट्रीय दृष्टिकोण से नहीं करते, वे समाज और राष्ट्र के लिए भारस्वरूप बन जाते हैं। विद्यार्थियों का प्रमुख उद्देश्य विद्योपार्जन होना चाहिए, ताकि वे राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का सुचारू रूप से निर्वहन कर सकें।

इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने सद्गुरु के विचारों से प्रेरित होकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रौनक आजाद तिवारी, आर के पांडेय ( इलाहाबाद हाई कोर्ट), शिवम्, अनुज,प्रभुम, अभिशेष आनंद, राम जी मिश्र, अंशुमान, समेत दर्जनों विधार्थियो की उपस्थिति रही।

संत सनातन सेवा  संस्थान के अध्यक्ष  डाक्टर  लक्ष्मी नारायण  मालवीय  ने  आज  कहा कि 23 अगस्त, 2023 को भारत के Chandrayaan3 ने चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर ऐतिहासिक लैंडिंग की थी, यह स्वर्णिम उपलब्धि भारत के लिए अंतरिक्ष अन्वेषण में एक नए युग की शुरुआत है।

मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में संभव हुई इस अविश्वसनीय उपलब्धि का सम्मान करते हुए आइए, हम सभी हर साल 'राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस' मनाएं। सितारों तक भारत की यह स्वर्णिम यात्रा निरंतर प्रेरणा देती रहेगी और चमकती रहेगी ।


उन्होंने अंतरिक्ष में  23 अगस्त 2023 को "चंद्रयान 3" सहित नित नई उपलब्धियां हासिल कर देश का गौरव बढ़ाने वाले सभी वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी

Posted & Edited By: मयंक शुक्ला
IST: 10:01:36AM
अयोध्या- 


संत सनातन सेवा संस्थान के अध्यक्ष डाक्टर  लक्ष्मी नारायण मालवीय  ने आज  बुजुर्गों के योगदान का सम्मान करने और समाज में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से मनाए जाने वाले विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस की देश-प्रदेश के सभी बड़े-बुजुर्गों व समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

उन्होंने  प्रभु श्री राम जी से  सभी बड़े बुजुर्गों के उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ व गरिमामयी जीवन की कमाना की 
उन्होंने कहा कि इस दिवस पर हम सभी को बड़े-बुजुर्गों का आदर व सम्‍मान करने के लिए युवाओं को प्रेरित करना  चाहिए और स्‍वयं भी उनकी सेवा के लिए सदैव अग्रसर रहना चाहिए।


उन्होंने कहा कि घर के बुजुर्गों को परिवार की नींव कहा जाता है, बुजुर्गों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए उनसे सलाह लेनी चाहिए. उनका स्नेह और प्यार अनमोल है।

संत  सनातन सेवा संस्थान के अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी नारायण मालवीय जी ने आज अक्षय ऊर्जा  दिवस की समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते  हुऐ इसके महत्व को बताया  उन्होंने कहाः की

 आइये, इस दिवस पर हम सभी अक्षय ऊर्जा के विकास और उसे दैनिक जीवन अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें और आने वाली पीढ़ी के भविष्‍य को सुरक्षित बनाने के लिए पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोतों से निर्भरता को कम कर अधिक से अधिक अक्षय ऊर्जा का उपयोग करने का संकल्प करें! 


श्री  मालवीय ने आगे कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा का सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि इनसे प्रदूषण नहीं फैलता है। यह पर्यावरण के अनुकूल होते हैं। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। नवीकरणीय ऊर्जा को ऊर्जा का स्थायी स्रोत माना जाता है, क्योंकि यह कभी खत्म नहीं होते हैं। इससे स्थायी रोजगार मिलता है।


नवीकरणीय ऊर्जा के जरिए ऊर्जा की कीमतों में कमी लाई जा सकती है।  उन्होंने आगे कहा कि दरअसल नवीकरणीय ऊर्जा भी प्राकृतिक स्रोतों का उपयोग करके बनाई जाती है, लेकिन यह स्त्रोत कभी खत्म नहीं होते हैं। वायु ऊर्जा, सौर ऊर्जा, हाइड्रो पावर, बायोमास, जियोथर्मल इसके उदाहरण हैं। यह स्त्रोत कभी समाप्त नहीं होते हैं और इन्हें लगातार नवीनीकृत किया जाता है। यही कारण है कि इन स्त्रोतों से प्राप्त ऊर्जा को नवीकरणीय ऊर्जा कहा जाता है।

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि 
अक्षय ऊर्जा के विकास एवं आम जनों को अपने दैनिक उपभोग में प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

संत  सनातन सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री  लक्ष्मी नारायण मालवीय  ने आज  
 रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।  उन्होंने  कहा कि , “रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं  देता   हूं।”

उन्होंने कहा,“ रक्षा बंधन   का ये त्योहार भाई-बहन के अनूठे संबंध का उत्सव है जो प्यार और आपसी विश्वास की भावना को मजबूत बनाता है। धार्मिक और सांस्कृतिक सीमाओं से परे यह पर्व हमारे देश की विविधता में एकता का प्रतीक है। यह ऐसा अनुपम पर्व है जो महिलाओं के हितों की रक्षा करने की हमारी इच्छाशक्ति को मजबूत करता है।मेरी कामना है कि यह पर्व हमारे समाज में सद्भाव और प्रेम की भावना को प्रगाढ़ बनाए और समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़े।”


उन्होंने  आगे  कहा  कि ये पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए''।
उन्होंने कहा कि "  संत सनातन सेवा संस्थान "आज ये प्रतिज्ञा लेती है कि हर जरुरत मंद बहन की शादी,इलाज  और  अगर  कोई  कानूनी  मदद  चाहिए  तो  हर सम्भव मदद करेगी ।

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget