वारदात: दिन दहाड़े हुई लूट से थर्राया सुल्तानपुर

प्रकाश न्यूज़ ऑफ इंडिया

अंकुर पाठक, सुल्तानपुर


सुल्तानपुर: जिला मुख्यालय के व्यस्ततम बाजार में आज लुटेरों ने दुस्सासहिक लूट की घटना को बेख़ौफ़ तरीके से अंजाम दिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। दिन के करीब साढ़े बारह बजे थे, सुल्तानपुर शहर के सोनारी मंडी में व्यापार रोज की तरह शुरू हो चुका था, ग्राहकों की चहलकदमी से बाजार में ठीक-ठाक भीड़ हो चुकी थी। शहर के चौक क्षेत्र में ठठेरीबाजार चौक निवासी भरत सोनी की सराफा की दुकान है। ऊपर उनका परिवार रहता है जबकि नीचे सराफा की दुकान है। रोजाना की तरह वह बुधवार सुबह अपनी दुकान पर पुत्र अतुल के साथ बैठे थे। इसी बीच दिनदहाड़े हथियार बंद नकाबपोश पांच बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में धावा बोल दिया। असलहे की नोक पर बदमाशों ने सराफा व्यापारी उसके पुत्र को बंधक बनाकर तिजोरी व काउंटर में रखा लाखों का आभूषण लूट लिया और लूटे गए आभूषण को बैग में भरकर बदमाश फरार हो गए। पूरी लूट की घटना और भरे बाजार लुटेरों का बेख़ौफ़ अंदाज़ में असला लहराते हुए भागना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। घटना की सूचना मिलते ही व्यापारियों एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी नगर शिवम् मिश्रा एवं कोतवाली नगर प्रभारी ए के द्विवेदी तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने भी मौके पर पड़ताल शुरू की। खोजी कुत्ता भी लगाया गया, SPने बताया कि घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें लगाई गयी हैं। दोपहर के करीब तीन बजे IGप्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वाड और पांच टीमें लगायी गयी हैं जल्द ही बदमाशों को पकड़कर सौ प्रतिशत रिकवरी की जायेगी, हमारे पास ठोस सबूत हाँथ लगे हैं उसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना की संवेदनशीलता एवं व्यापारियों के रोष को देखते हुए रात 9 बजे करीब एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश भी सुल्तानपुर कोतवाली पहुंचे और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। 

वहीँ घटना के बाद से व्यापारियों में कड़ा रोष है पूरी सराफा मंडी बंद हो गयी। गौरतलब है 11 माह पूर्व सितम्बर 2023 में भी शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के यहाँ भी लूट की घटना हुई थी जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया और पुलिस के हाँथ खाली हैं। 

घटना पर अखिलेश यादव ने कहा भाजपा राज "भ्रस्टाचार-अपराध" की जुगलबंदी बन कर रह गया वहीँ कांग्रेस ने कहा मुख्यमंत्री का दावा है अपराधी प्रदेश के बहार चले गए है, फिर ये अपराध कौन कर रहा है? फिलहाल दिन दहाड़े बीच बाजार हुई इस घटना ने जहाँ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये वही व्यापारियों को भी चिंता में भी डाल दिया है।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget