शुभम तिवारी
बीएचयू शोधार्थी गिरीश चंद्र मिश्र की अगुवाई में सद्गुरु रितेश्वर महाराज का स्वागत, शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने पाथेय किया प्राप्त
वाराणसी: वाराणसी में नदेसर में स्थित होटल मैरेडियन ग्रैंड में सद्गुरु रितेश्वर महाराज का आगमन हुआ, जहां उनके विचारों से प्रेरणा लेते हुए बीएचयू शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने शोधार्थी गिरीश चंद्र मिश्र की अगुवाई में उनका पाथेय प्राप्त किया। इस अवसर पर सद्गुरु ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत की उन्नति और उत्थान का संपूर्ण दायित्व आज के विद्यार्थियों पर है। वर्तमान विद्यार्थी ही भविष्य में इस देश के नागरिक बनेंगे, और उनकी उन्नति राष्ट्र के उत्थान का आधार बनेगी।
सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन का निर्माण अत्यधिक सतर्कता और सावधानी से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने राष्ट्र, समाज, धर्म और संस्कृति का ध्यान रखना चाहिए, जिससे वे अपने राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकें।
सद्गुरु ने यह भी कहा कि जो विद्यार्थी अपने जीवन का निर्माण राष्ट्रीय दृष्टिकोण से नहीं करते, वे समाज और राष्ट्र के लिए भारस्वरूप बन जाते हैं। विद्यार्थियों का प्रमुख उद्देश्य विद्योपार्जन होना चाहिए, ताकि वे राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का सुचारू रूप से निर्वहन कर सकें।
इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने सद्गुरु के विचारों से प्रेरित होकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रौनक आजाद तिवारी, आर के पांडेय ( इलाहाबाद हाई कोर्ट), शिवम्, अनुज,प्रभुम, अभिशेष आनंद, राम जी मिश्र, अंशुमान, समेत दर्जनों विधार्थियो की उपस्थिति रही।
Post a Comment